बिहार सरकार अपने राज्य में रहने वाले कृषक नागरिकों के लिए एक बार फिर से बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को अब 90 प्रकार के कृषि योग्य यंत्र खरीदने के लिए अनुदान राशि की मदद प्रदान करेगी। ताकि राज्य के किसान नागरिक मशीनों के जरिए अपने खेतों में निराई, कटवाई, जुताई जैसे कार्य आसानी से कर सके।
कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान राशि देने हेतु राज्य सरकार ने 9405.54 रुपए तक का बजट निर्धारित किया है। राज्य के कृषक नागरिक बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन सिर्फ 31 दिसंबर तक ही कर सकते हैं जिसके बाद योजना के अंतर्गत कोई भी आवेदन नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार किसान नागरिकों को योजना में जल्द आवेदन करना पड़ेगा।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023
बिहार सरकार ने बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को दोबारा 2023 में शुरू कर दिया है। क्योकि पहले एक बार बिहार सरकार ने अपने राज्य में कृषि यंत्र अनुदान योजना को बंद कर दिया था। जिस वजह से राज्य के किसान नागरिकों को खेतों में निराई, जुताई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए बिहार सरकार योजना के माध्यम से अब किसानों को खेतों में काम करने वाली मशीनों को खरीदने के लिए अनुदान राशि अलग-अलग सब्सिडी के रूप में देगी।
कृषकों को योजना से मिलने वाली सब्सिडी मशीनों के हिसाब से ही मिलेगी बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी के दौरान मिलने वाले अनुदान से जरूरतमंद गरीब किसान नागरिक भी यंत्र खरीद पाएंगे। लेकिन इसके अलावा किसान कृषक नागरिक 80 प्रतिशत से अधिक महंगे यंत्र नहीं खरीद सकते हैं।
आर्टिकल का नाम | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी |
योजना का नाम | बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना |
राज्य | Bihar |
लाभ | खेतों में काम करने वाली मशीनों को खरीदने पर अनुदान |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी कृषक नागरिक |
उद्देश्य | किसानों नागरिकों को यंत्रो खरीदने के लिए सब्सिडी देना |
आधिकारिक वेबसाइट | farmech.bih.nic.in |
विभाग | कृषि विभाग |
योजना शुरू की गई | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
Bihar Krishi Yantra Anudan का मुख्य उद्देश्य
बिहार सरकार का इस योजना को बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों नागरिकों को अनुदान राशि देना है। ताकि राज्य के गरीब किसान नागरिक भी अपने खेतों में काम करने के लिए मशीनों को खरीद पाए। क्योंकि राज्य में ऐसे कई गरीब किसान नागरिक रहते हैं, जो जरूरत होने के बाद भी अपनी आर्थिक तंगी के कारण महंगी मशीनों को नहीं खरीद पाते है। इसलिए बिहार सरकार अपने राज्य के कृषक नागरिकों को सब्सिडी राशि देकर खेतों में काम करने वाली मशीनों की सुविधा अपनी तरफ से दे रही है।
जिससे बिहार राज्य के किसान अपने खेतों में मशीनों के माध्यम से अपना काम जल्द कर पाएंगे। और साथ में उनकी समय की बचत भी हो जाएगी और उन्हें अपने खेतों में करने में आसानी होगी।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से लाभ एवं विशेषताएं
- कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को खेतों में काम करने वाले 90 तरह के अलग-अलग यंत्रों के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि देने हेतु 9405.54 तक का बजट राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है। इसके अलावा 18% तक का ख़र्चा जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नागरिकों को पर होगा।
- योजना के दौरान अनुदान खेत की जुताई, बुवाई, निकाई गुड़ाई, सिंचाई, कटाई करने वाली मशीनों के लिए मिलेगा।
- राज्य के नागरिक कम कीमत में ही योजना के द्वारा अपने खेतों में काम करने वाले यंत्र को खरीद सकते हैं जिसकी लागत बिहार सरकार ने सिर्फ 80% ही रखी है।
- जिसमें किसानों को खेतों में बीज बुआई, कटवाई वाली मशीन जैसे कटर कम प्लांटर सिद ड्रील, पोटैटो प्लांटर, शुगर केन खरीदने पर 7% तक की अनुदान राशि मिलेगी।
- और 12 परसेंट की सब्सिडी राइस मिल, चैन सॉ ,मिनी राइस जैसे यंत्रों को खरीदने के लिए दिया जाएगा।
- इन जैसी सभी मशीन का उपयोग करने के लिए किसानों को दो दिन की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- किसान पंजीकरण आईडी
- खरीदे गए मशीन का बिल
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
पात्रता
- आवेदन करने वाला नागरिक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- इस योजना में आवेदन के पात्र सिर्फ बिहार राज्य में रहने वाले कृषक नागरिक है
- बिहार में काम करने के लिए जो कृषक नागरिक यंत्र खरीदना चाहते है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
Bihar Krishi Yantra Anudan योजना में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
- बिहार राज्य के कृषक नागरिक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
- क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Application Entry के ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके Get Registration Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको अन्य सूचना भरने हेतु यहाँ क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आपको ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट, मोबाइल नंबर जैसे पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
- फिर नीचे आपको जो कई मशीनों के नाम मिल जाते है जिनमें से आपको अपने हिसाब से सलेक्ट कर लेना है।
- आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद लास्ट में SUBMIT का बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से राज्य के सभी किसान बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार सरकार ने अपने राज्य में कृषि यंत्र अनुदान योजना को बंद क्यों किया था
बिहार सरकार ने अपने राज्य में कृषि यंत्र अनुदान योजना को इसलिए किया था क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही कृषि यंत्रीकरण योजना शुरू की गई थी।
किसानों के लिए खेतों में काम करने वाले यंत्र कौन कौन से होते हैं?
किसानों के लिए खेतों में काम करने के लिए ट्रैक्टर, पडलर, प्लांटर, हैरो, कल्टीवेटर इत्यादि यंत्र शामिल होते है।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन कब शुरू हुए?
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन 10 अक्तूबर से शुरू हो गए थे।
बिहार में कृषि यंत्र अनुदान योजना क्यों चलाई गई?
बिहार राज्य के कर्षक नागरिकों को यंत्र खरीदने पर अनुदान राशि का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने बिहार में कृषि यंत्र अनुदान योजना बनाई है।