(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check & Bill Payment at jbvnl.co.in

JBVNL Bill :- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीएनएल) झारखण्ड राज्य की सबसे बड़ी वितरण कंपनी हैं। विभाग को मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य में खुदरा और थोक उपभोक्ताओं को बिजली वितरण करना होता हैं। कंपनी के आधिकारिक उपभोक्ता 3.2 मिलियन हैं एवं कंपनी का अधिकतम भार 2,150 मेगावाट वित्त वर्ष 2017 के अनुसार हैं। बिजली विभाग विभिन्न चुनौतियों जैसे कि हर घर तक बिजली एवं उन्नत डिजिटल तकनीक का लाभ पहुँचाना हैं। राज्य सरकार द्वारा पोर्टल को डेवलप करने और जनता से जोड़ने का कारण Jharkhand Bijli Bill Status Check करने और Bill का भुगतान ऑनलाइन करना हैं।

केंद्र एवं राज्य सरकारें भारत के सभी गाँवो एवं शहरों में विद्युत्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने प्रतिबद्ध हैं। बिजली की समस्या दूर होने के उपरांत नागरिको के सामने बिजली बिल को जानने और चुकाने प्रश्न आता हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा बिजली भुगतान के लिए वेब पोर्टल तैयार किया गया हैं। Jharkhand Bijli Bill Status लेख में हम विद्युत बिल की स्थिति और अदायगी से सम्बंधित जानकारियों पर प्रकाश डालेंगें।

Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - बिजली बिल चेक और अदा करना
JBVNL Bill Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment – बिजली बिल चेक और अदा करना

यह भी देखें :- झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

(JBVNL) झारखण्ड बिजली वितरण निगम के उद्देश्य (JBVNL Bill)

राज्य में विद्युत की स्थिति को अच्छा करने के लिए विभिन्न कार्य को अपनी कार्यप्रणाली में जोड़ा हैं। जैसे कि बिल भुगतान, नए कनेक्शन, शिकायत दर्ज़ करना, एकीकृत भौगोलिक सुचना प्रणाली (जीआईएस), सरल-समीक्षा (ऑनलाइन परियोजना निगरानी उपकरण), सुविधा पोर्टल, सशक्त (24*7 टोल फ्री हेल्पलाइन), ऊर्जा मित्र आदि हैं। पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतों पर निर्भरता को कम करने के लिए जेबीवीएनएल ने पीटीसी के साथ 200 मेगावाट पवन के लिए एक पीपीए हस्ताक्षर किये हैं। परिवर्तन प्रबंधन, समर्पित कर्मचारियों, नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाने, उच्च प्रबंधन की सक्रीय भगीदारी और नवीन कार्य संस्कृति के प्रति जेबीवीएनएल का दृष्टिकोण ही सफलता का कारक हैं।

JBVNL Bill कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम JBVNL की अभिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ को ओपन करें।Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in - झारखंड बिजली बिल की स्थिति और अदायगी
  • वेब साइट की होम मेनू पर ‘Consumer Services’ को क्लिक करें।(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check & Bill Payment at jbvnl.co.in
  • आपके स्क्रीन पर एक सब-मेनू प्रदर्शित होगी, इसमें ‘Energy Bill Payment’ विकल्प को क्लिक करें।(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check & Bill Payment at jbvnl.co.in
  • आपको स्क्रीन पर दो विकल्पों वाला सर्च बिल मेनू प्राप्त होगा।
  • कंस्यूमर संख्या या बिल संख्या को डालकर Please Submit बटन प्रेस करें। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in - बिल फॉर्मेट

JBVNL बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम होमपेज पर consumer services में पेमेंट बिलस का विकल्प लें अथवा लिंक https://secure.urjamitra.in/onlinepay/ पर जाएँ। Jharkhand-Bijli-Bill-Status-Check-Bill-Payment-at-jbvnl.co_.in-उपभोक्ता-बिल-पेमेंट-मेनू-पर-आना
  • आपके स्क्रीन पर पेमेंट पोर्टल मेनू होगा, बिल संख्या/ कंस्यूमर संख्या डालकर सबमिट करें।
  • आपके स्क्रीन पर आपके खाते में बिल के साथ जरुरी सूचनाएं दिखेंगी।Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in - उपभोक्ता के बिल भुगतान के लिए कंस्यूमर डिटेल्स
  • ‘Current Dues’ में बिजली बिल भी दिख रहा होगा।
  • बिजली बिल पेमेंट करने के लिए ‘Monthly Wise Billing Details’ के ऊपर SNO# 1 सेक्शन के Action के view बातों पर क्लिक करें।
  • आपको तीन बटन दिखेंगे – Print Bill, Online Payment, NEFT/RTGS Payment आदि।
  • अपने “Pay Now” पर क्लिक करना हैं और डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, इएमआई अथवा वॉलेट से भुगतान करना होगा।

Jharkhand Ration Card List

बैंक खाता, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी बिंदु (JBVNL Bill)

JBVNL Bill -उपभोक्ता द्वारा पेमेंट गेटवे के उपयोग के लिए दिया जाने वाला आवश्यक विवरण हैं। इनके सम्बन्ध में जानकारिया सटीक होनी चाहिए और आप ऐसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग ना करें जिनके आप मालिक नहीं हैं। सभी ग्राहक को इस नियम से सहमत रखनी होगी। इन सभी के प्रयोग पर लगने वाले शुल्क के बारे में जागरूक रहें। बिल अदायगी के समय कार्ड से सम्बंधित खातों में पर्याप्त धन राशि जमा हो।

भारत में विद्युत उत्पादन का मुख्य स्त्रोत कोयला ही हैं। ऊर्जा की बढ़ती मांग व संसाधनों की कमी ने बिजली की बचत के विषय में सोचना वर्तमान की आवश्यकता हैं। यह कहा जाता हैं कि एक वाट की बचत करना एक वाट पैदा करने से ज्यादा सुलभ और सस्ता हैं। ऊर्जा की कम या अधिक मात्रा में बचत करना बिजली मांग-आपूर्ति को संतुलित करने का सस्ता रास्ता हैं। बिजली उपभोक्ता को निम्न बिन्दुओ से बिजली बचत में करने एवं बिजली बिल काम करने में सफलता मिलेंगी –

JBVNL नए कनेक्शन रिपोर्ट चेक करना

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • साइट के होमपेज पर दायी तरफ नीचे की ओर ‘New Connection MIS’ को चुने। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - नए कनेक्शन के लिए होम पेज पर विकल्प लेना
  • लिंक क्लिक करने से New Connection Report की मेनू प्रदर्शित होगी। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in - New Connection Display Report - न्यू कनेक्शन मेनू में डिटेल्स भरना
  • सभी फील्ड सही भरकर डिस्प्ले रिपोर्ट चुने।

JBVNL में मोबाइल नंबर अपडेट करना

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट में JBVNL Mobile Number Update लिंक पर क्लिक करें। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - मोबाइल नंबर अपडेट करने की लिए विकल्प
  • मेनू में ‘Consumer Number’ और ‘K No.’ डाल दें।
  • लिंक किये जाने वाले मोबाइल नंबर को भरें।
  • Consumer Name और Email ID को भरकर ‘Fetch Details’ बटन पर क्लिक कर दें। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - Update Mobile Number
  • मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। सही OTP डालकर सत्यापन से मोबाइल नंबर जुड़ जायगा।

घरेलू बिजली बिल राशि को कम करने के उपाय

  • उपयोग ना होने पर लाइट-पंखे बंद कर दें।
  • दिन में रौशनी को घर में आने देने के लिए हल्के रंग के ढीलें पर्दें उपयोग करें।
  • घरेलु पंखो, रौशनी, रेफ्रीज आदि को कुशल स्टार लेबल का होना चाहिए।
  • एलईडी बल्ब, गरमाहट बल्बों की तुलना में अधिक ऊर्जा कुशल हैं।
  • रौशनी में कमी से बचने के लिए समय-समय पर बल्ब/ट्यूबलाइट साफ़ करते रहे।
  • कॉपर चोक के स्थान पर इलेक्ट्रिनिक चोक का प्रयोग करें।
  • ऊर्जा दक्ष स्टार लेबल वाले AC का प्रयोग करें।
  • वातानुकूलित कमरे को बार-बार खोलने से बचें
  • AC के थर्मोमीटर को 25 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें।
  • सोलर वाटर हीटर लगाए
  • प्रयोग करने योग्य तापमान पर हीटर की तापमान सेटरिंग को कम करें।

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन ऐसे बनवायें

किसानी बिजली बिल राशि को कम करने के उपाय

  • अच्छे ऊर्जा दक्ष पम्पों एवं सम्बंधित सामान का प्रयोग करें।
  • सही व्यास-कम घर्षण वाले कठोर पीवीसी पाइपों को जंग लगें पाइपों से बदलें।
  • पाइपों में कम मोड़ और फिटिंग बिजली बचाने में सहायक होती हैं।
  • कम घर्षण वाले आईएसआई मार्क के फुट वाल्व लगाएं।
  • पाइपों द्वारा जंग लगे जीआई सक्शन/डिलीवरी पाइपों को प्रतिस्थापित करें।
  • बड़ा वाल्व बिजली/डीज़ल बचने में सहायक होता हैं चूकि कुँए से पानी खींचने में कम ईधन और बिजली की ज़रूरत होती हैं।
  • कुशल कर्मचारियों द्वारा ही पम्प मोटरो की स्थापना एवं मरम्मत करनी चाहिए।
  • पम्प के प्रयोग के दौरान पानी की सही मात्रा सुनिश्चित करें।
  • कम वोल्टेज की स्थिति में विद्युत कार्यो से बचना चाहिए।
JBVNL Bill ऑनलाइन शिकायत सबमिट करने की प्रक्रिया

यदि आप एक बिजली उपभोक्ता हैं और आपको विभाग के कार्य या बिजली व्यवस्था से कुछ परेशानियाँ हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से शिकायत सब्मिट कर सकतें हैं। ऑनलाइन शिकायतें दर्ज़ करने की प्रक्रिया निम्न बिन्दूओ के अनुसार होगी-

  • सर्वप्रथम निगम की आधिकारिक साइट ओपन करें।
  • होमपेज में दायी तरफ नीचे की ओर Feedback लिंक क्लिक करें। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - complaint Home Page
  • लिंक क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर कस्टमर शिकायत फॉर्म होगा। फॉर्म में अपनी जानकारियाँ- Complaint Category, Office Address, Consumer Search Criteria आदि चुनें। Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment - Online Consumer Complaint Form
  • अपना Consumer No., KNo एवं Consumer ID में से जिसको चुना हो, उसकी संख्या भर दें।
  • Existing Information में नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरें।
  • Request Details में Complaint Date & Type एवं Remark Box में शिकायत लिख लें।
  • सभी डिटेल्स जाँच कर सबमिट बटन प्रेस कर दें।

JBVNL Bijli Bill Status & Bill Payment से सम्बंधित प्रश्न

ऑनलाइन बिजली बिल कहाँ देखे व भुगतान करें?

ऑनलाइन भुगतान व बिल देखने के लिए आधिकारिक साइट https://jbvnl.co.in पर लॉगिंग होना होगा।

बिल की राशि कैसे जमा होगी?

बिल की राशि बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई अथवा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकतें हैं।

बिल सम्बन्धी अन्य समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या होगा?

बिजली बिल या निगम से अन्य प्रकार की समस्या के लिए 18003456570/18001238745 नंबर पर फ़ोन करें।

बिजली निगम का ई-मेल पता क्या होगा?

बिजली से सम्बंधित अन्य समस्या या संवाद करने के लिए contactus@jbvnl.co.in पर मेल करें।

Leave a Comment

Join Telegram