राजस्थान सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर परन्तु पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सहायता के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 को तैयार करवाया हैं।
योजना के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु वित्तीय मदद प्रदान की जायगी। योजना को विभिन्न वंचित समुदायों जैसे कि – अनुसूचित जाति/जनजाति, विशेष/ अन्य पिछड़ा वर्ग, एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों के छात्रों के लिए कार्यान्वित किया जायगा।
इस लेख में अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ, उद्देश्य, नियम-शर्तें, जरुरी पात्रताएँ एवं योग्यताएँ और आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023
राज्य के सीएम ने 6 जून 2021 के दिन अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 की शुरुआत की थी। राज्य के वंचित समाज के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट से चुना जायेगा, छात्रों को संस्थानों से कोचिंग का अवसर राज्य सरकार देगी।
एक बार रजिस्टर्ड होने वाले छात्रों को दसवीं, बाहरवीं, सरकारी सेवा की परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के माध्यम से विद्यालय, विश्विद्यालय के छात्रों को अपनी तैयारी करने में सरकार से सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि की गयी है। पहले इस योजना का लाभ 15 हजार लाभार्थियों तक प्रदान किया जाता था। लेकिन अब इसकी संख्या 30 हजार कर दी गयी है, इसके लिए सीएम गहलोत ने 56.40 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। 6 अप्रैल 2023 से योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2023 तक योजना में आवेदन कर सकते है।
अनुप्रति कोचिंग योजना महत्वपूर्ण बिंदु
योजना का नाम | अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 |
लाभार्थी | राज्य के वंचित छात्र |
उद्देश्य | प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए धन देना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sje.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के उद्देश्य
राजस्थान सरकार ने भारतीय सिविल परीक्षा के विभिन्न स्तरों की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एससी/ एसटी वर्ग से सम्बंधित छात्रों का उत्साह और अधिक बढ़ाने के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि देने की योजना बनाई हैं।
यह राशि एकमुश्त नहीं दी जाएगी, अपितु छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार विभिन्न चरणों में अलग-अलग भागो में दी जाएगी। अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ लेने के लिए छात्र को उचित समुदाय का होना होगा।
इस प्रकार से राज्य के वंचित समुदाय के होनहार बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण परीक्षाओं के द्वारा अपना कॅरियर को उन्नति देने में सहायता मिलेगी। राजस्थान में वंचित समाज के बच्चो को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ दिया जा रहा है।
सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के विभिन्न लाभ
- चुने जाने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष 5-5 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।
- कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में अकादमिक पाठ्यक्रम के लिए और विश्वविद्यालय में अंतिम 2 वर्ष में रोज़गार परक कोचिंग संस्थानों से तैयारी करायी जाती हैं।
- योजना का निर्माण वंचित वर्ग के छात्रों को ध्यान में रखकर हुआ है।
- राज्य में रहने वाले निर्धन परिवारों के बच्चो के जीवन के लिए एक स्वर्णिम अवसर हैं, जिससे वे अपने जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं।
- कोचिंग योजना की रुपरेखा को राज्य सरकार ने तैयार किया हैं, और योजना को अनुसूचित जाति/ जनजाति, विशेष ओबीसी आदि वर्गों से सम्बंधित छात्रों की स्थिति को देखते हुए कार्यान्वित किया गया हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या
परीक्षा का नाम | कुल सीट |
एसआई और समकक्ष | 2,400 |
IAS | 600 |
RAS | 1,500 |
कांस्टेबल परीक्षा | 2,400 |
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा | 12,000 |
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष | 3,600 |
क्लैट परीक्षा | 2,100 |
REET | 4,500 |
CSEET | 300 |
CAFC | 300 |
CMFAC | 300 |
कुल योग | 30,000 |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के दिशा-निर्देश
- योजना का कार्यान्वन नोडल एजेंसी सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग करेगा।
- लाभार्थी को एक वर्ष तक लाभ दिया जायगा।
- योजना की आज्ञा मिलने के बाद सरकार इसके परिचालन के लिए दिशा-निर्देश की घोषणा करेगी।
- पुरानी योजना का लाभ सिर्फ दो छात्रों को मिलेगा जो वर्तमान में कोचिंग ले रहे हो।
- यदि लाभार्थी किसी अन्य नगर के संस्थान में कोचिंग करता हो तो छात्र को 40 हज़ार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
- आवेदकों की आधारभूत सूचनाएँ जैसे नाम, जाति, लिंग, आयु, माता-पिता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर एवं परिवार की आय का विवरण जनाधार पोर्टल से प्राप्त की जाएगी।
- आवेदक का शैक्षिक रिकॉर्ड और जनाधार पोर्टल के डेटा में अनियमितता होने पर प्रमाण पत्रों के आधार पर जनाधार पोर्टल पर ही परिवर्तन करना अनिवार्य होगा।
- कोचिंग संस्थानों के द्वारा प्रस्ताव और छात्र आवेदकों द्वारा sso पोर्टल पर ही विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन तिथि | जल्द जारी की जाएगी |
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन पत्र | जल्द जारी की जाएगी |
आधिकारिक अधिसूचना | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
सीएम अनुप्रति योजना में जरुरी पात्रताएँ
- आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक न हो।
- आवेदक राजस्थान पीएससी द्वारा आयोजित राज्य और अधीनस्थ सेवा की परीक्षा से नौकरी पर न हो।
- आवेदक एससी, एसटी, ओबीसी, विशेष बीसी, और सामान्य वर्ग का बीपीएल परिवार से हो।
- आवेदक ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण किया हो, और प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके सूची में आने वाले संस्थानों में प्रवेश ले चुका हो।
- राजकीय इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल में प्रवेश के लिए छात्र के बाहरवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक आये हो।
- मैट्रिक स्तर 11 तक राज्य कर्मचारियों के बच्चे योजना के लिए पात्र माने जाएंगे, यद्यपि अभिभावकों को बोर्ड/ निगम/ कार्यरत वेतन भोगी में कार्यरत होने पर विभागाध्यक्ष कार्यालय नियोक्ता से आय प्रमाण पत्र लाना होगा।
सीएम अनुप्रति योजना के आवेदन में जरुरी प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- शपथ पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- सामान्य वर्ग के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- विधार्थी का नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो।
- आवेदक की विभिन्न चरणों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रमाण पत्र।
- रोज़गारपरक पाठ्यक्रमों (तकनीकी/ चिकित्सा) के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण एवं प्रवेश प्राप्ति का प्रमाण।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
स्टेप – 1
- सर्वप्रथम आवदेक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर “अनुप्रित स्कीम” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप – 2
- नए पेज में योजना से सम्बंधित विभिन्न डिटेल्स मिलेगी, और पेज के नीचे के भाग में “आईएएस, आरएएस के लिए आवेदन प्रारूप” विकल्प को चुने।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें। तथा जरुरी प्रमाण पत्र संलग्न करके अपने ज़िले के संभागीय जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा करें।
- छात्र को अपना आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के तीन महीने के भीतर जमा करना होगा।
अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए अंक प्रतिशत का विवरण
कक्षा | समुदाय | न्यूनतम प्रतिशत | चिकित्सा कोचिंग का न्यूनतम प्रतिशत |
दसवीं | अनुसूचित जाति/जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग | 60% | 70 % |
दसवीं | सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग | 70 % | 80 % |
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम | अनुसूचित जाति/जनजाति, विशेष/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग | 60 % |
कोचिंग योजना में चयन प्रक्रिया
- छात्रों को उनके दसवीं और बाहरवीं के अंक-प्रतिशत के अनुसार चयनित किया जायगा।
- विभाग प्रत्येक ज़िलों को योजना के लिए लक्ष्य प्रदान करेगा।
- श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले छात्रों की संस्थान में व्यवस्था की जाएगी।
- सीटों में से 50 प्रतिशत पर महिला लाभार्थी चयनित होगी।
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी क्षेत्रीय विभाग को कार्य सौपा जाएगा।
- सामाजिक न्याय और आधुकरिता विभाग के द्वारा एससी, ईडब्लूएस, बीसी और ओबीसी छात्रों का चयन किया जायेगा।
- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए योजना का सञ्चालन अल्पसंख्यक कार्य विभाग करेगा।
योजना में श्रेष्टता निर्धारण सूची का विवरण
सर्वप्रथम आवेदन करने वाले छात्रों की मेरिट का निर्धारण उनके दसवीं और बाहरवीं के अंको के अनुसार होगा। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्र के प्रतिशत को 0.9 से गुना करके प्रतिशत प्राप्त किया जायगा। (उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 9 ग्रेड मिले हो उसके 81 प्रतिशत अंक माने जायेगे)।
आरबीएससी बोर्ड से दसवीं-बाहरवीं करने वाले छात्रों के प्रतिशत को यथारूप में स्वीकृत किया जायगा। लाभार्थियों की श्रेष्ठता सूची को तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सूची में 50 प्रतिशत कन्याएँ हो।
योजना के अंतर्गत कोचिंग संस्थानों का चयन
राजस्थान के शिक्षा विभाग से अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सूचना मिली कि 99 कोचिंग संस्थानों से आवदेन प्राप्त हुए थे। इनमे से 45 कोचिंग संस्थानों को सूची में सम्मिलित किया गया था। आरएएस, सिविल सेवा, तकनीकी, क्लैट और चिकित्सा परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए विभाग ने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों का चयन किया हैं।
छात्रों के लिए कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया हैं, जिसमें संस्थानों को प्रतिष्ठित और सामान्य कोचिंग संस्थानों की दो अलग-अलग श्रेणी में बाँटा गया हैं। जिन संस्थानों के कम से कम पांच छात्रों का चयन हुआ होगा, उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान की श्रेणी में रखा जाएगा।
अनुप्रति योजना की प्रोत्साहन धनराशि का विवरण
विवरण | राजस्थान पीएससी की परीक्षा के लिए | भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए |
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर | 25 हज़ार रुपए | 65 हज़ार रुपए |
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर | 20 हज़ार रुपए | 30 हज़ार रुपए |
साक्षात्कार उत्तीर्ण करने पर | 5 हज़ार रुपए | 5 हज़ार रुपए |
कुल प्रोत्साहन धन राशि | 50 हज़ार रुपए | 1 लाख रुपए |
योजना के अंतर्गत आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) से सम्बंधित
- भारतीय सिविल सेवा परीक्षा
- रीट परीक्षा
- आरएएस और अधीनस्थ सेवा परीक्षा
- राजस्थान लोक सेवा आयोग
- सहायक निरीक्षक
SSC (कर्मचारी चयन आयोग) से सम्बंधित
- पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
- पदक्रम वेतन 2400 अथवा वेतन आव्यूह स्तर 5 से अधिक
पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
- चिकित्सा प्रवेश परीक्षा
- क्लैट
अन्य प्रवेश परीक्षाएँ
- राजस्थान पटवारी परीक्षा
- राजस्थान कनिष्क सहायक
आईआईटी, आईआईएम के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
- नए पेज में नीचे की ओर “IIT, IIM आदि के लिए आवेदन-पत्र का प्रारूप” विकल्प चुने।
- मिले आवेदन का प्रारूप को प्रिंट कर लें।
- आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बाद प्रमाण-पत्र संलग्न करके सम्बंधित कार्यालय में जमा कर दें।
अनुप्रति योजना नियम, 2012 को डाउनलोड करना
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
- नए पेज में नीचे की ओर “अनुप्रति योजना नियम 2012” लिंक को चुने।
- एक अलग विंडो में नियमो का पीडीएफ प्रदर्शित हो रहा होगा।
- इन नियमो को डाउनलोड और प्रिंट करके सुरखित रख सकते हैं।
राजस्थान अनुप्रति योजना से जुड़े प्रश्न / उत्तर
सीएम अनुप्रस्थ कोचिंग योजना के लाभार्थी कैसे बने?
योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके और आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा।
अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवदेन समयसीमा क्या हैं?
योजना के अंतर्गत आवदेक को अपने शैक्षिक संस्थान में कोचिंग से पहले तीन माह के भीतर जिले के विभागीय जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
अनुप्रस्थ कोचिंग योजना के लाभार्थी कौन है?
राजस्थान राज्य के प्रतिभाशाली वंचित समाज के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाभ मिलेगा।
अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्रों को भोजन और आवास की लिए कितनी धनराशि मिलती हैं?
लाभार्थी छात्रों को आवास और भोजन के लिए प्रति वर्ष 40 हज़ार रुपए दिए जाते हैं।