हरियाणा राज्य के दक्षिणी भाग के बिजली उपभोक्ताओं को उनके बिजली व्यय के अनुसार हर महीने haryana bijli vitran nigam बिजली का बिल भेजता है। बिजली की लगातार आपूर्ति पाने के लिए उपभोक्ता को अपने बिजली बिल को सही समय पर देखकर अदा करना होता है। किन्तु कुछ समय ऐसा भी हो जाता है कि किसी कारण से लोगों को उनका बिजली बिल समय पर नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में वे काफी चिंतित हो जाते है। उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने ऑनलाइन बिजली बिल चेकिंग की सुविधा दी है। वर्तमान समय लगभग सभी बिजली वितरण कम्पनियाँ अपनी वेबसाइट बना चुकी है।
किन्तु आज भी बहुत से प्रदेश वासी ऑनलाइन बिजली बिल देखने की सुविधा की जानकारी नहीं रखते है। और बिजली बिल से जुडी जानकारी पाने के लिए लोगों को दूर बिजली घर एवं बिजली कार्यालय में जाना पड़ता है। यहाँ पर भी कम कर्मचारी होने पर लोगों को लम्बी कतारों में लगना पड़ता है। किन्तु अब डिजिटल इण्डिया स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार एवं अन्य बिजली वितरण कंपनी लोगों को ऑनलाइन बिजली बिल देखने की सुविधा दे रही है। इससे बिजली उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपने बिजली बिल की जानकारी लेकर इसका भुगतान कर सकें। हरियाणा राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए या लेख काफी महत्वपूर्ण होगा चूँकि इसके अंतर्गत आपको हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन चेकिंग की जानकारी मिल जाएगी।
दक्षिण हरियाणा की बिजली वितरण कम्पनियाँ
हरियाणा के सभी नागरिकों को सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकें इसलिए राज्य सरकार ने बिजली आपूर्ति के लिए दो बिजली वितरण कंपनियों को गठित किया है। इन दोनों कम्पनियों के नाम इस प्रकार से है –
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
बिजली बिल ऑनलाइन चेकिंग में जरुरी दस्तावेज
- हरियाणा बिजली बिल की ऑनलाइन चेकिंग के लिए आपके पास बिजली उपभोक्ता संख्या होनी चाहिए। इस नंबर के बिना आप अपना बिजली बिल नहीं देख सकेंगे।
- आपके पास इंटरनेट के साथ एक स्मार्टफोन, कंप्यूटर अथवा लैपटोप होना जरुरी होगा।
- यदि आपने अपने बिजली बिल को ऑनलाइन भुगतान करना है तो आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई अथवा इंटरनेट बैंकिंग में से एक की सुविधा होनी चाहिए।
दक्षिणी हरियाणा बिजली कम्पनी बिल ऑनलाइन चेक करना
प्रदेश सरकार और बिजली वितरण कंपनी ने आपस में मिलकर ऑनलाइन बिजली बिल चेकिंग प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। इसके बाद से प्रदेश का कोई भी बिजली उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपना बिजली बिल घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकता है। हरियाणा बिजली बिल को चेक करने के बहुत से तरीके है जिन्हे आप आगे के लेख में जानेगे।
ऑनलाइन वेबसाइट पर बिजली बिल चेक करना
बिजली उपभोक्ता बड़ी आसानी ने कम्पनी की वेबसाइट पर अपने उपभोक्ता नंबर की मदद से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। दक्षिण हरियाणा बिजली बिजली कम्पनी के उपभोक्ता के लिए ऑनलाइन बिल चेकिंग प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –
- सबसे पहले आपने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण कम्पनी की ऑनलाइन वेबसाइट http://epayment.dhbvn.org.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Quick Pay” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको पे यूअर बिल मेनू मिलेगी जिसमे आपने अपने उपभोक्ता नंबर अथवा मोबाइल नंबर को दर्ज़ करके “Proceed” बटन दबाना है।
- आपको अपने स्क्रीन पर बिजली बिल की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023: ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट
Paytm से हरियाणा बिजली बिल चेक करना
आजकल के दौर में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट की सुविधा है साथ ही लोगों को यूपीआई ऐप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की भी अच्छी समझ हो चुकी है। इस प्रकार से बिजली ग्राहक Paytm ऐप के माध्यम से बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकते है। इस ऐप से बिजली बिल के भुगतान की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर Paytm का मोबाइल ऐप इनस्टॉल कर लें।
- सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद आपने ऐप को ओपन करना है।
- आपको ऐप के इंटरफ़ेस में “Recharge Pay bill” विकल्प के बटन को दबाना है।
- अगले मेनू में आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपने “Electricity” विकल्प को दबाना है।
- इसके बाद आपको अपनी बीजी आपूर्ति कंपनी का चुनाव करना है।
- अब आपने अपनी जरुरी जानकारी जैसे उपभोक्ता नंबर को दर्ज़ करके “Proceed” बटन को दबाना है।
- आपको जानकारी सही होने पर बिजली बिल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
- यदि आप इस बीजी बिल को जमा करना चाहते है तो आप “Pay Bill” विकल्प को चुनकर बिल का भुगतान कर सकते है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रधान कार्यालय का पता है –
विद्युत सदन, विद्युत नगर, हिसार -150005
दक्षिणी हरियाणा बिजली कम्पनी बिल ऑनलाइन से सम्बंधित प्रश्न
हरियाणा बिजली बिल को कैसे डाउनलोड करते है?
आपको हरियाणा बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट को ओपन करके सर्विस में से बिजली बिल देख सकते है। अब अपना अकाउंट नंबर दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाकर बिल को देख एवं डाउनलोड कर सकते है।
मीटर नंबर से बिजली बिल को कैसे निकाले?
आपको कम्पनी की वेबसाइट को ओपन करना है एयर Pay Bill विकल्प को चुनकर अपना मीटर नंबर दर्ज़ करके सबमिट बटन दबा देना है। आपके सामने बिजली बिल होगा और आप UPI के ऐप से बिजली बिल अदा कर सकते है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
दक्षिण हरियाणा के बिजली उपभोक्ता को बिल के सम्बन्ध में परेशानी होने पर टोल फ्री: 1800-180-4334/ 01662-221527, ई-मेल: [email protected], व्हाट्सएप: 8813999708 पर संपर्क करना है।