मित्रों नमस्कार, आज हम अपने इस आर्टिकल में Banglarbhumi भू अभिलेख, लैंड रिकार्ड आदि के बारे में बात करेंगे। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग अपनी भूमि का खसरा, भू विवरण, भूमि मैप इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं। डिजिटल पोर्टल को पश्चिम बंगाल के भू अभिलेख विभाग के द्वारा विकसित किया गया है।
यदि आप पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी हैं तो और आप राज्य में अपनी भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आप पश्चिम बंगाल के banglarbhumi.gov.in के पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में हम आपको म्यूटेशन, भूमि रिकार्ड, मौज़ा, आवश्यक दस्तावेज और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी साझा करेंगे। तो कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Banglarbhumi डिजिटल पोर्टल क्या है?
मित्रों जैसा की हम आपको ऊपर ही ये बता चुके हैं कि Banglarbhumi एक डिजिटल ऑनलाइन पोर्टल है जिसको पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के भू अभिलेख मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है। पोर्टल पर नागरिकों के लिए “Known your property , Digitization of Map & Records ,Indo-Bangladesh Boundary Demarcation ,Training (ARTI and LMTC) , Thika tenancy ” इत्यादि अनेक प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध हैं। आपको बता दें की पश्चिम बंगाल राज्य 70 % जनता राज्य के गावों में निवास करती है जो की जीवनयापन के लिए कृषि पर निर्भर करती है।
राज्य की कुल भूमि 86,87,540 हेक्टेर्स में से 54,63,678 हेक्टेर्स भूमि ऐसी है जो खेती के लिए उपयोग की जाती है यह पश्चिम बंगाल राज्य की कुल भूमि का 63 % है । बंगलरभूमि की ऑफिसियल साइट पर राज्य के भू अभिलेख मंत्रालय के अनुसार भूमि से रिलेटेड 42,159 मौजस और लगभग 4.30 करोड़ खातियांस की सूचनाएँ उपलब्ध हैं। वर्तमान में पश्चिम बंगाल राज्य में 30 लाख से ज्यादा पट्टा होल्डर्स हैं ।
क्रम संख्या | आर्टिकल से संबंधित | महत्वपूर्ण जानकारियाँ |
1 | पोर्टल का नाम | Banglarbhumi |
2 | पोर्टल की शुरुआत कब हुई | जुलाई 2012 |
3 | पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया | पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के भूमि अभिलेख व भूमि रिफॉर्म्स विभाग के द्वारा |
4 | पोर्टल के लाभार्थी | पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी |
5 | पोर्टल का उद्देश्य | पश्चिम बंगाल के लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल पोर्टल पर अपनी भूमि और संपत्ति की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा राज्य की भूमि मैप का कंप्युटरीकरण कर डिजिटलाइज़ेशन |
6 | Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट | banglarbhumi.gov.in |
7 | पोर्टल का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : | 18003456600 |
8 | ऑफिस का पता : | Director of Land Records and Survey , 35 , Survey Building , Gopal Nagar Road , Kolkata – 700027 |
9 | ऑफिसियल ई-मेल आईडी | dlrswb@gmail.com |
Banglarbhumi digital पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएँ :
पश्चिम बंगाल राज्य के Banglarbhumi डिजिटल पोर्टल पर नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं की सूची हमने नीचे दी है –
क्रम संख्या | सर्विस का नाम |
1 | Citizen Centric Services |
2 | Digitisation of Map & Records |
3 | Preparation, Updating & Maintenance |
4 | Distribution of Land |
5 | Management of ISU |
6 | Training (ARTI and LMTC) |
7 | Rent Controller |
8 | Thika Tenancy |
9 | State Land Use Board |
10 | Indo-Bangladesh Boundary Demarcation |
यह भी पढ़ें :- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – चेक करें (Nrega List)
Banglarbhumi digital पोर्टल के लाभ :
पश्चिम बंगाल के banglarbhumi के लाभ निम्नलिखित इस प्रकार से है –
- पश्चिम बंगाल के निवासी नागरिकों को भूमि की जानकारी हेतु व्यक्तिगत तौर पर किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे आप ऑनलाइन माध्यम से भूमि अभिलेख व भूमि रिकार्ड चेक कर सकते हैं ।
- दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह पोर्टल बहुत उपयोगी साबित हो रहा है ।
- भूमि की खरीद /बेच की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया
- भूमि रिकार्ड के रख रखाव Maintenance के सिस्टम में पारदर्शिता
- खातियान और भूमि स्वामी आदि विवादों का जल्द निपटारा
- यदि राज्य का उद्यमी राज्य में कोई इंडस्ट्री लगाना चाहता है तो वह पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित इंफ्रास्ट्रक्चर साइट का विश्लेषण आसानी से कर सकता है
Banglarbhumi पोर्टल पर जिलों के भूमि रिकार्ड की सूची :
यहाँ हम आपको राज्य के जिन जिलों के भूमि रिकार्ड का डाटा पोर्टल पर उपलब्ध है उसकी सूची हमने नीचे दी है –
क्रम संख्या | जिले का नाम |
1 | अलीपुरद्रार |
2 | झारग्राम |
3 | पश्चिमी वर्धमान |
4 | पूर्व वर्धमान |
5 | मालदा |
6 | पश्चिमी मेदिनी पुर |
7 | पूर्व मेदिनी पुर |
8 | मुर्शिदाबाद |
9 | दार्जीलिंग |
10 | कूच बिहार |
11 | दक्षिण दिनाज पुर |
12 | हावड़ा |
13 | नादिया |
14 | कलिम्पोग |
15 | उत्तर दिनाज पुर |
16 | हूगली |
17 | उत्तर 24 परगना |
18 | दक्षिण 24 परगना |
19 | पुरुलिया |
20 | बीरभूमि |
21 | जलपैगुरी |
22 | कोलकाता |
Banglarbhumi पोर्टल की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया :
Banglarbhumi पर किस प्रकार अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है –
- सबसे पहले आपको Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट banglarbhumi.gov.in पर जाना है ।
- इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर “Sign UP” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक Registration form ओपन होकर आ जाएगा । फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें ।
- उपरोक्त स्टेप के बाद कैपचा कोड भरकर “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करें ।
- OTP आपके मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाएगा । OTP डालकर मोबाईल नंबर को वेरफाइ करें ।
- तथा अंत में “submit “ के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें । इस तरह से Banglarbhumi पोर्टल आपकी रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
पोर्टल पर डिपार्ट्मेंट यूजर लॉगिन प्रक्रिया :
Banglarbhumi डिपार्ट्मेंट यूजर लॉगिन को हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट banglarbhumi.gov.in पर जाना है ।
- इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Citizen Services” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद “Departmental user “ के लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें
- अब अंत में कैपचा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें ।
- आपके सामने Departmental User की प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी ।
पोर्टल पर यूजर लॉगिन करना
Banglarbhumi डिपार्ट्मेंट यूजर लॉगिन को हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट banglarbhumi.gov.in पर जाना है ।
- इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Citizen Services” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद “Citizens “ के लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें
- अब अंत में कैपचा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें ।
- आपके सामने आपकी यूजर प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी ।
Banglarbhumi के ROR Application स्टैटस कैसे चेक करें :
Banglarbhumi के ROR Application स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया को हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल की ई – डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाईट edistrict.wb.gov.in पर जाना है ।
- वेबसाईट पर आने के बाद आपको नीचे right corner पर “Inspection Report “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा यहाँ पर आपको application नंबर डालना है जो आपके Acknowledgment Slip में दर्ज रहता है ।
- इसके बाद “Document Search ” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अंत में आपके सामने आपके Banglarbhumi के ROR Application का स्टैटस दिख जाएगा ।
Banglarbhumi पोर्टल पर Known your Property की प्रक्रिया :
Banglarbhumi पोर्टल पर Known your Property की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट banglarbhumi.gov.in पर जाना है ।
- इसके बाद Citizen services के तहत citizen ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कीजिए ।
- लॉगिन होने के बाद आपको “Known your Property” के लिंक पर क्लिक करना है
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप “Khatian and plot Information ” के पेज पर redirect हो जाएंगे ।
- इसके बाद ओपन हुए फॉर्म में District , Block , Mouza आदि की डीटेल भरकर कैपचा कोड डालकर “View “ के बटन पर क्लिक करें
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर “Known your Property” से संबंधित सारी डीटेल प्रदर्शित हो जाएंगी ।
Banglarbhumi पोर्टल पर Land Record देखने की प्रक्रिया :
Banglarbhumi पोर्टल पर Land Record देखने की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट banglarbhumi.gov.in पर जाना है ।
- वेबसाईट पर आने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- लॉगिन होने के बाद Menu के tab में Query search का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के एक pop-up ओपन होगा pop-up में query नंबर और query ईयर की डिटेल्स भरें ।
- डिटेल्स भरने के बाद कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें तथा “Show” के बटन पर क्लिक करें ।
- आपकी स्क्रीन पर भूमि विवरण की सारी जानकारी आ जाएगी ।
Banglarbhumi में प्लॉट मैप कैसे चेक करें :
Banglarbhumi पोर्टल पर प्लॉट मैप कैसे चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
- सबसे पहले Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर “Service Delivery” के मेनू में “Plot Map Request “ को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद District , Block , Mouza आदि की डीटेल को भरें।
- आगे प्लॉट नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पता, मोबाईल नंबर की डिटेल्स भरकर कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें।
- कैपचा कोड वेरफाइ होने के बाद “Calculate fee” के बटन पर क्लिक करें ।
- इसके fee पेमेंट होने के बाद “Request GRN search “ के ऑप्शन को कन्फर्म करें। ऑप्शन कन्फर्म होने के बाद Banglarbhumi पोर्टल पर मैप की डीटेल देख पाएंगे।
Banglarbhumi पोर्टल में पब्लिक ग्रीवन्स करना
Banglarbhumi पोर्टल पर पब्लिक ग्रीवन्स application पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के प्रति शिकायत दर्ज करने का एक सिस्टम है पोर्टल पर आप भूमि विभाग से संबंधित सेवाओं की किसी भी शिकायत को ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- सबसे पहले Banglarbhumi की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर “Public Grievance” के मेनू में “Grievance Application “ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
- इसके बाद District , Block , Mouza आदि की डीटेल को भरकर संबंधित शिकायत को दर्ज करें।
- अंत कैपचा कोड को वेरफाइ कर “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर पाएंगे।
Banglarbhumi पोर्टल ग्रीवन्स आवेदन स्थिति देखना
Banglarbhumi पोर्टल ग्रीवन्स application का स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- सबसे पहले Banglarbhumi पोर्टल के होम पेज पर “Public Grievance” के tab पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Grievance status/Description” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। URN नंबर और कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें।
- अंत में “show” के बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर दर्ज Grievance का स्टैटस दिख जाएगा।
JOMIR TOTHYA Banglarbhumi मोबाईल एप :
JOMIR TOTHYA Banglarbhumi :- पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के भूमि रिकार्ड विभाग के द्वारा विकसित यह एप Banglarbhumi डिजिटल पोर्टल की सारी सुविधाएं यूजर के मोबाईल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाती है । एप की सहायता से यूजर “Known your property” , “Public Grievance” , “Mouza” , “भूमि record” , ” प्लॉट मैप information ” आदि सेवाओं का लाभ ले सकता है । एप को Hindi , English , Bengali तीनों भाषाओं के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड यूजर एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
App Download link : Click here
आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपके Banglarbhumi से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया होगा। किसी डाउट या शंका के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे इस ब्लॉग पोर्टल के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद
Banglarbhumi से संबंधित प्रश्न व उत्तर
Banglarbhumi क्या है ?
Banglarbhumi एक डिजिटल ऑनलाइन पोर्टल जो पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है।
Banglarbhumi की आधिकारीक वेबसाइट क्या है ?
Banglarbhumi की आधिकारीक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in है।
पश्चिम बंगाल की ई – डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
पश्चिम बंगाल की ई – डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाईट edistrict.wb.gov.in है।
Banglarbhumi पोर्टल पर भूमि विवरण कैसे देखें ?
उपरोक्त आर्टिकल में हमने पूरी प्रक्रिया बताई है आप आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
Banglarbhumi पर शिकायतें कैसे दर्ज करें ?
Banglarbhumi की वेबसाईट पर जाकर “Public ग्रीवन्स ” के ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और शिकायत की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त लेख में पढ़ें।
Banglarbhumi का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Banglarbhumi का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456600 है।