Budget 2024 : – जैसा की आप सभी जानते है की देश का आम बजट पेश होने केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए है। 1 फरवरी 2024 को संसद में फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा यह पेश किया जाएगा। यह बजट सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। आप यह भी जान लीजिये की अंतरिम बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ भी कहा जाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले ही यह बता दिया है कि बजट में कोई बहुत बड़े ऐलान या बदलाव नहीं होंगे। इसके पेश होने से पहले हम आपको भारतीय बजट से जुड़ी कुछ परंपराओं के बारे में बता रहे हैं, इस क्रम में आज बात करते हैं हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) की, जो की हमेशा बजट पेश करने से पूर्व की जाती है।
बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट
जैसा की आप सभी जानते है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरा कार्यकाल चल रहा है। जिसका आखिरी बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और इसलिए देशभर के लोगों को इससे उम्मीदें भी ज्यादा हैं। हर साल संसद में बजट पेश होने से पहले फाइनेंस मिनिस्टर और कई अन्य अधिकारी बजट पेश करने से पहले एक सेरेमनी करते है। जिसको हलवा सेरेमनी के नाम से जाना जाता है।
आजादी के बाद से की जाती है यह सेरेमनी
आप सभी को यह बतादे की यह हलवा सेरेमनी भारत की आजादी के बाद से शुरू की गयी थी। यह हलवा सेरेमनी का आयोजन हमेशा बजट पेश करने की तैयारी पूरी होने के बाद किया जाता है। इस सेरेमनी को भारत के वित्त मंत्री एवं कई अन्य अधिकारीयों के द्वारा किया जाता है।
बेहद ही कॉन्फिडेंशियल बजट डॉक्यूमेंट की कोई भी जानकारी लीक ना हो सके, इसके लिए हलवा सेरेमनी के बाद इससे जुड़े सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों को वित्त मंत्रालय परिसर में ही रहना होता है, ऐसा तब तक होता है जब तक की वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश ना कर दिया जाए. बजट से पहले इस हलवा सेरेमनी को ऐसे ही नहीं मनाया जाता है, बल्कि इससे जुड़ी एक मान्यता भी है।
जानिए आखिर हलवा सेरेमनी क्यों की जाती है?
Budget से जुड़े तमाम काम पूरे होने के बाद वित्त मंत्रालय के 10 नार्थ ब्लॉक स्थित परिसर में ही हलवा तैयार किया जाता है. इसके बाद वित्त मंत्री द्वारा खुद सभी कर्मचारियों, छपाई कार्य से जुड़े कर्मियों और वित्त अधिकारियों को ये हलवा बांटा जाता है. ऐसा माना जाता है की हलवा सेरेमनी इसलिए की जाती है क्योंकि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले को मीठा खाना चाहिए। क्योंकि बजट कार्य होता है इसलिए इसको पेश करने से पहले भी हलवा सेरेमनी की जाती है।
- hreyahs gov in, [रजिस्ट्रेशन] हरियाणा सक्षम योजना 2023: Haryana Saksham Yojana Online Form
- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकालें ? How to withdraw EPF Pension online
- भूलेख उत्तराखंड: खसरा खतौनी,भू नक्शा /भू अभिलेख, जमाबंदी नकल देवभूमि उत्तराखंड
- उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023 – PMUY सूची, लाभार्थी सूची, My LPG List
- बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची