Haryana Ration Card List :- देश में सार्वजानिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आवर्ती आधार पर रियायती मूल्य पर दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से बड़ी संख्या में गरीबों को खाद्यान्न एवं जरुरी वस्तुओ की आपूर्ति कर रहा हैं। 51879 लाख से अधिक उचित मूल्य की दुकानों के नेटवर्क के साथ लगभग 30 करोड़ परिवारों को सालाना 15,000 करोड़ रुपए से अधिक की वस्तुओ को वितरित करने का दावा करने वाला विश्व में अपने प्रकार का सबसे बड़ा वितरण नेटवर्क होगा। हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के अंतर्गत आने वाले परिवार इन सभी लाभों का हिस्सा बन सकते हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा आय और सामाजिक स्थिति के आधार पर विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते हैं। ये राशन कार्ड अपने रंग के साथ-साथ प्रदान की जाने वाली सुविधा के अनुसार अलग-अलग होते हैं। हम सभी जानते हैं कि सरकार ने लोगो को उनकी आर्थिक, लैंगिक और सामाजिक स्थिति के आधात पर विभिन्न कैटेगरियों में रखा हैं। इन सभी वर्गों को इसी आधार पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाएँ प्रदान की गति हैं। Haryana Ration Card List लेख को ध्यानपूर्वक पड़ने से राशन कार्ड से सम्बंधित विभिन्न तथ्यों की जानकारी होगी।
यह भी देखें :- Haryana Ration Card Apply
Haryana Ration Card List
पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट-हरियाणा सरकार ने APL गरीबी रेखा के ऊपर, BPL गरीबी रेखा के नीचे (जिनकी प्रति वार्षिक आय 10,000 से कम हो) और अंतोदय परिवार सबसे निर्धन हैं इनमे वे लोग आते हैं जो बेरोज़गार हो, बुज़ुर्ग हो या फिर जिनकी आय के साधन न हो आदि। इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग राशन कार्ड जारी कर रखे हैं। APL परिवारों को नरगी रंग का राशन कार्ड प्रदान किया जाता हैं।
BPL परिवारों को लाल रंग का राशन कार्ड मिलता हैं और अंतोदय परिवारों को पीले रंग कर कार्ड प्रदान किया जाता हैं। इस प्रकार से हमने देखा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के स्थिति एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राशन कार्ड निर्मित करके वितरित किये गए हैं।
APL/BPL/AAY Haryana Ration Card List 2023 Highlights
आर्टिकल | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट |
विभाग | खाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा |
वर्ष | 2023 |
राज्य | हरियाणा |
केटेगरी | राशन कार्ड सूची |
उद्देश्य | सस्ता अनाज |
आधिकारिक वेबसाइट | hr.epds.nic.in |
मोबाइल एप्प | यहां क्लिक करें |
हरियाणा राशन कार्ड के मुख्य लाभ (Haryana Ration Card List)
- राज्य में जीवन यापन करने वाले व्यक्ति या परिवार को उसकी आर्थिक स्थिति के आधार पर कार्ड दिया जाता हैं।
- कार्ड वितरण का आधार वित्तीय स्थिति होती हैं ना की समुदाय, लिंग, धर्म इत्यादि।
- कार्ड धारक अपने कार्ड का प्रयोग मतदाता पहचान पत्र, वाहन लाइसेंस बनवाने में कर सकता हैं।
- राशन कार्ड धारक अपने पहचान पत्र के रूप में कार्ड का प्रयोग कर सकता हैं।
- राशन कार्ड धारक राशन की दुकान से बाज़ार से सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ गेहू, चावल, चीनी, खाद्य तेल, केरोसिन आदि खरीद सकते हैं।
- देश में कोरोना महामारी आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा 80 करोड़ नागरिको को राशन में राहत पैकेज देकर अभूतपूर्व सहायता प्रदान की गई थी।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम ऐसे देखें (Haryana Ration Card List)
- सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर पर विभाग की वेबसाइट http://hr.epds.nic.in/HRY/epds को ओपन कर लें।
- वेबसाइट के बाई ओर कुछ विकल्प दिखेंगे, इनमे से “MIS & REPORTS” को क्लिक करे दें
- इस विकल्प के अंतर्गत “Reports” विकल्प मिलेगा, इसको चुन लें
- आपको कई विकल्पों के साथ नयी विंडो प्राप्त होगी, इनमे से दूसरा विकल्प “Rasion Card” चुन लें
- आपको स्क्रीन पर DFSO NAME कॉलम के अंतर्गत विभिन्न ज़िलों के नामवार सूची में अपना जिला चुन लें
- अगले विंडो में आपको अपने “AFSO NAME” के कॉलम में तलसील/तालुका का चयन करना पड़ेगा
- अंतिम चरण में आपको “FPS ID” कॉलम के अंतर्गत नंबर्स और नाम दिखेंगे, इनमे से अपना नाम के एफपीएस आईडी पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड के डिटेल्स देख सकेंगे।
हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन किसान पंजीकरण ऐसे करें
हरियाणा राशन कार्ड का वर्गीकरण
राशन कार्ड को उसके धारक की आर्थिक स्थिति के आधार पर निर्मित एवं वितरित किया जाता हैं। अलग राशन कार्ड होने से धारक को दिए जाने वाली सुविधाएं भिन्न होती हैं। कार्डधारक और राशन वितरक की आसानी और गलती से बचने के लिए राशन कार्ड को भिन्न-भिन्न वर्गीकृत कर रखा हैं।
Haryana Ration Card List
- APL राशन कार्ड – राज्य में गरीबी रेखा से ऊपर की स्थिति में पाए जाने वाले निवासियों को एपीएल राशन कार्ड दिया जाता हैं। इस राशन कार्ड धारक को प्रत्येक माह 15 किलो राशन प्रदान किया जाता हैं। कार्ड का रंग हरा होता हैं।
- BPL राशन कार्ड – राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता हैं। जिन परिवारों के पास इस प्रकार का राशन कार्ड होगा वो प्रत्येक माह 25 किलो राशन पाएंगे। राशन कार्ड का रंग पीला होगा।
- AAY राशन कार्ड – राज्य के वे लोग जो अत्यधिक गरीबी में जीवन यापन कर रहे हो, जिनके आय के साधन कोई निश्चित ना हो, बेकार या कार्य करने में अशक्त हों। एएवाय राशन कार्ड धारक को प्रत्येक माह 35 किलो राशन प्रदान किया जाता हैं। अंत्योदय कार्ड धारक को अपने बच्चों छात्रवृत्ति एवं नौकरी दिलाने में आसानी होती हैं। राशन कार्ड गुलाबी रंग का होगा।
राशन कार्ड के लिए उचित मूल्य की दुकान देखना
- सबसे पहले आपको “हरियाणा AePDS” की आधिकारिक वेबसाइट epos.haryanafood.gov.in को ओपन करना हैं
- वेबसाइट ओपन होने पर होम मेनू पर “FPS” विकल्प पर कर्ज़र ले जा कर FPS Details को क्लिक कर लें
- आपको नयी विंडो पर “FPS Details” की जिलेवार सूची मिलेगी
- आपको अपने राशन कार्ड के ज़िले को चुनना होगा
- नयी सूची सम्बंधित ज़िले के “ASO FPS” की होगी, अपने कार्ड अनुसार चुन लें
- आप अपने कॉर्ड के एरिया अनुसार विक्रेताओं की सूची देख सकेंगे।
राशन कार्ड के लिए कैशलेस दुकान देखना
- सबसे पहले आपको “हरियाणा AePDS” की ऑफिसियल साइट https://epos.haryanafood.gov.in/index.jsp पार जाये
- आपको वेबसाइट को होम मेनू पर “Cashless” विकल्प पर कर्सर ले जाना हैं
- आपको इसके अंतर्गर तीन विकल्प में से “Shopes” को चुनना हैं
- आपको नयी विंडो में कैशलेस दुकानों की सूची प्राप्त होगी।
हरियाणा राशन कार्ड की ऑनलाइन शिकायत करना
- सबसे पहले आपको “हरियाणा AePDS” की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
- वेबसाइट के होम मेनू पर “Grievance” विकल्प को चुनना होगा
- आके ब्राउज़र पर ऑनलाइन कंप्लेंट सिस्टम की विंडो ओपन होगी
- आपको पहले विकल्प “Lodge your grievance” को चुनना होगा
- आपको एक ऑनलाइन ग्रीवांस फॉर्म प्राप्त होगा
- फॉर्म के अंतर्गत कंप्लेंट डिटेल्स, ग्रीवांस पेरटाइन्स टू, ग्रीवांस डिटेल्स आदि को भरना होगा
- सभी जानकारियों को भरकर जाँचने के बाद Submit बटन प्रेस कर दें।
हरियाणा राशन कार्ड की ऑनलाइन शिकायत स्थिति देखना
- सर्वप्रथम हरियाणा AePDS की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें
- वेबसाइट की होम मेनू पर “Grievance” विकल्प को चुन लें
- आपको नई विंडो में ऑनलाइन कंप्लेंट सिस्टम में दो विकल्प मिलेंगे
- दोनों विकल्पों में से चेकिंग ग्रीवांस स्टेटस को क्लिक करना होगा
- नई विंडो में शिकायत संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Submit बटन दबाए
- आपको अपनी शिकायत की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित होगी।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के कुछ प्रश्न
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कहाँ देखा जाता हैं?
कार्ड धारक अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नाम सूची देख सकता हैं।
हरियाणा राशन सूची में किनका नाम आता हैं?
राशन कार्ड सूची में जिन्होंने कार्ड के लिए आवेदन किया हो अथवा जिस व्यक्ति का कार्ड बना गया हो।
वेबसाइट पर दिख रही राशन कार्ड सूची का प्रिंट लेकर प्रयोग कर सकते हैं?
नहीं, वेबसाइट पर लिस्ट सिर्फ नाम एवं अन्य जानकारियों को देखने के प्रयोजन से डाली गई हैं
राशन वेबसाइट का पासवर्ड खोने की स्थिति ने क्या करें?
विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करते समय Reset विकल्प चुन को लें, पासवर्ड पंजीकृत ईमेल आईडी पर पहुँच जायगा।
एचपी राशन कार्ड से सम्बन्धी किसी अन्य शंका/समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
राशन से सम्बंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802087 व 1967 (BSNL से) पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।