कुछ लोगो नौकरी या किसी अन्य के लिए काम करने में अच्छी आय नहीं कमा पाते है। इस प्रकार के लोगों को स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है। चूंकि सटीक ज्ञान एवं सही आइडिया ही किसी व्यक्ति के बिज़नेस को सफलता दिलवा सकता है। आज के समय में बहुत से ऐसे छोटे व्यापार है जो कि कम पूंजी और कम मेहनत के बाद भी अच्छा रिटर्न दे देते है। इस लेख में आपको जानकारी दी जा रही है कि वे कौन से छोटे व्यापार के आइडिया है जिनके द्वारा आप अच्छी आय अर्जित कर सकते है।
स्मॉल बिजनेस आइडिया
इसे भी जानें : डेयरी फार्मिंग बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें
छोटी पूंजी के व्यापार
किसी भी व्यक्ति को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सही योजना एवं पैसा सबसे अहम तत्व हो जाते है। किन्तु इससे यह अर्थ नहीं निकलता है कि आप पैसे की कमी होने पर कोई व्यवसाय शुरू नहीं कर सकते है। नीचे आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया बताए जा रहे है जिनसे आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में जानकारी मिलेगी।
रिक्रूटमेंट फर्म
ये वो कम्पनियां होती है जो कि युवकों को उनसे जुड़े क्षेत्रों में नौकरी प्रदान करती है। यदि आप इस प्रकार का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखते है तो आपको अपने नेटवर्क को बनाने एवं बढ़ाने की आवश्यकता होगी। वर्तमान समय में कुछ कंपनियों ने अपने इन्हीं उद्योगों के लिए उपयुक्त लोगों की नियुक्ति करने के लिए कुछ पैसे उम्मीदवार को वेतन में प्रतिशत की तरह देने लगी है।
रियल स्टेट कंसल्टंसी
जो लोग अधिक मात्रा में कमाते है वो अपने धन को कही निवेश करना भी पसंद करते है। ऐसे लोगों के लिए बहुत से सेक्टर्स के अलावा प्रॉपर्टी में अपना बचा धन निवेश करना बहुत ही अच्छा विकल्प रहता है। इस प्रकार के लोग अपनी प्रॉपर्टी को रियल इस्टेट फर्म की मदद से खरीदना पसंद करते है और यह फर्म इन लोगों से प्रोपर्टी की कुल वैल्यू का 1 से 2 प्रतिशत तक चार्ज करती है। यह एक अच्छा लाभांश रहता है। इस व्यवसाय में सबसे अच्छी बात तो यह है कि एक रियल इस्टेट फर्म को शुरू करने में कम निवेश राशि की आवश्यकता होती है।
जीएसटी सुविधा केंद्र
यदि आपकी शिक्षा अकाउंट वर्ग से हुई है या फिर आपने स्कूल के बाद कोई अकाउंट संम्बधी कोर्स किया है तो आप GST सुविधा केंद्र का व्यापार शुरू कर सकते है। इसको आप Franchise के रूप में ले सकेंगे और हर महीने 20 हजार से लाखों का भी प्रॉफिट प्राप्त कर सकते है। समय के साथ आपका स्टाफ बढ़ने और ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने से आपका लाभांश भी बढ़ता जायेगा।
इसे भी पढ़े : 12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने
जूस एन्ड शेक्स पॉइन्ट
बहुत से लोगों में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए जूस और फ्रूट शेक पीने की प्रवृत्ति देखी जाती है। इस प्रकार के लोग रोजाना कोई न कोई जूस या शेक ज़रूर लेते है। विभिन्न ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक लेने के बजाए फ्रेश जूस लेना एक पॉपुलर कोल्ड ड्रिंक बनता जा रहा है। इन्हीं वजहों के कारण से जूस एन्ड शेक्स पॉइंट देश में काफी अच्छा उभरता हुआ स्माल बिज़नेस बनता जा रहा है।
ऑनलाइन मार्केटिंग
वैसे तो आज के समय में बहुत से बड़े ब्रांड अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट की सर्विस देने के लिए प्रसिद्ध है। किन्तु यहाँ हमारा मतलब ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से कोई जरूरत का प्रोडक्ट जैसे – फीमेल प्रोडक्ट्स, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, गारमेंट एवं दूसरी जरूरत का सामान भी ऑनलाइन बेच सकते है।
इस व्यापार में सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का स्टॉक को स्टोर करने की जरूरत नहीं रह जाती है। जैसे ही आपको आर्डर मिलता है तो आप प्रोडक्ट को लेकर दोबारा बेच सकते है। इस प्रकार से आप किसी बड़े निवेश से भी बचाव कर लेंगे।
ब्लॉगिंग एवं अपनी वेबसाइट बनाना
वर्तमान समय में देश में डिजिटल क्रांति होने और ज्यादा लोगों के पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन एवं फ़ोन होने से ऑनलाइन जानकारी लेने का चलन काफी तेजी पर है। इसी कारण से बहुत से लोगों के लिए ऑनलाइन मंच ने व्यापार के रास्ते तैयार कर दिए है।
यह बिज़नेस आज के दौर में सबसे अच्छा बिज़नेस आइडिया बनकर उभर रहा है। साथ ही इसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर से अपने काम का समय निश्चित करके काम शुरू कर सकता है। इस व्यवसाय में आपको बहुत कम मात्रा में पैसों की जरूरत होती है जो कि वेबसाइट का नाम पाने में देने होंगे।
इसमें भी यदि आपको अपनी होस्टिंग नहीं करनी है तो आप गूगल ब्लोगर के माध्यम से अपना काम शुरू कर सकते है। यहाँ आपको बहुत से डिज़ाइन अपने ब्लॉग के लिए मिलेंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपने लेखन कार्य की शुरुआत कर सकेंगे। समय के साथ आपके ब्लॉग के लोकप्रिय होने पर आपकी आय होने लगेगी।
इवेंट मेनेजमेंट फर्म
वर्तमान समय में सभी लोगों में अपने काम एवं नौकरी के कारण से काफी व्यस्तता आ गयी है और लोगों के पास अपने कामों के लिए भी समय नहीं है। जीवन और घर के जरूरी काम की प्लानिंग करने के लिए भी लोग असमर्थ होते जा रहे है। इसी वजह से लोगों की इच्छा रहती है कि उनके छोटे एवं बड़े प्रोग्राम को कोई अन्य व्यक्ति अथवा संस्था मैनेज कर दें।
ऐसे कामों को प्लानिंग एवं मेनेजमेंट देने के लिए इवेंट मैनेजमेंट फर्म होती है। ये फर्म बजट के अनुसार लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देती है और अपने काम के लिए उपयुक्त कमीशन चार्ज करती है। ये भी ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम मात्रा में पूँजी लगाकर सफल हो सकते है।
प्रशिक्षण संस्थान
किसी भी विधा का अपने केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान करना भी एक अच्छा व्यवसाय है। छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए आपको कुछ ट्रेनर्स को कमीशन या फिर वेतन देना होगा। अपने सेंटर की शुरूआत करने के लिए आपके पास कुछ खाली जगह होना चाहिए और ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं होगी। चूंकि जैसे-जैसे बच्चों से आपको फ़ीस मिलती है आप अपने सेंटर में स्टाफ एवं संसाधनों को विस्तार कर सकते है।
ज्वैलरी मेकिंग
वर्तमान समय में लोग सोने से निर्मित ज्वेलरी पहनने के बचाए कृत्रिम आभूषण पहनना ज्यादा पसंद करते है। इसकी मुख्य वजह तो यह है कि अब लोगों के पास इन चीजों के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते है और वे समय-समय पर अपनी ज्वेलरी को बदलना चाहते है।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास सही आइडिया और निवेश के लिए कुछ पूंजी होना जरूरी है। अपने आइडियों से आप बहुत से आकर्षक एवं किफायती ज्वेलरी बनाकर लोगों से अच्छा पैसा कमा सकते है।
महिला जिम
आधुनिकता के दौर में महिलाओं और पुरुषों में अपने शरीर को सही आकार में रखने की प्रवृत्ति काफी बढ़ती जा रही है। सामान्य लोग पहले के लोगों की तुलना में अपने बॉडी सेफ को लेकर काफी जागरूक दिख रहे है। कुछ समय पहले तक जिम सिर्फ पुरुषों के बीच लोकप्रिय थे किन्तु अब महिलाएँ भी अपने शरीर को परफेक्ट सेफ देने में लगी हुई दिखती है।
साथ ही महामारी के दौर के बाद लोगो में अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूकता भी आ गयी है। एक महिला जिम को शुरू करने में आपको कम मशीनों की जरुरत होगी चूंकि यहाँ कम जरूरत की मशीनें चाहिए होती है। तो महिला जिम में पुरुषों के जिम की तुलना में कम पूंजी की जरूरत रह जाती है।
मोबाइल फ़ूड विक्रेता
बहुत से लोग अपने दैनिक जीवन के कामों में इतना व्यस्त हो जाते है कि उनके पास खाना बनाकर खाना या कही जाकर खाना मुमकिन नहीं रह जाता है। ऐसे लोग यही चाहते है कि उनका खाना उन तक कोई पहुँचाकर चले जाए। यदि आप खाना बनाकर सही समय पर लोगों तक खाना पहुँचा सकते है तो आपके लिए यह काम काफी अच्छा रहेगा। इसमें आप कम ही पूंजी में ही अपनी सेवा शुरू कर सकते है।
योगा ट्रेनर
योग की जानकारी रखने वाले लोगों के लिए योग सीखना एक अच्छा व्यवसाय है। इसके लिए व्यक्ति को विभिन्न योग के आसनों की जानकारी एवं पर्याप्त अभ्यास होना चाहिए। आसनों का सही अभ्यास ही किसी इंसान को सही योग टीचर बनाता है। अब तो हमारे देश में लोगों में तनाव एवं शारीरिक परेशानियों के बढ़ने के बाद योग के प्रति रुचि बढ़ गयी है। योग टीचर की भारत के साथ अन्य देशों में भी माँग बढ़ती जा रही है। इस व्यवसाय में किसी प्रकार की पूंजी की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढ़ें :- स्ट्रीट वेंडर लोन योजना: 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट
ट्रेवल एजेंसी
इस काम के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट एवं अच्छा दिखने वाला ऑफ़िस चाहिए होगा। जो लोग भी कही यात्रा करने की प्लानिंग करते है तो उनका ध्यान अधिक मुश्किल औपचारिकता में ना पढ़कर सुकून से आनंद करने में रहता है। इस प्रकार के लोग यात्रा एवं होटल में बुकिंग को लेकर ट्रेवल एजेंसी की मदद लेने को प्राथमिकता देते है।
वही व्यक्ति एक कामयाब ट्रैवल एजेंसी बना सकता है जो कि लोगों को कम से कम खर्च पर अच्छी यात्रा की सुविधा दे सकता है। आपको उन सभी स्थानों की जानकारी रखनी होगी जहाँ पर लोग घूमने के लिए जाना पसंद करते है। ये भी आज के दौर में एक कामयाब छोटा बिज़नेस आइडिया है।
सैलून
एक अच्छा सैलून खोलना बड़े से छोटे शहरों में बहुत लोकप्रिय बिज़नेस ऑप्शन है। आज के लड़कों में कम उम्र से ही तरह-तरह के बालों के फैशन करना काफी अधिक देखा जाता है। बालों और दाढ़ी के कटिंग की सही जानकारी रखने वाले लोगों के लिए तो यह बिज़नेस काफी फ़ायदेमंद रहता है। एक अच्छे सैलून में लोगो की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। खास मौक़ों एवं त्यौहार सीजन में तो ये सैलून भारी मात्रा में लाभ कमा लेते है।
पेपर प्लेट-कप मेकिंग बिज़नेस
सरकार एवं प्रशासन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काफी सख़्ती से प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रही है। इसी कारण से कागज़ से निर्मित कप एवं प्लेट की मांग ने काफी ज़ोर पकड़ लिया है। यदि आप कोई बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आपके पास इस व्यवसाय का सुनहरा अवसर है।
आज के समय में छोटे कार्यक्रम से लेकर रोज़मर्रा में दुकानों एवं ऑफ़िस के लिए इन कागज़ एक कप-प्लेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है। यह काम कम पैसों से मशीनें लेकर अपने घर से ही शुरू कर सकते है।
गेम पार्लर
आज के समय में इंटरनेट की पहुँच बच्चों तक आने के बाद उनमें नए गेम खेलने की चाह काफी बढ़ती जा रही है। वैसे तो बच्चे घर में भी अपने कंप्यूटर एवं मोबाइल पर गेम का मज़ा लेते है। किन्तु माता-पिता के ऑब्जेक्शन के बाद उनको कोई ऐसी जगह ढूँढ़नी पड़ती है जहाँ पर वे बिना परेशानी के गेम खेलने का मजा ले सके।
ऐसे बच्चे को अगर अपने आसपास के इलाके में कोई गेमिंग पार्लर मिल जाता है तो वह यहाँ पर नियमित तौर पर गेम खेलते है और अपने साथ अन्य दोस्तों को भी लाते है। अपने स्टोर के लिए आपको कुछ गेमिंग उपकरण की जरूरत होगी जो कि आपको बहुत आसानी से किराए पर भी मिल जाएंगे।
कार ड्राइविंग सर्विस
आजकल लोगों के बीच कार होना एक स्टेटस सिम्बल एवं सफल व्यक्ति की निशानी बनती जा रही है। ऐसे में कार की खरीद एवं इस्तेमाल बढ़ रहा है। किन्तु अभी भी बहुत से लोगों को कार चलाने की सही जानकारी एवं प्रशिक्षण नहीं होता है। यदि आप कार चलाने में महारत रखते है तो आप अपना कार प्रशिक्षण केंद्र शुरू करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
इस बिज़नेस में आपको ना ही अधिक पूंजी की जरूरत है और ना ही अपना अधिक समय देने की। आप इस काम को अपनी कार से प्रशिक्षण देकर शुरू कर सकते है, बस आपके पास कार चलाने का प्रशिक्षण देना आता हो।
मोमबत्ती मेकिंग
हमारे देश में मोमबत्ती का इस्तेमाल एवं व्यापार दोनों की काफी पुराने है किन्तु ये आज भी प्रासंगिक बने हुए है। लोग अपने घरों में खूबसूरत मोमबत्ती का इस्तेमाल करना पसंद करते है।
सबसे जरूरी बात तो यह है कि मोमबत्ती के निर्माण में केवल 4 वस्तुओं – मोम, जरूरी तेल, बत्ती का धागा, होल्डिंग (ढाँचा) की ही आवश्यकता रहती है। जरूरी मशीन की मदद से आप अपने घर से ही मोमबत्ती का निर्माण एवं सप्लाई शुरू कर सकते है। यह व्यवसाय आपको 20 से 25 हजार प्रति महीने का लाभ लें सकते है।
ऑनलाइन ट्रांसलेट वर्क
कम पैसे निवेश करके फायदा लेने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट से भाषा के अनुवाद का काम ले सकते है। आज इंटरनेट में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो लोगों को अपनी साइट पर आकर भाषा अनुवाद काम के लिए नियुक्त करती है। एक अनुवादक को विभिन्न कम्पनियाँ एक वर्ड के अनुवाद पर 10 पैसे से 2 रुपए तक रुपए अदा करती है। आपका मूल्य आपके अनुभव के अनुसार निर्धारित होगा। यह काम करने के लिए आपको सही वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च करना है।
गाडी धुलाई
बड़ी गाड़ियों को धोने का काम बहुत आसान एवं कम पूंजी से शुरू होता है। आज के दौर में अच्छी आय पाने वाले लोगों के पास अपनी कार को धोने का समय नहीं होता है। इसके अलावा कमर्शियल वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
ये लोग अपनी गाड़ी को अपने ग्राहक की सुविधा के लिए काफी साफ-सुथरा रखना पसंद करते है। आपको एक वाहन धोने की मशीन को खरीदना है, इसके बाद आप चार पहिया एवं दो पहिया वाहन को धोकर 80 से 100 रुपए तक चार्ज कर सकते है।
वाहन पार्किंग सर्विस
अगर आपके पास बहुत सा खाली स्थान है तो मार्केट के पास वाले स्थान पर जो लोग भी अपनी गाड़ी लेकर आते है उनको इसकी पार्किंग के लिए परेशान होना पडता है। ऐसे लोगों को अपने वाहन को पार्क करने की जगह देकर आप हर ग्राहक से 40 से 50 रुपए तक पैसे चार्ज कर सकते है।
पौधों की दुकान
आज कल लोग अपने घरों में फैशन और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्लांट लगाना काफी पसंद करते है। समय के साथ लोग में यह क्रेज बढ़ाता जा रहा है। आप अपने घर या किसी दुकान में पौधों को बेचने के लिए रख सकते है। आज चाहे तो इन पौधों की होम डिलीवरी भी करके अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड विक्रेता
हमारे देश में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है इसकी मुख्य वजह इनमें मिलने वाला अधिक ब्याज है। ग्राहकों को म्युचुअल फण्ड को लेने के लिए एजेंट की जरूरत होती है आप यह एजेंट बनकर लोगों को फण्ड बेच सके है। ये एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर अपने कमीशन के अनुसार पैसे कमाते है।
आप जिस भी कंपनी के MF बचेंगे, वह कंपनी आपको किये इन्वेस्टमेंट की कीमत पर फिक्सड कमीशन देगी। बस आपके पास 12 कक्षा की योग्यता होनी चाहिए और आपको एक परीक्षा पास करनी होगी जोकि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सेक्युरिटी मार्केट्स (NISM) की ओर से होगी। इसके बाद आपको एसोसिएट ऑफ म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया में रजिस्ट्रेशन करना है।
स्मॉल बिजनेस आइडिया से जुड़े प्रश्न
छोटा बिज़नेस क्या है ?
वे सभी व्यापारिक कार्य जिन्हें कम पूंजी निवेश और थोड़े संसाधन से शुरू कर सकते है।
छोटे बिज़नेस में क्या जरुरी है ?
आपको व्यापार में जरूरी निवेश एवं कार्य कुशलता के साथ जरूरी संसाधनों पर ध्यान देने होगा। साथ ही यह भी देख ले की आपको पर्याप्त ग्राहक भी मिल जाए।
छोटा बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार बिज़नेस आइडिया चुन लें और पूरी मेहनत एवं समर्थ के साथ काम शुरू कर दें।