(पंजीकरण) छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल: Padhai Tuhar Dwar Registration

कोरोना महामारी के बाद से ही माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण का चलन काफी तेज़ी से बढ़ा है। इस प्रकार से छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने राज्य के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए Padhai Tuhar Dwar वेबपोर्टल लॉन्च किया है। इस ऑनलाइन शैक्षिक पर छात्रों को ई-क्लास रूम, पढ़ाई सामग्री, टॉपिक वीडियो, ज्ञानवर्धक खेल, गृह कार्य इत्यादि जैसी अन्य सुविधाएँ दी जारी है।

कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद भी रेगुलर शिक्षण कार्य में बहुत रुकावट एवं अव्यवस्था देखने को मिली थी। इस तरह से प्रदेश के बच्चों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े इसी के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल को लॉन्च किया गया है।

padhai tuhar dwar registration
padhai tuhar dwar registration

Table of Contents

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल

इस पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लाखों बच्चे नि-शुल्क ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। एक ही दिन में इस वेबपोर्टल से प्रदेश के लगभग 820 विद्यार्थी एवं 1708 अध्यापक जुड़ चुके है। भविष्य में राज्य के लाखों बच्चों को इस पोर्टल से जोड़कर घर से ही कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई पूरी करने की तैयारी है। पोर्टल पर कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थी शिक्षा ले सकते है। प्रदेश के जिन भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करनी हो वे वेबपोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के बाद निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

लेख का विषयपढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल
प्रदेश का नामछत्तीसगढ़
लाभार्थीप्रदेश के विद्यार्थी
उद्देश्यऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.cgschool.in

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की मुख्य सेवाएँ

  • पोर्टल पर दी जाने वाले ऑनलाइन कक्षाओं का स्तर शैक्षिक सत्र जैसे ही होगा।
  • डेटाबेस में तकरीबन 11,47,481 विद्यालय विद्यार्थी, 40,440 कॉलेज विद्यार्थी, 144823 विद्यालयी अध्यापक एवं 3,679 कॉलेज अध्यापक रजिस्टर्ड है।
  • छात्रों की शिक्षा के लिए वेबपोर्टल पर 4896 वीडियो, 2296 इमेज, 1002 कोर्स सामग्री, 108 ऑडियो एवं दूसरी शैक्षणिक सामग्री अपलोड है।
  • इन सभी पाठ्य सामग्रियों को सिर्फ वे ही विद्यार्थी प्रयोग कर सकेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हो चुका है।
  • सबसे पहले छात्र एवं शिक्षक पोर्टल पर अपना नामांकन करेंगे। उसके बाद वे इन सभी सेवाओं के लाभ ले सकते है।
  • इस प्रकार से विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना है।
  • पोर्टल मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएं दे रहा है – पहली विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन सेवा और अध्यापक रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन सेवा।
  • राज्य के मुख्यमंत्री ने इन ऑनलाइन शिक्षा वेबपोर्टल पर अन्य प्रदेशों जैसे – यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, गोवा, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा बंगाल इत्यादि को भी निशुल्क शिक्षा के लिए आमंत्रित किया है।

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रताएँ

  • इस योजना केवल छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी छात्र के लिए है।
  • प्रदेश का कोई भी विद्यार्थी वेबपोर्टल से जुड़ने के बाद पाठ्य सामग्री का प्रयोग कर सकता है।
  • कक्षा 1 से 10 तक के पंजीकृत विद्यार्थी वबपोर्टल से पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में जरूरी प्रमाण-पत्र

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • शिक्षक प्रमाण-पत्र (शिक्षक होने पर)
  • मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
  • ईमेल आई डी (अनिवार्य)

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जिन भी विधार्थियों को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर शिक्षण करना हो उन्हें पहले अपना पंजीकरण वेबपोर्टल पर करना है। विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता दोनों ही इस प्रक्रिया को जानने के बाद वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रशन कर सकते है। पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgschool.in को ओपन करना है।
  • वेबपोर्टल के होम पेज पर अपने “विद्यार्थी पंजीयन” के लिंक को चुनना है। Padhai Tuhar Dwar Registration - choosing vidhyarthi panjiyan option
  • अगले पेज पर आपने अपना 10 अंकीय मोबाइल नंबर दर्ज़ करना है। Padhai Tuhar Dwar Registration - entering mobile number and get otp
  • आपको इस मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसको अपने सत्यापित करना है।
  • आपको स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा इसमें आपने “शिक्षा के प्रकार” (विद्यालयी अथवा कॉलेज शिक्षा में से एक ) को चुनना है।
  • इस लिंक को चुनने के बाद आपको नए वेबपेज पर पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलता है।
  • इस फॉर्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी जैसे – शिक्षा का प्रकार, मोबाइल नंबर, छात्र एवं माता-पिता का नाम, पता इत्यादि दर्ज़ कर दें।
  • इसके बाद के पंजीकरण में अपने शिक्षा के स्तर, विद्यालय कोड, UDISE कोड एवं पासवर्ड को दर्ज़ करके पंजीकरण लिंक को चुनना है।
  • यह सभी कुछ कर लेने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड भी बनाना है जिसके माध्यम से आप वेबपोर्टल एक डैशबोर्ड पर लॉगिन हो सके।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इसे बॉक्स में टाइप करने के बाद आपने “पंजीयन करें” बटन को दबाना है।
  • आपको अगले वेबपेज पर एक नोटिसफिकेशन मिलेगा “लॉगिन क्रिएट किया गया है”
  • इसके बाद आप वेबपोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन कक्षाएँ ले सकते है।
  • आपने “ऑनलाइन टाइम टेबल” विकल्प को चुनकर सब्जेक्ट की क्लास एवं अध्यापको की जानकारी लेने है।

यह भी पढ़ें :- CG Scholarship 2023 : छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की शिक्षक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

प्रदेश के जो भी अध्यापक सरकार के इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पोर्टल से जुड़ना चाहते हो उनको पहले नीचे बताई गयी प्रक्रिया के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना है –

  • सबसे पहले आपने पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.cgschool.in को ओपन करना है।
  • होम पेज पर आपने “शिक्षक पंजीयन” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज, जिसमे आपने सबसे पहले “शिक्षक के प्रकार” यानी विद्यालयी अथवा कॉलेज शिक्षा में से एक को चुनना है।
  • इसके बाद आपने दूसरे बॉक्स में अपना 10 अंकीय मोबाइल नंबर टाइप करना है।
  • आपको इस मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको आपने सत्यापित करना है।
  • एक बार ओटीपी सत्यापन के बाद आपको “न्यू टीचर रजिस्ट्रेशन फॉर्म” मिलेगा।
  • इस फॉर्म में आपने मांगे जा रहे सभी डिटेल्स जैसे – नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, ज़िला, पता, ट्रेनिंग का स्तर इत्यादि को दर्ज़ करना है।
  • अब आपने पंजीकरण के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा स्तर, विद्यालय कोड, UDISE कोड एवं पासवर्ड दर्ज़ करना है।
  • ये सभी आवश्यक जानकारियाँ दर्ज़ करने के बाद अपने “पंजीयन करें” बटन को दबाना है।
  • इस प्रकार से आपका ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक पंजीकरण हो जायेगा।
पद कुल योग
रजिस्टर्ड विद्यालयी विद्यार्थी5859744
रजिस्टर्ड कॉलेज विद्यार्थी188768
रजिस्टर्ड विद्यालयी शिक्षक225956
रजिस्टर्ड कॉलेज शिक्षक7097
कॉलेज पाठ्यक्रम सामग्री4767 स्वीकृत

पढ़ई तुंहर दुआर योजना का मोबाइल ऐप

ऑनलाइन शिक्षण योजना से जुड़ने वाले सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक मोबाइल ऐप के द्वारा भी वेबपोर्टल का लाभ ले सकते है। योजना के मोबाइल ऐप को इनस्टॉल एवं डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे चरणों को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपने स्मार्टफोन पर गुलगे प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपने “Padhai Tunhar Dwar” टाइप करके सर्च करना है।
  • आपको ऐप से संबंधित परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  • इनमें से आपने योजना के ऐप आइकॉन के नीचे “Install” बटन को क्लिक करना है।
  • आपके स्मार्टफोन पर योजना का ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के मुख्य लाभ

  • छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थी घर से ही ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ मिलेगा।
  • प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को किसी विषय की कमी को भी ई-लर्निंग के माध्यम से दूर किया जायेगा।
  • कक्षा 1 से 10 तक के विषयों की पाठ्य सामग्री को पोर्टल से उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • छात्रों को समय पर ऑनलाइन कक्षा के माध्यम द्वारा शिक्षकों से विषय संबंधित सवाल करने का अवसर मिलेगा।
  • शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को गृहकार्य भी दिया जायेगा।
  • विद्यार्थी दिए गए गृहकार्य को करने के बाद इसकी फोटो को वेबपोर्टल पर अपलोड करेंगे।
  • प्रदेश के कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को पोर्टल के द्वारा निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
  • सभी कक्षा के विषयों से जुडी वीडियो भी पोर्टल पर अपलोड मिलेगी।
  • भविष्य में पोर्टल पर अपग्रडेशन के अंतर्गत और अधिक शिक्षण सामग्री को जोड़ा जायेगा जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी पोर्टल से जुड़ कर लाभ ले सके।
  • इस प्रकार से यह विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित की अभिनव पहल है।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल संबंधित प्रश्न

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर स्कीम क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने अपने प्रदेश के विद्यालयी छात्रों को घर से ही शिक्षण लेने के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल को शुरू किया है। छात्र वेबपोर्टल पर रजिस्टेशन के बाद अपने विषय की ऑनलाइन कक्षाएँ ले सकते है।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है?

वेबपोर्टल पर छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ ही हिंदी भाषी प्रदेशों के विद्यार्थी भी अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपलोड कोर्स मैटेरियल का लाभ ले सकते है। विद्यालय एवं कॉलेज छात्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना है?

नहीं, ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिए सरकार ने वेबपोर्टल की सुविधा को नि-शुल्क रखा है। सभी छात्र बिना कोई अतिरिक्त पैसा खर्च किये ऑनलाइन क्लासेज ले सकते है।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर कौन सी कक्षाओं के विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते है?

इस समय सिर्फ कक्षा 10 तक के ही अध्ययनरत छात्र ही इस वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लाभान्वित हो सकते है। आने वाले समय में सरकार कक्षा 12 तक एक छात्रों को पोर्टल पर सुविधा देने की तैयारी में है।

Leave a Comment

Join Telegram