पशुधन बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण

पशुधन बीमा योजना 2023 – दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हो, भारत देश में पशुओं को पालने और पशुपालन से अपना जीवन व्यतीत करना एक तरह से भारत की परम्परा रही है, पुराने समय से ही लोग अपना जीवन पशुपालन करके ही व्यतीत करते थे, और अभी भी भारत में ऐसे बहुत से लोग है, जो पशुपालन करके अपना जीवन व्यतीत करते है, इन्हीं सबको देखते हुए सरकार के द्वारा पशुओं के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जाता है।

Hariyana Pashudhan Beema Yojana ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण
पशुधन बीमा योजना : Pashudhan Beema Yojana

ऐसी ही एक योजना सरकार के द्वारा शुरू की गयी है, आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे पशुधन बीमा योजना 2023 क्या है? योजना से लाभ किस प्रकार और किसे प्राप्त होगा, तथा योजना में आवेदन कैसे करें, यह सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

पशुधन बीमा योजना 2023

पशुधन बीमा योजना 2023 की शुरुवात 29 जुलाई 2016 में हुई थी, योजना का प्रारम्भ पशु और डेयरी विभाग के द्वारा हुआ है। योजना के तहत पशुओं का बीमा किया जायेगा, जिससे अगर किसी पशु की मृत्यु हो जाती है, तो उसके पशुपालक को बीमा कवर दिया जाएगा, पशुपालको के द्वारा प्रतिमाह 25 रूपये से लेकर 100 रूपये तक मासिक क़िस्त देनी होगी, जिसमे गाय, भैंस, ऊँट आदि के लिए 100 रुपए क़िस्त जमा होगी, और सुअर, भेड़ तथा बकरी के लिए 25 रूपये बीमा क़िस्त जमा होगी। पशुपालक को यह क़िस्त तीन साल तक देनी होगी, और अगर इसी बीच किसी कारणवश किसी पशु की मृत्यु हो जाती है, तो पशुपालक को बीमा कवर राशि दी जाएगी।

पशुधन बीमा योजना 2023 के अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, ऊँट, सुअर, भेड़ आदि पशुओं को शामिल किया गया है, यदि आप भी हरियाणा राज्य से है, और पशुपालन करते है, तो हरियाणा पशुपालन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

योजना के माध्यम से पशुपालको को अधिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, उनको मुआवजा प्राप्त होगा, जिससे उनको अधिक परेशानी नहीं होगी, क्यूंकि भारत देश में ऐसे बहुत से परिवार है, जिनका घर पशुपालन से ही चलता है, इसी वजह से पशुओं के लिए 3 साल का बीमा कवर रखा गया है, जिससे पशुओं की आकस्मिक मृत्यु होने पर क्लेम किया जा सकें, और पशुपालक को बीमा की राशि प्राप्त हो सकें।

सरकार के द्वारा – भैंस के लिए 88000 रूपये, गाय के लिए 80000, घोड़े के लिए 40000 बकरी तथा भेड़ के लिए 5000 रूपये तथा सुअर के लिए 5000 रूपये क्लेम रखा गया है।

Pashudhan Bima Yojana Key Points

योजना का नामPashudhan Bima Yojana
पशुधन बीमा योजना 2023
योजना प्रारम्भ तिथि29 जुलाई 2016
सम्बंधित विभागपशुपालन एवं डेयरी विभाग
लाभार्थीहरियाणा राज्य के पशुपालक
उद्देश्यपशुपालकों को आर्थिक सहायता देना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटpashudhanharyana.gov.in
पशुधन बीमा योजना 2023


पशुधन बीमा योजना 2023 उद्देश्य

सरकार का मुख्य उद्देश्य है, पशुपालकों की आर्थिक सहायता करना जिससे उनके पशुओं की मृत्यु के बाद ज्यादा हानि का सामना ना करना पड़ें, और उनको मुआवजे की राशि प्राप्त हो जाएँ, जिससे उनका खर्चा चल पाएं। Bima Yojana के अंतर्गत एक दस लाख पशुओं का बीमा किया जायेगा, और जो लोग अनुसूचित जाति और जनजाति से आते है, उनको योजना का लाभ मुफ्त में दिया जायेगा, और ऐसा करने से पशुओं की स्थिति में भी सुधार आएगा।

हरियाणा महिला एवं किशोरी सम्मान योजना 2023

पशुधन बीमा योजना 2023 लाभ तथा विषेशताएं

  • Pashudhan Bima Yojana के तहत कंपनी के द्वारा 3 साल का बीमा कवर किया जायेगा।
  • बीमा योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, भेड़, ऊँट, सुअर तथा घोड़े आदि पशुओं का बीमा किया जाएगा।
  • पशुपालक के द्वारा सिर्फ 2 पशुओं का ही बीमा करवाया जायेगा।
  • Pashudhan Bima Yojana के अंतर्गत 25 और 100 रूपये का बीमा पशुओं के अनुसार किया जायेगा।
  • पशुपालक को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, और पशुपालक को किसी तरह की कोई हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • योजना के अनुसार 3,29,000 पशुओं का बीमा किया जा चुका है।
  • पशुधन बीमा योजना में 10 लाख पशुओं का बीमा किया जायेगा।
  • Pashudhan Bima Yojana पशु की अचानक हुई मृत्यु पर पशुपालक को मुआवजा प्राप्त होगा।
  • योजना को हरियाणा सरकार के द्वारा 29 जुलाई 2016 में की गयी थी।
  • योजना के अंतर्गत पशु की मृत्यु के बाद मुआवजे की रकम पशुपालक को 15 दिन के बाद प्राप्त होगी।
  • पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत दूधारू पशु और मांस उत्पादित पशु दोनों का ही बीमा किया जायेगा।
Pashudhan Bima Yojana किन परिस्थितियों में पशुपालक को मिलेगा लाभ
  1. पशु का वाहन से टकराने की स्थिति में पशुपालक को लाभ प्रपात होगा।
  2. आकस्मिक आग लगने की स्थिति में अगर पशु को कोई नुकसान हुआ, तो पशुपालक को लाभ प्राप्त होगा।
  3. प्राकृतिक आपदा से पशु को हुए नुकसान की स्थिति में।
  4. किसी भी प्रकार की आकस्मिक मृत्यु की वजह से।
  5. बाढ़ के कारण मृत्यु की स्थिति में।
  6. किसी भी जानवर को करंट लगने की स्थिति में हुई मृत्यु।
  7. किसी पशु की तबियत अधिक खराब है, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी हो।

पशुधन बीमा योजना 2023 मुआवजा राशि और प्रीमियम राशि

क्रम संख्या योजना के अंतर्गत आने वाले पशु मुआवजा राशि बीमा क़िस्त प्रीमियम
1 गाय80000100 रूपये
2 भैंस88000100 रूपये
3 बकरी500025 रूपये
4 भेड़500025 रूपये
5 घोड़े40000100 रूपये
6 सुअर500025 रूपये
पशुधन बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण

Pashudhan Bima Yojana रजिस्टर्ड आँकड़े
क्रम संख्यजिलों के नाम आँकड़े
1भिवानी25213
2चरखीदादरी13105
3फरीदाबाद11487
4फतेहाबाद15843
5अंबाला8083
6गुरुग्राम7273
7हिसार19236
8पलवल11863
9झज्जर7698
10जींद14021
11करनाल23320
12कैथल14294
13कुरुक्षेत्र15245
14महेंद्रगढ20113
15पंचकूला4227
16पानीपत10464
17रेवाड़ी12833
18मेवात22983
19रेवाड़ी12833
20रोहतक10119
21सोनीपत8291
22यमुनानगर20652
23सिरसा32985
ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण

Pashudhan Bima Yojana आवेदन हेतु पात्रता

  • पशुपालक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • पशुपालक के पास गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर आदि पशु होने चाहिए।
  • योजना का लाभ अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग फ्री में उठा सकते है
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

पशुधन बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज़

Pashudhan Bima Yojana में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, उन दस्तावेजों की सूची यहाँ नीचे दी गयी है।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या व ifsc कोड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Pashudhan Bima Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पशुधन बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा पशुधन बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ गए है। pashudhan beema yojana ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण
  • आपको इस पेज में हरियाणा pashudhan bima yojana के विकल्प पर करना है।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो गया है, यहाँ पर डाउनलोड आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपके सामने पीडीएफ फॉर्म ओपन हो जायेगा, आपको यहाँ से पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • यहाँ से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को प्रिंट करवाना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर दें, और चेक करें आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी सही है, या गलत
  • अब फॉर्म में मांगे सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आप आवेदन पत्र सम्बंधित विभाग में जमा कर दें।
  • इस प्रकार से आपकी pashudhan bima yojana में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

पशुधन बीमा योजना फीड बैक देने की प्रक्रिया

  • फीडबैक देने के लिए सबसे पहले हरियाणा राज्य pashudhan bima yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाता है।
  • आपको इस पेज पर फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपके सामने फीडबैक फॉर्म ओपन हो जाता है। hariyana pashudhan beema yojana ऑनलाइन आवेदन, Pashudhan Bima पंजीकरण
  • आपको यहाँ पर नाम, ईमेल आईडी, सब्जेक्ट, और मैसेज को दर्ज करना है, उसके बाद सेंड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आपके द्वारा फीडबैक प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

बीमाकृत पशु की पहचान

जिन पशुओं का बीमा किया जायेगा, उनको एक अलग तरह की पहचान दी जाएगी, जिससे बीमा राशि का दावा करते समय ज्यादा दिक्क्त न हो, और पशुओं की आसानी से पहचान की जा सके, इस स्थिति में पशुओं के पहचान के लिए उनके कान पर एक अलग तरह का अंकन किया जायेगा, जिसे हर तरह से सुरक्षित रखा जायेगा, और उनके कान पर एक अंकन या माइक्रोचिप को लगाया जायेगा, इस स्टीकर का खर्च कंपनी के द्वारा किया जायेगा, और स्टीकर की देख भाल की जिम्मेदारी पशुपालक की होगी।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023

पशुधन बीमा योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

पशुधन बीमा योजना को कब शुरू किया गया था ?

पशुधन बीमा योजना 2023 की शुरुवात 29 जुलाई 2016 में हुई थी, योजना का प्रारम्भ पशुविभाग और डेयरी विभाग के द्वारा हुआ है।

पशुधन बीमा योजना क्या है ?

योजना के तहत पशुओं का बीमा किया जायेगा, जिससे अगर पशु की मृत्यु हो जाती है, तो उसके पशुपालक को बीमा कवर दिया जाएगा

Pashudhan Bima Yojana में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ कौन से है ?

आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या व ifsc कोड, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस।

पशुधन बीमा योजना 2023 का उद्देश्य क्या है ?

सरकार का मुख्य उद्देश्य है, पशुपालकों की आर्थिक सहायता करना जिससे उनके पशुओं की मृत्यु के बाद ज्यादा हानि का सामना ना करना पड़ें।

CONTACT INFORMATION ( हेल्पलाइन नंबर )

आज आपको हमारे द्वारा हरियाणा पशुधन बीमा योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी है।

हेल्पलाइन नंबर – 0172 – 2714001, 2574664
ईमेल आईडी – [email protected]
एड्रेस – Animal Husbandry & Dairying
Bays No – 9 – 12, Sector 2
पंचकुला, हरियाणा ( INDIA
)

Leave a Comment

Join Telegram