CISF Salary Slip कैसे निकाले | CISF Payslip online download

प्रत्येक राज्य की सरकार अपने राज्य के नागरिको के लिए समय-समय पर जनता को अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराती है जिससे राज्य के नागरिको को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

केंद्र सरकार ने जनता की सुविधा के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जिसका नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है। वेबसाइट से सीआईएसएफ के सभी कर्मचारी सैलरी के सभी डिटेल्स ऑनलाइन देख सकेंगे।

इस लेख में सीआईएसएफ पे स्लिप ऑनलाइन देखना, सैलरी स्लिप को डाउनलोड करना, रैंक के अनुसार बेसिक पे ग्रेड वेतन जानना और इस पोर्टल के अन्य लाभ की भी जानकारी दी जाएगी।

CISF Payslip online download
CISF Payslip online download

सीआईएसएफ क्या है – CISF Salary Slip

CISF का पूरा नाम सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स है। सीआईएसएफ देश में बड़े सरकारी उद्योगों को सुरक्षा देती है। परमाणु संस्थापनाओं समुद्री तट, हवाई अड्डों, नोट प्रेस, गवर्मेंट गोपनीय कार्यो एवं बिजली कोयला उत्पादन आदि को सुरक्षा देती है।

सीआईएसएफ गृह मंत्रालय से जुड़ा होता है। हाल ही में फायर मैनेजमेंट आपदा मैनेजमेंट जैसे कार्य की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के जवानो को दी गई है। सीआईएसएफ में 12 रिजर्व बटालियन, 74 अन्य संगठन और 08 ट्रेनिंग इंस्टीटयूड हैं।

सैलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड हाईलाइट

आर्टिकल का नामसैलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड
सम्बंधित मंत्रालयकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
लाभार्थीदेश के सीआईएसएफ के सभी कर्मचारी
उद्देश्यऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
सैलरी स्लिप डाऊनलोड प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.cisf.gov.in

पोर्टल लॉन्च करने का उद्देश्य

सीआईएसएफ हर जगह देश की सुरक्षा के लिए सेना तैनात रहती है समय का अभाव होने के कारण सैलरी से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए उन्हें बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। इससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

केंद्र सरकार का वेबसाइट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है सीआईएसएफ के जवान वेबसाइट से सैलरी स्लिप चेक कर सके जिससे उनको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो। असम राइफल के जवान भी ऑनलाइन पोर्टल से अपनी सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते है।

सीआईएसएफ पोर्टल के लाभ

  • यह केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया पोर्टल है।
  • सीआईएसएफ के जवान अब ऑनलाइन सैलरी स्लिप चेक कर सकेंगे।
  • अब सीआईएसएफ के जवानो को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • वेबसाइट के माध्यम से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।
  • समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
  • घर बैठे सैलरी डिटेल्स आसानी से जान सकते है।
  • सीआईएसएफ के सभी नागरिक पोर्टल का लाभ ले सकते है।
  • सैलरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सीआईएसएफ रैंक के अकॉर्डिंग बेसिक पे, ग्रेड पे

सीरियल नम्बरपोस्ट रैंकबेसिक पे स्केलपे बेंडपे मेट्रिक
1कॉन्स्टेबल21,700 -69,100Pay band-1
लेवल 3
2हेड कॉन्स्टेबल25,500 -81,100Pay band-1लेवल 4
3एएसआई29,200-92,300Pay band-1लेवल 5
4सब इंस्पेक्टर35,400-1,12,400Pay Band -2लेवल 6
5इंस्पेक्टर44,900-1,42,400Pay Band -2लेवल 7
6असिस्टेंट कमिश्नर56,100-1,77,500Pay Band -3लेवल 10
7डिप्टी कमिश्नर67,700-2,8,700Pay Band-3लेवल 11
8सीओम डिटी78,800-2,9,200Pay Band -3लेवल 12
9एसआर सीओम डिटी1,23,100-2,15,900Pay Band -4लेवल 13
10डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल1,31,100-2,16,600Pay Band -4लेवल 13 A
11इंस्पेक्टर जनरल1,44,200-2,18,200Pay Band -4लेवल 14
12अडिशनल डायरेक्टर जनरल1,82,200-2,24,100HAGलेवल 15
13डायरेक्टर जनरलAPEX FIXलेवल 17
सीरियल नम्बर पोस्टबेसिक सैलरीग्रेड पे
1कॉन्स्टेबल5200-20200 रुपये2400 रुपये
2हाई कोर्ट(मंत्रिस्तरीय)ओपन मार्केट5200-20200 रुपये2400 रुपये
3हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) डिपार्टमेंटल5200-20200 रुपये2400 रूपये
4HC मंत्रिस्तरीय (एलडीसीई)5200-20200 रुपये2400 रूपये
5इंटेलिजेंस ऑफिसर9300-34800 रुपये4600 रुपये
6असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर5200-20200 रुपये2800 रुपये
7असिस्टेंट इंस्पेक्टर9300-34800 रुपये4200 रुपये

सीआईएसएफ सैलरी स्लिप ऑनलाइन निकलना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट www.cisf.gov.in में जाए।
  • होम पेज में नीचे की ओर “एम्प्लोई कॉर्नर” ऑप्शन पर क्लिक करें। SALLRY SLIP KEISE CHEACK KREN CISF PORTAL ME
  • नए पेज में फ़ोर्स नम्बर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड़ दर्ज करके “लॉगिन” ऑप्शन क्लिक करें।CISF Payslip online download - login menu box.png
  • फिर कुछ जानकारी दर्ज करके “गेट सैलरी स्लिप” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर सैलरी के डिटेल्स आ जायेगा।

सेलरी स्लिप को डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट www.cisf.gov.in में जाए।
  • होम पेज में नीचे स्क्रॉल करके “एम्प्लॉई कॉर्नर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब फ़ोर्स नम्बर, पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।SALRI SLIP DOWNLOAD KRNE KA PROSESS
  • सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कुछ डिटेल्स जैसे – मंथ ईयर आदि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर “गेट सैलरी” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सैलरी के सभी डिटेल्स ओपन हो जायेगा।
  • अब आप आसानी से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है।

नोट – सीआईएसएफ सैलरी स्लिप चेक करने के लिए आपके पास फोर्स नम्बर का होना अनिवार्य है।

सैल री स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने से जुड़े प्रश्न

CISF क्या है ?

CISF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है जो देश के सरकारी बड़े उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करता है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल वेबसाइट को किसने लॉन्च किया ?

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए पोर्टल की वेबसाइट को केंद्र सरकार ने लॉन्च किया।

सीआईएसएफ सैलरी स्लिप को कैसे चेक करें?

सीआईएसएफ पोर्टल की वेबसाइट से सीआईएसएफ कर्मचारी सैलरी स्लिप ऑनलाइन चेक कर सकते है।

वेबसाइट का लाभ लेने के लिए क्या अनिवार्य है ?

वेबसाइट का लाभ लेने के लिए फोर्स नम्बर होना अनिवार्य है।

सीआईएसएफ पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

सीआईएसएफ पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर 24307777, फैक्स नंबर 24361202 और ईमेल आईडी – [email protected] है।

Leave a Comment

Join Telegram