गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन, Gujarat Two-Wheeler Scheme

गुजरात टू व्हीलर योजना क्या है। ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह योजना कैसे काम करेगी तथा इस योजना का लाभ किसे प्राप्त हो सकेगा। Gujarat Two-Wheeler Scheme में छात्र- छात्राओं तथा गुजरात के नागरिको को कैसे आवेदन करना है। योजना के लाभ, पात्रता क्या है गुजरात टू व्हीलर से सम्बंधित सभी जानकारी Gujarat Two-Wheeler Scheme को किसने शुरू करा यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होगी।

गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन, Gujarat Two-Wheeler Scheme
Gujarat Two-Wheeler Scheme

गुजरात टू व्हीलर योजना क्या है

गुजरात टू व्हीलर योजना को गो ग्रीन योजना के नाम से भी जाना जाता है। Gujarat Two-Wheeler Scheme की शुरुआत गुजरात सरकार के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को छात्रों तथा कस्ट्रंक्शन और औद्योगिक में काम करने वाले मज़दूरों के लिए शुरू की गयी है।

विद्युत से चलने वाले वाहन को खरीदने पर छात्रों तथा किसी संगठित तथा असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सब्सिडी दी जाएगी यह योजना गुजरात के नागरिकों के हित के लिए शुरू की गयी है।

गुजरात टू व्हीलर योजना खासतौर पर गुजरात के छात्र- छात्राओं के लिए शुरू की गयी है इस योजना के तहत सरकार गुजरात के छात्रों को TWO-WHEELER खरीदने पर 12000 हज़ार रुपये की सब्सिडी देती है। तथा अन्य संगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को तीन पहिया ई- रिक्शा खरीदने पर सरकार 48000 हज़ार रुपये की सब्सिडी देती है। इस योजना का लाभ गुजरात के सभी व्यक्ति उठा सकते है नौवीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।

गुजरात टू व्हीलर योजना की शुरुआत

17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर गुजरात टू व्हीलर योजना की शुरुआत की गयी है। साथ ही गुजरात में पांच विकास योजनाओं के पंचशील उपहार के रूप में सब्सिडी देने की घोषणा भी ki है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण शहर में बहुत -सी अलग-अलग जानलेवा बीमारी भी फैल जाती है, जिसको देखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है। एक तो इस योजना की सहायता से राज्य में हो रहें प्रदूषण पर रोक लगेगी तथा राज्य के छात्रों को भी सहायता मिलेगी।

गुजरात टू व्हीलर योजना मुख्य बिंदु

योजना का नाम गुजरात टू व्हीलर योजना
योजना का दूसरा नाम गो ग्रीन योजना
योजना का प्रारंभ गुजरात की सरकार के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा
योजना का उद्देश्य राज्य में प्रदूषण को कम करना और छात्रों तथा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों की सहायता करना
आधिकारिक वेबसाइट gogreenglwb.gujarat.gov.in

Gujarat Two-Wheeler Scheme उद्देश्य

Gujarat Two-Wheeler Scheme का मुख्य उद्देश्य है की राज्य में हो रहें प्रदूषण को रोकना है। क्योंकि पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम की वजह से वहाँ की जनता ने आम संसाधन का उपयोग अधिक कर दिया है। जिसके चलते प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

इसी वजह से सरकार ने इस नई योजना की शुरुआत की। जिसकी वजह से पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाले साधनों में कमी आएगी और विद्युत से चलने वाले साधन में बढ़ोतरी होगी जिससे वायु तथा जल प्रदूषण दोनों पर रोक लगेगी।

गुजरात टू व्हीलर योजना के लाभ

गुजरात सरकार के द्वारा चलाई गयी दो पहिया तथा तीन पहिया विद्युत वाहन खरीदने पर उनको निम्न लाभ प्राप्त हो सकते है।

  • गुजरात टू व्हीलर योजना से वायु प्रदूषण में राहत आएगी जिससे राज्य के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
  • Gujarat Two Wheeler खरीदने पर सरकार की तरफ से छात्रों को 12000 रूपये की सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • तथा ई- रिक्शा खरीदने पर संगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को 48000 रूपये की सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • राज्य के लगभग 10000 छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • जिन छात्रों का स्कूल, कॉलेज घर से काफी दूर है उनको इस योजना से लाभ प्राप्त होगा। छात्र जल्दी से जल्दी अपने विद्यालय अथवा कॉलेज पहुँच पायेंगे।
  • जो मज़दूर किसी व्यावसायिक जगह से जुड़ा है उसको भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • ई-रिक्शा खरीदने से व्यक्ति की आय में भी वृद्धि हो जाएगी उसके पास कमाई के 2 साधन हो जायेंगे तथा सरकार द्वारा वो सब्सिडी के भी पात्र बन सकेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023: Sukanya Samriddhi Yojana, PM Kanya Yojana

गुजरात टू व्हीलर योजना पात्रता

  • उम्मीदवार को गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • गुजरात दो पहिया वाहन योजना के अंतर्गत केवल छात्र- छात्राएं ही आवेदन कर सकते है।
  • 9वी कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को दो पहिया वाहन की सुविधा दी जाएगी।
  • आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक का खाता नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • छात्र- छात्रों द्वारा किसी भी बैंक से कोई लोन न लिया गया हो।
  • छात्र के माता पिता सरकारी नौकरी के अंतर्गत नहीं आने चाहिए।
Gujarat Two-Wheeler Scheme आवश्यक दस्तावेज़

Gujarat Two Wheeler Scheme में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यहाँ पर बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार नंबर से लिंक
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • गुजरात का स्थायी मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • स्कूल तथा कॉलेज द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

Gujarat Two-Wheeler Scheme में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Gujarat Two-Wheeler Scheme की आधिकारिक वेबसाइट gogreenglwb.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होमपेज ओपन हो जायेगा। गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन ,Gujarat Two Wheeler Scheme
  • होमपेज के please register here के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन ,Gujarat Two Wheeler Scheme
  • अब यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि जानकारी को दर्ज करने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें और कन्फर्म करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपकी लॉगिन i’d आएगी आप उस लॉगिन i’d को नोट कर लें। गुजरात टू व्हीलर योजना 2023: ई-स्कूटर, रिक्शा सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन ,Gujarat Two Wheeler Scheme

गुजरात टू व्हीलर योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • गुजरात टू व्हीलर योजना में रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आना है।
  • और लॉगिन तो पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करके दोबारा लॉगिन करें।
  • और लॉगिन के पोर्टल में अपनी यूजर i’d और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लें तथा अपडेट कर दे।
  • अब आप प्रोफाइल अपडेट करने के बाद योजना के लिए अप्लाई कर सकते है आपको जिस पोर्टल के लिए अप्लाई करना है।
  • अतः अंत में अपने फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

गुजरात टू व्हीलर योजना से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

गुजरात टू व्हीलर योजना क्यों शुरू करी गयी है ?

गुजरात टू व्हीलर योजना को प्रारम्भ करने के पीछे सरकार की सोच प्रदूषण को कम करने की है, इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

TWO-WHEELER योजना के तहत स्कूटी खरीदने पर कितने की सब्सिडी मिलेगी ?

TWO-WHEELER खरीदने पर 12000 की सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत कितने लाभार्थियों को लाभ मिलेगा ?

इस योजना के तहत 10000 छात्रों को TWO-WHEELER खरीदने पर लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram