एमपी पंचायत दर्पण: सैलरी, कार्य सूची व ई-भुगतान स्थिति देखें – prd.mp.gov.in

हमारे देश में प्रत्येक कार्य की जानकारी के लिए जनता को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है। फिर भी कार्य समय पर नहीं हो पाता है जिससे जनता को जानकारी लेने के लिए उसे इधर-उधर भटकना पड़ता है। मध्य प्रदेश के लोगों के लिए नई वेबसाइट एमपी पंचायत दर्पण लॉन्च किया गया।

अब यह पोर्टल लोगो को ऑनलाइन पंचायत से जुडी जानकारियों को देगा जिससे जनता का काम और अधिक सरल हो जायेगा। इस लेख में आपको एमपी पंचायत दर्पण पोर्टल और इसकी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।

mp panchayat darpan portal detail - एमपी पंचायत दर्पण: सैलरी, कार्य सूची व ई-भुगतान स्थिति देखें
mp panchayat darpan portal detail

Table of Contents

एमपी पंचायत दर्पण का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लॉन्च किये गए पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि वेबसाइट से ऑनलाइन सुविधा दी जाए। जिससे वे समय-समय पर पंचायत से जुडी सभी जानकारी घर बैठे जनता को पहुँचते रहे। इस वेबसाइट से मध्यप्रदेश की जनता को पंचायत से जुडी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।

अब जनता को परेशान और इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी इससे जनता के समय और पैसो की बचत भी होगी। इस वेबसाइट से एमपी के लोगों को राहत मिलेगी और समय-समय पर पंचायत की सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी। राज्य सरकार ने ग्रामीण किसानो को मदद देने के लिए किसान फसल कर्ज माफ़ी योजना को भी शुरू किया है।

एमपी पंचायत दर्पण मुख्य बिंदु

वेबसाइट का नाम एमपी पंचायत दर्पण
प्रारम्भ मध्य्प्रदेश की सरकार के द्वारा
उद्देश्य मध्य्प्रदेश की जनता को डिस्टल के माध्यम
से ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
लाभ के इच्छुक मध्य्प्रदेश की जनता
ऑफिसियल वेबसाइट prd.mp.gov.in

एमपी पंचायत दर्पण पोर्टल के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार ने जनता के लिए http://prd.mp.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
  • अब जनता घर से पंचायत से जुडी सभी जानकारी आसानी प्राप्त कर सकेंगी।
  • पंचायत का सभी विवरण इस वेबसाइट के माध्यम से ले सकेंगे।
  • समय समय पर जनता से जुडी योजनाओं की जानकारी पोर्टल से मिल जाएगी।
  • एमपी पंचायत दर्पण से जनता का समय और धन बचेगा।

सैलरी भुगतान प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको एमपी पंचायत दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइड prd.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद “सैलरी भुगतान” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज में जिला, महीना, पदनाम चुनना है।
  • आपको एक कोड मिलेगा उस कोड को भरे।
  • अब स्क्रीन पर “रिकॉर्ड चेक करें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • सैलरी भुगतान की स्थिति के डिटेल्स ओपन हो जायेंगे।

एमपी पंचायत दर्पण वेबसाइट पर लिस्ट चेक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको पंचायत दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • होम पेज पर “जनप्रतिनिधि और पंचायत” के अनुभाग में देखे।
  • आपको “ग्राम पंचायत और गाँव” के नाम के विकल्प को चुनना है।
  • आपसे कुछ जानकारी ली जायेगी और आपके पास वेरीफाई के लिए “वेरिफिकेशन कोड” आएगा।
  • इस कोड को भरकर “सर्च” पर क्लिक करना है।
  • अब आप ग्राम पंचायत गाँव की लिस्ट सर्च करके लिस्ट देख सकते है।

एमपी पंचायत दर्पण अनेक प्रकार की योजनाओ की सूची

  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
  • शाला शौचालय योजना
  • ई कक्ष निर्माण हेतु प्राप्त राशि
  • पंचायत भवन निर्माण हेतु प्राप्त राशि
  • परफॉर्मेंस ग्रांट
  • गौण खनिज
  • बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड
  • सुहाग आराधन प्रोत्साहन योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार
  • राज्य वित्त आयोग-जनपद पंचायत स्तर
  • राज्य वित्त आयोग-जिला पंचायत स्तर
  • सामाजिक अंकेक्षण व ग्राम सभाओं का शुद्धीकरण
  • निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार की राशि
  • पंच परमेश्वर योजना
  • तरल एवं फोर्स अपशिष्ट प्रबंधन
  • मनरेगा
  • एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र मिशन
  • स्टाम्प फीस
  • मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम किचन शेड निर्माण
  • पंचायत सशक्तिकरण एवं जवाबदेही प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
  • सामुदायिक शौचालय योजना
  • पर्सनल शौचालय योजना
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना
  • आर जी पी एस ए  पंचायत भवन रिपेयर

ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “पंचायत दर्पण मोबाइल ऐप” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज में “INSTALL NOW” बटन को प्रेस करें।
  • अब नए पेज मे “इनस्टॉल” बटन को प्रेस करें।
  • इनस्टॉल होने के बाद फोन में “एमपी पंचायत दर्पण” एप्लिकेशन डाउनलोड हो जायेगी।

ई -भुगतान की स्थिति को चैक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको एमपी पंचायत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “ई -भुगतान आदेश की स्थिति देखे” विकल्प को क्लिक करना है।
  • PNCHAAY-DARPAN-E-BHUGTAAN
  • अब नए पेज के एक बॉक्स मे श्रेणी को सेलेक्ट करें।
  • श्रेणी सेलेक्ट करके “ई भुगतान की स्थिति देखें” विकल्प को क्लिक करें।
  • अब “ई भुगतान आदेश क्रमांक प्रविष्ट” में क्लिक करें पंचायत ग्राम के 1 अकाउंट से की गयी भुगतान स्थिति को चेक कर सकते है।
  1. जिला/ जनपद पंचायत ई भुगतान (राज्य स्तरीय एकल खाता)
  2. जिला/ जनपद पंचायत ई भुगतान (एकल खाता)

ग्राम पंचायत और क्लस्टर रिपोर्ट चेक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको एमपी पचायत दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट prd.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब “जनप्रतिनिधि व पंचायत अनुभाग में देखे” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर “ग्राम पंचायत क्लस्टर” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज में पूछी गयी सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भर दें।
  • प्राप्त वेरिफिकेशन कोड को भरकर “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ग्राम पचायत क्लस्टर की रिपोर्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी।

पोर्टल पर प्रतिक्रिया देने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको एमपी पंचायत दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज में “महत्वपूर्ण लिंक के अनुभाग में देखे” पर क्लिक करना है।
  • अब “फीडबैक” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी प्रतिक्रिया देने की प्रक्रिया सम्पूर्ण होती है।

एमपी पंचायत दर्पण से जुड़े प्रश्न

एमपी ग्राम पंचायत दर्पण वेबसाइट क्या है

एमपी ग्राम पंचायत दर्पण एक वेबसाइट है जो की नागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गयी है।

एमपी ग्राम पंचायत दर्पण वेबसाइट का लाभ कौन ले सकते है ?

मध्य प्रदेश राज्य के प्रत्येक नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है।

एमपी ग्राम पंचायत दर्पण वेबसाइट के क्या-क्या लाभ है ?

पंचायत से सम्बंधित सभी जानकारी नागरिक को घर बैठे-बैठे ही मोबाइल पर ऑनलाइन मिलेगी।

एमपी ग्राम पंचायत दर्पण योजना को कौन लोग नहीं ले सकते ?

मध्य प्रदेश अलावा अन्य राज्यों के नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram