12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

12th के बाद क्या करें : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं, 12 वीं कक्षा के बाद छात्रों को अपने भविष्य की चिंता हुई रहती है की वह आगे चलकर किस कोर्स का चयन करें, इसे लेकर हमे हमारे दोस्त, परिवार या रिश्तेदार कई तरह के सुझाव देते हैं। ऐसे में बच्चों के पास विकल्प तो बहुत होते हैं, लेकिन आगे क्या कोर्स उनके लिए बेहतर रहेगा और वह किस फील्ड में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे यह सवाल बहुत से बच्चों के मन में बना रहता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको 12th के बाद क्या करें? इससे संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिससे आप अपने परीक्षा स्ट्रीम और उसके परिणाम अनुसार किस कोर्स का चयन कर सकते हैं यह जानने में आपको सहायता मिलेगी।

What to do After 12th
12th के बाद क्या करें

अगर आपने भी अपनी 12 वीं की परीक्षा पास कर ली है और स्कूल में बाद आपको अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए किस कोर्स का चयन करना चाहिए इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में सभी स्ट्रीम्स के छात्रों के लिए 12 वीं के बाद कितने शैक्षणिक विकल्प मौजूद है यह बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी इच्छानुसार जिस भी क्षेत्र में कॉलेज की शिक्षा पूरी करना चाहते हैं आप उसका चयन कर सकेंगे।

Table of Contents

12 वीं के बाद क्या करें ?

स्कूल में 12 वीं कक्षा पूरी होने के बाद सभी छात्र अपनी स्ट्रीम अनुसार उससे संबंधित कोर्स का चयन कर सकते हैं, इसके लिए कक्षा 10 वीं में जहाँ छात्रों को सभी विषय पढ़ने आवश्यक होते हैं वहीं 10 बाद उन्हें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है इसका चयन करने के लिए 11 वीं कक्षा में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स यह तीन स्ट्रीम्स में से अपने पसंद की स्ट्रीम को चुनने का विकल्प दिया जाता है, जिससे वह भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं वह उसके लिए अपने अनुसार अपनी रुझान और अपनी पिछली कक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किसी एक स्ट्रीम का चयन कर आगे चलकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करनी हैं और उस फील्ड में अपना करियर बनाना है यह छात्र अच्छे से समझ सकेंगे।

What to do After 12th (12 वीं के बाद क्या करें?)

12 वीं कक्षा में छात्रों के पास अलग-अलग स्ट्रीम्स के विषय होते हैं जिनमे साइंस स्ट्रीम के छात्रों के पास (PCB) यानी फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी का विषय होता है, वहीँ PCM वाले छात्रों के पास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स का विषय होते हैं, जिनमे बच्चे मेडिकल या इंजिनीरिंग क्षेत्रों में आगे अपना करियर चुनते हैं वहीँ कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र बैंकिंग, सीए आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाने की तैयारी करते हैं। चलिए विस्तार में जानते हैं की इन स्ट्रीम के माध्यम से आपको कितने तरह के क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का विकल्प मिल सकता है।

12 वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में करियर

जैसा की हमने बताया की 12 वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पास होने वाले छात्रों के पास PCM या PCB जैसे दो स्ट्रीम उपलब्ध होती है वहीँ कुछ छात्र PCMB फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी से भी अपनी 12 वीं कक्षा पास करते हैं तो ऐसे सभी छात्रों के लिए साइंस में अपनी रुची और क्षमता अनुसार कोर्स का चयन करने के लिए यहाँ कोर्स की सूची दी गई है, जिसे पढ़कर वह अपने करियर के लिए एक बेहतर कोर्स के विकल्प आसानी से चुन सकते हैं।

PCB के छात्रों के लिए 12th के बाद करियर विकल्प

जिन छात्रों द्वारा 12 वीं पीसीबी से पास किया गया है, उनके लिए करियर ऑप्शन की लिस्ट निम्नानुसार है।

कोर्स का नाम (Course Name)कोर्स की अवधि (Course Duration)
बायोटेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन एग्रीकल्चर 4 साल
बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी (MBBS)5.5 साल, 1 साल की इंटर्नशिप
बी.फार्मा4 साल
बैचलर ऑफ़ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)4.5 साल, 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)5 साल
बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (BDS)5 साल
माइक्रोबायोलॉजी 3 साल
Bioinformatics 2 साल
बैचलर ऑफ़ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री (B.V.Sc & AH) 2 साल
जेनेटिक्स 3 साल
एनवायर्नमेंटल साइंस 6 साल से 1 महीने
Forensic Science 3 साल
नर्सिंग 3 साल
बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरपी (BPT)4 साल
बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)5.5 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री 4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी 3 साल
बीएससी इन अप्थल्मीक टेक्नोलॉजी 4 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी 3 साल
बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी 4 साल, 6 महीने की इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theater Technology)3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी 2 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी 2 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)3 साल

(PCB) 12 th के बाद प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स

  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (इसमें आप सेंटर, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल में जॉब की तलाश कर सकते हैं), इस कोर्स की अवधि 3 साल की है।
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री (4 साल)
  • बीएससी इन मीडियल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (3 साल)
  • B.Sc. OTT (Operation Theater Technology) (3 से 4 साल का कोर्स)
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी MLT (3 साल)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज (BSALP)
  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
    सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एक साल
    एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए दो साल
    बैचलर डिग्री कोर्स की अवधि तीन साल तक का समय
  • बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी (3 साल)
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी (3 साल)
  • बीएससी इन एनेस्थीसिया टेक्नॉलिजी (2 साल)
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी (3 साल)
  • बीएससी इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी (4 साल, 6 महीने इंटर्नशिप)
Carear-options-after-12th-PCB

PCM के छात्रों के लिए 12 th के बाद करियर विकल्प

जिन छात्रों द्वारा 12 वीं पीसीएम से पास किया गया है, वह अपना करियर किन किन क्षेत्रों में बना सकते हैं, इसके लिए पीसीएम से जुड़े करियर ऑप्शन की लिस्ट निम्नानुसार है।

  • बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (B.Arch) (5 साल का कोर्स)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस (B.Sc) (3 साल का कोर्स) फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, एग्रीकल्चर, स्टेटिस्टिक्स, फॉरेंसिक)
  • Commercial Pilot (आप एविएशन इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ले सकते हैं, या एविएशन साइंस से बीएससी कर सकते हैं)
  • B.E/BTech (IIT-JEE/4 साल) (पॉपुलर ब्रांच-कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
  • बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) (3 साल)
  • (कंप्यूटर साइंस या आईटी में करियर के लिए यह अच्छा ऑप्शन है, BCA कोर्स में डेटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटाबेस, नेटवर्किंग जैसे C, C++, JAVA के बारे में पढ़ाया जाता है।
  • मर्चेंट नेवी (इसके लिए आओ एविएशन इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ले सकते हैं या एविएशन साइंस से आप बीएससी कर सकते हैं)
  • NDA (Army, Navy, Airforce) (BA/BSC/B.TECH)
  • SCRA (Special Railway Apprentice Exam) (यह एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) UPSC द्वारा कंडक्ट किया जाता है, जिसे क्रैक करने के बाद 4 साल की ट्रेनिंग करवाई जाती है)के छात्रों के लिए 12 th के बाद करिय

इंजीनिरयरिंग की कुछ प्रमुख ब्रांच

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
What-to-do-after-12t-PCM

कॉमर्स के छात्रों के लिए 12th के बाद करियर विकल्प

कॉमर्स से अपनी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों के लिए करियर संबंधित बहुत से विकल्प उपलब्ध है, जिनमे आमतौर पर छात्र बीकॉम, बीएमएस जैसे डिग्री कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन ऐसे बहुत से और भी बेहतर विकल्प जैसे मैनेजमेंट, फाइनेंशियल प्लानर, बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंस लॉ कोर्सेज, एकाउंटिंग जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं जिनमे से किसी एक कोर्स का चयन करके आप अपने भविष्य में बेहतर जॉब पा सकते हैं।

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ. (B.Com LLB)5 साल
चार्टेड एकाउंटेंसी (CA)5 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS)3 साल
BCom (General)3 साल
BCom (Hons.)3 साल
बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)3 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)4 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)6 साल से 2 साल
बैचलर ऑफ़ मैनजेमेंट स्टडीज (BMS) 3 साल

12 वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एडवांस एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन फाइनेंस एकाउंटिंग
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फिजिक्ल एजुकेशन
  • डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी
  • डिप्लोमा इन योगा
Carear-options-after-12th-Commerce

12 वीं आर्ट्स के बाद क्या करें

आर्ट्स स्टीम के छात्रों के लिए 12वीं के बाद बहुत से करियर ऑप्शन मौजूद है, बहुत से आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों को बीए, एमए के अतिरिक्त अधिक कोर्सेज की जानकारी नहीं होती लेकिन ऐसा नहीं है आर्ट्स स्ट्रीम में भी बहुत से बेहतर बैचलर और डिप्लोमा कोर्सेज हैं जैसे बीए एलएलबी, बीएचएम, बीएएफए, बीजेएमएस जिनका चुनाव कर छात्र अपने भविष्य के लिए एक अच्छे करियर का चुनाव कर सकते हैं।

आर्ट्स के छात्रों के लिए 12th के बाद करियर विकल्प

12 वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए असीम करियर से संबंधित कोर्सेज मौजूद हैं, जिनमे आप अपना बेहतर भविष्य बनाकर अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं, इसके लिए आर्ट्स स्ट्रीम से रिलेटेड बहुत से प्रमुख डिग्री कोर्सेज की जानकारी निम्नानुसार है

कोर्सेज के नाम कोर्सेज की अवधि
बीए (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स)3 साल
बीएफएफ (बैचलर इन फाइन साइंस)3 साल
BBA-LLB 5 साल
बीएचएम (बैचलर इन होटल मैनेजमेंट)3 साल
बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस (BMS)3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bacheloar in Fashion Designing) 4 साल
टूर एंड ट्रवेल 3 साल
बीए एलएलबी (Bachelor of Arts And Bachelor of Laws)5 साल
बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन3 साल
बैचलर ऑफ़ सोसियल वर्क3 साल
बीजेएमएस (बैचलर इन जर्नलिस्म एंड मॉस कम्युनिकेशन)3साल3

12 th के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए डिप्लोमा कोर्सेज

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
  • डिजाइनिंग इन मल्टीमीडिया
  • डिजाइनिंग इन VFX/ग्राफ़िक डिजाइनिंग/विजुअल आर्ट्स
  • डिजाइनिंग इन योगा
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफर
  • डिजाइनिंग इन फॉरेन लैंग्वेजेस
  • डिजाइनिंग इन टूर एंड टूरिज्म
  • डिप्लोमा इन आईं आर्ट्स

12 वीं के बाद कुछ अन्य कोर्सेज के विकल्प

कम्प्यूटर कोर्सेज

आज के डिजिटल ज़माने हर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से पूरा किया जाता है, ऐसे में यह आवश्यक है कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो इसके लिए 12 वीं के बाद ऐसे बहुत से कंप्यूटर कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप कोर्स का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए सभी कंप्यूटर कोर्स की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • टैली ईआरपी 9
  • साइबर सिक्योरिटी कोर्स
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स
  • सर्च इंजीने ऑप्टिमाइजेशन
  • आईटीआई इन कंप्यूटर
  • कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
  • एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ई-एकाउंटिंग (टैक्सेशन)
  • मोबाइल एप डेवलपमेंट
  • वेब डिजाइनिंग/वेब डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

एग्रीकल्चर कोर्सेज

साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए एग्रीकल्चर के क्षेत्र में ऐसे बहुत से कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से वह कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं, कृषि में रुची रखने वाले छात्र जिन्हे फील्ड संबंधित या पौधों के शोध से जुड़े कार्यों को करना पसंद है, वह एग्रीकल्चर शोधकर्ता, डेयरी एग्रीकल्चर इंजिनीरिंग जैसे प्रमुख कोर्सेज में डिग्री प्राप्त कर बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, एग्रीकल्चर कोर्सेज की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • खाद्य शोधकर्ता
  • मिटटी सर्वेक्षक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • फसल विशेषज्ञ
  • फार्म मैनेजर
  • खाद्य सूक्ष्म जीव वैज्ञानिक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • व्यवसाय विकास प्रबंधक
  • वन्यजीव फॉरेंसिक
  • उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
  • फार्म प्रबंधक
  • पर्यायवरण इंजीनियर

होटल मैनेजमेंट कोर्स

होटल मैनेजमेंट कोर्स एक खाना बनाने के शौक़ीन लोगों के लिए एक बेहद ही बेहतर विकल्प है, होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री में आपको होटल के प्रोडक्ट्स, सर्विसेज या व्यवसाय को सुचारु रूप से चलाना होता है। एचएम कोर्स के अंदर आपकी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की जाती है और ग्राहकों से बातचीत करने की कला को निखारा जाता है साथ ही एक बेहतर शेफ या मैनजेर बनने की ट्रेनिंग मिलती है, जिसके माध्यम से आपको देश या विदेशों में भी अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है।

एनीमेशन कोर्स

अगर आप एनीमेशन, कार्टून बनाने या उन्हें देखने में रुची रखते हैं तो ऐसे बहुत से एनिमेशन कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हे करके आप एनिमेशन कोर्स की डिग्री प्राप्त कर बेहतर जॉब पा सकेंगे, ऐसे सभी कोर्सेज की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बीए इन एनीमेशन (3 साल)
  • बीए इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया (3 साल)
  • बीए इन एनीमेशन एंड ग्राफ़िक डिजाइन (3 साल)
  • BDes इन एनीमेशन (3 साल)
  • बीए इन डिजिटल फिल्ममेकिंग एंड एनीमेशन (3 साल)
  • सर्टिफिकेट इन VFX (3 से 6 महीने)
  • डिप्लोमा इन फिल्ममेकिंग एंड एनीमेशन (1 से 2 साल)
  • बैचलर ऑफ़ विजुअल आर्ट्स (3 साल)
  • बीएससी इन एनीमेशन एंड गेमिंग (3 साल)
  • बीएससी इन एनीमेशन एंड VFX (3 साल)
  • बीए इन एनिमेशन एंड सीजी आर्ट्स (3 साल)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल एनिमेशन (1 साल)
  • डिप्लोमा इन सीजी एनीमेशन (6 महीने)
  • सर्टिफिकेट इन 2D एनिमेशन (3 से 6 महीने)
  • सर्टिफिकेट इन 3D एनिमेशन (3 से 6 महीने)

लैंग्वेज कोर्स

12 वीं के बाद अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसमे आपको बाहर की भाषा सिखने का मौक़ा मिले या आप विदेशों में नौकरी पाने के लिए वहाँ की भाषा सिखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए लैंग्वेज कोर्स सबसे बेहतर विकल्प है, इस कोर्स के माध्यम से आप जिस भी भाषा को सिखने में रुची रखते हैं आप उसे सीखकर इसकी डिग्री प्राप्त कर सकेंगे और देश में या देश से बाहर जाकर लैंग्वेज टीचर या टूरिज्म गिडलाइन के कोर्स को करके बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

12 वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट

वह छात्र जो 12 वीं के बाद सरकारी जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, वह किन-किन सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

  • राज्य पुलिस
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, ग्रेड डी
  • इंडियन आर्मी
  • डाक सहायक
  • कांस्टेबल
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • इंडियन नेवी ऑफिसर
  • स्टेनो ग्राफर
  • एयरमैन
  • एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • जूनियर टाइम कीपर
  • जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट
  • एकाउंट्स कम क्लर्क टाइपिस्ट
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  • केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

12th के बाद क्या करें इससे जुड़े प्रश्न/उत्तर

छात्र 12 वीं के बाद कौन से कोर्स का चयन कर सकते हैं ?

छात्र 12 वीं के बाद अपनी स्ट्रीम अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं, जैसे यदि वह 12 वीं पीसीएम से पास करते हैं तो वह इंजीनिरिंग, बीसीए का कोर्स, पीसबी के लिए नीट परीक्षा, बीएससी, एग्रीकल्चर कोर्स, कॉमर्स के लिए एलएलबी, सीए, बीकॉम और आर्ट्स के लिए बीएफएफ, बीए जैसे डिग्री कोर्सेज कर सकते हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र बारहवीं के बाद किस क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं ?

12 वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र बीकॉम कोर्स, सीए या बैंक के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

12 वीं के बाद पीसीएम के छात्र कौन-कौन से कोर्स करें हैं ?

पीसीएम के छात्र एनडीए (आर्मी/नेवी/एयरफोर्स), आईआईटी, जेईई परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं या फिर बीई, बीटेक, बीएससी कोर्स कर सकते हैं।

पीसीबी के छात्र बारहवीं के बाद कौन से कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

पीसीबी के छात्र बारहवीं के बाद छात्र मेडिकल की तैयारी के लिए नीट, बीएससी नर्सिंग जैसी परीक्षा की तैयारी या बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी, बीएससी एग्रीकल्चर जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं।

12th के बाद छात्र कौन-कौन सी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ?

12th के बाद छात्र राज्य पुलिस, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, ग्रेड डी, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, एकाउंट्स कम क्लर्क टाइपिस्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) जैसे सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

12th के बाद क्या करें ? इससे संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram