मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना को प्रदेश के छात्रों के भविष्य के कल्याण हेतु शुरू किया गया है। योजना का लाभ 12वीं कक्षा में अच्छे अंक से पास हुए छात्रों को दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के गरीब परिवार के मेधावी छात्रों के लिए मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के होनहार छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

छात्रों को योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति से बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा, प्रदेश के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और छात्र अपने खर्चे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहेंगे।

योजना के तहत गरीब बच्चों को 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद मिलने वाली छात्रवृति स्नातक की पढ़ाई में सहयोग करेगी।

योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश सरकार समय समय पर शिक्षा के क्षेत्र में अनेको योजनाएं संचालित करती रहती है, ऐसी ही एक योजना मध्यप्रदेश सरकार ने गाँव की बेटी योजना को शुरू किया है, इस योजना के तहत छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना

योजना का प्रारम्भ मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए किया है। योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी जाति के छात्रों को दिया जाएगा।

जो छात्र 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंकों से पास होते है, उनको ही इस योजना का पात्र समझा जाएगा। अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा वित्तीय पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमे उनको प्रतिवर्ष 2500 रूपये की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी।

प्रदेश के जो छात्र पढ़ाई में होनहार है, और अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति की वजह से आगे की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है। उनको इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, और प्रतिवर्ष वित्तीय प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।

देश में ऐसे बहुत से परिवार है, जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहें है, जिसकी वजह से वो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते है। परन्तु अब ऐसा नहीं होगा सरकार के द्वारा प्रदेश के होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा राज्य का कोई भी छात्र पैसो की तंगी की वजह शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना मुख्य बिंदु मुख्य बिंदु

योजना मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना
वर्ष 2023
लाभार्थी प्रदेश के विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट NIC (mp.nic.in)

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य

राज्य सरकार का योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है, प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करना और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना है। क्यूंकि प्रदेश में अभी भी बहुत सी जगह है, जहाँ के लोग शिक्षा को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर दूसरे दिन शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए अनेको योजनाएं शुरू करती रहती है, ऐसे ही मध्यप्रदेश सरकार भी अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए नयी नयी योजना को लागू करती है।

राज्य में गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ होते है, इसलिए ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया है, योजना के तहत छात्रों को प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता भी की जाएगी, जिससे छात्रों का मन शिक्षा में लगेगा, और इसी तरह से प्रदेश के सभी छात्र शिक्षित बनेंगे।

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाया जाएगा।
  • राज्य के बच्चों को प्रतिवर्ष 2500 रूपये की छात्रवृति दी जाएगी।
  • गरीब परिवार के बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बच्चों की शिक्षा का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा।
  • ख़राब आर्थिक स्थिति वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना पात्रता

  • छात्रवृति योजना में आवेदन करने वाला छात्र मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र 12 वीं कक्षा में 60% अंक से पास होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 54 हज़ार से 1 लाख 20 हज़ार के मध्य होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद स्नातक की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष छात्रवृति दी जाएगी।

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना पंजीयन फॉर्म

  • विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Register Yourself के विकल्प पर क्लिक करें। मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म
  • अब नए पेज में अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें और Proceed Check And Verify के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई करें।
  • अब आपके सामने पंजीयन फॉर्म ओपन हो जाएगा।मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 पंजीयन फॉर्म
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें, और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इस प्रकार से मध्यप्रदेश के छात्र विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में पंजीयन कर सकते है।

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना किस प्रदेश से सम्बंधित है ?

छात्रवृति योजना मध्यप्रदेश राज्य से सम्बंधित है।

योजना के तहत छात्रों को कितनी छात्रवृति प्राप्त होगी?

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के छात्रों को प्रतिवर्ष 2500 रूपये की छात्रवृति प्राप्त होगी।

योजना का लाभ प्रदेश के किन छात्रों को दिया जाएगा?

योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग की जाति के छात्रों को दिया जाएगा।

योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

योजना को शुरू करने का उद्देश्य है, प्रदेश के लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करना और छात्रों का मन पढ़ाई की तरफ उजागर करना है।

Leave a Comment

Join Telegram