महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट

महाराष्ट्र सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की शुरुआत राज्य में हुई थी। इस स्कीम में राज्य के सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलती है। गंभीर या भयानक बीमारियों से जूझ रहे नागरिक पैसे न होने पर इलाज के लिए महाराष्ट्र सरकार की MJPJAY योजना का लाभ ले सकते है।

2017 से पहले स्कीम का नाम राजीव गांधी जीवनदाई आरोग्य योजना (राजीव गांधी योजना हॉस्पिटल) था। योजना में प्रदेश के गरीब एवं धन के अभाव से ग्रस्त नागरिक और इनके परिवार लाभार्थी होंगे। इस प्रकार से सरकार प्रदेश के वंचित लोगो को अच्छे हॉस्पिटल का उपचार दे रही है।

इस लेख में महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की आवेदन प्रोसेस से जुडी अधिक जानकारी बता रहे है।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana - महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana

Table of Contents

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना

प्रदेश के सभी गरीब नागरिको को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। वो अपनी बीमारी का इलाज इस स्कीम से जुड़े अस्पतालों में आसानी से उपचार करा सकेंगे। महाराष्ट्र राज्य के पात्र नागरिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर योजना में आवेदन कर सकते है।बता दें कि ये स्वास्थ्य सहायता राशि एक परिवार के सभी सदस्यों के लिए इस्तेमाल हो सकती है।

इसके अलावा किडनी ट्रांस्पलेंटेशन की स्थिति में ये राशि 3 लाख तक कर दी जाएगी। वर्तमान में होने वाली बीमारियों के इलाज की संख्या को भी बढ़ाया है यानी अब इसमें ज्यादा से ज्यादा बीमारियों को कवर किया जा रहा है। जिससे गरीब वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य मिल रहा है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY)

योजना का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
सम्बंधित विभागस्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को स्वास्थ्य सविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थीसभी गरीब वर्ग के लोग
आधिकारिक वेबसाइटwww.jeevandayee.gov.in

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना क्या है?

योजना में सभी गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं दी जाएंगी। उनकी बीमारियों का इलाज एक तरह से निःशुल्क होगा चूँकि इसका खर्च सरकार देगी। इस योजना के तहत जितने भी पात्र लोग आवेदन करेंगे उन सभी के लिए 2 लाख रूपए तक इलाज की छूट होगी।

लाभार्थी नागरिक अपना इलाज योजना के तहत जुड़े किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं। महाराष्ट्र में वंचित वर्ग के शिक्षित नौजवान महास्वयं रोज़गार पंजीकरण में रजिस्टर होकर नौकरी से जुडी जानकारी ले सकते है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के उद्देश्य

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी जरुरतमंद और गरीब लोगों के लिए 2 से 3 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान होगी। इस योजना को उन वर्गों के कल्याण हेतु लाया गया है जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। बीमार या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर भी अपना इलाज वित्तीय समस्या के चलते अस्पतालों में नहीं करवा पाने वाले आवेदन कर सकते हैं।

सरकार द्वारा इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी और निजी बड़े अस्पताल जो आमतौर पर जहाँ हर कोई इलाज के लिए नहीं जाता उन्हें इस योजना में जोड़ा गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी इन अस्पतालों में इलाज करा सकते है। योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद निःशुल्क इलाज की व्यवस्था मिलेगी।

अगर किसी गंभीर बीमारी के चलते शल्य चिकित्सा करवानी हो तो ऐसे में 3 लाख रूपए तक की राशि इलाज निःशुल्क कराने की सुविधा मिलेगी। ये राशि बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ही भेजी जाएगी। इस राशि में लाभार्थी अपना व अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का इलाज करवा सकते है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • योजना की शुरुआत 2012 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी थी। इस स्कीम का पहला फेज 2 जुलाई 2012 में शुरू किया गया था।
  • शुरू में योजना को राजीव गांधी जीवनदाई आरोग्य योजना के नाम से जानते थे । इसे तत्कालीन महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी द्वारा लांच किया गया था।
  • पहले योजना को महाराष्ट्र के कुल 8 जिलों में शुरू किया था लेकिन बाद में इसे फेज 2 के दौरान बाकि के 28 जिलों में भी लागू कर दिया गया।
  • 1 अप्रैल 2017 में योजना का नाम बदलकर महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कर दिया गया।
  • शुरु में एक परिवार के लिए लगभग 1.5 लाख रूपए की राशि तक के इलाज की सुविधा थी। जिसे बढ़ाकर 2 लाख रूपए किया है।
  • किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए भी पहले से अधिक सहायता राशि मिल रही है जोकि 3 लाख रूपए कर दी गयी है। पहले किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए 2.5 लाख रूपए ही मिलते थे।
  • योजना में सूचीबद्ध या रजिस्टर्ड अस्पतालों की अधिकतम संख्या 1,000 होगी।
  • सरकारी और निजी दोनों अस्पताल इस योजना में शामिल होंगे।
  • सरकारी अस्पतालों में जन स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, नगर निगम और नगर पालिका के अस्पताल शामिल हैं।
  • जो अस्पताल मल्टीस्पेशलिटी के लिए प्रसिद्ध हैं वहाँ आईसीयू (कुछ छूट के साथ) के साथ कम से कम 30 बेड की शर्तें हैं। दूसरी ओर सिंगल-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के लिए कम से कम 10 बेड और अन्य मानदंड लागू होंगे।
  • जितने भी अस्पताल पैनल में हैं उन सभी अस्पतालों में आरोग्य मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। इनका उद्देश्य लाभार्थी की भर्ती होने में से लेकर इलाज तक में सहायता देना और उनके कागजातों की जाँच आदि करके उनका रजिस्ट्रेशन करना है। साथ ही ये जानकारी सीएमओ तक भी पहुचानी होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकारी पैनल में शामिल 488 अस्पतालों में 971 प्रकार की बीमारियों, सर्जरी और उपचार आदि होते थे। वर्तमान में अस्पतालों और बीमारियों के इलाज की सुविधा बढ़ा दी गयी है और लगभग 1,000 अस्पताल इस पैनल में शामिल हैं। यहाँ 1,034 से ज्यादा बीमारियों का इलाज हो रहा है।
  • इस योजना के पैनल में शामिल प्रत्येक अस्पताल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। ऐसा प्रतिमाह होगा और स्थान का चुनाव जिला निगरानी समिति/ जिला समन्वयक करेंगे।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना से लाभ

  • योजना गरीब लोगों को ध्यान में रखकर शुरू हुई थी ताकि उन्हें भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति भी अपना इलाज आसानी से करवा सकेगा।
  • जो भी व्यक्ति इस योजना में रजिस्टर्ड होता है वो निःशुल्क स्वास्थय सेवा का लाभ ले सकता है।
  • किसी गंभीर बीमारी का महँगा इलाज न करवाने वाली व्यक्ति के लिए ये योजना लाभकारी है।
  • मिलने वाली राशि से लाभार्थी तथा उसका परिवार किसी भी पंजीकृत अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है।
  • जो व्यक्ति पैसे के अभाव में अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते थे, वो सभी इस योजना से अपना इलाज करवा पाएंगे।
  • लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों का भी उपचार समय रहते ही करवाकर उनका जीवन सुरक्षित कर सकते हैं।
  • बड़े-बड़े ऑपरेशन्स भी अब इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति की पहुँच में होंगे।
  • मिलने वाली 2 से 3 लाख रुपयों की राशि से अब गरीब व्यक्ति भी हर तरह के इलाज कराने में सक्षम होंगे।
  • हम जानते हैं कि किडनी का ट्रांस्पलांटेशन जैसे ऑपरेशन में बहुत खर्च होता है और इसलिए ऐसी सर्जरी के लिए सरकार ने 3 लाख रूपए प्रदान करने के प्रावधान किये है।
  • MJPJAY में 1,034 से ज्यादा बीमारियों और सर्जरी की सुविधा हर सूचीबद्ध अस्पताल से प्राप्त हो जाएगी।
  • सरकार ने इस योजना से अभी तक बहुत से आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों को मुफ्त में इलाज कर घर भेजा है। इसके अलावा भी अभी तक ये सुविधा जारी है।
  • सरकारी और निजी अस्पताल में भी बेहतर सुविधा के साथ गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज करवा सकते है।

महात्मा ज्योतिभा फुले जन आरोग्य योजना में जरुरी पात्रताएँ

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों के लिए पात्रता शर्तें 3 श्रेणियों में रखी गयी हैं। ये श्रेणियाँ निम्न प्रकार से है –

  • श्रेणी ए :- इस श्रेणी में उन सभी परिवारों को शामिल किया गया है जिनके पास पीला राशन कार्ड, अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (एएवाई), अन्नपूर्णा राशन कार्ड, नारंगी राशन कार्ड (1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले ) राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है।
  • श्रेणी बी :- इस श्रेणी में उन लोगों या परिवार वालों को शामिल किया गया है जिनके पास भले ही श्वेत कार्ड हो परन्तु वो सभी महाराष्ट्र के 14 संकटग्रस्त जिलों के रहने वाले हैं। ये वो जिले हैं जहाँ प्रायः अकाल सूखा या ऐसी ही अन्य समस्या होती है। इन जिलों के नाम हैं – औरंगाबाद, जालना, बीड, परभणी, हिंगोली, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल और वर्धा।
  • श्रेणी सी :- इस श्रेणी में निम्नलिखित लोगों को शामिल किया गया है।
    • सरकारी वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक, सरकारी अनाथालयों के बच्चे, सरकारी आश्रमशाला के छात्र, सरकारी महिला आश्रम की महिला बंदी।
    • डीजीआईपीआर द्वारा अनुमोदित पत्रकार और उनके आश्रित परिवार के सदस्य।
    • निर्माण श्रमिक और उनके परिवार जिनका महाराष्ट्र भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ लाइव रजिस्ट्रेशन है।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड सभी लाभार्थी भी इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे।
  • गरीबी रेखा से नीचे सभी लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ महाराष्ट्र प्रदेश के निवासियों के लिए है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में जरुरी दस्तावेज़

  • श्रेणी ए, श्रेणी बी और श्रेणी सी में से एक कोई एक डॉक्यूमेंट
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • महाराष्ट्र का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र (मूल निवास प्रमाण पत्र)
  • पीएम जन आरोग्य योजना में पंजीकृत होने का प्रमाण
  • इन सब के अतिरिक्त आवेदक का पहचान पत्र (नीचे दिए गए सूची में से कोई एक )
    • वोटर आईडी
    • स्कूल / कॉलेज आईडी
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • स्वतंत्रता सेनानी आईडी कार्ड
    • पासपोर्ट
    • MJPJAY का स्वास्थ्य कार्ड
    • विकलांगता प्रमाण-पत्र
    • फोटो के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक
    • वरिष्ठ नागरिक केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी कार्ड
    • सैनिक बोर्ड द्वारा जारी रक्षा भूतपूर्व सैनिक कार्डसमुद्री मात्स्यिकी पहचान पत्र (कृषि मंत्रालय/ मत्स्य पालन विभाग, महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी)।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में रजिस्ट्रेशन करना

इसका लाभ लेने के लिए पहले नज़दीकी अस्पताल में जाना होगा। ध्यान रखें आप उन्ही अस्पतालों से इस योजना का लाभ ले सकते हैं जो अस्पताल इस योजना से सम्बंधित है या इस पैनल से जुड़े हैं। योजना में आवेदन प्रक्रिया निम्न होगी –

  • सबसे पहले योजना में शामिल नज़दीकी अस्पताल में जाना है।
  • वहाँ उपस्थित आरोग्य मित्र से मिले।
  • अपने सभी दस्तावेज़ व अन्य कागज़ात आरोग्य मित्र को दे।
  • इसके बाद वो सभी डाक्यूमेंट्स की जाँच करेंगे।
  • जाँच पूरी होने के बाद और सभी दस्तावेज़ ठीक होने के बाद आरोग्य मित्र मरीज़ का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • आरोग्य मित्र मरीज़ के सभी डाक्यूमेंट्स सीएमओ के पास भेजेंगे।
  • उसके बाद मरीज़ अथवा लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद अस्पताल में लाभार्थी के इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • इलाज के पूरे होने के बाद लाभार्थी डिस्चार्ज होने के 10 दिनों तक डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकता है। साथ ही दवाइयां भी निशुल्क अस्पताल से ही मिलती रहेंगी।
  • इस योजना में बीमा कंपनी द्वारा सारा भुगतान होता है। जब नेटवर्क अस्पताल से संपूर्ण दावा दस्तावेज प्राप्त होता है तो बीमा कंपनी उसके 15 दिन (कार्य दिवस) के अंदर ही सारा भुगतान ऑनलाइन कर देती है।

MJPJAY में लॉगिन करना

लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आरोग्य मित्र द्वारा होता है और बाद में ये जानकारी ऑनलाइन फीड होती है। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में दाहिने तरफ ऊपर की ओर लॉगिन विकल्प क्लिक करें। mahatma jyotibha phule yojna
  • अगले पेज में मेंबर लॉगिन फॉर्म में अपना “यूजरनेम और पासवर्ड” दर्ज करके “लॉगिन” पर क्लिक करें।महात्मा ज्योतिभा फुले जन आरोग्य योजना
  • ऐसे लॉगिन प्रक्रिया पूरी होती है।

एमजेपी जन आरोग्य योजना में अस्पतालों की लिस्ट देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में दिए विकल्पों में से “नेटवर्क हॉस्पिटल” विकल्प पर क्लिक करें। नेटवर्क अस्पताल एमजेपीजेएवाई
  • स्क्रीन पर ड्राप डाउन मेनू में “हॉस्पिटल्स की लिस्ट” मिलेगी।
  • अपनी सुविधा अनुसार इनमे से किसी पर क्लिक करने पर जानकारी मिल जाएगी।
  • उदाहरण के लिए स्पेशलिटी के अनुसार अस्पताल चुनने पर उसे क्लिक करना है।
  • सामने अगला पेज खुलेगा। महात्मा ज्योतिभा फुले योजना अस्पताल
  • अपनी बीमारी के अनुसार विकल्पों में से एक चुनना है।
  • अगले पेज में चुनाव के अनुसार अस्पतालों के नाम, पता और कांटेक्ट नंबर आते है। अस्पताल लिस्ट महात्मा फुले जान आरोग्य योजना
  • यहाँ इस राजीव गांधी योजना हॉस्पिटल लिस्ट में अपने नज़दीकी अस्पताल की जानकारी पा सकते हैं।
हॉस्पिटल में बेड उपलब्धता चेक करना

अगर आप स्वयं को या परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल में भर्ती करना चाहते हो तो आपको पहले ये देखना होता है की वहां आपके लिए बेड है या नहीं ? इसके लिए बेड ऑक्युपेंसी चेक करने की प्रोसेस निम्न है –

  • सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज के कुछ विकल्प में से “हॉस्पिटल” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर ड्राप डाउन मेनू के 2 विकल्पों में से आपको दूसरे विकल्प “बेड ऑक्युपेंसी” पर क्लिक करें।bed occupency mjpjay
  • नए पेज में बेड ऑक्युपेंसी चेक कर सकते हैं। बेड उपलब्धता जांचना
  • आप चाहें तो दी गयी लिस्ट के अलावा भी अपने सुविधा अनुसार अस्पताल का नाम, लोकेशन, जो थेरेपी या इलाज लेना है उसका नाम इत्यादि आदि जानकारी देकर आप एक बार में ही उस अस्पताल में बेड की उपलब्धता जांच सकते हैं।

पोर्टल में आईडी प्रूफ की सूची देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में दिए विकल्पों में से “ऑपरेशनल गाइडलाइन्स” पर क्लिक करें।
  • ड्राप डाउन मेन्यू के कुछ विकल्पों में से “लिस्ट ऑफ़ आईडी प्रूफ” क्लिक करें। list of id proof mjpjay
  • अगले पेज में आईडी प्रूफ की पूरी सूची देख सकते हैं। mjpjay id proof list

योजना में पैकेज कॉस्ट चेक करना

  • सबसे पहले योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज में दिए विकल्पों में से “ऑपरेशनल गाइडलाइन्स” पर क्लिक करें।
  • ड्राप डाउन मेनू के विकल्पों में से “पैकेज कॉस्ट” चुने।
  • अगले पेज में अलग-अलग इलाज के पैकेज कॉस्ट (पैकेज की लागत ) देख सकते हैं। package cost mjpjay

लाभार्थी का फीडबैक देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज के विकल्पों में से “फीडबैक” पर क्लिक करें।
  • ड्राप डाउन मेनू के विकल्पों मे से “पेशेंट फीडबैक” पर क्लिक करें। लाभार्थी फीडबैक महात्मा फुले योजना
  • अगले पेज में विभिन्न लाभार्थियों के दिए गए फीडबैक को देख सकते हैं। labharthi feedback jyotibha phule jan aarogya yojna
  • अब जिस भी लाभार्थी का फीडबैक पढ़ना हो उसके आगे क्लिक कर दें।
ओपिनियन पोस्ट करना
  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में दिए गए विकल्पों में से आपको “फीडबैक” चुने।
  • ड्राप डाउन मेन्यू के विकल्पों में से “पोस्ट योर ओपिनियन” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज/ फॉर्म में अपने ओपिनियन (राय) के साथ अपना नाम, पता, काम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड आदि भरकर “सबमिट” क्लिक कर दें। opinion post mjpjay
  • आपका ओपिनियन पोस्ट हो जाएगा ।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना से जुड़े प्रश्न

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना क्या है ?

इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य में हुई थी। इस स्कीम में राज्य के सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को स्वास्थ्य समबन्धी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में किसे और कितना लाभ मिलेगा?

इस योजना में सभी गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी और इसका खर्च सरकार देगी। पात्र आवेदकों को 2 लाख रूपए तक की इलाज की छूट होगी। वो योजना से जुड़े किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करा सकते हैं। ये स्वास्थ्य सहायता राशि एक परिवार के सभी सदस्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में कौन रजिस्ट्रशन कर सकता हैं ?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी भी इस योजना के पात्र होंगे, गरीबी रेखा से नीचे सभी लोग, योजना का लाभ महाराष्ट्र के निवासियों के लिए है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कब लांच की गयी ?

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना 2 जुलाई वर्ष 2012 में की गई।

Leave a Comment

Join Telegram