बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें – Bhulagan Bihar

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन : बिहार राज्य सरकार द्वारा अपने प्रदेश के सभी नागरिकों की सुविधा के लिए Bhulagan Bihar Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल (Bhulagan Bihar) की मदद से राज्य के नागरिक आसानी से अपनी जमीन से जुडी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस पोर्टल पर मौजूद अन्य कई सुविधाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। राज्य सरकार ने जमीन संबधित जानकारियों को डिजिटल माध्यम से प्रदान करने के लिए इस वेबपोर्टल को शुरू किया है। इसके द्वारा भूमि मालिक एवं करदाता व्यक्ति को अपनी जमीन के टैक्स देनदारी को जानना एवं अदा करना सरल होगा।

भू -लागन पोर्टल की सहायता से बिहार के निवासी बिहार जमीन लगान रसीद, जमीन का नक्शा, खाता खतौनी नक़ल, लगान बकाया इत्यादि जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि अब भू लगान बिहार ऑनलाइन माध्यम से ही घर बैठे सभी लोग इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और bhulagan bihar देकर उसकी रसीद (online rasid bihar) भी निकाल सकते हैं।

Bihar Jameen Lagaan Raseed scheme - बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन
Bihar Jameen Lagaan Raseed scheme

अगर आप भी अपनी भूमि की online rasid bihar को काटना चाह रहे है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आप को बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें संबंधी जानकारी देंगे। lagan bihar से जुडी सभी आवश्यक जानकारी भी आप के साथ साझा करेंगे। कृपया जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Table of Contents

बिहार जमीन लगान रसीद 2023

Bihar Jameen Lagaan Raseed निकालना पहले से और सरल हो गया है। बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए Bhulagan Bihar के माध्यम से अब बिहार के सभी नागरिक बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन आसानी से निकाल सकते हैं। साथ ही नागरिकों को अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अब lagan bihar को ऑनलाइन माध्यम से सभी नागरिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in से घर बैठे ही अपना लगान भर सकते हैं।

bhulagan bihar की वेबसाइट से अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारी भी ले सकते हैं। पहले इन कामो के लिए उन्हें कार्यालय जाना होता था जहाँ उन्हें सुविधा शुल्क के नाम पर कई बार घूस देनी पड़ती थी। लेकिन अब bhulagan bihar के ऑनलाइन पोर्टल के आने से न केवल उन्हें घूसखोरी जैसे समस्याओं से छुटकारा मिला बल्कि अब उनके समय की बचत भी हो जाएगी। इस नयी डिजिटल प्रणाली की शुरुआत 1 अप्रैल 2020 से राज्य सरकार द्वारा की गयी थी।

यह भी देखें :- बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड

Bihar Jameen Lagaan Raseed Highlights

आर्टिकल का नाम बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन
राज्य का नाम बिहार
सम्बन्धित विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग , बिहार
पोर्टल का नाम भू लगान पोर्टल / Bhulagan Bihar
श्रेणी राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल
लाभार्थी बिहार के नागरिक
उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना।
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट (bihar.gov.in)

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन से लाभ और विशेषतायें (Bhulagan Bihar Portal)

भू-लगान बिहार पोर्टल के होने से नागरिकों को ही लाभ नहीं हुए हैं बल्कि सरकार के लिए भी काफी सुविधा हो गयी है। यहाँ समझिये कैसे –

  • Bhulagan Bihar Portal की शुरुआत होने से अब प्रदेश के नागरिकों को बहुत सुविधा हो गयी है।
  • अब नागरिक भू लगान पोर्टल की मदद से इस पर मौजूद सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • नागरिक ऑनलाइन माध्यम से लगान भर सकते हैं और बकाया लगान देख सकते हैं। खाता खतौनी आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वहां के स्थायी निवासी अब कार्यालयों के चक्कर लगाए बिना भी आसानी से पोर्टल की सहायता से अपने लगान की रसीद (online rasid bihar) भी ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं।
  • नागरिको को अब कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं जिस से उनके समय की बचत होगी।
  • ऑनलाइन भुलगन बिहार पोर्टल के माध्यम से सभी लंबित कार्य समय से पूरे हो सकेंगे जिससे कार्यों में अधिक पारदर्शिता बनाई जा सकेगी।
  • अब घूसखोरी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल चूका है।
  • सभी जानकारी डिजिटल मोड में होने से अब सरकार को भी दस्तावेजों के रख रखाव की समस्या नहीं रहेगी। और डिजिटल माध्यम में होने से उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गयी है।

बिहार जमीन लगान रसीद निकालने हेतु दस्तावेज और जानकारियाँ

अगर आप भी अपनी जमीन की लगान रसीद ( bihar Jamin lagan rasid ) निकलना चाहते हैं तो आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज या कुछ आवश्यक जानकारियों की जरुरत पड़ेगी। जिनके माध्यम से आप रसीद को देख व इसका प्रिंटआउट निकल सकेनेग, जिसके लिए आइये जानते हैं इस बारे में –

  1. जिस जमीन की लगान की रसीद (online rasid bihar) देखनी या निकालनी हो आप को इनमे से कोई एक जानकारी की आवश्यकता होगी।
    • उस प्लाट के नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
    • आप के बैंक खाते ( नंबर )की जानकारी भी आप को देनी होगी।
    • आवेदक के तालुका में पेज संख्या
    • आवेदनकर्ता के रैयत का नाम
  2. आवेदक का पता
  3. मोबाइल नंबर
  4. ATM ( ऑनलाइन भुगतान हेतु )

बिहार जिलों की सूची जहाँ ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं

बेगूसराय – Begusarai वैशाली – Vaishali
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
बक्सर – Buxarकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
नालंदा – Nalandaनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
अररिया – Arariaरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसीतामढ़ी – Sitamarhi
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसहरसा – Saharsa
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
मधेपुरा – Madhepuraकटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

बिहार जमीन लगान की पेमेंट किस बैंक से कर सकते है?

यदि आप इस Bhulagan Bihar Portal पर जाकर जमीन लगान का भुगतान करना चाहते है तो आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से ही भुगतान करना होगा। यद्यपि इस काम के लिए अभी तक कोई भी अन्य सुविधा जैसे – मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, UPI इत्यादि को अभी तक नहीं शुरू किया है। आपको नीचे कुछ बैंकों के नामों की लिस्ट को पेमेंट के लिए देखना होगा –

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (CBI)
  • स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ बरोडा
  • आईडीबीआई
  • यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक

bhulagan Bihar Jamin Lagan Payment में जरुरी बिन्दु

  • ऑनलाइन भू लगान बिहार की राशि को अदा करने के लिए व्यक्ति को सम्पति कर चालान की डिटेल्स की जरुरत होती है।
  • भू लगान बिहार की राशि को अदा करने के लिए आगे प्रक्रिया करने से पहले “Transaction ID” को सही प्रकार से लिख लें।
  • यदि आपको किसी कारण से भुगतान के बाद रसीद नहीं मिली है तो आप Transaction ID को एक बार दुबारा दर्ज़ करके पा सकते है। आपने वेबपोर्टल के होम पेज पर “लंबित भुगतान देखें” बटन को दबाकर आईडी को दर्ज़ करना है।
  • जमीन की जानकारी दर्ज़ करते समय आपसे पूछा जायेगा कि जमीन किस पंचायत में है, आपको इसका चुनाव करना है।
  • यदि आपकी भूमि का दाखिल-खारिज (Mutation) नहीं हुआ है तो आप वेबपोर्टल से “ऑनलाइन म्युटेशन बिहार” कर सकते है।

bhulagan Bihar Jamin Lagan Rasid Online कैसे निकालें ?

अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं और आप अपनी जमीन की लगान रसीद (Bihar Jamin Lagan Rasid Online) ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप यहाँ दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

Bihar lagan rasid nikaale online
Bihar lagaan Rasid online
  • Bihar Jamin Lagan Rasid निकालने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप Bhulagan Bihar Portal के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच चुके हैं।
  • आप को यहाँ कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से आप को भू -लगान विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को दो विकल्प दिखेंगे। जिनमे से आप को ऑनलाइन भुगतान करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
बिहार जमीन लगान की रसीद ऑनलाइन
Online land lagaan rasid Bihar
  • क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को एक प्रपत्र दिखेगा।
बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन
Bihar land lagaan rasid online
  • यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी, जैसे – जिला का नाम, हल्का का नाम, अंचल का नाम , मौजा का नाम, भाग वर्तमान , पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को हल करके उसे डालें और खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने रैयत का नाम खुलेगा। साथ ही नाम के सामने खाता संख्या, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान भी दिखेंगे।
  • आप को यहाँ देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप की स्क्रीन पर रैयत से संबंधित सभी विवरण खुल जाएगा। जैसे की बकाया राशि कितनी है, और कुल देय राशि आदि की जानकारी यहाँ देख सकते हैं।
  • अब आप यहाँ अपनी रसीद काटने के लिए सबसे पहले रैयत का नाम, पता और मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद Terms and Conditions के आगे टिक करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए ऑनलाइन भुगतान करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप के सामने अगले पेज पर कुछ डिटेल्स खुलेंगी यहाँ आप को पेमेंट मोड और बैंक का नाम का चयन करना होगा। और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप अपनी पेमेंट की प्रक्रिया में सभी आवश्यक जानकारी भरें और अपना भुगतान कर दें।
  • इसके बाद भुगतान की रसीद आप के स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं।
  • इस तरह से आप के लगान रसीद को देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

यदि भू लगान बिहार भुगतान (lagan bihar) में किसी कारणवश आपकी पेमेंट फेल हो जाती है, तो ऐसे में परेशान होने की कोई बात नहीं है पैसे कटने के बाद भी यदि पेमेंट नहीं होती है तो वह पैसे आपके अकाउंट में वापिस आ जाते हैं या वह पेमेंट बाद में हो जाती है। ऐसे में अपनी पेमेंट होने का पता लगाने के लिए यदि आपके पास Depositor ID और Transaction ID है तो आप इसके हेल्पलाइन : lagaancomplaint@gmail.com पर मेल भेजकर इसका पता लगा सकेंगे।

जमीन लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

जिन नागरिकों द्वारा भू लगान बिहार (lagan bihar) का भुगतान किया गया है, वह bhulagan portal पर अपने भुगतान की स्थिति देखने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Bhulagan Bihar Portal की आधिकारिक वेबसाइट bhulagan.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच चुके हैं। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखेंगे। इनमें से आप को भू लगान के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप दो विकल्पों को देख सकते हैं।
  • इनमे से पहले विकल्प लंबित भुगतान देखें पर क्लिक करें।
  • अब आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को अपना Transaction ID को Verify करवाना होगा।
  • यहाँ अपना ट्रांसेक्शन आईडी डालें और वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने जमीन लगान भुगतान की स्थिति खुल जाएगी।

ऑनलाइन रसीद का उपयोग क्या है?

आपको मिलने वाली ऑनलाइन भू लगान बिहार की रसीद का प्रयोग सभी जगहों पर नहीं कर सकते है, जैसे कि –

  • lagan bihar की रसीद को कोर्ट के मामलों में सबूत के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते है।
  • कोई भी व्यक्ति इस ऑनलाइन रसीद के द्वारा कोर्ट में भूमि के स्वामित्व की दावेदारी नहीं कर सकता है।
  • lagan bihar रसीद का प्रयोग किस जमीन के लिए मालिकाना हक जताकर बेचने में नहीं हो सकता है।

यदि किसी व्यक्ति को इस ऑनलाइन रसीद को किसी जगह देने की जरुरत पड़ती है तो पहले ऑनलाइन रसीद का प्रिंट आउट लेना है। इसके बाद ये प्रिंट आउट लेकर अंचल ऑफिस में जाकर वहां से CEO की मोहर एवं सिग्नेचर करवाने है। ऐसा कर लेने के बाद ही ये रसीद किसी स्थान पर उपयोग के लिए मान्य हो सकेगी।

Helpline Number

इस लेख के माध्यम से हमने आप को बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें ? से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दें का प्रयास किया है। अगर आप को जानकारी लाभप्रद लगी हो तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। साथ ही अगर लेख में कोई सुधार की आवश्यकता हो या आप हमे कुछ सुझाव देना चाहें तो कृपया हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य बताएं।

इस के अतिरिक्त आप को किसी बिहार जमीन लगान रसीद से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप यहाँ दिए जा रहे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप ईमेल के जरिये भी अपनी समस्या संबंधित अधिकारी तक पंहुचा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर : 1800-345-6215 

ईमेल आईडी : lagaancomplaint@gmail.com

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

जमीन लगान रसीद ऑनलाइन बिहार देखने के लिए कौन सा पोर्टल है ?

जमीन लगान रसीद ऑनलाइन बिहार देखने के लिए Bhulagan Bihar portal है। जिसके माधयम से आप अपनी जमीन संबंधी अनेक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें ?

इसके लिए आप को बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखनी होगी। विस्तार से जानने के लिए आप हमारे लेख को पढ़ें।

बिहार में ऑनलाइन लगान के भुगतान प्रणाली की शुरुआत कब हुई ?

बिहार में लगान के भुगतान की ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत अप्रैल 2020 में हुई थी।

Bihar Jamin Lagaan Rasid Online से संबंधित समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आप को बिहार में जमीन लगान रसीद से संबंधित कुछ सस्य है तो आप यहाँ दिए जा रहे हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं। आप इस पर कॉल करके अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर : 1800-345-6215 

Bhulagan Bihar Portal में जमीन लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

Bhulagan Bihar Portal पर जाकर भू – लगान के विकल्प पर क्लिक करें। अब यहाँ लंबित भुगतान देखें पर क्लीक करें। Transaction ID डालकर इसको Verify करवाएं। आप की स्क्रीन पर संबंधित जानकारी खुल जाएगी।

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन देखने के लिए कौन सी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ?

पोर्टल पर ऑनलाइन रसीद (online rasid bihar) देखने के लिए भू – लगान की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है।

ऑनलाइन जमीन लगान रसीद निकालने पर कितना शुल्क भरना होगा ?

ऑनलाइन जमीन लगान रसीद निकालने पर आपको 25 से 30 रूपये शुल्क का भुगतान करके जमीन लगान रसीद प्राप्त हो जाएगी।

Bhulagan Bihar Portal पर पेमेंट फेल होने पर क्या पैसे वापस अकाउंट में वापस आ जाएँगे ?

जी हाँ यदि Bhulagan Bihar Portal पर पेमेंट फेल हो जाता है, तो ऐसे में या तो पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएँगे या पेमेंट हो जाएगी।

1 thought on “बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें – Bhulagan Bihar”

Leave a Comment

Join Telegram