Bihar Scholarship 2023: Apply Online, Eligibility, Last Date & Status

Bihar Scholarship 2023 बिहार राज्य में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बिहार छात्रवृति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना (Bihar Scholarship) के माध्यम से प्रदेश के सभी लाभार्थी छात्रों को शिक्षा के लिए बहुत तरह से प्रोत्साहन दिया जायेगा। पहले भी बिहार की सरकार आरक्षित वर्ग एक लोगों को छात्रवृति दे चुकी है।

बहुत बार यह देखा जाता है कि निर्धन परिवार के बच्चे पैसों की कमी के कारण अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पाते है। यह योजना राज्य के प्रतिभाशाली एवं वंचित प्रकार के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इस लेख के अंतर्गत आपको छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता एवं जरुरी प्रमाण-पत्रों की जानकारी दी जाएगी।

Table of Contents

Bihar Scholarship 2023

योजना का नामबिहार छात्रवृत्ति योजना
सम्बंधित विभागबिहार समाज कल्याण विभाग
लाभार्थीएससी, एसटी, ओबीसी एवं ईबीसी वर्ग के विद्यार्थी
उद्देश्यशिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/

बिहार छात्रवृत्ति योजना

Bihar Scholarship को बनाने का उद्देश्य उन छात्रों को लाभान्वित करना है जो पढ़ाई में तो अच्छे है लेकिन पारिवारिक स्थिति ख़राब होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करने के लिए मौके प्रदान किये जाते है।

इसके लिए उनको राज्य सरकार आर्थिक सहायता देती है और योजना के लाभार्थी बनने वाले आरक्षित वर्ग के छात्रों को 70 प्रतिशत सहायता दी जाती है। बिहार राज्य के विद्यार्थियों को योजना में आवेदन करना है और उसके बाद ही उनको छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। खास तौर पर एससी/ एसटी जाति के लोगों को योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति देने का कार्य होगा।

बिहार छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

बिहार प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के विद्यार्थियों को मदद देने के उद्देश्य से बिहार छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत वे सभी विद्यार्थी जो पढ़ाई करने के इच्छुक किन्तु अपने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण कोर्स की फ़ीस जमा करने में असमर्थ है।

इसके अतिरिक्त बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी है जो अपने मनपसंद कोर्स की फ़ीस नहीं जमा कर पाते है। इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है जिसके अंतर्गत एससी/ एसटी/ओबीसी समुदाय के सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को आर्थिक मदद दी जाने वाली है।

बिहार छात्रवृत्ति योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • उम्मीदवार बिहार का निवासी हो
  • वह पोस्ट-मेट्रिक क्लास में पढ़ रहा हो।
  • उम्मीदवार किसी मान्य पोस्ट-मैट्रिक अथवा पोस्ट-माध्यमिक कोर्स में पढ़ रहा हो।
  • वह पिछड़ी एवं एबीसी जाति वर्ग से सम्बंधित हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक ना हो।
  • राज्य अथवा केंद्र के किसी मान्य संस्थान का विद्यार्थी हो।
  • परिवार के सिर्फ 2 पुरुष ही योजना का लाभ ले सकते है।
  • पहले से किस प्रकार की छात्रवृत्ति के लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • एक वर्ग से कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद किसी दूसरे वर्ग में प्रवेश लेने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जैसे – बी कॉम की पढ़ाई करने के बाद आपने एमए में प्रवेश लिया है तो आपको लाभ नहीं मिलेगा।
बिहार छात्रवृति योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण-पत्र
  • जाति का प्रमाण-पत्र
  • पते का प्रमाण-पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो

बिहार छात्रवृत्ति योजना की प्रोत्साहन राशि

प्रदेश के सभी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को इनके पाठ्यक्रम के अनुसार ही छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी। स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि की पाठ्यक्रम के अनुसार सूची निम्न प्रकार से है –

  • सभी बारहवीं एवं IA, ISC, I.Com एवं अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए – 2 हजार रुपए
  • बीए, बीएससी, बी कॉम के ग्रेजुएशन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए – 5 हजार रुपए
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन, एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों के लिए – 5 हजार रुपए
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, तकनीकी कोर्स (कृषि को छोड़कर) के लिए – 15 हजार रुपए

बिहार छात्रवृत्ति योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बिहार की छात्रवृत्ति योजना की जरुरी पात्रता एवं प्रमाण-पत्र रखने वाले छात्रों को योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को निम्न चरणों से समझा जा सकता है।

Bihar Scholarship 2023 के पोर्टल पर जाना

सबसे पहले आपने बिहार छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए बिहार समाज कल्याण के आधिकारिक पोर्टल /scholarships.gov.in को ओपन करना है।

Apply Now विकल्प चुनना

पोर्टल के होम पेज पर आपने “Apply Now” विकल्प को चुनना है जिससे आपको स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।

फॉर्म को भरना

इस फॉर्म में मांगी जा रही सभी जरुरी जानकारियों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, मोबाइल नंबर, कास्ट कैटेगरी को दर्ज़ कर दें।

दस्तावेज़ अपलोड करना

इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड करके “सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म” बटन को दबा देना है।

फॉर्म की रशीद लेना

आपके फॉर्म के सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने पर आपको फॉर्म के जमा होने की रशीद प्राप्त होगी जिसका आपने प्रिंट आउट लेना है। यह भविष्य में आपके काम आने वाली है।

यह भी पढ़ें :- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023

Bihar Scholarship 2023 रशीद डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप योजना के आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको डाउनलोड विकल्प दिखेगा, जिसे चुन लें।
  • इसके अंदर आपको अन्य विकल्प मिलेंगे जैसे “एप्लीकेशन रशीद डाउनलोड” विकल्प जिसको क्लिक करना है।
  • अब आपने मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज़ करके “Submit” बटन को दबाना है।
  • आपको अपने फॉर्म की रशीद प्रदर्शित होगी जिसको आप डाउनलोड कर सकते है।

बिहार छात्रवृत्ति योजनाओं की लिस्ट

प्रदेश के विद्यार्थियो को दी जा रही छात्रवृति योजनाओं की सूची –

  • बीसी-ईबीसी वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
  • एसटी और एससी वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन स्कीम
  • मुख्यमंत्री कन्या इंटरमीडिएट स्कीम
  • मुख्यमंत्री मेधावृति स्कीम (मध्यमिका +2)
  • मुख्यमंत्री कन्याउत्थान स्कीम (ग्रेजुएशन)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट-ग्रेजुएशन छात्रवृत्ति स्कीम
  • पेशेवर छात्रवृत्ति स्कीम
  • परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक (छात्रवृत्ति) स्कीम
  • परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावी स्कीम
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेरिटोक्रेसीकेम

यह भी पढ़ें :- बिहार राशन कार्ड आवेदन, स्टेटस, राशन कार्ड सूची

बिहार छात्रवृत्ति योजना की विशेषताएँ

  • छात्रों को उच्च शिक्षा देने के लिए – बिहार राज्य के सभी निर्धन एवं योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए शुरू की गयी है जिससे ये अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण कर सकेंगे।
  • योजना में श्रेणियाँ – बिहार राज्य की इस योजना में 5 श्रेणी तय की गयी है। ये पाँच श्रेणियाँ इंटरमीडिएट अथवा आईए/ आईएससी/ आईसीओएम, स्नातक पाठ्यक्रम, परा स्नातक पाठ्यक्रम, आईटीआई पाठ्यक्रम, तीन वर्षीय डिप्लोमा और इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल/ मैनेजमेंट पाठ्यक्रम इत्यादि है। इन श्रेणियों के अनुसार लाभार्थी छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियाँ दी जाती है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया – योजना को ज्यादा सुलभ एवं जन सामान्य तक पहुँचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी गयी है। कोई भी आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन नहीं रखा गया है।
  • निर्धन छात्र – बिहार के सभी निर्धन विद्याथियों को सहायता मिल सके जो कि पढ़ाई में अच्छे होने के बाद भी अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण नहीं कर पा रहे है।

एससी-एसटी पोस्ट मैट्रिक बिहार छात्रवृत्ति

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग से सम्बंधित रखने वाले विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है।

छात्रवृत्ति के लिए जरुरी पात्रताएँ

  • विद्यार्थी एससी एवं एसटी समुदाय से सम्बन्ध रखता हो।
  • वह विद्यार्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • मैट्रिक के पश्चात के कोर्स में प्रवेश लिया है।
  • पढ़ा जाने वाला पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
  • उम्मीदवार छात्र के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी जरुरी है।
  • वह विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में रजिस्टर होना चाहिए।

छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि

एससी एवं एसटी वर्ग के छात्रों को योजना में चुने जाने के बाद निम्न प्रकार से छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी –

कोर्सछात्रवृति
सभी 10+2 स्कूल और IA/ISC/I.Com और अन्य पाठ्यक्रम2000 रुपए
ग्रेजुएशन अथवा बीए/बीएससी/बीकॉम के समकक्ष पाठ्यक्रम5000 रुपए
पोस्ट-ग्रेजुएशन अथवा एमए/एमएससी/एमसीओएम के समकक्ष पाठ्यक्रम5000 रुपए
इंजीनियरिंग/चिकित्सा/कानून/तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए (कृषि को छोड़कर)15000 रुपए
अनुरक्षण भत्ता

अनुरक्षण के प्रयोजन से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए प्रोत्साहन धनराशि निम्न प्रकार से होगी –

समूहपाठ्यक्रमछात्रावास के लिएडे स्कॉलर के लिए
पहलाचिकित्सा में डिग्री और परास्नातक प्रबंधन की अलग-अलग शाखाओं में पीजीडी -सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस/ICFA- एमफिल, पीएच.डी. और पोस्ट-डॉक्टोरल प्रोग्राम -एलएलएम1200550
द्वितीयप्रोफेशनल कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स समूह पहला एमए / एमएससी / एमकॉम / एमएड / एम के अंतर्गत नहीं आते हैं। फार्म820530
तृतीयसभी कोर्स जो एक डिग्री की ओर ले जाते हैं और समूह I और II जैसे BA / BSC / B.com के अंतर्गत नहीं आते हैं570300
चतुर्थपॉलिटेक्निक में सभी पोस्ट मैट्रिक स्तर के गैर-डिग्री पाठ्यक्रम / 3 साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम380230

जरुरी प्रमाण-पत्र

जो भी छात्र योजना की जरुरी पात्रता रखते उन्हें नीचे बताये जा रहे प्रमाण-पत्रों को आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा –

  • शिक्षा के प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • अधिवास का प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आधार कार्ड
  • बेशक रशीद
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
छात्रवृत्ति की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपने छात्रवृत्ति के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज राज्य योजनाओं को चुनना है।
  • अब आपने एससी पोस्ट-मैट्रिक बिहार स्कॉलरशिप योजना को चुना है।
  • इसके बाद आपने ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरना है।
  • आवेदन पत्र के अंतर्गत आपने आपने नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षिण जानकारियों को दर्ज़ करना होगा।
  • फॉर्म के साथ आपने मांगे जा रहे प्रमाण-पत्रों को भी संलग्न करके “Submit” बटन को दबा देना है।
  • इस प्रकार से आपका योजना में आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा।

बिहार छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रश्न

बिहार छात्रवृत्ति योजना क्या है?

प्रदेश सरकार ने राज्य के आरक्षित वर्ग एक छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है। चूँकि बहुत से विद्यार्थी घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है।

एससी/ एसटी/ बीसी/ ईसीबी विधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति लेने की प्रक्रिया क्या है?

इस सभी वर्ग एक छात्रों को छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है। इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” विकल्प को चुनकर ऑनलाइन फॉर्म में चुने गए पाठ्यक्रम को लेकर मांगी जा रही जानकारियों जो दर्ज़ करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना है।

बिहार छात्रवृत्ति को कैसे चेक करना है?

अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप की जाँच करने के लिए आपने PFMS की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। यहाँ पर आपने “Know Your Payment” विकल्प को चुनना है। इसके बाद अपने बैंक का चुनाव करके खाता संख्या दर्ज़ करनी है। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसे सत्यापित करके conform बटन दबाना है।

सीबीसी फॉर्म को भरने पर कोई फ़ीस देनी होगी?

नहीं, सीबीसी से फॉर्म, काउन्सलिंग एवं प्रवेश का कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस स्कीम में आवेदन के लिए सरकार ने कोई शुल्क सीमा नहीं रखी है।

बिहार छात्रवृत्ति योजना से जुडी किसी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसी उम्मीदवार छात्र को बिहार छात्रवृत्ति से सम्बंधित किस प्रकार की समस्या को दर्ज़ करवाना है तो हेल्पलाइन नंबर 7763011821 पर संपर्क करना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram