नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट -नरेगा की पेमेंट कैसे चेक करें (Nrega Job Card List)

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को मनरेगा (Nrega) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को महात्मा गाँधी जॉब कार्ड (NREGA Card) देने की जिम्मेदारी सौंपी दी हैं। इस मंत्रालय को मनरेगा के रूप में भी जानते हैं।

मनरेगा में गरीब नागरिको को 100 दिनों के रोज़गार का गारंटी कार्ड मिलता हैं जिसे जॉब कार्ड (NREGA Card) कहते हैं। इस कार्ड से गरीब नागरिको को रोजगार मिलता हैं। नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना है।

इस लेख में आपको नरेगा जॉब कार्ड आवेदन, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एवं नरेगा की पेमेंट से संबंधित जानकारी को मिलेगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, NREGA Job Card List
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, NREGA Job Card List

Table of Contents

नरेगा क्या हैं? (National Rural Employment Guarantee Act, 2005)

NREGA की फुल फॉर्म National Rural Employement Guarantee Act है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। यह अधिनियम 5 अगस्त 2005 को पारित किया गया था। नरेगा का नाम संशोधित करके ‘मनरेगा’ कर दिया गया था। MGNREGA की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employement Guarantee Act हैं। इस योजना में ग्रामीण नागरिको को 100 दिनों की रोजगार गारन्टी दी जाएगी।

Nrega Job Card List Online 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम Nrega Job Card List
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थी देश का श्रमिक वर्ग
उद्देश्य श्रमिक वर्ग को रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

मनरेगा रोजगार नई अपडेट (नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट)

उत्तर प्रदेश राज्य मनरेगा बजट को दोगुना करने वाला पहला राज्य हैं। यूपी सरकार ने मनरेगा बजट 8 लाख 500 करोड़ से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया हैं। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा मनरेगा में 580 कार्यदिवस की वृद्धि की गयी हैं। साथ ही मनरेगा के कार्यदिवस गारंटी 100 से बढ़ाकर 200 दिवस कर दी गई हैं। ऐसे सरकार श्रमिकों को रोजगार के दिनों में वृद्धि करने सहायता दी गयी हैं। सरकार ने मनरेगा श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पेमेंट चेक करने की सुविधा भी दी है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लाभ

  • ऑनलाइन पोर्टल से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, नरेगा पेमेंट चेक करके सूचनाएं पा सकते हैं।
  • रोजगार कार्ड प्रदान करने का उद्देश्य अकुशल श्रमिकों को 100 दिन के कार्य दिवस की गारंटी देना हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड की सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले नागरिको को आवेदन करने का अधिकार होगा।
  • आवेदन के 15 दिन बाद भी रोजगार नहीं मिला तो सरकार इसका भुगतान करने की उत्तरदायी होगी।

जॉब कार्ड में दर्ज जानकारी

  • ग्राम पंचायत का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • आयु
  • जेंडर
  • पिता का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर

मनरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की सूची

  1. सड़क निर्माण कार्य
  2. बागवानी
  3. चकबंदी
  4. गौशाला निर्माण कार्य
  5. भूमि विकास
  6. सिंचाई कार्य
  7. वृक्षारोपण कार्य
  8. बाढ़ नियंत्रण कार्य
  9. कृषि संबंधी कार्य
  10. पशुधन संबंधी कार्य
  11. मतस्य पालन कार्य
  12. खेल के मैदानों का निर्माण कार्य
  13. आंगनवाड़ी सन्निर्माण कार्य
  14. ग्रामीण पेयजल संबंधी कार्य

नरेगा में दिया जाने वाला वेतन

  • नरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को नकद मजदूरी न देकर सीधे उनके बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते में पहुँचाते हैं।
  • सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों/ मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर किया जाता हैं।
  • यदि किसी कारणवश उनकी मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर नहीं हुआ तो उनके पैसो का भुगतान राज्य सरकार दो सप्ताह बाद कर देगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना

  • सबसे पहले उम्मीदवार नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। नरेगा जॉब कार्ड
  • होम पेज पर नीचे दिए गए REPORTS सेक्शन में “JOB CARDS” ऑप्शन क्लिक करें।
    जॉब कार्ड नरेगा
  • आपके सामने सभी राज्यों की सूची होगी।Nrega job card
  • इस सूची में अपने “राज्य का नाम” क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर रिपोर्ट्स देखने के लिए एक फॉर्म आएगा।
    nrega rojgar card
  • फॉर्म में अपने वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि का चयन करके “Proceed” ऑप्शन क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर “आपके जिले की जॉब कार्ड लिस्ट” आएगी। नरेगा जॉब कार्ड चेक
  • इस लिस्ट में अपना नाम ढूँढ़कर अपने जॉब कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका जॉब कार्ड होगा इसमें आप सभी सूचनाएं देख सकते हैं।
  • ऐसे आपकी जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

नरेगा की पेमेंट चेक करना

  • NREGA Job card Payment Status Check उम्मीदवार सबसे पहले इस लिंक पर जाएं।
  • आपके सामने पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए राज्यों की सूची होगी।
  • इस सूची में अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।नरेगा रोजगार कार्ड
  • राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।nrega job card
  • फॉर्म में आपको फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत को चुनकर “प्रोसीड” बटन क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने एक सूची खुल जाएगी जिसमे जॉब कार्ड नंबर और नाम दर्ज होंगे।
  • आपको सूची में अपना नाम ढूंढ़कर अपने उसके सामने दिए गए जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड संबंधी डिटेल्स आ जाएगी।
  • आप नीचे दिए गए रोजगार के नाम और समय सूची में जाकर मस्टर नंबर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी इसमें सभी सूचना चेक कर सकते हैं।नरेगा पेमेंट स्टेटस
  • इस प्रकार आपकी भुगतान स्थिति देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

ऑनलाइन जॉब कार्ड नम्बर सर्च करना

  1. नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर नीचे दिए गए reports सेक्शन में “job card” विकल्प क्लिक करें।
  3. आपको सूची में अपने राज्य को चुनना है।
  4. नए फॉर्म में आप फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक चुनकर “प्रोसीड” बटन क्लिक कर दें।
  5. आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमे जॉब कार्ड नंबर और नाम दर्ज होंगे।
  6. आपको अपना नाम सूची में ढूंढ़कर उसके सामने “जॉब कार्ड नंबर” क्लिक कर दें। नरेगा जॉब कार्ड चेक
  7. आपके सामने जॉब कार्ड आयेगा इसमें आप सभी डिटेल्स देख सकते हैं।
  8. इस प्रकार आपकी जॉब कार्ड नंबर देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट

क्र.नंराज्यनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लिंक
1अंडमान और निकोबारविवरण देखें
2अरुणाचल प्रदेशविवरण देखें
3असमविवरण देखें
4बिहारविवरण देखें
5चंडीगढ़विवरण देखें
6छत्तीसगढ़विवरण देखें
7दादरा और नगर हवेलीविवरण देखें
8दमन और दीवविवरण देखें
9गोवाविवरण देखें
10गुजरातविवरण देखें
11हरियाणाविवरण देखें
12हिमाचल प्रदेशविवरण देखें
13जम्मू और कश्मीरविवरण देखें
14झारखंडविवरण देखें
15कर्नाटकविवरण देखें
16केरलविवरण देखें
17लक्षद्वीपविवरण देखें
18मध्य प्रदेशविवरण देखें
19महाराष्ट्रविवरण देखें
20मणिपुरविवरण देखें
21मेघालयविवरण देखें
22मिज़ोरमविवरण देखें
23नागालैंडविवरण देखें
24ओडिशाविवरण देखें
25पुदुच्चेरीविवरण देखें
26पंजाबविवरण देखें
27राजस्थानविवरण देखें
28सिक्किमविवरण देखें
29तमिलनाडुविवरण देखें
30त्रिपुराविवरण देखें
31उत्तर प्रदेश विवरण देखें
32उत्तराखंडविवरण देखें
33पश्चिम बंगालविवरण देखें

सोशल ऑडिट रिपोर्ट देखना

  • सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर “Social Audit” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने “मनरेगा सोशल ऑडिट रिपोर्ट” पेज आयेगा।
  • आपको कई ऑप्शन में से “VIEW SOCIAL AUDIT CALENDER REPORT” क्लिक करना है।
  • आपको जिस राज्य की सोशल ऑडिट रिपोर्ट देखनी हैं उसे चुन लें।
  • चयन करते ही आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसमे आपको फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक को चुनकर “गेट रिपोर्ट” पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर ऑडिट रिपोर्ट होगी।
नरेगा FTO ट्रेक करना
  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर नीचे दिए गए “Track FTO” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको फॉर्म में FTO no., reference no. और transaction no. दर्ज करने होंगे।
  4. उसके बाद फॉर्म में दिए “वेरिफिकेशन कोड” को दर्ज करके “search” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. आपकी स्क्रीन पर FTO Status आ जायेगा।

जनमनरेगा मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए।
  • प्ले स्टोर के होम पेज में सर्च बार में “JanMANREGA MOBILE APP” टाइप करके सर्च करें।
  • आपको सबसे ऊपर वाले ऐप आइकॉन पर टैप करना होगा।
  • फिर आपने एप के “INSTALL” ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • जन मनरेगा मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगी।
  • आपके सामने ऐप ओपन करने का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करें।

नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित कुछ प्रश्न

नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जॉब कार्ड आवेदन के लिए आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना है। इस वेबसाइट से आप नरेगा जॉब कार्ड की समस्त जानकारी पा सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी दर्ज होती हैं?

इस रोजगार कार्ड में कुछ मुख्य जानकारी जैसे – ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम, आयु, जेंडर, पिता का नाम, जॉब कार्ड नंबर आदि डिटेल्स दर्ज होती हैं।

जॉब कार्ड कैसे देखें ?

जॉब कार्ड देखने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करें, इसके बाद अपने राज्य के आगे विवरण देखें पर क्लिक करे और बाकि मांगी जानकारी भरते जाएँ, इस प्रकार आप जॉब कार्ड देख सकते हैं।

अपना जॉब कार्ड नंबर कैसे देखें ?

जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए ऊपर बताई प्रक्रिया अपनाएं।

Leave a Comment

Join Telegram