मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवक-युवतियों को कौशल प्रदान करने के लिए सरकार ने Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana को शुरू किया है। इस स्कीम में प्रदेश के उन सभी युवाओ को लाभ मिलेगा जिन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ली है और नौकरी पाने में सफल नहीं हुए है। ऐसे नागरिको को सरकार ट्रैनिग के साथ ही 8,000 रुपए की राशि भी हर महीना देने वाली है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘एमपी यूथ महापंचायत-2023’ कार्यक्रम में इस स्कीम को शुरू करने की घोषणा की थी कि इस स्कीम के द्वारा प्रदेश के सभी बेरोज़गार युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
एमपी युवा कौशल कमाई स्कीम के माध्यम से प्रदेश के बेरोज़गार युवक विभिन्न कम्पनियाँ में प्रशिक्षण के साथ 8,000 रुपए की मदद राशि भी हर महीना पा सकेंगे। इन लाभार्थियों को पुरे 1 वर्ष तक विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण मिलेगा। इस प्रकार के प्रदेश के जो युवक इस योजना के तहत कंपनियों में कौशल विकास के लिए जाएंगे उनको 1 साल में 96,000 रुपए की राशि प्रदेश सरकार देने वाली है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए 1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके बाद उन्हें 1 जुलाई से वित्तीय राशि का लाभ प्राप्त होगा।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana |
सम्बंधित विभाग | मध्य प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | युवको को कौशल और 8,000 रुपए देना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के बेरोज़गार युवक |
माध्यम | ऑनलाइन |
श्रेणी | प्रदेश सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया शुरू | 1 जून 2023 |
प्रथम राशि का लाभ | 1 जुलाई 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://yuvaportal.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना महत्वपूर्ण तिथि
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana हेतु लाभार्थी नागरिक 1 जून 2023 से yuvaportal.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इसके बाद उन्हें 1 जुलाई से योजना से मिलने वाली प्रथम राशि का लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के उद्देश्य
प्रदेश सरकार Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के द्वारा शिक्षित बेरोज़गार युवको को कौशल एवं पैसे की मदद देकर आत्मनिर्भर एवं कामयाब बनाना चाहती है। योजना से उनको प्रदेश की बहुत सी कम्पनियों में अपनी ट्रेड की ट्रेनिंग मिलेगी। सभी लाभार्थी पुरे एक साल तक कम्पनी में प्रशिक्षण भी लेंगे और उनको आर्थिक मदद भी मिलेगी।
युवा कौशल कमाई स्कीम में ट्रेनिंग वाले सेक्टर्स
- इंजीनीयरिंग
- बैंकिंग
- होटल मैनेजमेंट
- मिडिया मार्केटिंग
- इलेक्ट्रॉनिक
- सीए
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में जरुरी पात्रताएँ
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल नागरिक हो।
- वह प्रदेश का शिक्षित बेरोज़गार हो जिसे कोई नौकरी नहीं मिल पा रही हो।
- उसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच हो।
- उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा-12 हो।
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट उसके आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है।
एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें ?
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- प्रदेश एक स्थाई निवास प्रमाणपत्र
- समग्र आईडी
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- बैंक खाते के विवरण
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://yuvaportal.mp.gov.in/ को ओपन कर लें।
- योजना की वेबसाइट के होम पेज पर “पंजीयन करें” विकल्प को चुनना है।
- आपको अगले पेज में योजना का ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ प्राप्त होगा।
- आपने ऑनलाइन फॉर्म में सभी जानकारियों को सही प्रकार से देना है।
- ये सभी देने के बाद आपने आवश्यक प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करना है।
- इस प्रकार से फॉर्म को भरने के बाद आपने फॉर्म के अंत में “पंजीयन करें” विकल्प को दबा देना है।
- इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया इस योजना में पूर्ण हो जाएगी।
योजना के पोर्टल की लॉग-इन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट https://yuvaportal.mp.gov.in/ को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “लॉग-इन” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपको लॉगिन बॉक्स प्राप्त होगा।
- इस फॉर्म में आपने अपनी यूजर आईडी/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड को दर्ज़ करना है।
- ये विवरण दर्ज़ करने के आपने “लॉग-इन” बटन को दबाना है।
- सभी विवरण सही होने पर आप पोर्टल पर सही से लॉगिन कर लेंगे।
युवा कौशल कमाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले आपने योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “लॉग-इन” बटन को दबाना है।
- प्राप्त नए बॉक्स में आपने यूजर आईडी/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं सुरक्षा कोड को दर्ज़ करके लॉगिन होना है।
- अब आपको मेनू में से “योजनाएँ” विकल्प को चुनना है।
- आपको नए पेज पर सरकार की सभी योजनाओ की सूची प्राप्त हो जाएगी।
- आपने इस योजना की लिस्ट में से “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” विकल्प को चुन लेना है।
- अगले स्क्रीन पर आपको योजना का “आवेदन फॉर्म” प्राप्त होगा।
- आपने फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- ये सभी कुछ करने के बाद आपने फॉर्म के अंत में “सबमिट” बटन को दबाना है।
- ऐसा करने के बाद आपका योजना में ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए #मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना की घोषणा।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 23, 2023
1 जून से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू।
1 जुलाई से पैसे देने का काम शुरू।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी। pic.twitter.com/cIREmpP16K
एमपी युवा कौशल कमाई योजना के फायदे
- यह योजना सीधे तौर पर प्रदेश के युवा बेरोज़गार को लाभ देगी।
- प्रदेश के बेरोज़गार युवक इस स्कीम के द्वारा विभिन्न कंपनियों में कौशल प्राप्त करेंगे और उसी कम्पनी में काम भी प्राप्त कर सकेंगे।
- सरकार लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान ही 8 हजार रुपए की स्टीपेन्ड राशि देकर आर्थिक मदद भी देगी।
- इस स्कीम के लाभार्थी को सरकार एक साल में 96,000 रुपए प्रदान करेगी।
- स्कीम के लाभार्थी को पुरे 1 साल तक कम्पनी में कौशल मिलेगा।
- सरकार योजना के लाभार्थी के वित्तीय खर्चो को पूर्ण करेगी।
- उम्मीदवार युवको को उनकी शैक्षिक योग्यत के अनुसार लाभ मिलेगा।
- लाभार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार ही ट्रेड की ट्रेनिंग मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से जुड़े प्रश्न
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
प्रदेश सरकार की इस योजना में मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवको को बहुत से कंपनियों में उनकी ट्रेड के अनुसार कौशल एवं 8,000 रुपए की राशि प्रति माह मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में कौन लाभार्थी होंगे?
मध्य प्रदेश के शिक्षिक बेरोज़गार युवक इस योजना के विभिन्न लाभ ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के क्या उद्देश्य है?
यह योजना मध्य प्रदेश के बरोज़गारो को आर्थिक एवं कौशल से सम्बंधित सहायता देने वाली है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभार्थी को कितनी राशि मिलेगी?
सरकार योजना के युवा लाभार्थियों की आर्थिक जरूरतों को पूर्ण करने के उद्देश्य से 8,000 रुपए का स्टीपेन्ड प्रति महीना देने वाली है।