ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?| samagra.gov.in

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा मिलने वाली समग्र आईडी का राज्य के परिवारों के पास होना नितांत आवश्यक है। सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने में इसकी जरूरत होती है।

जिन भी परिवारों के पास समग्र आईडी है अथवा उन्होंने समग्र आईडी का आवेदन किया है तो वे समग्र पोर्टल से “ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट” को देख सकते है।

समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर समग्र आईडी की अन्य जरुरी डिटेल्स भी देख सकते है। मध्य प्रदेश के वे परिवार जो ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को ऑनलाइन देखना चाहते है उनको आधिकारिक वेबसाइट में लिस्ट देखने की सुविधा प्राप्त होगी।

Gram Panchayat Samagra ID List - ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट
Gram Panchayat Samagra ID List

ग्राम पंचायत समग्र आईडी ऑनलाइन

मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र आईडी स्कीम को शुरू किया है जिसके अंतर्गत समग्र आईडी का पोर्टल भी कार्यान्वित है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिको को समग्र आईडी से जुडी डिटेल्स ऑनलाइन मिलती है।

प्रदेश का कोई भी नागरिक समग्र आईडी से जुडी जानकारी ऑनलाइन ले सकता है। समग्र पोर्टल से नागरिक ऑनलाइन आवेदन के साथ ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को चेक करना इत्यादि सेवा ले सकते है।

समग्र आईडी पोर्टल हाईलाइट

लेख का विषयसमग्र आईडी लिस्ट देखना
सम्बंधित सरकारमध्य प्रदेश की सरकार
उद्देश्यनागरिको को समग्र आईडी देना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://Samagra.gov.in

समग्र आईडी लिस्ट

जो भी नागरिक ग्राम पंचायत समग्र आईडी खोजना अथवा समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते है। ऐसे नागरिको को अपने नाम, आधार नम्बर अथवा मोबाइल संख्या से आईडी खोजनी है। मध्य प्रदेश के नागरिक समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक करना

  • सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट http://Samagra.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज में नगरीय निकाय – कॉलोनी/ वार्ड खोजे सेक्शन में जाकर “ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/ वार्ड की सूची देखे” विकल्प को चुने। Choosing gram panchayat option
  • नए पेज में मांगी जा रही डिटेल्स जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ करके “सूची देखें” बटन को दबाए। Choosing jila, nikaay and gram panchayat names
  • नए पेज में ग्राम पंचायत समग्र आईडी की लिस्ट प्रदर्शित होगी।
  • लिस्ट में गाँवों के हिसाब से मिली सभी लोगो की समग्र आईडी दिखेंगे।
  • आपको अपने नाम से अपनी समग्र आईडी के विकल्प को चुनना है।

ध्यान रखें समग्र पोर्टल से ग्राम पंचायत समग्र आईडी की लिस्ट के साथ ही “अपना वार्ड (कॉलोनी) एवं वार्ड में कॉलोनी की लिस्ट” को भी चेक कर सकते है। ये दोनों ही सूची समग्र आईडी से सम्बन्ध रखती है चूँकि इन लिस्ट में कॉलोनी एवं वार्ड संख्या के अनुसार ही समग्र आईडी सभी परिवारों को मिलेगी।

अपना वार्ड और कॉलोनी जानना

  • शहरों के निवासी अपने वार्ड की जानकारी के लिए सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट http://Samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर नगरीय निकाय :- कॉलोनी/ वार्ड खोजे सेक्शन में “अपना वार्ड (कॉलोनी) जाने” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में अपने जिले के नाम, स्थानीय निकाय, कॉलोनी का नाम और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “खोजे” बटन को दबाए।
  • इसके बाद जानकारी मिलेगी कि कॉलोनी किस जोन और वार्ड के अंतर्गत आती है।
  • यहाँ यह भी डिटेल्स मिलेगी कि वार्ड में और कितनी कॉलोनियाँ आती है।
  • इस पेज में कॉलोनी के ठीक सामने “वार्ड नम्बर” विकल्प को चुने।
  • अगले पेज में वार्ड संख्या में आ रही सभी कॉलोनियों की सूची दिखेगी।

इन जिलों की ग्राम पंचायत समग्र आईडी चेक कर सकते है

जिलों के नामजिलों के नाम
अनूपपुर (Anuppur)बुरहानपुर (Burhanpur)
आगर मालवा (Agar Malwa)भिंड (Bhind)
अलीराजपुर (Alirajpur)भोपाल (Bhopal)
अशोकनगर (Ashoknagar)मंडला (circle)
इंदौर (Indore)मंदसौर (Mandsaur)
उज्जैन (Ujjain)मुरैना (Morena)
उमरिया (Umaria)डिंडौरी (Dindori)
कटनी (Katni)रतलाम (Ratlam)
खरगौन (Khargoan)रीवा (Rewa)
खंडवा (Khandwa)राजगढ़ (Rajgarh)
गुना (Guna)रायसेन (Raisen)
ग्वालियर (Gwalior)विदिशा (Vidisha)
छत्तरपुर (Chhattarpur)सागर (Sagar)
छिंदवाड़ा (Chhindwara)सिवनी (Sivnee)
जबलपुर (Jabalpur)सीधी (Sidhi)
झाबुआ (Jhabua)सीहोर (Sehore)
टीकमगढ़ (Tikamgarh)शहडोल (Shahdol)
सतना (Satna)शिवपुरी (Shivpuri)
दतिया (Datia)श्योपुर (Sheopur)
दमोह (Damoh)शाजापुर (Shajapur)
देवास (Dewas)सिंगरौली (Singrauli)
धार (Dhar)हरदा (Harda)
नरसिंहपुर (Narsinghpur)होशंगाबाद (Hoshangabad)
नीमच (Neemuch)बैतूल (Betul)
पन्ना (Panna)निवाड़ी (Niwari)
बड़वानी (Barwani)मैहर (maher)
बालाघाट (Balaghat)चाचौड़ा (chachoda)
नागदा (Nagda)

ग्राम पंचायत समग्र आईडी से जुड़े प्रश्न

समग्र आईडी क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार से 9 अंको की एक विशिष्ठ पहचान संख्या राज्य के परिवारों को मिलेगी।

समग्र आईडी में अपना कैसे दिखना है?

अगर किसी नागरिक को अपनी समग्र आईडी नहीं मिल पा रही है तो वह ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत ऑफिस और शहर के वार्ड/ जोन ऑफिस में जाकर समग्र रजिस्टर में समग्र आईडी देखेंगे।

समग्र आईडी से क्या लाभ होगा?

इस आईडी से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी में हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

समग्र आईडी में समस्या या जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0755- 2558391 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप ई मेल आईडी : [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram