नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को महात्मा गाँधी जॉब कार्ड देने की जिम्मेदारी मिली हैं। इस मंत्रालय को मनरेगा के रूप में भी जानते हैं। मनरेगा में गरीब नागरिको को 100 दिनों के रोज़गार का गारंटी कार्ड मिलता हैं, जिसे जॉब कार्ड भी कहते हैं। इस कार्ड से गरीब नागरिको को रोजगार मिलता हैं। नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना होता है। इस लेख में नरेगा जॉब कार्ड आवेदन, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एवं नरेगा की पेमेंट से संबंधित जानकारी दे रहे है ।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)
Nrega Job Card List

नरेगा क्या हैं ?

NREGA की फुल फॉर्म National Rural Employement Guarantee Act है। जिसे हिंदी में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। यह अधिनियम 5 अगस्त 2005 को पारित किया गया था। नरेगा का नाम संशोधित करके ‘मनरेगा’ कर दिया गया था। MGNREGA की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employement Guarantee Act हैं। इस योजना में ग्रामीण नागरिको को 100 दिनों की रोजगार गारन्टी दी जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन हाईलाइट

आर्टिकल का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थी देश का श्रमिक वर्ग
उद्देश्य श्रमिक वर्ग को रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाए।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)

  • होम पेज पर आपको Quick access के विकल्प पर जाकर “Panchayat GP/PS/ZP login” के ऑप्शन पर कर लीजिए।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)

  • अलगे पेज में आपको “gram panchayat” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “General Reports” पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी। अब आप अपने राज्य का चयन कर लीजिए।
  • नरेगा रोजगार कार्ड
  • मिले फॉर्म में फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत चुनकर “प्रोसीड” बटन क्लिक करें।nrega job card
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा, यहाँ पर आपको “job card / Employement Register” के विकल्प पर क्लिक करें।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)

  • अलगे पेज में job card number और लाभार्थी नाम की सूची आ जाएगी, जिसमें आपको अपने नाम का चयन कर लेना है।
  • स्क्रीन पर पूरी लिस्ट आ जाएगी इसमें सभी सूचना चेक कर सकते हैं।नरेगा पेमेंट स्टेटस
  • ऐसी पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

मनरेगा रोजगार नई अपडेट

उत्तर प्रदेश राज्य मनरेगा बजट को दोगुना करने वाला पहला राज्य हैं। यूपी सरकार ने मनरेगा बजट 8 लाख 500 करोड़ से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया हैं। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा मनरेगा में 580 कार्यदिवस की वृद्धि की गयी हैं। साथ ही मनरेगा के कार्यदिवस गारंटी 100 से बढ़ाकर 200 दिन कर दी गई हैं। ऐसे सरकार ने श्रमिकों को रोजगार के दिनों में वृद्धि करके सहायता दी गयी हैं। सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पेमेंट चेक करने की सुविधा भी दी है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लाभ

  • ऑनलाइन पोर्टल से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, नरेगा पेमेंट चेक करके सूचनाएं पा सकते हैं।
  • रोजगार कार्ड का उद्देश्य अकुशल श्रमिकों को 100 दिन के कार्य दिवस की गारंटी देना हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड की सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले नागरिको को आवेदन करने का अधिकार होगा।
  • आवेदन के 15 दिन बाद भी रोजगार नहीं मिला तो सरकार इसका भुगतान करने की उत्तरदायी होगी।

जॉब कार्ड में दर्ज जानकारियाँ

  • ग्राम पंचायत का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • आयु
  • जेंडर
  • पिता का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर

नरेगा में मिलने वाला वेतन

  • नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को नकद मजदूरी न देकर सीधे उनके बैंक खाते या पोस्ट ऑफ़िस खाते में पहुँचाते हैं।
  • सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों/ मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर होता हैं।
  • यदि किसी कारण वश मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर नहीं हुआ तो पैसों का भुगतान राज्य सरकार दो सप्ताह बाद कर देगी।

राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट

क्र.नंराज्यनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लिंक
1अंडमान और निकोबारविवरण देखें
2अरुणाचल प्रदेशविवरण देखें
3असमविवरण देखें
4बिहारविवरण देखें
5चंडीगढ़विवरण देखें
6छत्तीसगढ़विवरण देखें
7दादरा और नगर हवेलीविवरण देखें
8दमन और दीवविवरण देखें
9गोवाविवरण देखें
10गुजरातविवरण देखें
11हरियाणाविवरण देखें
12हिमाचल प्रदेशविवरण देखें
13जम्मू और कश्मीरविवरण देखें
14झारखंडविवरण देखें
15कर्नाटकविवरण देखें
16केरलविवरण देखें
17लक्षद्वीपविवरण देखें
18मध्य प्रदेशविवरण देखें
19महाराष्ट्रविवरण देखें
20मणिपुरविवरण देखें
21मेघालयविवरण देखें
22मिज़ोरमविवरण देखें
23नागालैंडविवरण देखें
24ओडिशाविवरण देखें
25पुदुच्चेरीविवरण देखें
26पंजाबविवरण देखें
27राजस्थानविवरण देखें
28सिक्किमविवरण देखें
29तमिलनाडुविवरण देखें
30त्रिपुराविवरण देखें
31उत्तर प्रदेश विवरण देखें
32उत्तराखंडविवरण देखें
33पश्चिम बंगालविवरण देखें

नरेगा जॉब कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न

नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना है।

नरेगा जॉब कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी दर्ज होती हैं?

इस रोजगार कार्ड में कुछ मुख्य जानकारी जैसे – ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम, आयु, लिंग, पिता का नाम, जॉब कार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज होती हैं।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे देखें ?

जॉब कार्ड देखने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करें, इसके बाद अपने राज्य के सामने विवरण देखें पर क्लिक करे और मांगी जानकारी दर्ज़ करके जाएँ जॉब कार्ड देख सकते हैं।

नरेगा की हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

नरेगा योजना में अपने राज्य के हेल्पलाइन नम्बर को लिंक https://nrega.nic.in क्लिक करके पा सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram