अगर आप ने भी अपना राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो आप भी अपना राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस 15 से 20 दिनों के बाद चेक सकते हैं।
राशन कार्ड बनाने से न केवल आप को न्यूनतम दरों पर राशन मिलेगी बल्कि इसका इसका इस्तेमाल आप विभिन्न स्थानों पर पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं। राशन कार्ड से आप को बहुत सी सहूलियतें हो जाती हैं। जो आप को राशन कार्ड बनाने पर ही मिलती है।
इस लेख से आप बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की जानकारी विस्तार से जानेंगे।
बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन
बिहार राशन कार्ड हेतु आवेदन करने वाले लोग कार्ड की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही ऑनलाइन अपने राशन कार्ड की स्थिति देख सकते हैं।
राशन कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए आप को 18 अंकों के RTPS number की आवश्यकता होगी। ये नंबर आवेदक को नया बिहार राशन कार्ड बनवाने के समय मिलता हैं। जिसे आप राशन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जो नागरिक अभी भी राशन कार्ड आवेदन करना चाह रहे है वो इपोस पोर्टल से कर सकते है।
Bihar Ration Card Status Check Highlights
आर्टिकल का नाम | बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करना |
संबंधित विभाग | खाद्य एवं खाद्य संरक्षण विभाग, बिहार |
उद्देश्य | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.bihar.gov.in |
बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करना
- सबसे पहले आप बिहार जन वितरण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx पर जाएँ।
- पेज में सभी जानकारी जैसे जिले का नाम, अनुमंडल का नाम और RTPS संख्या या आवेदन संख्या (18 अंकीय) भरकर “Show” विकल्प क्लिक कर दें।
- अगले पेज में राशन कार्ड की स्थिति आएगी।
- अगर आपका नाम और RTPS नंबर दिख रहा है तो आप का राशन कार्ड बन चुका है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे प्रिंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड चेक करना
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज में आपको बांयी ओर दिए विकल्पों में से “RCMS Report” पर क्लिक करें।
- अपने जिले को चुनकर “Show” बटन क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर जिले में सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जानकारी होगी।
- इनमे से एक का चुनाव करना है।
- ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” विकल्प चुने और इसके बाद अगले पेज पर “Block” का चुनाव करें।
- अपनी पंचायत का चुनाव करने के लिए अगले पेज पर गाँव का चुनाव करें।
- आपके सामने सभी के राशन कार्ड और उनके नाम आ जाएंगे।
- आप अपने नाम के आगे दिए “लिंक” पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने राशन कार्ड विवरणी खुलेगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
बिहार का राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?
इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपने RTPS नंबर से आपने राशन कार्ड की स्थिति देखनी हैं।
बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए क्या जरुरी हैं ?
राशन कार्ड स्टेटस के लिए आप को “RTPS नंबर” की आवश्यकता ही होगी।
बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें?
आप आवेदन के 15 से 20 दिनों के बाद राशन कार्ड स्टेटस को “बिहार जन वितरण पोर्टल” से चेक कर सकते हैं।
बिहार राशन कार्ड स्टेटस का टोल फ्री नंबर क्या है ?
आप राशन कार्ड से संबंधित प्रश्नों के उत्तर के लिए टोलफ्री नंबर 1800-3456-194 पर संपर्क कर सकते हैं।