निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मध्य प्रदेश के माध्यम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने प्रदेश की स्त्रियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही स्कीम को कंपनी कार्य क्षेत्र में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाल से सम्बंधित पुरे 16 जिलों की ग्राम पंचायतों पर मान्य किया गया है। इस योजना के द्वारा एमपी राज्य में ग्राम पंचायत स्तर में महिलाओं के स्व सहायता समूह को महिलाएँ निष्ठा विद्युत मित्र की तरह काम करना होगा। इस प्रकार से ये स्कीम सीधे तौर पर प्रदेश की महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करेगी।

इस लेख में आपको निष्ठा विद्युत मित्र योजना से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियॉं जैसे उद्देश्य, फायदे, पजरुरी योग्यताएँ एवं प्रमाण पत्र इत्यादि की विस्तृत एवं सही जानकारी मिल रही है।

Nishtha Vidyut Mitra Online Application - निष्ठा विद्युत मित्र योजना
Nishtha Vidyut Mitra Online Application

निष्ठा विद्युत मित्र योजना

प्रदेश सरकार ने लोगो द्वारा गैर-क़ानूनी तरीके से बिजली की चोरी की रोकथाम करने और उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन देने के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की है। यह योजना बिजली उपभोक्ताओं को बिल की पेमेंट के लिए प्रेरित करेगी और UPI ऐप से पेमेंट का विस्तार होगा। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संम्बधी शिकायत का भी समाधान करने में ऑनलाइन माध्यम से नए कनेक्शन का लाभ भी दिया जायेगा।

योजना के लाभार्थी बनकर सभी फ़ायदे पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरुरत होगी। स्कीम की महिला स्व-सहायता समूह बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन एवं UPI माध्यम से पाने बिजली बिल के भुगतान करने की प्रेरणा देंगे।

Nishtha Vidyut Mitra

योजना का नामनिष्ठा विद्युत मित्र योजना
सम्बंधित विभागमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
उद्देश्यमहिलाओं को रोज़गार देना
लाभार्थीप्रदेश की महिलाएँ
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://portal.mpcz.in/web/

इसे भी पढ़े : मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल : (SSSM ID) MP

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के मुख्य लाभ

मध्य प्रदेश सरकार की इस पोर्टल के बहुत से फायदे है जोकि प्रदेश की महिलाओं को मिलने जा रहे है। योजना के कुछ मुख्य लाभ इस प्रकार से है –

  • Nishtha Vidyut Mitra का सबसे पहला लाभ तो यह है कि इससे प्रदेश के बिजली उपभोक्तओं को ऑनलाइन माध्यम से बिजली के बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जायेगा।
  • प्रदेश में कुछ नागरिक गैर क़ानूनी तरीके से बिजली के कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे है उनको भी वैध बिजली कनेक्शन दिए जायेंगे। इसके परिणाम में प्रदेश की विद्युत वितरण कम्पनी के लाभ में वृद्धि होगी।
  • जो भी महिला मित्र किसी गैर-क़ानूनी बिजली कनेक्शन की सूचना देती है तो उसको प्रोत्साहित करने के लिए धनराशि भी दी जाएगी।
  • एमपी निष्ठा विद्युत मित्र योजना सिर्फ प्रदेश की महिलाओं को रोज़गार के अवसर देगी जिसे भविष्य में उनकी स्थिति अच्छी होगी और उनको अपनी आय का नया स्रोत भी मिल सकेगा।
  • प्रदेश के नागरिको को योजना के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन लेने में सुविधा होगी एवं वे दूसरे भी लाभ प्राप्त करेंगे।
  • बिजली उपभोक्ताओं को UPAY ऐप के द्वारा अपने बिजली बिल की पेमेंट करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • कम्पनी अपने कार्य क्षेत्र से सम्बंधित महिला उम्मीदवार को ‘निष्ठा विद्युत मित्र’ के रूप में ट्रेनिंग देगी और इसके बाद उनको मध्य प्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना का फायदा भी मिलेगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में निर्धारित पात्रताएँ

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष अथवा इससे अधिक हो।
  • नागरिक सभी जरुरी प्रमाण पत्र रखती हो।
  • आवदेक महिला के पास इंटरनेट बैंकिंग एवं दूसरी जरुरी ऑनलाइन सुविधाएँ भी हो।
  • इस योजना में सिर्फ मध्य प्रदेश की महिला लाभार्थी बन सकेगी।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में जरुरी प्रमाण पत्र

सरकार ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना में लाभार्थी बनने के लिए कुछ प्रमाण पत्र भी अनिवार्य किये है इनके द्वारा ही योजना का लाभ लिया जा सकेगा, जोकि इस प्रकार से है –

  • प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र
  • अपना आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • कक्षा 12 के शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक महिला का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो भी महिलाएँ सरकार द्वारा योजना के लिए तय की गयी योग्यताएँ एवं प्रमाण पत्र रखती है वो नीचे दी गयी आवेदन प्रक्रिया से अपना आवेदन करके योजना की लाभार्थी हो सकती है –

  • सबसे पहले आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.mpcz.in/web/ को ओपन करना है।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Click here to Pay” बटन को दबा देना है। choose click here to pay option - निष्ठा विद्युत मित्र योजना
  • आपको स्क्रीन पर ऑनलाइन बीलिंग पेमेंट का बॉक्स मिलेगा।
  • जिसमे आपने अपनी आईडी चुनकर “आईडी संख्या” को टाइप करना है। filling require details - निष्ठा विद्युत मित्र योजना
  • सही से डिटेल्स देने के बाद आपने “Submit” बटन दबा देना है।
  • ये सभी स्टेप्स सही से करने के बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची 2023

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि

  • आधे साल की कैलकुलेशन में बीते साल के बजाए स्व सहायता समूह से वसूली राशि पर 15% प्रोत्साहन धनराशि।
  • नए एकल फेस के विद्युत कनेक्शन करवाने अपर 50 रुपए की राशि हर एक के लिए प्रदान होगी।
  • थ्री फेस के सिचाई कनेक्शन को करवाने पर 100 रुपए की प्रोत्साहन धनराशि (सिचाई पम्प के अलावा) प्रदान होगी।
  • चोरी के बिजली कनेक्शन की जानकारी देने पर और मामला सही होने पर बिल की धनराशि मिलने के बाद 10% प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना से जुड़े प्रश्न

निष्ठा विद्युत मित्र योजना क्या है?

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिको को अच्छी बिजली सुविधा देने एवं महिलाओं को बिजली सम्बंधित काम में भागीदारी करके अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए शुरू की है।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना क्या लाभ है?

सरकार की ये लाभकारी योजना प्रदेश की महिलाओं को नए रोज़गार से जोड़ने का काम करेगी और बिजली की व्यवस्था में अच्छे परिवर्तन करके स्थिति को और बेहतर करेगी।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में पुरुष भी आवेदन कर सकते है?

जी नहीं, चूँकि योजना में सिर्फ महिलाएँ ही आवेदन करके लाभार्थी बन सकती है।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसी भी उम्मीदवार को इस स्कीम के विषय में कोई जानकारी चाहिए अथवा किसी प्रकार की समस्या है तो वह 1912 नम्बर पर कॉल कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram