राजस्थान सरकार ने अपने नागरिको को घर से ही बहुत सी सुविधाओं को पाने के लिए ईमित्र सेवा शुरू की है। इस पोर्टल की मदद से नागरिक ऑनलाइन माध्यम से बिजली, पानी एवं मोबाइल के बिलो को जमा कर सकते है।
राज्य की जनता को तेज़ी और आसानी से सेवाऐं देने के लिए ईमित्र सेवा को साल 2004 में स्थापित किया था। अभी इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ग्रामीण एवं शहरी स्थानों पर 250 से ज्यादा G2C एवं B2C सेवाएँ मिल रही है।
साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, परीक्षा शुल्क, शादी का प्रमाण-पत्र, रिवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट एवं रोज़गार के आवेदन इत्यादि की भी सुविधा ले सकते है।
ईमित्र राजस्थान
राजस्थान के नागरिको को बहुत सी जरुरी सेवाओं को देने के लिए सरकार ने ईमित्र सुविधा को शुरू किया है। इस सुविधा को पाने के लिए नागरिक ऑनलाइन पोर्टल अथवा पास के ईमित्र केंद्र की मदद ले सकते है। राज्यभर में करीबन 50 हजार से भी ज्यादा ईमित्र केंद्र खुल चुके है। प्रदेश में बेरोज़गार युवक एवं अन्य नागरिक ईमित्र केंद्र शुरू कर सकते है।
ईमित्र राजस्थान वेरिफिकेशन
लेख का विषय | ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना |
संचालक | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएँ देना |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | http://emitra.rajasthan.gov.in |
ईमित्र राजस्थान के उद्देश्य
राजस्थान सरकार सरकारी डिपार्टमेंट की सभी सुविधाओं एवं स्कीम्स को एक ही कियोस्क के माध्यम से नागरिको तक पहुँचाना। ऐसे एक ही स्थान पर ऑनलाइन पोर्टल के जरिये विभिन्न विभागों को नागरिक सम्बंधित सेवाएं सही, पारदर्शी, आसानी से और मित्रतापूर्वक देनी होगी।
आम नागरिक ईमित्र अथवा इंटरनेट की मदद से बहुत सी सेवाओं के फायदे ले सकते है। राजस्थान सरकार से ऑनलाइन पोर्टल से ही जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल रही है।
ईमित्र राजस्थान की विशेषताएँ
- ईमित्र से नागरिको को सालभर काम करवाने का मौका मिलता है।
- नागरिक अपना ईमित्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिले यूजरनेम एवं पासवर्ड से सेवाएं ले सकते है।
- पोर्टल की सुविधा सिर्फ राजस्थान के नागरिको को ही मिलेगी।
- एक स्थाई ईमित्र सेवा केंद्र (छोटी सी दुकान) से ही जनता को ईमित्र की सेवा मिल जाएगी।
- राजस्थान के 33 जिलों में ईमित्र की सुविधा को आसानी से ले सकते है।
- यह महिलाओं के ली रोज़गार के उचित अवसर प्रदान करता है।
- राज्य में जमीनी स्तर पर सीधे रोज़गार के अवसर निर्मित होते है।
- पोर्टल से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से सरकारी सेवाएँ घर के नजदीक ही मिल सकेगी।
- पुराने समय की तरह अलग-अलग ऑफिस में जाकर अपना समय एवं धन नष्ट नहीं करना होगा।
ईमित्र के लिए जरुरी पात्रताएँ
- ईमित्र के लिए सिर्फ राजस्थान के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
- आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो।
- कंप्यूटर एवं इंटरनेट जा ज्ञान हो और कंप्यूटर उपकरण हो।
- ईमित्र सेण्टर के लिए एक स्थाई दूकान जैसी जगह हो।
ईमित्र राजस्थान का स्टेटस प्राप्त करना
- आवेदन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले अपना रसीद नम्बर दर्ज़ करें।
- फिर “परिणाम प्राप्त करें” बटन को दबाए।
ईमित्र राजस्थान में ऑनलाइन सत्यापन करना
- ऑनलाइन सत्यापन में सरकार से जारी प्रमाण-पत्र के डिटेल्स पाने के लिए “टोकन संख्या” दर्ज़ करें।
- इसके बाद “परिणाम प्राप्त करें” बटन को दबा दें।
ईमित्र से जाति प्रमाण-पत्र पाना
जाति का प्रमाण-पत्र एक क़ानूनी दस्तावेज़ है जोकि उसका सम्बन्ध किसी विशेष वर्ग अथवा समुदाय से होना प्रमाणित करता है। राजस्थान सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए आरक्षित जाति जैसे – एससी/ एसटी एवं ओबीसी का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
- पहले अपने नजदीक के ईमित्र केंद्र में जाए।
- केंद्र पर जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट करें।
- ईमित्र केंद्र के कर्मचारी को सभी जरुरी प्रमाण-पत्र सौप दें।
- इससे जुड़े अधिकारी को जाति प्रमाण-पत्र की रिक्वेस्ट मिलेगी।
- ध्यान रखे ईमित्र कर्मचारी रसीद पर एप्लीकेशन नम्बर प्रिंट करता है। साथ ही आवेदक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज एवं ईमेल आईडी पर ईमेल मिलती है।
- आवेदन का स्टेटस एसएमएस से भी मिलेगा।
- प्रमाण-पत्र की रिक्वेस्ट इससे जुडी एजेंसी से कार्यान्वित होती है।
- अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र के सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद दिया जायेगा।
- आवेदक की आय प्रमाण-पत्र को देखने के बाद एसएमएस भी मिलेगा।
- ईमित्र कर्मचारी को अपना एप्लीकेशन नम्बर दे जिससे प्रमाण-पत्र की एक कॉपी प्रिंट जो सकेगी।
ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़े प्रश्न
ईमित्र क्या है और इसका लाभ कैसे लें?
ईमित्र की सेवा राजस्थान सरकार द्वारा शुरू हुई है और इसमें सेवा देने और लेने के लिए प्रदेश के नागरिक ही योग्य है।
ईमित्र का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ईमित्र में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए SSO ID होनी चाहिए और इसके लिए ईमित्र का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ईमित्र से कितनी सेवाएँ दी जाती है?
प्रदेश के नागरिको को 300 से ज्यादा राज्य सरकार की सेवाएँ मिल रही है। इनमे से प्रमुख है – आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र।
ईमित्र स्टेटस कैसे देखे?
ईमित्र की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस” विकल्प से आवेदन के स्टेटस को देख सकते है।