Jharbhoomi : Land record Jharkhand, Jharbhoomi.nic.in jharkhand (झारभूमि)

Friends नमस्कार , आज हम बात करने जा रहे हैं झारखंड राज्य के राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा शुरू किए गए एक नए वेब पोर्टल Jharbhoomi.jharkhand.gov.in के बारे में। यदि आप झारखंड के निवासी हैं और आपकी कोई जमीन राज्य में है तो आप अपनी भूमि से संबंधित Land Record , भूमि नक्शे ,भूमि की खरीद व बेच के लिए भुगतान की स्थिति के बारे में इस पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में आप इन सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे। तो कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ना जारी रखें।

Jharbhoomi : Land record Jharkhand, Jharbhoomi.nic.in jharkhand (झारभूमि)
Jharbhoomi : Land record Jharkhand, Jharbhoomi.nic.in jharkhand (झारभूमि)

Table of Contents

Jharbhoomi :(झारभूमि) पोर्टल क्या है?

Jharbhoomi झारखंड की राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों की अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मोबाईल/कंप्युटर पर उपरोक्त पोर्टल की मदद से देख सकता है। इस पोर्टल पर भूमि का ब्यौरा , पिछला भुगतान , रजिस्टर – 2 , बकाया भुगतान इत्यादि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। पहले यह सभी सुविधाएँ झारभूमि (Jhaarbhoomi) के वेब पोर्टल jhaarbhoomi.nic.in पर उपलब्ध थी पर झारखंड की राज्य सरकार ने इस पोर्टल को बंद कर दिया है उपरोक्त नया पोर्टल लॉन्च किया है लेकिन अब झारभूमि का नया ऑफिसियल वेब पोर्टल jharbhoomi.jharkhand.gov.in है। झारभुलगान वेब पोर्टल झारखंड राज्य सरकार की भारत की डिजिटल क्रांति के समान एक अच्छी पहल है।

(Digital India Land Records Modernization Programme) डीआईएलआरएमपी-झारखंड के तहत नागरिक आसान और परेशानी मुक्त सुविधा का ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं। इस वेब पोर्टल का उपयोग कर राज्य के नागरिक अपनी भूमि किराये का भुगतान सीधे झारखंड राज्य सरकार को कर सकते हैं। वर्तमान समय में विश्वभर के मुकाबले भारत डिजिटलीकरण की दौड़ में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी प्रकार से झारखंड एवं दूसरे प्रदेशों की सरकारे जैसे – यूपी, उत्तरखण्ड एवं राजस्थान आदि जमीन सम्बंधित कार्य वेबपोर्टलों के माध्यम से कर रही है।

क्रम
संख्या
पोर्टल से संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी
1 पोर्टल का नाम Jharbhulagan (झारभुलगान)
2 विभाग राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
3 लाभार्थी झारखंड राज्य के निवासी
4 jhaarbhoomi पोर्टल की शुरुआत कब हुई फरवरी 2016
5 Jharbhulagan (झारभुलगान) की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
6 Digital India Land Records Modernization Programme (DILRMP-MIS 2.0) की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
8 उद्देश्य झारखंड राज्य के नागरिकों अपनी भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना ।
9 झारभूमि की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
10 झारभूमि हेल्पलाइन फोन नंबर 06512446066
11 झारभूमि ऑफिसियल ई – मेल ID :- revenue_prinsec@yahoo.co.in
Spmu.ranchi@gmail.com

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन ऐसे बनवायें

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल के लाभ क्या हैं ?

झारभूमि पोर्टल से राज्य के नागरिकों को होने वाले निम्नलिखित लाभ इस प्रकार से हैं –

  • घर बैठे अपनी भूमि से संबंधित ऑनलाइन माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना
  • भूमि रिकार्ड के लिए एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम
  • भूमि किराये का सुलभ और आसान तरीके से भुगतान
  • सरकारी कार्यालय और पटवारी के चक्करों से छुटकारा

झारभूमि भूलेख वेबपोर्टल से मिलने वाली सेवाएँ

आप सभी को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि झारभूमि वेबपोर्टल देश के अन्य राज्यों के वेबपोर्टलों से अलग है। इसकी मुख्य वजह है कि देश के अन्य राज्यों के वेबपोर्टल तकरीबन एक जैसे ही कार्य करते देखे जाते है। इसके साथ ही उनमें दी जा रही सुविधाएँ सीमित रहती है। किन्तु झारभूमि इन मामलों में अन्य वेबपोर्टलों से अलग है। जमीन की जानकारी से जुडी निम्नलिखित सेवाएँ झारभूमि भूलेख जमाबन्दी वेबपोर्टल पर ऑनलाइन दी जाती है –

  • अपना खाता अभिलेख
  • खतियाना
  • रजिस्टर 2
  • झारभूमि नक्शा
  • झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर-2
  • झारखंड भूमि रिकॉर्ड इत्यादि

झारभूमि झारखंड पोर्टल में अपना खाता ऐसे देखे

यदि आप झारखण्ड राज्य के निवासी है और ऑनलाइन माध्यम से अपने भूमि से संबंधित विवरण अपना खाता देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Jharbhoomi Jharkhand Portal में अपना खाता देखने के लिए jharbhoomi.jharkhand.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको अपना खाता देखे के विकल्प में क्लिक करना है। Jharbhoomi : Land record Jharkhand,  (झारभूमि)
  • अब नए पेज में आपको मैप दिखाई देगा। इस मैप में आपको अपने district के विकल्प में क्लिक करना है। झारभूमि झारखंड पोर्टल में अपना खाता ऐसे देखे
  • इसके बाद आपको आपको ब्लॉक के नाम में क्लिक करना है। Jharkhand Jharbhoomi land record
  • इसके बाद अपना खाता देखने के लिए आपको जिला अंचल ,हल्का ,किस्म जमीन आदि को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको खोजने के लिए विकल्प दिखाई देंगे।
    • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें 
    • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें .
    • खाता संख्या से देखें
    • खाताधारी के नाम से देखेंझारखंड झारभूमि में अपना खाता देखे
  • दिए गए इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • दी गयी जानकारी को दर्ज करके कैप्चा कोड संख्या भरें।
  • इसके बाद खाता खोजे के विकल्प में क्लिक करें।

Jharbhulagan (झार भू-लगान) पोर्टल पर भूमि विवरण (Land Record)ऑनलाइन कैसे देखें ?

झारखंड राज्य सरकार के Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल पर अपनी भूमि का विवरण देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे step बाय step बताया है –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको झारभूलगान की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhulagan.jharkhand.gov.in पर जाना है।
    jhaarbhulagaan official web portal
  • Step 2:- वेबसाईट के होम पेज पर “रजिस्टर – II देखें ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। land record online form jhaarbhulagaan
  • Step 3:- नया पेज ओपन होने पर फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें तथा कैपचा कोड डालकर “खोजें” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपनी भूमि की सम्पूर्ण जानकारी जैसे भूमि का मालिक का नाम, खाता नंबर, प्लॉट नंबर, मौजा, रकवा आदि को प्राप्त कर सकते हैं।

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल पर पिछला भुगतान कैसे देखें ?

पिछला भुगतान ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इस प्रकाएर से है –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको झारभूलगान की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhulagan.jharkhand.gov.in पर जाना है। इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर “पिछली भुगतान देखें” के लिंक पर क्लिक करें। jhaarbhulaan pichlaa bhugtaan
  • Step 2:- link पर क्लिक करने के बाद उपरोक्त दिखया गया फॉर्म ओपन होगा। आगे का पूरा प्रोसेस उपरोक्त स्टेप 2 की तरह ही करना है। इस तरह से आप अपना पिछला भुगतान की सारी डीटेल देख पाएंगे।

Jharkhand Ration Card List

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान कैसे करें ?

झारभू लगान पर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको झारभूलगान की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhulagan.jharkhand.gov.in पर जाना है। तथा इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर “ऑनलाइन भुगतान करें” के लिंक पर क्लिक करें। jhaarbhulagaan online payment
  • Step 2:- link पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा form को भरें तथा सबमिट करें। इस तरह से आप अपनी भूमि का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे।

Jharbhulagan (झार भुलगान) पोर्टल पर भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

यदि आपने अपनी भूमि के लिए ऑनलाइन भुगतान किया है तो आप भुगतान का स्टैटस ही चेक कर सकते हैं यहाँ हमने पूरी ऑन लाइन प्रक्रिया बताई है –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको झारभूलगान की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhulagan.jharkhand.gov.in पर जाना है । इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर “भुगतान की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करें ।jhaarkhand bhugtaan ki sthiti
  • Step 2:- इसके बाद ओपन हुए फॉर्म में अपनी transaction ID की डीटेल डालकर “verify” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप भुगतान का स्टैटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। jhaarkhand trfID for payment details check

झारभू-नक्शा पर अपनी भूमि का नक्शा कैसे देखें ?

झारखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों की भूमि का मैप डिजिटलाइजेशन करवाया है और इससे संबंधित डाटा झारभू-नक्शा की वेबसाईट पर अपलोड किया है। आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल/कंप्युटर पर अपनी भूमि का नक्शा देख सकते हैं यहाँ हम आपको नक्शा देखने का ऑनलाइन पूरा प्रोसेस बता रहे हैं –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको झार भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhunaksha.nic.in पर जाना है । jhaarbhunaksha official website
  • Step 2: – यहाँ पर आप भूमि नक्शा और भूमि की सैटलाइट इमेज भी देख सकते हैं। वेबसाईट पर आने के बाद “डिस्ट्रिक्ट ,Circle, हल्का , मौजा, शीट नंबर” आदि की डीटेल डालकर इंटर बटन प्रेस कीजिए। नक्शा आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा ।इस तरह से आप झारखंड भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख पाएंगे। jhaarkhand bhu naksha

झारभूमि के पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिला खारिज कैसे देखें ?

झारभूमि के पोर्टल पर आप अपनी भूमि का दाखिला खारिज को ऑनलाइन चेक कर सकते हो। इसके लिए प्रक्रिया निमलिखित है

  • Step 1:- सबसे पहले झारभूमि के ऑफिसियल वेब पोर्टल jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाएँ । यहाँ आपको “Nibandhan” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें । jharkhand jhaarbhoomi dakhilaa khaarij
  • Step 2:- link पर क्लिक करने के बाद आप एक नए वेबसाईट jharnibandhan.gov.in पहुँच जाएंगे । यहाँ आपको वेबसाईट पर अपने यूजर आईडी और पासवॉर्ड से लॉगिन करना होगा । jhaarbhoomi daakhilaa kharij login
  • Step 3:- लॉगिन होने के बाद आप भूमि के दाखिला खारिज से संबंधित सारी डीटेल देख पाएंगे । धन्यवाद

झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट

झारभूमि झारखण्ड पर ऑनलाइन बकाया देखना

  • सबसे पहले झारभूमि वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वबपोर्टल के होम पेज पर आप “ऑनलाइन लगान” विकल्प को चुन लें।
  • नए विंडो पेज में आपको बहुत से विकल्पों में से “बकाया देखें” विकल्प को चुनना है।
  • माँगे जा रहे विवरण जैसे – जिले का नाम, अंचल का नाम, हल्का – नाम, मौजा इत्यादि को दर्ज़ करें।
  • अब आप भाग बर्तमान, पेज नंबर बर्तमान, रैयत नाम से खोजें, प्लाट संख्या खोजे, खाता नंबर में से किसी एक विकल्प को चुन लें। (जिसका विवरण आपके पास है)
  • कोई भी विवरण न होने पर “समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार” विकल्प को टिक मार्क करें।
  • अब आपने “खोजे” बटन को दबाना है।
  • आपको खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ट संख्या वर्तमान की लिस्ट प्राप्त होगी।
  • इस लिस्ट में से अपने खाते को ढूंढें और “देखें” बटन को दबा दें।
  • आपके स्क्रीन पर आपका और आपके प्लाट की डिटेल्स एवं लगान की डिटेल्स होगी।
  • अपने लगान का विवरण सेक्शन में नीचे की ओर “बकाया देखें” विकल्प को चुन लें।
  • आपको स्क्रीन पर बकाया लगान की डिटेल्स मिलेगी।

झारभूमि झारखण्ड पर उपलब्ध ऑनलाइन जिले

धनबादराँचीबोकारोसाहिबगंज
कोडरमापश्चिमी सिंहभूमगिरीडीहलोहरदग्गा
लातेहारपश्चिमी सिंहभूमगढवासिमडेगा
चतराझारभूमि भूलेख खुटीगुमलापाकुड़
पलामूसराइकेला खरसावाँरामगढ़देवघर
हजारीबागदुमकागोड्डाजामताड़ा

Jharkhand के भू नक्शा से संबंधित FAQs:

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल क्या है ?

jharbhulagn वेब पोर्टल पर नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मोबाईल/कंप्युटर पर भूमि की सभी जानकारी देख सकता है । भूमि रिकार्ड संबंधी सूचनाओं को ऑनलाइन नागरिकों तक पहुचाने के लिए यह वेब पोर्टल शुरू किया है ।

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhulagan.jharkhand.gov.in है

झार भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

झार भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhunaksha.nic.in है

(DILRMP-MIS 2.0) क्या है ?

DILRMP-MIS 2.0 का पूरा नाम ” Digital India Land Records Modernization Programme ” जो की केंद्र सरकार के द्वारा जारी एक वेब पोर्टल है जिसमें आप अपनी भूमि का पूरी डीटेल देख सकते हैं। भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम के कारण सरकार भूमि के ऑनलाइन मैप Digitalization कर रही है । यह सारा डाटा भारत सरकार के पास सुरक्षित रखा गया है । यह पोर्टल भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है ।

jhaarbhoomi पोर्टल की शुरुआत कब हुई

jhaarbhoomi पोर्टल की शुरुआत झारखंड राज्य सरकार के राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने फरवरी 2016 में की

झारभूमि का ऑफिसियल वेबसाईट कौन सी है?

झारभूमि की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है।

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान कैसे करें ?

Jharbhulagan (झारभुलगान) पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान का पूरा प्रोसेस हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप पढ़ सकते हैं ।

Jharbhoomi का Helpline Number क्या है ?

हेल्पलाइन कान्टैक्ट नंबर आपको नीचे दिया गया है।
Contact No . 06512446066

झारखंड राज्य के खसरे का विवरण ऑनलाइन कैसे देखें ?

खसरे के विवरण के लिए आपको झारभूमि की ऑफिसियल वेबसाईट jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाकर वेबसाईट के होम पेज पर मौजूद “खसरे का सम्पूर्ण विवरण” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद अपने ईमेल आईडी और पासवॉर्ड से लॉगिन कर खसरे संबंधी डीटेल को देख पाएंगे ।

Leave a Comment

Join Telegram