E-Cycle Scheme: नोएडा अथॉरिटी ने e-cycle योजना शुरू करने का लिया फैसला, जानें कब से और कितने रुपये में मिलेगी ये सुविधा?

विश्वभर में पर्यावरण को लेकर विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं संस्थागत प्रयास चल रहे है। इसी प्रकार से नोएडा ऑथोरिटी ने भी E-Cycle Scheme को शुरू किया है जिससे अच्छे पर्यावरण का निर्माण हो सकेगा। 17 अप्रैल के दिन नोएडा के वासियों को ई-साईकिल स्कीम का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। नोएडा अथॉरिटी ने इस स्कीम को लेकर सभी संभावित तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया है। स्कीम से सम्बंधित ऐप बुकिंग, चार्जिंग स्टेशन एवं ई साईकिल स्टेशन पॉइंट से जुडी सभी जरूरतों को व्यवस्थित किया जा रहा है। स्कीम में स्टैंड को इस प्रकार से जगह दी गयी है कि सिटी के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी ऑफिस, बस स्टैंड एवं जरुरी मार्किट का क्षेत्र तय कर लिया जाए।

E-Cycle Scheme Noida Authority
E-Cycle Scheme Noida Authority नोएडा अथॉरिटी ने e-cycle योजना शुरू करने का लिया फैसला, जानें कब से और कितने रुपये में मिलेगी ये सुविधा?

नोएडा अथॉरिटी की ई-साईकिल योजना

E-Cycle Scheme -यह देखकर काफी हैरानी हो सकती है कि नोएडा प्राधिकरण के अफसर एवं कर्मचारी भी ई-साईकिल चलाते दिखे। इस बात की बहुत सम्भावना है कि इस स्कीम को प्राधिकरण का स्टाफ स्वयं ही कार्यान्वित करता दिखे। इस प्रयास से आम नागरिको में भी सचमे को लेकर उत्साह पैदा होगा। इससे पहले तक यह स्कीम दिसंबर 2021 तक किसी एजेंसी के ना मिल पाने के कारण से पेंडिंग हो रही थी। सभी यूजर एक स्टैंड से ई-साईकिल को लेकर दूसरे स्टैंड तक की यात्रा कर पाएंगे और ई-साईकिल को इस्तेमाल करने के बाद वही पर छोड़कर भी चले जायेगे।

229 रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी

नोएडा प्राधिकरण में अधिकारीयों ने E-Cycle Scheme को शुरू करने की तारीख 17 अप्रैल निर्धारित कर दी है और इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हो चुके है। ई-साईकिल की बुकिंग करने वाले ऐप को भी पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है। इसके द्वारा ई-साईकिल के यूजर को ऑनलाइन पेमेंट में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। ऐप पर बुकिंग करने के दौरान यूजर को 229 रुपए सेक्योरिटी मनी की तरह से 229 रुपए भी देने होंगे। यूजर अपने स्मार्टफोन से ई-साईकिल की बुकिंग करेंगे किन्तु पहले उनको KYC करनी है। ऐप के ही माध्यम से ही ई-साईकिल को लॉक-अनलॉक भी किया जा सकेगा।

E-Cycle Scheme में पैसो का भुगतान

यूजर को शुरू के 30 मिनटों के इस्तेमाल पर 15 रुपए का शुल्क देना होगा। इस अवधि के बड़ा से 1 रुपए का शुल्क यूजर को हर 1 मिनट के लिए भुगतान करना होगा। किन्तु जाम के समय में ई-साईकिल यूजर को परेशानी होने पर 1 मिनट के लिए 50 पैसो का शुल्क भुगतान करना होगा। पहले चरण में 600 ई-साईकिल को चलाने की तैयार है।

ई-साईकिल में बहुत सी सुविधा होंगी

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक ई-साईकिल स्कीम को जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। इस स्कीम में पेमेंट भी डिजिटल मोड़ पर ही करना होगा। इस स्कीम के द्वारा शहर के प्रदूषण में कमी होगी और नागरिको को बहुत से शारीरिक फायदे भी प्राप्त हो जायेंगे। यह ई-साईकिल यूजर को 25 किमी/ घंटा तक की गति प्रदान करेगी। बैटरी रहित ई साईकिल का वजन 60 किलो के ज्यादा नहीं होगा। इसके आगे और पीछे रिफ्लेक्टर भी लगे होंगे। इसके अलावा सीट को भी अपने हिसाब से ऊँचा एवं नीचा कर सकेंगे। ई-साइकिल में GPS की सुविधा भी है और इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया गया है।

62 जगह ई-डॉकिंग स्टेशन निर्मित हुए

अथॉरिटी के अधिकारीयों के मुताबिक दिल्ली के 62 स्थानों में ई-डॉकिंग स्टेशन को पहले ही तैयार कर लिया गया है। इनके निर्माण में अथॉरिटी ने 2 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया गया है। प्रत्येक स्टेशन पर 10 ई-साइकिलों को रखा जायेगा। इस प्रकार से कुल 620 ई-साइकिल सभी स्टेशनो से अपनी सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले चरण में तो 310 ई-साइकिलों को ही चलाया जाएगा।

e cycle stand noida
इन स्टेशन पर ई-साईकिल की सुविधा मिल सकेगी

पिछले कुछ वर्षो से रुक चुकी इस लाभकारी स्कीम को नोएडा दिवस के अवसर पर शुरू करने की योजना है। इसके पहले चरण में 3 दर्जन से ज्यादा केन्द्रो पर ई-साईकिल का लाभ मिलने जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से और नोएडा के दूसरे सेक्टरों में भी सुविधा मिलेगी।

सेक्टर-2 एसबीआई बैंकमल्टी स्टोरी पार्किंग (सेक्टर 18)
अंडरग्राउंड पार्किंग (सेक्टर 3)नोएडा स्टेडियम (सेक्टर 21 ए)
Z-ब्लॉक मार्किट (सेक्टर 12) अथॉरिटी ऑफिस (सेक्टर 20)
मेट्रो स्टेशन (सेक्टर 15)गंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स (सेक्टर 29)
मेट्रो स्टेशन (सेक्टर 16)मार्किट (सेक्टर 25)
एपीजे स्कूल (सेक्टर 16)ब्रह्मपुत्र बाजार (सेक्टर 29)
मेट्रो स्टेशन (सेक्टर 18)जिला हॉस्पिटल के नजदीक (सेक्टर 30)
ऑथोरिटी ऑफिस (सेक्टर 16)

बचा काम पूर्ण करने के आदेश भी दिए

E-Cycle Scheme -नोएडा अथॉरिटी में CEO के पद पर तैनात ऋतु माहेश्वरी ने जानकारी दी है कि इस स्कीम के अंतर्गत सिटी के 62 डॉकिंग स्टेशन का प्लान तैयार किया गया है। इन सभी स्टेशन में से 60 का कार्य पूर्ण हो चुका है योजना के अनुरूप इन सभी स्टेशन पर 10 ई-साईकिल की सुविधा मिलने वाली है। CEO ने ट्रैफिक सेल को भी आदेश दिए है कि जल्दी ही इस योजना के बचे रह गए 10 प्रतिशत के काम को जून महीने में ही पूरा कर लेना है।

यह भी पढ़ें :- [रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2023

ई-साईकिल योजना से जुड़े प्रश्न

ई-साईकिल योजना क्या है?

सरकार एवं प्रशासन इस स्कीम के माध्यम से आम नागरिको को कुछ शुल्क देने के बाद ई-साईकिल को अपने गंतव्य तक जाने के लिए देगा। ई-साईकिल को एक ऐप के माध्यम से बुक किया जायेगा।

ई-साईकिल योजना में कितनी ई-साईकिल की व्यवस्था हो चुकी है?

प्राधिकरण के अनुसार अभी तक करीबन 620 ई-साईकिल की व्यवस्था हो चुकी है। ये सभी ई-साईकिल योजना के 62 केन्द्रो के अंतर्गत हर केंद्र में 10 की संख्या में उपलब्ध है। योजना के पहले चरण में 310 ई-साईकिल को चलवाया जा रहा है।

ई-साईकिल योजना में चार्जिंग स्टेशन कितने है?

अभी तक सिटी में 62 चार्जिंग स्टेशन को तैयार कर लिया गया है।

ई-साईकिल योजना में यूजर को कितने पैसे देने है?

योजना में ई-साईकिल यूजर को शुरू के 30 मिनटों में 15 रुपयों का भुगतान करना है और इस समयसीमा के बाद के लिए 1 रुपए/ मिनट देने है। जाम से पीड़ित होने पर यूजर से 50 पैसे/ मिनट के हिसाब से पैसे लिए जायेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram