Haryana Old Age Pension : वृद्धावस्था पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन। ऑनलाइन आवेदन

Haryana Old Age Pension Scheme। हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना। Haryana Vridhavastha Pension Yojana Online Apply। वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना : दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं देश के असहाय वृद्धा नागरिकों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए सभी राज्य सरकारें उन्हें प्रतिमाह वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्रदान करवाती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा भी राज्य के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का आरम्भ किया गया था। जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रतिमाह 2500 रूपये की धनराशि आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर करवाती है। जिससे वृद्धजन बिना किसी पर निर्भर रहे अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।

Haryana Old Age Pension Yojana के अंतर्गत आवेदक नागरिक किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकेंगे और योजना में आवेदन हेतु इसके क्या लाभ व पात्रता होंगी इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

haryana old age pension scheme

Table of Contents

वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2023

हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2017 में वृद्धावस्था पेंशन योजना का आरम्भ राज्य के वृद्धा नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए किया गया था, जिसके माध्यम से सरकार वृद्धा नागरिकों को पेंशन प्रदान करवाती है, इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जाता है, पेंशन योजना के अंतर्गत पहले सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को प्रतिमाह 2250 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करवा रही थी, परन्तु कोरोना महामारी के कारण बुजुर्गों पर बढ़ते संक्रमण व स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों और उनके इलाज में होने वाले खर्चों की समस्या को कम करने के लिए सरकार द्वारा इस वर्ष एक अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन योजना में 250 रूपये की वृद्धि की गई, जिसके बाद से अब योजना में वृद्धजनों को प्रतिमाह 2500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में दिया जाने वाला लाभ राज्य के उन्ही 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आयु दो लाख रूपये या इससे कम हो।

राज्य के जिन भी असहाय वृद्धा नागरिकों को अभी तक किसी भी तरह की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है, वह सरकार द्वारा जारी Haryana Old Age Pension का लाभ प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले जिन भी पात्र नागरिकों के नाम पेंशन सूची में जारी किए जाएँगे उन्हें ही योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए आवेदकों को योजना में आवेदन करना आवश्यक होगा।

हरियाणा के झज्जर जिले में हाल ही में (जुलाई 2021 )आयी एक खबर के मुताबिक 1 लाख 12 हज़ार 997 लोगों को सामाजिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिनमें से लगभग 67 हज़ार 573 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत लाभ दिया जा रहा है।

Haryana Old Age Pension 2023 : Details

योजना का नाम हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना श्रेणी राज्य सरकारी योजना
सम्बंधित विभाग सामाजिक न्याय विभाग
योजना के लाभार्थी राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन
उद्देश्य वृद्धजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु पेंशन का लाभ प्रदान करने
आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in

वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य के गरीब व जरुरतमंद वृद्धजनों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है क्योंकि हमारे देश बहुत से वृद्धजन ऐसे हैं जिनके पास आय का साधन न होने के कारण उनके परिवार वाले उनके खर्चे नहीं उठा पाते और उन्हें एक बोझ समझकर घर से निकालकर उन्हें असहाय व बेसहारा छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक आवश्यकताओं के लिए हमेसा दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है, ऐसे सभी वृद्धा नागरिकों को सरकार पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन का लाभ प्रदान कर प्रतिमाह इनके खातों में धनराशि ट्रांसफर करवाती है, जिससे यह भी अपने आवश्यक खर्चे खुद उठा सकेंगे और इन्हे दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषता

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य के उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा वृद्धजनों को प्राप्त हो सकेगा, जिनके पास आय का कोई श्रोत नहीं है।
  • योजना एके अंतर्गत वृद्धजनों को प्रतिमाह 2500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना में दी जाने वाली धनराशि सीधे आवेदकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • वृद्धजन बिना किसी पर आश्रित रहे अपनी आर्थिक आवश्यकताओं जैसे दवाइयाँ आदि का खर्च खुद पूरा कर सकेंगे।
  • राज्य के 60 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग जो योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह अब आसानी से घर बैठे ही योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर आवेदक बिना कार्यलयों के चक्कर काटे अपने समय की बचत कर सकेंगे।
  • Haryana Old Age Pension योजना के माध्यम से आवेदक वृद्धजन आत्मनिर्भर हो सकेंगे इससे समाज व परिवार के लोग भी उन्हें बोझ के रूप में ना देखकर उनका सम्मान करेंगे।

Haryana Old Age pension Yojana पात्रता

राज्य के जो भी आवेदक वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें पेंशन योजना की निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसके लिए वह योजना की पात्रताओं की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने करने वाले वृद्धजन (पुरुष एवं महिला) हरियाणा के स्थानीय नागरिक होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक वृद्धजनों की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है तो ही वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि आवेदक वृद्धजन को सरकार द्वारा जारी किसी योजना का लाभ पहले से ही प्राप्त हो रहा है तो वह योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • योजना में केवल आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध नागरिक जो असहाय है, और उनके पास जीवन यापन हेतु कमाई का कोई साधन नहीं है वह सभी आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अब राज्य सरकार द्वारा सभी वृद्धजनो को एक अन्य सुविधा दी गयी है। अब सभी वृद्ध अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक जाने के बजाये बहुत ही आसानी से अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। ये सुविधा अप्रैल माह से शुरू हुई है।
पेंशन योजना हेतु दस्तावेज

वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने अवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं सकेगी इसके लिए आवेदक दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

1. आवेदक का आधार कार्ड6. राशन कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. पहचान पत्र (ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड)8. बैंक की पासबुक
4. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)9. मोबाइल नंबर
5. आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Haryana Old Age Pension के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना का फॉर्म प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले सामाजिक न्याय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। हरियाणा-ओल्ड-ऐज-पेंशन-योजना
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर पेंशन स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे यदि आप खुद आवेदन करना चाहते हैं तो आपको स्वयं आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। वृद्धावस्था-पेंशन-योजना
  • अब अगले पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको Click Here to Download Pension form के विकल्प पर क्लिक करना होगा। वृद्धा-पेंशन-योजना-हरियाणा
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर आपको Download Application Form For Old Age Samman Allowance के विकल्प पर Click करना होगा। डाउनलोड-वृद्धा-पेंशन-फॉर्म
  • अब आपके सामने योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना होगा।
    पेंशन-योजना-फॉर्म
  • अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका जिला, शहर, ग्राम/वार्ड, आपका नाम, पिता/पति का नाम आदि जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद किसी प्राधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर अपने फॉर्म को सत्यापित करवाना हगा।
  • अब फॉर्म को पीडीएफ फॉर्म में माँगे गए दस्तावेजों के साथ स्कैन कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको पोर्टल पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड द्वारा लॉगिन आईडी बनानी होगी।
  • लॉगिन कर लेने के बाद आपको अप्लाई फॉर सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद योजना में आवेदन हेतु आवेदक पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को भर देना होगा।
  • अब आपको फॉर्म के सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके इसे सबमिट कर देना होगा।
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपको रेफ़्रेन्स नंबर दे दिया जाएगा, जिसे आप सुरक्षित रख सकते हैं।
  • साथ ही अपने फॉर्म के प्रिंटआउट को निकलवाकर आपको CSC या डीएडब्लूओ कार्यालय में भी जमा करवाना होगा।

सीएससी सेंटर द्वारा आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

आवेदक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर द्वारा भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी (जन सेवा केंद्र) सेंटर में जाना होगा।
  • यहाँ आपको सीएससी सेंटर के संचालक को योजना का फॉर्म भरने के लिए बताना होगा।
  • जिसके बाद संचालक योजना में आवेदन के लिए आपकी सभी जानकारी फॉर्म में भरकर माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देगा।
  • जिसके बाद योजना में आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और संचालक आपको रेफ़्रेन्स नंबर प्रदान कर देगा।
  • रेफ़्रेन्स नंबर द्वार आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

आधार/ पेंशन आईडी/ खाता संख्या से पेंशन विवरण देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले सामाजिक न्याय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको आधार/ पेंशन आईडी/ खाता संख्या से पेंशन विवरण देखें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। पेंशन-लाभार्थी-विवरण
  • अब अगले पेज पर आपको पेंशन आईडी, खाता संख्या या आधार संख्या के तीन विकल्प दिखाई देंगे।लाभार्थी-पेंशन-विवरण
  • जिसमे यदि आप पेंशन आईडी का चयन करते हैं तो पेंशन आईडी दर्ज करें यदि खाता संख्या का चयन करते हैं तो अपना खाता संख्या और IFSC कोड डालकर और यदि आधार संख्या दर्ज करते हैं तो अपना आधार संख्या को दर्ज करके आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

वृद्धा पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे देख सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको लाभ पात्रों की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।पात्रलाभार्थी-पेंशनर-सूची
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म आ जाएगा, जिसमे आपको जिला, क्षेत्र, नगरपालिका, ग्राम/वार्ड आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। वृद्धा-पेंशनर्स-लिस्ट
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको लाभ पत्रों की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम खोज सकेंगे।

जिलेवार आधार अपलोडिंग स्थिति देखें

आवेदक आधार अपलोडिंग स्थिति देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज आपको जिलेवार आधार अपलोडिंग स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।जिलेवार-आधार-अपलोडिंग-स्थिति
  • इसके बाद आपको अगले पेज में सिक्योरिटी कोड दर्ज करके व्यू डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आधार अपलोडिंग की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

बैंकवार खातों की अपलोडिंग की स्थिति देखने की प्रक्रिया

आवेदक बैंकवार खातों की अपलोडिंग की स्थिति देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज आपको बैंकवार खातों की अपलोडिंग की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।बैंक-वार-खातों-की-अपलोडिंग-स्थिति
  • इसके बाद आपको अगले पेज में सिक्योरिटी कोड दर्ज करके व्यू डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद बैंकवार खातों की अपलोडिंग की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

गावँ अनुसार पहचानकर्ता की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज आपको गावँ अनुसार पहचानकर्ता की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।गाँव-अनुसार-पहचानकर्ता-सूची
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे आपका जिला, क्षेत्र, खंड, गाँव आदि दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको विवरण देखें के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने गावँ अनुसार पहचानकर्ता की सूची खुलकर आ जाएगी।

गाँव अनुसार पेंशन बाटने का माध्यम देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज आपको गावँ अनुसार पेंशन बाटने का माध्यम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।गांव-अनुसार-पेंशन-बाटने-का-माध्यम
  • इसके बाद अगले पेज में पूछी गई जानकारी जैसे आपका जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, गाँव आदि का चयन करना होगा।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट कर देना होगा।
कल्याण विंडो में सुझाव/शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

पेंशन लाभपात्र यदि योजना से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज आपको कल्याण विंडो में सुझाव/शिकायत दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।कल्याण-विंडो-सुझाव-शिकायत
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको पूछे गए सवाल क्या आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभपात्र हैं , हाँ या ना में यदि आप लाभपात्र हैं तो आपको हाँ में क्लिक करना होगा। पेंशनर-शिकायत-सुझाव-फॉर्म
  • अब अगले पेज में पूछी गई जानकारी जैसे आपका जिला, लाभपात्र आईडी दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने सुझाव/शिकायत दर्ज का फॉर्म आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करके सबमिट कर देनी होगी।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत या सुझाव दर्ज कर लिया जाएगा।

सोशल सिक्योरिटी मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज आपको नीचे Download Social Security Pension Mobile App के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद मोबाइल एप्प आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो जाएगा।
  • जिसे इनस्टॉल करके आप इस्तेमाल कर सकेंगे।

Haryana Old Age Pension से जुड़े प्रश्न/उत्तर

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक सामाजिक न्याय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार किन नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान करवाती है?

वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के गरीब व कमजोर वृद्धजनों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, और उनके पास आय का कोई श्रोत नहीं है उन्हें सरकार पेंशन प्रदान करवाती है।

Old Age Pension में आवेदक नागरिकों को कितनी सहयता राशि प्रदान की जाती है ?

योजना में अभी तक नागरिकों को 2250 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती थी, जिसे इस वर्ष एक अप्रैल से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दिया गया है।

योजना में आवेदन करने वाले वृद्धा के परिवार की वार्षिक आय कितनी निर्धारित की गई है ?

आवेदक वृद्धजन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है।

आवेदक वृद्धा जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते क्या वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे ?

जी हाँ राज्य के जो वृद्धा खुद से ऑनलाइन आवेदन करके फॉर्म प्राप्त नहीं कर सकते वह अपने नजदीकी सीएससी (जन कल्याण केंद्र) में जाकर आवेदन करवा सकते हैं।

Haryana Old Age Pension Yojana में आवेदक करने वाले वृद्धा को यदि किसी अन्य योजना द्वारा भी आर्थिक सहयोग मिला रहा है तो क्या वह आवेदन हेतु पात्र होंगे ?

जी नहीं यदि आवेदक वृद्धजन किसी सरकारी पेंशन या किसी सरकारी योजना का लाभ पहले से ले रहे हैं तो वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

पेंशन योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram