मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवक-युवतियों को कौशल प्रदान करने के लिए सरकार ने को शुरू किया है। इस स्कीम में प्रदेश के उन सभी युवाओ को लाभ मिलेगा जिन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ली है और नौकरी पाने में सफल नहीं हुए है। ऐसे नागरिको को सरकार ट्रैनिग के साथ ही 8,000 रुपए की राशि भी हर महीना देने वाली है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘एमपी यूथ महापंचायत-2023’ कार्यक्रम में इस स्कीम को शुरू करने की घोषणा की थी कि इस स्कीम के द्वारा प्रदेश के सभी बेरोज़गार युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस लेख में मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवाओ को मदद देने वाली सीएम युवा कौशल कमाई योजना, इसमें जरुरी प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज़, ट्रेनिंग के सेक्टर्स एवं मिलने वाला प्रोत्साहन राशि इत्यादि की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
एमपी युवा कौशल कमाई स्कीम के माध्यम से प्रदेश के बेरोज़गार युवक विभिन्न कम्पनियाँ में प्रशिक्षण के साथ 8,000 रुपए की मदद राशि भी हर महीना पा सकेंगे। इन लाभार्थियों को पूरे 1 वर्ष तक विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण मिलेगा। इस प्रकार के प्रदेश के जो युवक इस योजना के तहत कंपनियों में कौशल विकास के लिए जाएंगे।
उनको 1 साल में 96,000 रुपए की राशि प्रदेश सरकार देने वाली है। योजना में लाभार्थियों के लिए 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके बाद उन्हें 1 जुलाई से वित्तीय राशि का लाभ प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों को एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र के माध्यम से आर्थिक मदद दे रही है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हाईलाइट
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना |
उद्देश्य | युवको को कौशल और 8,000 रुपए देना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवक |
प्रथम राशि का लाभ | 1 जुलाई 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://yuvaportal.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के उद्देश्य
प्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा शिक्षित बेरोज़गार युवको को कौशल एवं पैसे की मदद देकर आत्मनिर्भर एवं कामयाब बनाना चाहती है। योजना से उनको प्रदेश की बहुत सी कम्पनियों में अपनी ट्रेड की ट्रेनिंग मिलेगी। सभी लाभार्थी पूरे एक साल तक कम्पनी में प्रशिक्षण भी लेंगे और उनको आर्थिक मदद भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना महत्वपूर्ण तिथि
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु लाभार्थी नागरिक 1 जून 2023 से yuvaportal.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इसके बाद उन्हें 1 जुलाई से योजना से मिलने वाली प्रथम राशि का लाभ प्राप्त होगा।
युवा कौशल कमाई स्कीम में ट्रेनिंग वाले सेक्टर्स
- इंजीनियरिंग
- बैंकिंग
- होटल मैनेजमेंट
- मिडिया मार्केटिंग
- इलेक्ट्रॉनिक
- सीए
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में जरुरी पात्रताएँ
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल नागरिक हो।
- वह प्रदेश का शिक्षित बेरोज़गार हो जिसे कोई नौकरी नहीं मिल पा रही हो।
- उसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच हो।
- उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा-12 हो।
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट उसके आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- प्रदेश एक स्थाई निवास प्रमाणपत्र
- समग्र आईडी
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- बैंक खाते के विवरण
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://yuvaportal.mp.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज पर “पंजीयन करें” विकल्प को चुने।
- अगले पेज में योजना का ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ प्राप्त होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म में सभी जानकारियों को सही प्रकार से देना है।
- ये सभी देने के बाद आपने आवश्यक प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करना है।
- ऐसे फॉर्म को भरने के बाद आपने फॉर्म के अंत में “पंजीयन करें” बटन दबा दे।
- इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया इस योजना में पूर्ण हो जाएगी।
योजना के पोर्टल की लॉग-इन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट https://yuvaportal.mp.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज पर आपने “लॉग-इन” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपको लॉगिन बॉक्स मिलेगा।
- इस फॉर्म में अपनी यूजर आईडी/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “लॉग-इन” बटन दबा दें।
- सभी विवरण सही होने पर पोर्टल पर सही से लॉगिन कर लेंगे।
युवा कौशल कमाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले योजना के पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज में “लॉग-इन” बटन को दबा दें।
- नए बॉक्स में अपनी यूजर आईडी/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज़ करके लॉगिन हो जाए।
- अब आपको मेनू में से “योजनाएँ” विकल्प चुनना है।
- नए पेज में सरकार की सभी योजनाओ की सूची मिलेगी।
- इस योजना की लिस्ट में से “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” विकल्प चुन ले।
- अगले स्क्रीन पर योजना का “आवेदन फॉर्म” मिलेगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को सही से दर्ज़ करने के बाद फॉर्म के अंत में “सबमिट” बटन दबा दें।
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए #मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना की घोषणा।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 23, 2023
1 जून से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू।
1 जुलाई से पैसे देने का काम शुरू।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी। pic.twitter.com/cIREmpP16K
एमपी युवा कौशल कमाई योजना के फायदे
- यह योजना सीधे तौर पर प्रदेश के युवा बेरोज़गार को लाभ देगी।
- युवक विभिन्न कंपनियों में कौशल प्राप्त करेंगे और उसी कम्पनी में काम भी प्राप्त कर सकेंगे।
- सरकार लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान ही 8 हजार रुपए की स्टीपेन्ड राशि देकर आर्थिक मदद भी देगी।
- इस स्कीम के लाभार्थी को सरकार एक साल में 96,000 रुपए प्रदान करेगी।
- लाभार्थी को पूरे 1 साल तक कम्पनी में कौशल मिलेगा।
- सरकार योजना के लाभार्थी के वित्तीय खर्चो को पूर्ण करेगी।
- उम्मीदवार को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार लाभ मिलेगा।
- लाभार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार ही ट्रेड की ट्रेनिंग मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से जुड़े प्रश्न
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
प्रदेश सरकार की इस योजना में मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवको को बहुत से कंपनियों में उनकी ट्रेड के अनुसार कौशल एवं 8,000 रुपए की राशि प्रति माह मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में कौन लाभार्थी होंगे?
मध्य प्रदेश के शिक्षिक बेरोज़गार युवक इस योजना के विभिन्न लाभ ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के क्या उद्देश्य है?
यह योजना मध्य प्रदेश के बरोज़गारो को आर्थिक एवं कौशल से सम्बंधित सहायता देने वाली है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभार्थी को कितनी राशि मिलेगी?
सरकार योजना के युवा लाभार्थियों की आर्थिक जरूरतों को पूर्ण करने के उद्देश्य से 8,000 रुपए का स्टीपेन्ड प्रति महीना देने वाली है।