आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज़ है। जिसका उपयोग व्यक्ति की पहचान के लिए किया जाता है। क्योंकि अब आधार कार्ड सभी सरकारी योजनाओं एवं बैंक आदि में आवश्यक हो गया है, इसलिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक करवाना भी जरूरी हो गया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार के माध्यम से ही वेरीफिकेशन आदि होता है, इसलिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर KYC आदि में परेशानी हो जाती है।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक 2023
केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए आधार कार्ड में अपडेट मोबाइल नंबर प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम सभी नागरिकों के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि नागरिकों के आधार कार्ड में उनकी जानकारी उपलब्ध होती है। इससे नागरिक सरकारी योजनाओं में लाभ ले सकेंगे।
सभी को पहले अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य किया गया था। जिससे आवेदक नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में डीबीटी ट्रांसफर से मिलता था। इसकी जानकारी अब आवेदकों को घर बैठे ही उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी।
इसे भी जानें : आधार कार्ड धारक नागरिक अपने बैंक खाते के शेष बैलेंस को भी आधार कार्ड से चेक कर सकते है।
लेख का विषय | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें |
लिंकिंग की प्रक्रिया | ऑफलाइन/ ऑनलाइन |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाकर सरकारी योजनाओं की सुविधा देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in |
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक में जरुरी दस्तावेज़
देश के जिन भी नागरिकों ने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है वह अब आसानी से लिंक करवा सकेंगे। आवेदक को केवल अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और लिंक होने वाले मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
ऑफलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना
- सबसे पहले अपने नजदीकी मोबाइल नेटवर्क केंद्र या आधार पंजीकरण केंद्र जाना है।
- केंद्र में जाते हुए अपने साथ अपने आधार कार्ड की फोटो और मोबाइल जिसे आधार कार्ड से लिंक करना हैं, अवश्य लेकर जाए।
- केंद्र कर्मचारी को अपना मोबाइल नंबर दे जिसके बाद कर्मचारी आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा।
- अपना नंबर वेरीफाई करने के लिए कर्मचारी को ओटीपी बताए।
- इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अपने फिंगर प्रिंट (अंगूठे का निशान) देना है।
- आखरी वेरिफिकेशन के लिए 24 घंटे के भीतर मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा।
- इसमें E-KYC प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जवाब में Yes के लिए (Y) टाइप करके सेंड करना है जिसके बाद मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाए।
- होम पेज में Get Adhaar सेक्शन में जाकर “Book an Appointment” विकल्प चुने।
- नए पेज में “Proceed to Book Appointment” विकल्प चुने।
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “Send OTP” बटन दबाए।
- मोबाइल पर मिले OTP को सत्यपित करके “Submit OTP & Proceed” बटन दबाएं।
- नए पेज में “Update Adhaar” विकल्प को चुने।
- अपना नाम और 12 अंको का आधार नंबर टाइप करके “What Do You Want To Update” में मोबाइल नंबर को चुनकर “Proceed” बटन दबाए।
- अपने मोबाइल नंबर को दर्ज़ करके “Send OTP” विकल्प चुने।
- मिले ओटीपी का सत्यापन करके “Save and Proceed” बटन दबा दें।
- अगले पेज में चेक बॉक्स टिक करके “Submit” बटन दबा दें।
- इसके बाद “बुक अपॉइंटमेंट” विकल्प को दबाना है।
- मांगी जाने वाली डिटेल्स देकर “बुक अपॉइंटमेंट” का प्रिंट ले।
- प्रिंट आउट निकालकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में तय तिथि और समय के अनुसार जाकर आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते है।
OTP से आधार कार्ड को अपने मोबाइल से जोड़ना
- सबसे पहले अपने फ़ोन से टोल फ्री नंबर “14546” पर कॉल करें।
- नागरिकता जानने के लिए “आप भारतीय है या नहीं” यह सवाल पूछा जाएगा।
- यदि आप भारतीय हैं तो 1 दबाकर वेरीफाई करें।
- फिर अपने 12 अंकों की आधार कार्ड संख्या दर्ज करके “1” दबाकर पुष्टि करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- अब परिचालक को अपने UIDAI से अपने नाम, फोटो और जन्म तिथि को एक्सेस करने के लिए सहमति देनी है।
- इसके बाद IVR द्वारा आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 नम्बरों को पढ़ा जाएगा।
- मोबाइल नंबर सही होने पर मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा।
- जिसके बाद आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को देखना
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज में My Aadhar सेक्शन में “Aadhar Services” विकल्प चुने।
- आधार सर्विसेज में “Verify an Aadhar Number” विकल्प क्लिक करें।
- अगले पेज में पूछी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “proceed to Verify” विकल्प चुने।
- स्क्रीन पर आधार कार्ड नंबर की जानकारी आएगी जिसमे आपके मोबाइल के आखिरी के तीन नंबर होंगे। जिनसे पता चलेगा की आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है।
आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करना से जुड़े प्रश्न
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे कर सकते हैं ?
आवेदक दो तरीकों से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं। पहला – UIDAI के टोल फ्री नंबर 14546 पर संपर्क करके और दूसरा – अपने नज़दीकी मोबाइल नेटवर्क केंद्र जाकर।
क्या हर व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य होगा?
जी हाँ, आधार कार्ड व्यक्ति के पहचान हेतु एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के तौर पर इस्तेमाल होता है इसलिए ओटीपी के लिए इसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना जरुरी है।
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने पर कितना शुल्क लगेगा ?
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए मोबाइल ऑपरेटर द्वारा ग्राहक से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता, यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
Mobail nambar link karvana hai
Mujhe mera mobile number Aadhar Card se link karvana hai
Aadhar card se mobile number band karvana hai
Mobile number link karvana hai
Mobile number link karna hain Adhar card se
yes kaevana hai hamko
Mobilie number chenge karana hai
Sir Mari aadhar card me mobile number nhi jura raha hai sir
Addar card ma number linked kase Kara online
में अपना आधार नंबर बदला चाहता हनु
Aadhar kard nbr link Pliz
Mobail namber link karvana hai
Mobile number link to Aadhaar card
Aadhar card se mobile number link karvana hai
Adhar card me New mobile number link karna hai
Ravi ranjan Singh ke Aadhar card me number jorna hi
Mere aadhar card ke saath koi no. Link ni hai aur mera aadhar card gum ho gya hai to mujhe kya karna padega