महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार योजना

2011 की जनगणना के अनुसार निर्माण श्रमिकों की संख्या 17.50 लाख होने का अनुमान हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के कामगारों के सामाजिक जीवन की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य स्तर सुधार के लिए बांधकाम कामगार कल्याण योजना (Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana) की शुरुआत की गयी हैं। देश में सभी राज्यों को असंघटित क्षेत्र बिल्डिंग एन्ड अदर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड की धारा 18(1) के अनुसार एक त्रिपक्षीय बोर्ड स्थापित करना होगा। इन श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य कल्याणकारी उपाय करने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा “भवन और निर्माण श्रमिक” नाम से एक कानून निर्मित किया गया हैं। वेलफेयर बोर्ड को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के लिए कल्याणकारी उपाय करने का कार्य सौंपा गया हैं।

महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार योजना
महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार योजना

महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार योजना

महाराष्ट्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र कामगार समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले कामगारों की सहायता के लिए महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफयर बोर्ड की स्थापना की गयी हैं। बोर्ड समय-समय पर कामगारों के हितों को ध्यान रखते हुए विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियाँ करता रहता हैं। कामगार अपने कार्य से सम्बंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी पाने और बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट mahabocw.in को देखते रहे।

यह भी देखें: महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल Registration

योजना का नाम Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana
योजना का प्रकार राज्य स्तरीय
राज्य का नाममहाराष्ट्र
आधिकारिक वेबसाईटmahabocw.in
योजना का लाभ₹2000 ओर 5000 रुपये सहायता
लाभार्थीश्रमिक
पंजीकरण शुल्क 25 रुपये
Contact(022) 2657-2631,
[email protected]

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बाद आर्थिक रूप से प्रभावित हुए श्रमिक (12 लाख अनुमानित) इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपयों की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में लगभग 45 हज़ार श्रमिकों को किट एवं 24 हज़ार श्रमिकों 11.86 लाख रुपये शासन द्वारा हस्तांतरित किये जा चुके हैं। यदि कोई भी श्रमिक अन्य लोगों की तरह इस योजना से लाभान्वित होना चाहता हैं तो इसकी शुरुआत बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण से होती हैं। इस योजना को अन्य नामों जैसे कि मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना एवं महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना से जाना जाता हैं।

इस योजना में पंजीकरण करने की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार से हैं। सभी चरण को ध्यान से पढ़ना एवं अनुसरण करना अतिआवश्यक हैं।

शुल्क: आवेदन करने के लिए 25 रुपए का शुल्क देय होगा। यदि आप 5 वर्ष के लिए वार्षिक सदस्यता पाना चाहते हो तो 60 रुपये शुल्क देय होगा। मासिक सदस्यता शुल्क 1 रुपये देय होगा।

कामगार योजना के अंतर्गत मान्य कार्य क्षेत्र

योजना के अंतर्गत इन सभी क्षेत्रोे कामगार मान्य होंगे, कृपया इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • बिल्डिंग, सड़के, गालियाँ, रेलवेज, ट्रांस, एयरफील्ड, सिचाई, ड्रेनेज, तटबंध और नौवहन कार्य,बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफ़ान जल निकासी कार्य सहित)
  • जनरेशन, विद्युत का ट्रांसमिशन और वितरण, जल कार्यो (जल के वितरण के चैनल सहित)
  • तेल एवं गैस प्रतिष्ठान, विद्युत लाइन, वायरलेस, रेडियो, टेलीविज़न, टेलीफोन, टेलीग्राम एवं विदेशी संचार, बाँध, नहरे, जलाशय, जलमार्ग, सुरंगे, पुल, पुलिया, एक्वाडक्ट्स, पाइपलाइन, खम्बे।
  • जल शीतलक मीनारे, ट्रांसमिशन टावर और ऐसे अन्य कार्य, पत्थर काटना/तोडना/बारीक पिसाना, टाइल्स को काटना एवं पोलीश करना, बढ़ई गिरी का कार्य।
  • गटर और नलसाजी कार्य, विधुत कार्य वायररिंग/वितरण/ टेन्शनिंग सहित, कांच काटना, कांच को पलस्तर करना एवं पैनल लगाना।

बांधकाम कामगार

  • ईंटों व छतो को तैयार करना (कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत ना आने वाले) सौर पैनल जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना,
  • अग्निशामक यंत्रो की स्थापना एवं मरम्मत, स्वचालित लिफ्टों की स्थापना, सुरक्षा दरवाजे एवं उपकरणों की स्थापना,
  • लोहे अथवा धातु की ग्रिल/खिड़की/दरवाजों का निर्माण एवं संयोजन, सिचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण,
  • आभाषी छत प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पैरिश सहित आतंरिक कार्य (सजावटी कार्य सहित)।
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग हेतु मॉडुलर इकाई की स्थापना, सीमेंट-कंक्रीट सामग्री का निर्माण व स्थापना, खेल एवं मनोरंजन सुविधाओं स्विमिंग पूल/गोल्ड कोर्स सहित का निर्माण करना,
  • सूचना पैनल/सड़क फर्नीचर/यात्री आश्रय या बस स्टेशन, सिग्नल सिस्टम का निर्माण, सार्वजनिक पार्को/फुटपाथों/सुरम्य इलाको का निर्माण।
  • यदि इनमे से भी कार्य क्षेत्र का मेल ना हो रहा हो तो आधिकारिक वेबसाइट पर वर्कर रजिस्ट्रेशन पेज पर Definition of Recognised Types of Works विकल्प के ड्राप-बॉक्स को क्लिक करके सूची में से अपने क्षेत्र को ढूंढ ले।

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म – नोंदणी प्रकिया

  • सर्वप्रथम बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://mahabocw.in पर जाना होगा। अब आप अपने स्क्रीन पर बोर्ड की आधिकारिक वेबपेज देखेंगे।bandhkam kamgar kalyan mandal yojana
  • वेब साइट की मेन मेनू पर वर्कर्स विकल्प चुनना होगा[Registration] Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana बांधकाम कामगार आवेदन 2022
  • इसके तुरंत बाद वर्कर्स विकल्प के अंदर में ही वर्कर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया प्रदर्शित होगा। इसके अनुसार कामगार की आयु 18 से 60 वर्ष हो। कामगार के पास पिछले 12 माह से 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र होना चाहिए। bandhkam kamgar kalyan yojana nondani form
  • यदि ऊपर के दोनों बिन्दु पूरा करते हो तो कामगार को अपने साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट रखने होंगे जिनकी आवश्यकता होगी।
    • ये सभी बिंदु रजिस्ट्रेशन वेब पेज पर भी प्रदर्शित हो रहे होंगे।
    • जैसे की कामगार का आयु प्रमाण पत्र, 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र (कांट्रेक्टर द्वारा जारी किया गया हो),
    • निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, 3 नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
    • आप अपने साथ महाराष्ट्र राज्य का बोनोफाइड प्रमाण पत्र, महाराष्ट्र निर्माण/श्रम पंजीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाते की पासबुक भी रख ले जिससे आपको डिटेल्स भरने में सुविधा हो।
    • इन सभी बिन्दुओं को बहुत ध्यान से पढ़ना हैं यदि इन सभी बिन्दुओं को पूरा पाते हो तो पंजीकरण आगे जारी रखें।
  • रजिस्ट्रेशन की साइट के दायी और चेक एलिजिबिटी क्राइटेरिया का चेक-बॉक्स होगा। कामगार को अपने प्रमाण पत्रों के अनुसार जन्मतिथि सेलेक्ट करनी होगी। इसके नीचे तीनों चेक बॉक्सों को क्लिक कर देना होगा और चेक युर एलिजिबिलिटी बटन को दबाना हैं।
    [Registration] Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana बांधकाम कामगार आवेदन
  • बटन को दबाते ही एक पॉपअप मैसेज आएगा, इसे पढ़कर ओके प्रेस कर देना होगा। बांधकाम कामगार योजना यादी आवेदन
  • आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म प्रदर्शित होगा। इसमें अपने ज़िले का नाम, आधार संख्या, वर्तमान मोबाइल नंबर को भरें और प्रोसीड टू फॉर्म बटन को दबा देना होगा। आपके मोबाइल पर एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा, इसे वेरीफाई कर देना होगा।
  • सही ओ.टी.पी. डालने पर एक पर्सनल डिटेल्स फॉर्म प्रदर्शित हो रहा होगा। प्रदर्शित हो रहा फार्म ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म हैं जिसमें कामगार की विस्तृत जानकारी मांगी जाती हैं।
  • फॉर्म को भरते समय भरी जानी वाली सभी डिटेल्स का प्रमाणित एवं सही होना अति आवश्यक है, किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए अपने दस्तावेज़ों को देखकर डिटेल्स भरें। बांधकाम कामगार योजना यादी

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana सम्बन्धी सामान्य प्रश्न

कामगार कल्याण योजना क्या है?

महाराष्ट्र राज्य के निर्माण कामगारों की सहायता के लिए इसका निर्माण किया गया है, जिसमे 2000 रुपयों की राशि जाती हैं।

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण कौन कर सकते हैं?

बोर्ड की कामगार केटेगरी लिस्ट में आने वाले महाराष्ट्रीयन कामगार ही बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण कर सकते है।

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म कहाँ मिलेगा?

कामगार को आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अधिक सहायता के लिए ऊपर दी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आवेदन की फीस कितनी होगी?

योग्य उम्मीदवार को सही फॉर्म भरने के साथ 25 रूपये शुल्क देय होगा।

क्या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?

यदि कोई आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की इच्छा रखता हो तो लिंक mahabocw.in/download/ पर जाकर आवेदन एवं अन्य का प्रिंटआउट ले सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram