गांव की बेटी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म व एप्लीकेशन स्टेटस

ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को आर्थिक मुश्किलों का बहुत बार सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली लड़कियाँ भले ही पढ़ने में बहुत अच्छीं हों लेकिन उनके आर्थिक हालात उच्च शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा है। इस कारण से वो आगे पढ़ नहीं पाती हैं।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेटियों को सशक्त बनाने की बहुत सी योजनाएँ चला रही है और सरकार ने नारा दिया है “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ”। ऐसे ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी “गांव की बेटी योजना” शुरु की है। योजना में 12वीं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को हर माह छात्रवृति दी जाती है जिससे बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा मिल सके।

Gaon Ki Beti Yojana - गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन
Gaon Ki Beti Yojana

गाँव की बेटी योजना क्या है?

यह योजना मध्य प्रदेश की सभी वर्ग/ जाति की छात्रा की हायर एजुकेशन के लिए शुरू की गई है। इसमें राज्य सरकार छात्राओं को ₹500/- हर महीने के हिसाब से प्रतिवर्ष ₹5,000/- दस महीनों के लिए देगी। इसके लिए छात्राओं को प्रथम श्रेणी (First Division) के साथ इण्टरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना जरूरी होगा। यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए शुरू की गई है। मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को जन्म से लेकर शादी तक आर्थिक मदद दे रही है।

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना

योजना का नाम गाँव की बेटी
योजना किसके द्वारा शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके
छात्रवृति राशि(₹500/- प्रतिमाह) जो एक साल में सिर्फ दस महीनों के लिए दिए जाएंगे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

गाँव की बेटी योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • लड़की मध्य प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी हो।
  • राज्य के शहर में पढ़ने वाली लड़कियों के यह योजना लागू नहीं होती है। यह योजना सिर्फ गावं में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए शुरू की गई है।
  • छात्रा का कक्षा-12 में 60% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्रा की 12वीं की मार्कशीट
  • मध्य प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

गावं की बेटी योजना में आवेदन करना

  • सर्वप्रथम गाँव की बेटी योजना के आधिकारिक पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in पर जाए। mp-state-scholarship-gaavn-ki-beti-yojnaa-web-portal
  • होम पेज पर “Gaon Ki Beti Yojna” लिंक पर क्लिक करें। click gaaon ki beti yojnaa link
  • नए पेज में “If Registered, Log in Here” लिंक पर क्लिक करें।
    mp gaaon ki beti login lin
  • फिर लॉगिन फॉर्म को भरकर योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। mp gaaon ki beti login form online apply

एमपी गाँव की बेटी योजना में आवेदन का स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश के स्टेट स्कालरशिप पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in पर विज़िट करना है। mp state scholarship gaavn ki beti yojnaa web portal
  • होम पेज में Student Corner सेक्शन में “Track Gaonkibeti/ Pratibha Kiran/ VikramadityaYojna Application Status” लिंक को क्लिक करें। gaavn ki beti click the link track application status
  • नए पेज में अपनी एप्लीकेशन आईडी, एकेडमिक ईयर और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Show My Application” बटन क्लिक करें। gaavn ki beti application details fill
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म का स्टेटस दिखेगा । gaavn ki beti application status report

गाँव की बेटी योजना से जुड़े सवाल

मध्य प्रदेश गाँव की बेटी योजना किसके लिए है?

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए है ।

एमपी गांव की बेटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश की स्टेट स्कालरशिप का पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in है।

एमपी गाँव की बेटी योजना में छात्रा के 12वीं में कितने प्रतिशत अंकों होना जरूरी है?

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना में छात्रा के 12वीं में 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है ।

Leave a Comment

Join Telegram