मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज़

देश की वर्तमान सरकार ने वंचित वर्ग के नागरिको के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। खासकर देश के श्रमिक वर्ग के नागरिको की मदद करने के लिए मेरा राशन मेरा अधिकार योजना को कार्यान्वित किया है। इस योजना के द्वारा देश के हर एक निर्धन नागरिक को राशन कार्ड दिया जाता है।

वर्तमान समय में भी यह देखा जा रह था कि बहुत से परिवार राशन कार्ड की सुविधा से वंचित हो रहे है। अपनी योजना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड को बनाने का कार्यक्रम भी शुरू किया है इस प्रोग्राम का नाम “मेरा राशन मेरा अधिकार” है। यह कार्यक्रम इस प्रकार के नागरिको को राशन कार्ड को लेकर जागरूक करेगा जो निराश्रित, प्रवासी और अन्य वर्ग के है।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2023

देश के कुछ परिवारों के राशन कार्ड ना बनने की वजह से केंद्र सरकार ने 5 अगस्त के दिन देश के 11 प्रदेशों एवं केंद्र शासित राज्यों में ‘मेरा राशन मेरा अधिकार’ योजना को शुरू किया है। अपनी शुरूआत होने के 25 दिनों के भीतर ही करीबन 13 हजार से ज्यादा परिवार योजना में पंजीकरण कर चुके है।

नागरिको के पास राशन कार्ड की व्यवस्था हो जाने के बाद उन्हें सस्ता और कम दरों में भोज्य पदार्थ मिल सकेगा। देश के जो भी नागरिक एक योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनकर राशन कार्ड की सुविधा पाना चाहते है उन्हें इस लेख को काफी ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

योजना का नाममेरा राशन मेरा अधिकार
सम्बंधित विभागखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार
उद्देश्यवंचित नागरिको को राशन कार्ड देना
लाभार्थीदेश का प्रत्येक नागरिक
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
योजना की शुरुआत5 अगस्त 2022
आधिकारिक वेबसाइटhttp://nfsa.gov.in

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना के उद्देश्य

भारत सरकार की मेरा राशन मेरा अधिकार योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य देश 11 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों – उत्तराखंड, पंजाब, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, महाराष्ट्र, मिज़ोरम, मणिपुर, गोवा, असम और लक्ष्य द्वीप की जनता को राशन कार्ड के लिए पंजीकरण की सुविधा देना है। इस योजना को विस्तृत रूप से कार्यान्वित करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है।

यह ऑनलाइन पोर्टल से चलाई जाने वाली योजना देश के बेघर, बेसहारा एवं प्रवासी लोगों को “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” से जोड़ने का कार्य करेगी। जो भी नागरिक राशन कार्ड पाने की योग्यता रखते है और अभी तक राशन कार्ड नहीं ले पाए है उनको जल्द से Mera Ration Mera Adhikar Yojana का लाभ लेना चाहिए। राशन के अधिकार के माध्यम से बहुत शीघ्र ही नागरिको की पहचान होगी और उनको राशन कार्ड का लाभ मिलेगा।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना में पात्रताएँ

  • उम्मीदवार बेघर, बेसहारा, प्रवासी एवं बहुत निर्धन हो।
  • वर्तमान समय में इस योजना का लाभ सिर्फ 11 प्रदेश के नागरिको के लिया है – उत्तराखंड, पंजाब, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, महाराष्ट्र, मिज़ोरम, मणिपुर, गोवा, असम और लक्ष्यद्वीप।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना में प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मतदाता प्रमाण-पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो

मेरा राशन मेरा अधिकार में ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आधिकारिक पोर्टल http://nfsa.gov.in को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Register” विकल्प को दबाना है। mera ration mera adhikar yojana online registration - choosing registration option
  • इसके बाद आपने “Public Login” विकल्प को चुनना है।
  • आपके नए वेब पेज में “तीन विकल्प” मिलेंगे।
  • आपने नए वेब पेज में “मेरा राशन मेरा अधिकार” विकल्प को चुनना है।
  • आपको स्क्रीन पर एक “रजिस्ट्रेशन प्रपत्र” प्राप्त होगा।
  • आपने पूछी जा रहे सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ना है।
  • एक बार सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ लेने के बाद आपने “Submit” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आपका पंजीकरण “मेरा राशन मेरा अधिकार” योजना के अंतर्गत हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन

अपना राशन कार्ड की स्थिति देखना

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम में अपने राशन कार्ड की स्थिति को चेक करना बहुत आसान है। भारत सरकार देश के सभी राशन कार्ड की ऑनलाइन बायोमैट्रिक/ आधार कार्ड प्रमाणीकरण किया है। मेरा राशन कार्ड ऐप से सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड लाभार्थियों का डाटा जोड़ा जा चुका है। इनमें से दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं असम में यह कार्य नहीं हुआ है। परन्तु जल्दी ही बचे हुए प्रदेशों का डाटा भी पोर्टल पर जायेगा।

  • अपने राशन कार्ड ही स्थिति को देखने के लिए आपको अपने फ़ोन में मेरा राशन ऐप को ओपन करना है।
  • इसके बाद अपने “Know Your Entitlement” विकल्प को चुनना है।
  • यहाँ पर आपने अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड को दर्ज़ करना है।
  • इसे बाद आपको “Submit” बटन को दबाकर सभी जानकारियाँ मिल जाएगी।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना के लाभ और विशेषताएँ

  • केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को देश 11 राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों में राशन कार्ड की सुविधा लेने के लिए ‘मेरा राशन मेरा अधिकार’ में पंजीकरण की सुविधा शुरू की है।
  • राशन कार्ड के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लॉन्च होने के 25 दिनों में ही 13,000 से ज्यादा नागरिको ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
  • भारत सरकार योजना के माध्यम से बेघर, बेसहारा, प्रवासी एवं अन्य प्रकार के नागरिको को राशन कार्ड की सुविधा देने जा रही है।
  • मेरा राशन मेरा अधिकार प्रोग्राम में 12 प्रदेश एवं केंद्र शासित राज्यों में तेज़ी से योजना का विस्तार हो रहा है।
  • देश का NFSA में करीबन 81.35 से अधिक नागरिको को राशन का कवरेज मिल रहा है। इस समय अधिनियम के अंतर्गत 79.77 करोड़ नागरिको को सस्ती दरों पर राशन कार्ड की सुविधा मिल रही है।
  • यह योजना अभी तक 1.58 करोड़ नागरिको को NFSA से जोड़ चुकी है।

मेरा राशन ऐप डाउनलोड करना

मेरा राशन ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने विकसित किया है। ये राशन ऐप देश के राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए है। अपने मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। ऐप को 14 राष्ट्रीय भाषाओं में यूज किया जा सकेगा और अभी तक हिंदी एवं इंग्लिश समय के अनुसार अपडेट हो सकेगी। ऐप पर लाभार्थी अपना राशन कार्ड भी देख सकते है।

मेरा राशन ऐप के लाभ

  • देशभर में कही से भी राशन कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऐप के माध्यम से हो सकेगा।
  • ऐप की मदद से लाभार्थी पिछले 6 महीने के राशन वितरण की जानकारी ले सकेंगे।
  • राशन कार्ड लाभार्थी लेन -देन की भी जानकारी देख सकते है।
  • ऐप से लाभार्थी अपने नज़दीक की राशन की दुकान को जान सकेंगे।
  • अपने राशन की जानकारी के लिए बार-बार दुकान नहीं जाना होगा।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना में प्रश्न

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना कब शुरू हुई है?

राशन कार्ड की सुविधा देने वाली ये योजना 5 अगस्त 2022 के दिन केंद्र सरकार ने शुरू की है।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना में कौन नागरिक लाभार्थी होंगे?

इस राशन कार्ड योजना में निर्धन, बेसहारा, प्रवासी एवं अन्य जरुरतमन्द नागरिक लाभार्थी बनाये जायेंगे।

मेरा राशन ऐप क्या है?

सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना’ के अंतर्गत मेरा राशन ऐप लॉन्च की है। देश में वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम का लाभ लेने के लिए इस मोबाइल ऐप की सहायता ले सकते है। खासकर प्रवासी श्रमिक नागरिको को लाभ देने के लिए इस ऐप को हिंदी एवं अंग्रेजी में दिया गया है।

अपने राशन कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

आपने राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “रजिस्टर यूअर मोबाइल’ विकल्प को चुनकर अपना जिला-ब्लॉक चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज़ करना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड से लिंक हो जायेगा।

Leave a Comment

Join Telegram