महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल – Aaple Sarkar: Registration, Login at aaplesarkar.mahaonline.gov.in

नागरिको को दस्तावेज बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते है। इसमें जनता को काफी परेशानियों होती है। इसी कारण सरकार ने जनता की के लिए आपले पोर्टल लांच किया है। पोर्टल से महाराष्ट्र की जनता अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन बना सकेगी।

महाराष्ट्र सरकार ने आपले पोर्टल के द्वारा आम नागरिको को ऑनलाइन दस्तावेज़ बनवाने की सुविधा दी है। अब सभी नागरिक बिना किसी सरकारी ऑफिस जाए घर से ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। ऐसे में सुविधा के साथ ही तेज़ी से काम होगा।

इस लेख में आपको आपले पोर्टल क्या है, इसके लाभ, उदेश्य, सुविधाएँ और आवेदन प्रक्रिया के विषय में पूरी जानकारी दे रहे है।

Aaple Sarkar Registration Login - महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल
Aaple Sarkar Registration Login

महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल

आर्टिकल महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल
पोर्टल का नाम आपले पोर्टल
लांच किया गया महाराष्ट्र की सरकार के द्वारा
उदेश्य डॉक्युमेंट्स उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल साइट http://aaplesarkar.mahaonline.gov.in

आपले पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार आपले पोर्टल से जनता को ऑनलाइन सुविधा देना चाहती है। इससे जनता आसानी से जरूरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अब जनता कोई परेशानी ना होगी और दस्तावेज बनाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य के किसान नागरिको को हर समय पानी की सुविधा देने के लिए सीएम सौर कृषि पंप स्कीम को शुरू किया है।

महाराष्ट्र आपले पोर्टल के लाभ

  • महाराष्ट्र की सरकार ने पोर्टल को लांच किया।
  • रजिस्टर करने के बाद इस पोर्टल का लाभ ले सकेंगे।
  • दस्तावेज बनाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा।
  • पोर्टल से अनेक सुविधाओं आसानी से ले सकते है।
  • ये सुविधा ऑनलाइन है जिसे घर से आवेदन कर सकते हैं।
  • समय और पैसे की बचत होगी ।

आपले पोर्टल में जरुरी दस्तावेज

  • एफिडेविट का वेरिफिकेशन
  • अधिकारों की प्रमाणित प्रतिलिपि रिकॉर्ड
  • डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • पहाड़ी क्षेत्र का रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • डुप्लीकेट मार्कशीट
  • स्माल लेंड होल्डर सर्टिफिकेट
  • डुप्लीकेट पासिंग सर्टिफिकेट
  • आयु राष्ट्रीयता और अधिवास प्रमाण पत्र
  • सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट
  • वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति
  • फार्मर सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • गवर्मेंट कॉमर्शियल परीक्षा सर्टिफिकेट सुधार आदि।

आपले पोर्टल पर डिपार्टमेंटल सर्विस

  • इंडस्ट्री डिपार्टमेंट
  • फाइनेंस डिपार्टमेंट
  • नागपुर नगर निगम
  • सहकारिता विपणन और वस्त्र विभाग
  • महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • जन स्वास्थ्य विभाग
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट
  • कृषि
  • महाराष्ट्र जीवन ऑथोरिटी
  • रजिस्ट्रेशन एंड टिकट डिपार्टमेंट
  • स्क्रूटनी बोर्ड
  • अर्बन डेवलप्ड
  • राज्य आबकारी विभाग
  • अल्पसंख्यक विकास विभाग
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • राजस्व विभाग
  • जल संसाधन विभाग
  • वन मंडल
  • गृह विभाग
  • लेंड रिकॉर्डस डिपार्टमेंट
  • आदिवासी विकास विभाग
  • मत्स्य पालन विभाग
  • पशुपालन और डेयरी डिपार्टमेंट
  • महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन
  • स्कूल शिक्षा और खेल विभाग
  • एनर्जी डिपार्टमेंट
  • मेडिकल एजुकेशन एन्ड औषधि डिपार्टमेंट – आयुष
  • मेडिकल एजुकेशन एन्ड औषधि विभाग – एमआईएमएच
  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)
  • ट्यूरिज्म एंड कल्चर अफेर्स- अभिलेखागार निदेशालय
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्यूरिज्म एंड कल्चर – एमटीडीसी
  • सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग
  • हाउसिंग डिपार्टमेंट – मुंबई बिल्डिंग रिपेयर्स एंड रिकंस्ट्रक्शन बोर्ड
  • मेडिकल एजुकेशन एन्ड औषधि विभाग – डीएमईआर
  • ट्यूरिज्म एंड कल्चर अफेर्स- गजेटियर डिपार्टमेंट
  • ट्यूरिज्म एंड कल्चर अफेर्स डिपार्टमेंट – स्टेज परफॉर्मेंस
  • महिला एवं बाल डवलपमेंट डिपार्टमेंट
  • ट्यूरिज्म एंड कल्चर अफेर्स डिपार्टमेंट – पीएल देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी
  • हायर एजुकेशन एंड टेक्निकल डिपार्टमेंट
  • ट्यूरिज्म एंड कल्चर अफेर्स डिपार्टमेंट – कल्चर निदेशालय

आपले पोर्टल में जरुरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पानी का बिल, रेंट रिसीप्ट, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट कॉपी, लाइट का बिल, टेलीफोन का बिल इनमे से एक को एड्रेस प्रूफ के तौर पर आवेदन में प्रयोग कर सकते है।
  • पेनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, गवर्मेंट सेमीगवर्मेन्ट आईडी प्रूफ, आरएसबीवाई कार्ड, इनमे से आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आवेदन में लगा सकते है।

महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आपले पोर्टल की ऑफिसियल साइट में जाए।
  • होम पेज पर “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन हेयर” ऑप्शन पर क्लिक करें। aaple portal pr new Rajistration keise kren
  • नए पेज की स्क्रींन पर दो ऑप्शन आयेंगे – वेरिफाई यूअर मोबाइल नंबर यूजिंग ओटीपी एन्ड थें क्रेट यूजर आईडी पासवर्ड और अपलोड कम्प्लीट सेल्फ डिटेल का ऑप्शन, आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज मे आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है। Rajistration process
  • अब डिस्ट्रिक यूजर नेम, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी दर्ज करने है।
  • अब आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे पूरा नाम, फादर नेम जेंडर, जन्मतिथि, एड्र्स इत्यादि। aaplem portal pr aavedan keise kren
  • जानकारी सही से दर्ज करके अपने डॉक्युमेंट अपलोड करके “रजिस्टर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पोर्टल की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

महाराष्ट्र आपले पोर्टल से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

आपले पोर्टल क्या है ?

आपले पोर्टल महाराष्ट्र की जनता को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र आवेदन के लिए लांच की गयी पोर्टल है।

आपले पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?

आपले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आपले पोर्टल का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

महाराष्ट्र राज्य के नागरिक आपले पोर्टल का लाभ ले सकते है।

आपले पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

आपले पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर 800 120 8040 है जिस पर आप समस्या का हल ले सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram