Email ID Kaise Banaye – आज के समय में हर इंटरनेट हर व्यक्ति की जरुरत बन चुका है। सभी डिजिटल कार्य लोग अब घर बैठे ही अपने मोबाइल पर पूरे कर रहे हैं, फिर चाहे वह सरकारी कार्य हो या कंपनी का वर्क फ्रॉम होम, लेकिन इन सभी डिजिटल कार्यों को करने या यहाँ तक की मोबाइल को चलाने के लिए भी व्यक्ति का ईमेल अकाउंट होना बेहद ही आवश्यक है। ईमेल आईडी का उपयोग किसी भी सोशल मीडिया एप जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम को चलाने के लेकर कही भी जॉब के लिए अप्लाई करने तक व्यक्ति के Resume में या व्यावसायिक काम के लिए संपर्क हेतु भी ईमेल आईडी की ही आवश्यकता होती है, इसके लिए हर व्यक्ति के पास अपना ईमेल आईडी होना बेहद ही आवश्यक है।
कई बार नए फ़ोन में बहुत से अलग फीचर्स होने से लोगों का यह सवाल होता है की इसमें ईमेल आईडी कैसे बनाए ? ईमेल आईडी या इसे Gmail id भी कह सकते हैं, इस बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, यदि आप भी अपने फ़ोन में ईमेल आईडी बनाने का तरिका जानना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको ईमेल आईडी बनाने का तरिका 9 स्टेप्स में साझा करेंगे, जिस पढ़कर आप आसानी से ईमेल आईडी बना सकेंगे।

ईमेल आईडी क्या है?
ईमेल (Email) जिसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है, यह एक प्रकार है डिजिटल पत्र है जिसे या मैसेज है जो डिजिटल डिवाइस द्वारा नेटवर्क के जरिए सूचना भेजने या प्राप्त करने का एक बेहद बेहतर जरिया है। ईमेल जिसे हम मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से एक साधारण पत्र की तरह जिसे हम कागज़ में लिखकर एक जगह से दूसरी जगह पत्र प्राप्त करने वाले Receiver का नाम और उसका पता लिखकर भेजते हैं, उसी तरह ईमेल को भी हम एक जगह से दूसरी जगह भेज व प्राप्त कर सकते हैं।
ईमेल एड्रेस के तीन भाग होते हैं जिसमे पहला आपका नाम बीच में @ At Sign और बाद में डोमेन नेम जिस प्लेटफार्म में आपने मेल आईडी बनाई होगी अगर gmail में बनाते हैं तो gmail.com और yahoo में बनाते हैं तो yahoo.com उद्धरण के लिए यदि आपका नाम Shreya है तो आपका एमई एड्रेस होगा Shreya@gmail.com इस तरह आप अपना ईमेल एड्रेस बन जाएगा।
यह भी देखें :- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
ईमेल आईडी की विशेषताएँ और लाभ
Email ID की कुछ बेहद ही ख़ास विशेषताएँ हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- ईमेल के माध्यम से आप कुछ ही समय में दुनिया में किसी को भी कुछ ही समय में सन्देश भेज सकते हैं।
- इसमें 2FA और अत्याधुनिक वायरस के साथ स्पैम सुरक्षा भी शामिल है।
- यह यूज़र्स को 15 GB तक का मुफ्त स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है।
- ईमेल आईडी का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हैं।
- अपने जीमेल मोबाइल एप से कभी भी और कही भी ईमेल खाते तक पहुँच सकते हैं।
- ईमेल पर आप संदेश के साथ आप दस्तावेज, वीडियो और फोटो बहुत कुछ अटैच कर सकते हैं।
Email ID Kaise Banaye – सिर्फ 9 स्टेप्स में सीखे ईमेल बनाना
ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है, यदि आप अपना ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं, तो आप ईमेल आईडी बनाने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर में ईमेल आईडी बना सकेंगे।
- स्टेप 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें – सबसे पहले आप अपने कम्यूटर के Web Browser (Chrome, Firefox) को ओपन करें या उसमे Create Your Google Account या Create a Gmail Account टाइप करके सर्च करें करना होगा।
- स्टेप 2: अपना पूरा नाम (Full Name) भरें – अब आपकी स्क्रीन पर कुछ असा इंटरफेस खुलकर आ जाएगा, जैसा नीचे चित्र में दिखाई दे रहा है। यहाँ आपको माँगी गई सारी डिटेल्स सही से भरनी होगी जैसे पहले आपको अपना First Name (पहला नाम) और दूसरा Last Name यानी आपका सरनेम भरना होगा।
- स्टेप 3: अब अपना यूज़र नेम बनाए – अपना नेम और सरनेम भरने के बाद आपको अपना यूज़र नेम बनाना होगा, जो सबसे अलग होना चाहिए जो पहले कभी उपयोग न किया गया हो, इसके लिए आपको username टाइप करके @gmail.com लगाना होगा। यदि आप नया यूज़र नेम बनाते हैं तो आपका यूज़रनेम एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और यदि आप पहले से उपयोग किया हुआ यूज़रनेम दर्ज करते हैं तो उसकी सूचना गोल स्वयं ही आपको दे देगा।
- स्टेप 4: यूनीक पासवर्ड सेट करें – यूजरनेम के बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा, जो न्या और यूनीक हो इसके लिए आपको अपने पासवर्ड में अक्षर (Words), अंकों (Number) और #&* जैसे वर्णों (Characters) का उपयोग करना होगा। आपका पासवर्ड में कम से कम 8 नंबरों का होना चाहिए, जिसे भरकर आपको दोबारा कन्फर्म करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5: मोबाइल नंबर दर्ज करें – अब आपको फ़ोन नंबर के लिए दी गई जगह पर अपना फ़ोन नंबर भरना होगा जिसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मैसेज द्वारा भेजा जाएगा, आपको अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर फ़ोन नंबर वेरिफाई करना होगा।
- स्टेप 6: अल्टेरनेटिवे ईमेल दर्ज करें – Alternative ईमेल में यदि आपके पास पहले से ही कोई ईमेल आईडी है तो आप इसमें लिखें और उसे भी वेरिफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर दें, यह एक ऑप्शनल चरण है। यदि आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको स्टेप 5 और स्टेप 6 वहाँ पासवर्ड जेनरेट करने के काम आएगा।
- स्टेप 7: डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) और जेंडर सेट करें – अब आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ यानी जन्म तिथि सेट करके अपने जेंडर यानी लिंग (पुरुष/महिला/अन्य) का चयन करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 8: गोपनीयता (Privacy) और शर्तों (Terms) को अनुमति दें – सारी जानकारी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर गोपनीयता और शर्तों का पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप दी गई शर्तें और नियम पढ़ सकते हैं जिसे पढ़कर आप नीचे I Agree का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा, जिसके मतलब आप सभी नियम व शर्तें एक्सेप्ट कर लेते हैं।
- स्टेप 9: अब आप ईमेल का उपयोग कर सकते हैं – पूरी प्रोसेस हो जाने के बाद आप My Account के पेज पर पहुँच जाएँगे। यहाँ आपका ईमेल बन गया है, जिसमे आपको अपना नाम दिख रहा होगा जिसके साथ ही आपको दाई तरफ 9 बिंदुओं वाला गूगल एप का चिह्न दिखाई दे रहा होगा, जिस पर क्लिक करके आपको गूगल के एप्स दिखाई देंगे। यहाँ आप जीमेल पर क्लिक करके अपनी यूज़र आईडी में पहुँच जाएँगे, जहाँ से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं, ध्यान रहे आप अपना पासवर्ड किसी से शेयर न करें।
ऊपर बताए गए आसान चरणों को पढ़कर आप अपनी ईमेल आईडी बना सकेंगे, जिससे आपकी ईमेल या जीमेल आईडी बन जाएगी। इससे बहुत से लोगों जिन्हे Email आईडी कैसे बनती है ? यह जानना चाहते थे वह अब अपने कंप्यूटर की तरह की अपने मोबाइल पर भी ईमेल या जीमेल आईडी आसानी से बना सकेंगे।
Email ID बनाने के लिए आवश्यक रिक्वायरमेंट्स
ईमेल आईडी के लिए जरुरी रिक्वायरमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसमे आपको सभी जानकारी सही से भरनी होती है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना ओरिजिनल नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- ईमेल आईडी के लिए आपको एक यूनीक यूज़र नेम सेलेक्ट करना होगा, जिससे आप लॉगिन कर सकेंगे।
- इसके अतिरिक्त आपके पास मोबाइल नंबर के साथ एक वैकल्पिक यूज़रनेम होना चाहिए, जिसकी जरुरत आपको ईमेल पासवर्ड रिकवरी और ईमेल वेरिफिकेशन के दौरान ओटीपी दर्ज करने के लिए होगी।
- ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको एक 8 अंकों का यूनीक पासवर्ड क्रिएट करना होता है, जिसमे आपको अक्षरों, अंकों और वर्णों का उपयोग करना होता है।
ईमेल आईडी बनाने के फायदे
ईमेल आईडी बनाने के बहुत से फायदे हैं तो चलिए जानते हैं, यदि आप भी ईमेल आईडी बनाने के फायदे जानना चाहते हैं, तो यहाँ इसके फायदे की जानकारी निम्न अनुसार बताए गए हैं।
- आप ईमेल आईडी के जरिए किसी भी डाक्यूमेंट्स को किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं।
- अगर आपके पास ईमेल आईडी होती है तो आप ईमेल आईडी के जरिए गूगल के सभी प्रोडक्ट्स का यूज आसानी से कर सकेंगे, जिसके लिए आपको हर बार गूगल प्रोडक्ट्स केयूज के लिए लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- ईमेल आईडी के माध्यम से आप आसानी से किसी तक भी अपना जरुरी मैसेज भेज सकते हैं या मैसेज प्राप्त भी कर सकेंगे।
- आज डिजिटल माध्यम से कार्यों को करना बेहद ही आसान हो गया है, जहाँ पहले लेटर के जरिए मैसेज भजने में कई हफ्ते या महीने लग जाते थे वहीं अब ईमेल के जरिए आप कुछ ही सेकंड में अपना संदेश आसानी से पहुँचा सकेंगे।
- यूज़र अपने ईमेल आईडी का यूज अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
- आज हर तरह की सरकारी स्कीम के लिए आवेदन से लेकर अपने रिज्यूम बनाने तक भी आपको अपनी ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है, जिसके लिए ईमेल आईडी होना बेहद ही आवश्यक है।
- ईमेल आईडी का यूज बिलकुल फ्री में किया जा सकता है, जिसके लिए आपको किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Email ID बनाने के नुक्सान
ईमेल आईडी बनाने के जितने फायदे हैं उसके कुछ नुक्सान भी लोगों को हो सकते हैं, ऐसे कुछ नुक्सान की जानकारी निम्न अनुसार यहाँ बताए गए हैं।
- ईमेल आईडी का उपयोग केवल इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है, यदि आपका इंटरनेट खत्म हो जाता है या किसी कारणवर्ष नहीं चलता तो आप अपना ईमेल नहीं भेज सकेंगे।
- कई बार इंटरनेट पर मौजूद बहुत से लिंक जिनमे वायरस होता है, इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय यह वायरस आपके ईमेल में आकर सिस्टम को खराब कर सकता है।
- ईमेल के जरिए कई कम्पनियाँ अपने विज्ञापन का संदेश भेजती है, जिसका हमारे लिए कोई उपयोग नहीं होता ऐसे में फ़ोन का स्टोरेज भर सकता है।
- इंटरनेट न होने से आपका भेजा गया मेल या रिसीव करने वाला मेल बीच में अटक सकता है, जिससे आपके जरुरी काम रुक सकते हैं।
Email ID Kaise Banaye से जुड़े प्रश्न/उत्तर
मेरी ईमेल आईडी क्या है ?
आपकी ईमेल या जीमेल आईडी एक यूनीक नाम है, जो आपकेईमेल एड्रेस में @gmail से पहले आता है और कभी नहीं बदलता।
क्या मेरी एक से अधिक जीमेल अकाउंट हो सकते हैं ?
जी हाँ, यदि आपके एक से अधिक गूगल खाते हैं तो आप एक साथ ही अनेक खातों में साइन इन कर सकेंगे।
ईमेल आईडी मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी चलाई जा सकती है ?
जी हाँ, आप अपनी ईमेल आईडी मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी चला सकते हैं।
ईमेल आईडी पर किस तरह यूनीक पासवर्ड क्रिएट किया जा सकता है ?
ईमेल आईडी पर किस तरह यूनीक पासवर्ड क्रिएट करने के लिए आपको 8 अंकों पासवर्ड बनाना होता है, जिसमे आपको अक्षरों, अंकों और वर्णों का उपयोग करना होता है।
वैकल्पिक ईमेल आईडी की आवश्यकता क्यों पढ़ सकती है ?
वैकल्पिक ईमेल आईडी की आवश्यकता आपको ईमेल पासवर्ड रिकवरी और ईमेल वेरिफिकेशन के दौरान ओटीपी दर्ज करने के लिए होगी।
क्या ईमेल आईडी बनाने के लिए किसी तरह का शुल्क देना होता है ?
जी नहीं, ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है, यह पूरी तरह निशुल्क है।
Email ID Kaise Banaye – सिर्फ 9 स्टेप्स में सीखे ईमेल बनाना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे। इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।