GST Suvidha Kendra Franchise Registration :जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें

GST Suvidha Kendra Franchise Registration-आज से 2 साल पहले GST को लागू किया गया था, जीएसटी का पूरा नाम Good And Service Tax है। जीएसटी को सभी प्रकार के टैक्सों से मिलाकर बनाया गया है, जीएसटी सुविधा केंद्र एक डिजिटल सुविधा केंद्र है जहाँ पर जीएसटी से संबंधी सभी प्रकार के कार्य किये जाते है।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी फाइल बनाना, ऑनलाइन कार्य जैसे रिचार्ज, बिल, टिकट बुकिंग आदि कार्य यहाँ पर किये जाते है। जब देश में जीएसटी को लागू किया गया था, तो बहुत सारे बड़े बड़े व्यापारियों, बिज़नेस मैन, उद्योगपतियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

जिसको देखते हुए बड़ी -बडी कम्पनियों ने जीएसटी सुविधा केंद्र की फ़्रेंचाइजी खोलना शुरू किया। जीएसटी के माध्यम से बड़े तथा छोटे व्यापारियों को सहायता की जाएगी, जो व्यापारी जीएसटी फाइल रजिस्टर्ड करवाते है। जीएसटी सुविधा केंद्र के माध्यम से व्यापारियों का कार्य आसानी से हो जाता है। और जो व्यक्ति इस जीएसटी सुविधा केंद्र को चलाता है। उसकी आमदनी भी अच्छी हो जाती है। जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें, उसके लाभ उसमे आने वाली लागत सब यहाँ नीचे दी गयी है।

GST Suvidha Kendra Franchise Registration :जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
GST Suvidha Kendra Franchise Registration

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले

GST Suvidha Kendra Franchise Registration – सबसे पहले आपको जीएसटी प्रोवाइडर से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि जीएसटी प्रोवाइडर का कनेक्शन जीएसटी नेटवर्क के साथ होता है, जैसे की वक्रांजी, वीके वेंचर तथा वैकनिक टैक सोल्युशन कम्पनियाँ आदि सभी फ़्रेंचाइज़ दिलवाती है, और अगर आप पार्टनरशिप में जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको इन कंपनियों से फ्रेंचाइजी मास्टर जीएसटी, बॉट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया लेनी चाहिए, तथा आप दोनों तरह से फ्रेंचाइजी ले सकते है।

इसके लिए आप किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आपके आवेदन के पूर्ण होने के बाद आपको सरकार के द्वारा आपको एक लाइसेंस दिया जायेगा जिससे आप भारत के किसी भी राज्य से अपना काम कर पाएंगे।

जीएसटी सुविधा केंद्र मुख्य बिंदु

विभाग का नामभारत सरकार
लाभार्थीदेश के बेरोज़गार युवा
उद्देश्यव्यापारियों को जीएसटी टैक्स से मुक्त करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटgstsuvidhakendra.org

इसे भी जानें : जीएसटी कितने प्रकार के होते है? | Types of GST in hindi

जीएसटी फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियाँ

GST Suvidha Kendra को ओपन करने के लिए अलग -अलग कम्पनियाँ फ्रेंचाइजी देती है।

  • वक्रांजी, वीके वेंचर तथा वैकनिक टैक सोलयूशन कम्पनियाँ यह सुविधा प्रदान करती है।
  • इन्ही कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में काम करने वाली कम्पनियाँ भी फ्रेंचाइजी देती है, जैसे – मास्टर जीएसटी, बॉट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया आदि।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए कुछ अहम बातें

  • सबसे पहले जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास 100 से 150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
  • आपका ऑफ़िस ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ आपके पास लोग आसानी से पहुँच सकें सहायता लेने।
  • आपके पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास 2 कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, स्वाइप मशीन इत्यादि उपकरण होने चाहिए।
  • तथा आपको कंप्यूटर तथा एकाउंटिंग का ज्ञान होना चाहिए।

जीएसटी सुविधा केंद्र उपलब्ध सेवायें

  • सरकारी सेवाएं – जीएसटी सुविधा केंद्र में बहुत सी सुविधाएं दी जाती है। जैसे की पेंशन तथा बीमा से जुड़ी योजनाएं, आधार कार्ड बनाना और अपडेट, पैन कार्ड बनाना, ई-सुविधायें आदि।
  • वित्तीय सेवाएं – इनकम टैक्स रिटर्न, उद्योग टैक्स, जीएसटी रिटर्न फाइल आदि।
  • अन्य सेवायें – क्रेडिट कार्ड सेवा, मनी ट्रांसफर, ट्रैन और फ्लाइट टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन दस्तावेज़ वर्क अन्य ऑनलाइन कार्य आदि।

जीएसटी सुविधा केंद्र पात्रता

  1. GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए।
  3. आवेदक 12th पास या graduation पास होना चाहिए।
  4. आवेदक को जीएसटी टैक्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  5. आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए।
  6. उमीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

जीएसटी सुविधा केंद्र आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ या बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन डिग्री
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लाभ
  1. व्यापारियों को अधिक सहायता मिलेगी।
  2. उम्मीदवार को एक अच्छी आय आएगी।
  3. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
  4. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने में ज्यादा लागत नहीं आती है।
  5. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के बाद प्रोवाइडर अपना एक सॉफ्टवेयर उम्मीदवार को देता है।
  6. केंद्र खोलने के लिए 25 से 30 हज़ार की लागत आती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू करने के लिए कुल निवेश

आमतौर पर कोई भी बिज़नेस या व्यापार शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत तो होती ही है, तथा हम पहले से एक बजट लेकर चलते है की इतने पैसे की जरूरत पड़ेगी। इसी प्रकार से जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए भी 25 हज़ार से 30 हज़ार रुपए की जरूरत पड़ती है, जो की बहुत कम है।

जीएसटी सुविधा केंद्र ऑनलाइन आवेदन

जो उम्मीदवार अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते है उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन के कुछ चरण यहाँ बताए गए है।

  • सर्वप्रथम आपको www.gstsuvidhakendra.org ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करें तथा अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। GST Suvidha Kendra Franchise Registration जीएसटी सुविधा केंद्र ऑनलाइन आवेदन
  • अब अगले पेज में आपको GST Suvidha Kendra Availability Application फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें जैसे -नाम, ईमेल, आयु और अपनी भाषा का चयन करना है। जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें GST Suvidha Kendra Availability Application
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालना और Next करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करें और 99 एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद नेट बैंकिंग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फ़ीस भर सकते है।
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल या ईमेल पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट का मैसेज आ जायेगा।

GST Suvidha Kendra Franchise Registration FAQ

जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने में कितनी लागत आती है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए कम से कम 25 से 30 हज़ार की लागत आती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.gstsuvidhakendra.org) है।

जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए कौन -कौन सी कंपनियाँ फ़्रेंचाइज़ देती है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए वक्रांजी, वीके वेंचर तथा वैकनिक टैक सोलयूशन कम्पनियाँ फ़्रेंचाइजी देती है।

जीएसटी सुविधा केंद्र में कौन- कौन आवेदन कर सकता है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति और भारत का स्थायी मूल निवासी तथा 12th पास या ग्रेजुएशन पास व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है।



Leave a Comment

Join Telegram