फास्टैग रिचार्ज कैसे करे (सभी बैंक/एप्प के द्वारा) | Fastag Recharge & Monthly Pass

देश के वाहनों में फास्टैग को लगाना अनिवार्य होने के बाद बहुत से लोगो के पास फास्टैग होता है। Fastag Recharge (फास्टैग रिचार्ज) होने के बाद इसकी मदद से किस भी वाहन चालक को टोल प्लाज़ा में रुकने की जरुरत नहीं रहती है और वाहन को सिर्फ बूथ से निकाल लेना होता है। इस तकनीक में वाहन में लगे फास्टैग के माध्यम से टोल शुल्क को सीधे की खाते से काट लिया जाता है। कोई भी ग्राहक अपने बैंक का चुनाव करके फास्टैग के खाते को रिचार्ज सकते है। देश के टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स लेने में होने वाली कतारों की समस्या को दूर करने के लिए फास्टैग को शुरू किया गया है।

यह टोल टैक्स के भुगतना में तेज़ी तो लाता ही है साथ ही लोगों के समय में भी बचत करता है। किन्तु बहुत से उपभोक्ताओं को फास्टैग रिचार्ज में कुछ परेशानियों हो रही है। इसलिए आज हम फास्टैग रिचार्ज कैसे करे इसी टॉपिक पर हम विस्तृत जानकारी हम आपके लिए लेकर आये हैं।

फास्टैग रिचार्ज कैसे करे (सभी बैंक/एप्प के द्वारा) | Fastag Recharge & Monthly Pass
फास्टैग रिचार्ज कैसे करे | Fastag Recharge & Monthly Pass

Table of Contents

फास्टैग रिचार्ज

लेख का विषयफास्टैग रिचार्ज करना
संचालककेंद्र सरकार
सम्बंन्धित विभागइंडियन हाईवे मेनेजमेन्ट कंपनी लिमिटेड
लाभार्थीदेश के वाहन चालक
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी सुविधा
वेबसाइट npci.org.in

फास्टैग क्या है?

देश के किसी भी नेशनल हाईवे से अपना वाहन ले जाते समय आपको सरकार के एक टोल टैक्स का भुगतना करना होता है। इस टैक्स को लेने के लिए देश के राजमार्गों पर टोल प्लाज़ा के द्वारा टोल टैक्स को वसूलने का काम होता है। साल 2004 से देश के चार पहिया वाहनो को अपना टोल टैक्स ऑनलाइन मोड़ पर देने की शुरुआत हुई है। इसी व्यवस्था से टैक्स देने की विधि को ‘फास्टैग’ कहा जाता है। यह प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की एक तकनीक है जो वाहन को टोल नाके पर रुके बिना ऑटोमेटिक माध्यम से टोल टैक्स देती है। इसका भुगतान बाद में बैंक से होता है।

फास्टैग कहाँ इस्तेमाल होता है?

सभी वाहन चालकों को यह जान लेना चाहिए कि सभी चार पहिया वाहन चालकों को राजमार्ग से अपना वाहन एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाते समय टोल टैक्स देना होता है। इन राष्ट्रीय राजमार्गो पर अलग-अलग पॉइंट्स पर फास्टैग टोल नाके बने होते है। इन टोल नाकों पर गाड़ी के अनुसार टोल टैक्स का भुगतान करना होता है। यहाँ पर चालक को फास्टैग का इस्तेमाल करना होता है और इस फास्टैग के द्वारा थोड़े से मिनट में ही अपने टोल टैक्स को दिया जा सकता है।

इन वाहनों का फास्टैग बनता है

देश की दो और तीन पहिया वाहन के मालिकों को फास्टैग बनाने की जरुरत नहीं है। किन्तु जिन भी चालकों के पास चार पहिया वाहन है उनके लिए फास्टैग बनाना जरुरी हो जाता है। या फिर जिन लोगों के पास कमर्शियल वाहन है और उनकी गाडी में पीले रंग की नंबर प्लाट लगी हुई है। इस केटेगरी में ट्रक सबसे मुख्य वाहन है।

फास्टैग के रिचार्ज के प्रकार

सभी फास्टैग उपयोग करने की इच्छा रखने वाले वाहन चालक यह जान लें कि इसके रिचार्ज को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया ने 100 रुपए के मूल्य का तय किया है। किन्तु इसके अतिरिक्त 200 रुपए की राशि को बतौर सिक्योरिटी के रूप में जमा करना होता है।

फास्टैग खरीदने में आवश्यक दस्तावेज़

जो भी चालक फास्टैग खरीदने की योजना बना रहे है उनको इसमें जरुरी दस्तावेज़ों की जानकरी भी ले लेनी चाहिए। किसी टोल प्लाज़ा अथवा बैंक से फास्टैग की खरीद पर आपको निम्न दस्तावेज़ों को देनी की जरुरत होगी –

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • वाहन के मालिक की आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • चालक के नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ध्यान रखें किसी भी टोल प्लाज़ा अथवा बैंक से फास्टैग लेने पर करीबन 200 रुपए का शुल्क देना होगा।

Fastag Recharge – फास्टैग रिचार्ज की जानकारी

अब सभी लोगों के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि फास्टैग को कैसे रिचार्ज करना होता है। इसके लिए आप सभी ने नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके अपने फास्टैग को रिचार्ज करना है।

पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज

पेटीएम से फास्टैग के रिचार्ज को करना काफी सरल है। इसके लिए आपका पेटीएम का फास्टैग को पेटीएम वॉलेट से लिंक होना चाहिए। आपने अपने पेटीएम वॉलेट की राशि को मेन्टेन रखना होगा चूँकि फास्टैग का अमाउंट आपके पेटीएम के वॉलेट से ही कटेगा। कोई भी यूजर बड़ी आसानी से पेटीएम ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके अपने फास्टैग का रिचार्ज कर सकता है। रिचार्ज की प्रक्रिया को नीचे स्टेप के अनुसार बताया गया है –

  • सबसे पहले आपने अपने स्मार्टफोन में पेटीएम के मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आपने मोबाइल अपने पेटीएम ऐप को ओपन करना है।
  • सबसे पहले अपने ऐप के सर्च बॉक्स में “Fastag” टाइप करके सर्च करना है। recharge fastag through all bank and app - searching fastag keyword on search box
  • नए पेज में आपने “Fastage” विकल्प के आइकॉन को चुनना है।
    Recharge fastag through all bank and app - choosing fastag option
  • इसके बाद आपको “Add Money to Paytm Fastage” विकल्प को चुन लेना है।
  • आपने “Add Money” विकल्प को चुनने के बाद कुछ धनराशि (जैसे – 200-300 रुपए) को दर्ज़ करके “Proceed” बटन को दबाना है।
    Recharge fastag through all bank and app - choosing add money to fastage option
  • इसके बाद आपके UPI, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट के लिए आपका पैसा पेटीएम के Wallet में एड हो जाएगा।
  • अब जब कभी भी आपके फास्टैग की राशि का भुगतान होगा तो वह आपके पेटीएम-वॉलेट से कटेंगे।

फास्टैग ऐप से रिचार्ज

किसी भी यूजर के लिए फास्टैग को रिचार्ज करने का एक आसान तरीका My Fastag App हो सकता है। इस ऐप की सहायता से किसी भी बैंक से प्राप्त हुए फास्टैग को बड़ी सरलता से रिचार्ज कर सकते है। इस ऐप को IHMCL (इंडियन हाईवे मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) ने जारी किया है।

  • सबसे पहले आपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर “My Fastag App” ऐप को दर्ज़ करके सर्च करना है।
  • अपने फ़ोन में माय फास्टैग के ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
  • ऐप के होम इंटरफ़ेस में आपने “UPI Recharge” को चुनना है। Recharge fastag through all bank and app - choosing upi recharg option
  • अब आपको विभिन्न बैंको की सूची दिखेगी जिसमे से आपने अपने फास्टैग देने वाले बैंक को चुनना है। Recharge fastag through all bank and app - choosing bank form fastage app bank list
  • आपने अपने वाहन के नंबर को दर्ज़ करने के बाद “Submit” बटन को दबा देना है। Recharge fastag through all bank and app - entering vihicle number
  • इसके बाद आपको वाहन नंबर एवं अपने बैंक से जेनेरेट हुआ एक VPA (वचुअल पेमेंट एड्रेस) दिखेगा।
  • आपके यहाँ पर “Validate” विकल्प को चुनना है।
  • आपके वाहन के नुम्बर को फास्टैग बैंक सत्यापित करेगा।
  • सत्यापन होने के बाद आपको एक “हरा टिक मार्क” दिखाई देगा।
  • अब आपने अपने फास्टैग रिचार्ज अमाउंट को दर्ज़ करके “Pay Now” विकल्प दबाना है।
  • अब आपको कुछ UPI ऐप दिखेंगे जिसमें से आपने अपने UPI ऐप को चुनकर भुगतान को पूर्ण करना है।

एयरटेल ऐप से फास्टैग रिचार्ज

  • एयरटेल के ग्राहक बड़ी सरलता से फास्टैग का भुगतान कर सकते है।
  • सबसे पहले आपने “My Airtel” ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद अपने ऐप को ओपन करके लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
  • अब आपने फास्टैग की रिचार्ज राशि को दर्ज़ करके “Submit” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आपने अपनी इच्छा से इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, UPI इत्यादि में से एक भुगतान को चुनना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते से भुगतान राशि फास्टैग खाते में आ जाएगी।

ICICI बैंक से फास्टैग रिचार्ज

सभी यूजर्स को यह ध्यान रखना है कि उनका फास्टैग ICICI बैंक का ही हो। इसके माध्यम से सिर्फ उन यूजर्स को ही फास्टैग रिचार्ज की सुविधा मिलेगी जिसको ICICI बैंक से फास्टैग प्रदान हुआ है। इसके बाद आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया से अपने फास्टैग रिचार्ज को करना है –

  • सबसे पहले ICICI फास्टैग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट fastaglogin.icicibank.com को ओपन करना है। Recharge fastag through all bank and app - choosing icici fastag website address
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Customer Login” विकल्प को चुनना है। Recharge fastag through all bank and app - choosing customer login button
  • अगले मेनू बॉक्स में आपने “Individual Login” विकल्प को चुनना है। Recharge fastag through all bank and app - choosing individual login optoin
  • अपना “यूजर नेम एवं पासवर्ड” दर्ज़ करके लॉगिन होना है। इसके अतिरिक्त आप मोबाइल नंबर पर OTP से भी लॉगिन हो सकते है। Recharge fastag through all bank and app - feeding username and password in box
  • पोर्टल की मेन मेनू में आपने “Payment Option” को चुनना है।
  • इसके बाद आपको रिचार्ज अमाउंट मिलेगा जिसके अंतर्गत आपने TagID एवं गाडी एक विवरण को देखना है।
  • अब आपने उस TagID को चुनना है जिसको आपने ‘रिचार्ज’ करना है।
  • इसके बाद आपने इसके “Recharge With Amount” बॉक्स में अपने रिचार्ज के अमाउंट को दर्ज़ करना है।
  • अब आपको नीचे दिख रहे “पेमेंट विकल्प” में ICICI Net Banking विकल्प चुनकर “Continue” विकल्प को दबाना है।
  • इस प्रकार से आपका ICICI नेट बैंकिंग रिचार्ज प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।

Axis Bank फास्टैग रिचार्ज

एक्सिस बैंक के ग्राहक बड़ी सरलता से बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते है। आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना फास्टैग रिचार्ज करना है –

  • सबसे पहले अपने Axis Bank-फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.axisbank.com/retail/fastag/overview को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
  • आप चार तरीको से लॉगिन प्रक्रिय को पूर्ण कर सकते है – यूजर आईडी से, वॉलेट आईडी से, वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या से, फ़ोन नंबर से। Recharge fastag through all bank and app - entering vihicle number
  • वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आपने “Recharge” विकल्प को चुनना है। Recharge fastag through all bank and app - entering recharge amount
  • नए बॉक्स में आपने अपनी “फास्टैग आईडी” को चुनना है और इसके बाद अपने ‘अमाउंट’ को दर्ज़ करके “Enter” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपने रिचार्ज अमाउंट दर्ज़ करके “Make Payment” बटन को दबाना है।Recharge fastag through all bank and app - entering amount to pay
  • अब आपको “Yes” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बा अपनी सुविधा से ‘पेमेंट विकल्प’ को चुनकर अपना फास्टैग रिचार्ज कर लें।

यह भी पढ़ें :- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें

Axis Bank फास्टैग रिचार्ज

  • सबसे पहले आपने SBI बैंक की फास्टैग आधिकारिक वेबसाइट fastag.onlinesbi.com को ओपन करना है।
  • लॉगिन बॉक्स में अपने अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड दर्ज़ करना है।
  • फास्टैग के लिए की जाने वाली रिचार्ज अमाउंट को दर्ज़ करें।
  • अपनी इच्छा के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, UPI में से एक को चुने।
  • भुगतान करने पर अमाउंट आपके फास्टैग अकाउंट में आ जायेगा।

फास्टैग बैलेंस जाँचना

एक फास्टैग यूजर्स के लिए फास्टैग के बैलेंस को जाँचना इसके रिचार्ज की तरह ही बेहद आसान सा काम होता है। इसके लिए सभी बैंकों ने एक “समर्पित फास्टैग पोर्टल” बनाया हुआ है। इस पोर्टल पर सभी यूजर्स इन होने के बाद अपना फास्टैग शेष बैलेंस की चेकिंग कर सकते है। किन्तु सभी यूजर्स को यह बात ध्यान में रखनी होती कि सभी बैंको की फास्टैग बैलेंस जांचने की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न होती है। आपको बैंक के निर्देश के अनुसार चरणबद्ध तरीके से अपने फास्टैग बैलेंस की जाँच करनी है।

फास्टैग मासिक पास

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सरकार के मंत्रालय ने फास्टगे के मासिक पास को लॉन्च करके यूजर्स के लिए एक विशेष पहल की है। इसे टोल नाकों पर कैशलेस फास्टैग भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए भी देखा जा रहा है। NHAI सरकार ने ये फैसला किया है कि देश के प्रत्येक टोल नाके पर यूजर्स से सिर्फ फास्टैग मासिक पास से ही टोल लिया जायेगा। अनुमान के अनुसार करीबन 70 प्रतिशत से ज्यादा वाहन यूजर्स इन मासिक फास्टैग पास के स्टिकर को ले चुके है। यह स्टिकर बैंक एवं टोल प्लाज़ा के माध्यम से खोले गए केन्द्रो पर मिल रहे है। यह हाई परफॉरमेंस के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेशन को देने का काम करता है।

मासिक ट्रिप पास में जरुरी शर्ते

  • पास धारक को एक महीने की पहली तारीख से इसी महीने की अंतिम तारीख तक 60 एकल ट्रिप की ही अनुमति रहेगी। एक ही टोल प्लाज़ा में प्रवेश एवं निकास को 2 ट्रिप गिना जायेगा।
  • पास के रिचार्ज को महीने की किसी भी तारीख पर किया जा सकता है किन्तु इस रिचार्ज की वैधता इसी महीने की अंतिम तारीख तक होगी।
फास्टैग मासिक पास के लिए पेमेंट विकल्प
  • कैश
  • स्मार्ट कार्ड
  • RFID इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह/ फास्टैग
  • क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड
  • ई-पेमेंट/ मोबाइल वॉलेट

मासिक फास्टैग पास की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने इंडियन हाईवे मेनेजमेन्ट कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ihmcl.co.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Fastag MonthlyPass” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको टोल प्लाजा के नाम में से चुनना है।
  • इसके बाद आप इससे जुड़े हुए एंक्वाइरिंग बैंक के पेज पर री-डायरेक्ट जायेगा।
  • यहाँ पर आपने टैग आईडी एवं वाहन पंजीकरण संख्या को दर्ज़ करना है।
  • अब आपकी डिटेल्स की चेकिंग के बाद सत्यापन होगा।
  • सत्यापन की प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आपको एक दूसरे पेज पर री-डायरेक्ट किया जायेगा।
  • नए पेज में अपने पास के प्रकार एवं मासिक पास प्लान को चुनना है।
  • इन सभी डिटेल्स को देने के बाद आपने अपने “पेमेंट मोड” को चुनना है।
  • ये प्रोसेस पूर्ण होने के लिए आपको अधिग्रहणकर्ता भुगतान गेटवे पेज प्राप्त होगा।
  • आपको बैंक पेज पर अपनी मासिक पास रसीद मिलेगी।
  • भविष्य की जरुरत के लिए आपने इस रसीद को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।
  • इसके बाद आपका मासिक पास तैयार होगा।

फास्टैग रिचार्ज से जुड़े प्रश्न

फास्टैग क्या है?

यह एक कार्ड है जिसमे एक चिप मौजूद रहती है जोकि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर काम करती है। इस चिप वाले स्टिकर को वाहन के स्क्रीन पर चिपकाना होता है। राजमार्ग के टोल नाके पर मौजूद RFID Reader से इसके विवरण को स्कैन करके जरुरी टोल टैक्स लिया जाता है।

फास्टैग का उद्देश्य क्या है?

इससे देशभर के टोल प्लाज़ा पर वाहनों की लम्बी कतारों से निजाद मिल सकेगी। इस डिजिटल टोल टैक्स भुगतान प्रक्रिया से वाहन चालकों के समय एवं धन में बचत होगी और सभी को ज्यादा सुविधा हो सकेगी।

फास्टैग ना लगाने पर क्या होता है?

अगर कोई वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो उसे टोल नाके पर अधिक समय तक कतारों में रुकना होगा। इसके अतिरिक्त फास्टैग प्रयोग करने वाले लोगों की तुलना में अधिक पैसे भी देने होंगे।

फास्टैग रिचार्ज के मुख्य ऐप कौन से है?

फास्टैग यूजर्स के लिए मुख्यतया फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि मोबाइल ऐप उपर्युक्त है।

Leave a Comment

Join Telegram