Skill India Portal: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, skillindia.gov.in लॉगिन व पात्रता

भारत सरकार देश की जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करती है। इन्ही योजनाओं में से एक है स्किल इण्डिया। योजना में प्रति भाग लेने के लिए उम्मीदवार को Skill India Portal पर स्वयं को रजिस्टर करना पड़ता है। योजना में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को रोज़गार से जुड़े प्रशिक्षण देने का काम होता है।

इसके बाद लाभार्थी नौजवान किसी विद्या को सीखने के बाद अपना रोज़गार पाने के योग्य हो जाते है। देश के युवकों उच्च प्रशिक्षण देने के लिए इस योजना को तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए सभी उम्मीदवारों को सरकार के स्किल इण्डिया पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूर करना होगा।

skill india portal online registration login process and eligibility
Image source – social media

Table of Contents

स्किल इण्डिया पोर्टल क्या है?

यह पोर्टल केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है जिसके माध्यम से देश के नागरिको को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना रोज़गार प्राप्त करने में सफल होंगे। इसके अतिरिक्त योजना की जानकारी ना रखने वाले लोग भी इस पोर्टल की मदद से योजना के विषय में विभिन्न जानकारी ले सकते है। देश के सरकार लोगो के लिए एक अच्छे अभियान की शुरुआत कर दी है। देश के युवक पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करके अच्छा प्रशिक्षण लेकर रोज़गार प्राप्त कर सकते है।

इसे भी जानें : स्वदेश स्किल कार्ड 2023 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लेख का विषयस्किल इण्डिया पोर्टल
कार्यान्वकभारत सरकार
पोर्टल विकसित कियानेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरशन
उद्देश्यनौजवानों के कौशल को विकसित करना
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटskillindia.gov.in

स्किल इण्डिया पोर्टल उद्देश्य

पिछले कुछ दशकों में देश में रोज़गार की स्थिति कुछ विषम होने लगी थी। बढ़ती हुई बेरोज़गारी को देखते हुए सरकार ने स्किल इण्डिया योजना को शुरू किया है। इसी योजना की जानकारी को देने और नए उम्मीदवारों का पंजीकरण करने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है।

जो भी युवक इस अपने करियर को और अधिक प्रशिक्षण देकर एक नए पायदान पर ले जाने की इच्छा रखते है, उन्हें पोर्टल पर योजना की जानकारी को पाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। यह पोर्टल एक ओर नागरिको को रोज़गार पाने में सहायता देगा तो दूसरी ओर प्रशिक्षण पाने के बाद देश की भावी पीढ़ी आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगी।

स्किल इण्डिया योजना की कोर्स सूची

देश के किसी भी उम्मीदवार को इस योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के कोर्स के प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा –

  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम / Entrepreneurship Development Programmes: (महिला EDP, महिला सशक्तिकरण, CRR स्कीम इत्यादि)
  • स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (बढ़ई , एलेक्ट्रोप्लेटिंग, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि)
  • अन्य कौशल (सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना, क्लस्टर विकास, MSME की लोन स्ट्रेटिजी इत्यादि)
  • ट्रेनिंग का प्रशिक्षण (इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता को नई टेक्नोलॉजी के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है)
  • प्रबंधन और विकास कार्यक्रम (फाइनेंसियल एनालिसिस, मॉडर्न ऑफ़िस प्रैक्टिस, मार्केटिंग इत्यादि)

स्किल इण्डिया पोर्टल में पात्रताएँ

  • सिर्फ भारत की नागरिकता रखने वाले उम्मीदवार ही पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
  • पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया करने के लिए आपके पास सभी जरुरत प्रमाण-पत्र होने चाहिए।

स्किल इण्डिया पोर्टल में जरूरी प्रमाण-पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आईडी
  • निवास का प्रमाण-पत्र
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • आयु का प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो

स्किल इण्डिया पोर्टल की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार स्किल इण्डिया के अंतर्गत निर्धारित योग्यता एवं प्रमाण-पत्र रखते है उनको नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा –

स्किल इण्डिया पोर्टल ओपन करना

सबसे पहले आपने स्किल इण्डिया के आधिकारिक पोर्टल http://www.skillindia.gov.in को ओपन करना है।

‘I want to Skill My self’ विकल्प को चुने

skill india portal online registration login process and eligibility - choosing i want to skill myself

पोर्टल के होम पेज पर आपने “I want to Skill Myself” विकल्प को ओपन करना है।

डिटेल्स दर्ज़ करना

skill india portal online registration login process and eligibility - filling basic details form

अगले वेब पेज पर आपने ऑनलाइन फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारियों जैसे मूल सूचनाएँ, पता, वरीयता, सम्बंधित कार्यक्रम, रुचियाँ इत्यादि को दर्ज़ करना है।

फॉर्म सब्मिट करना

skill india portal online registration login process and eligibility - submit the form

ये सभी जानकारी दर्ज़ करने के बाद आपने आपने “Submit” बटन को दबाना है।

फॉर्म पूरा करना

ये सभी प्रक्रिया करने के बाद आपका पंजीकरण स्किल इण्डिया पोर्टल पर हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- निपुण भारत कार्यन्वयन प्रक्रिया

पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने स्किल इण्डिया के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर अपने “लॉगइन” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद नए वेब पेज के अंतर्गत आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज़ करके “Login” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

रिपोर्ट्स देखने का तरीका

  • सबसे पहले आप स्किल इण्डिया के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर “रिपोर्ट” विकल्प को चुन लें।
  • अब आपको रिपोर्ट्स का पेज मिलेगा।

सर्टिफाइड TOT/ TOA सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्किल इण्डिया की आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपने पोर्टल के होम पेज पर “लिस्ट ऑफ TOTTOA सर्टिफाइड ट्रेनर/ एक्ससीसेर” विकल्प को चुनना है।
  • नए वेब पेज में आपने केटेगरी, प्रमाण-पत्र प्रकार, देश, राज्य, सेक्टर, डोमेन, जॉब रोल, टीओटी स्टेट्स को चुनना है।
  • अब आपने ट्रेनर आईडी और चैनल नेम को दर्ज़ करके “Search” विकल्प को दबाना है।
  • सम्बंधित जानकारी आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

पोर्टल पर प्रशिक्षण प्रदाता की पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने स्किल इण्डिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर “Register As Training Provider” विकल्प को चुनना है।
  • ऑनलाइन फॉर्म में आपने अपना नाम, ईमेल एवं मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज़ करके “Register” बटन दबाना है।
  • इसके बाद आपका स्किल इण्डिया पोर्टल पर एक प्रशिक्षण प्रदाता (Training Provider) का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

स्किल इण्डिया के मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपने स्किल इण्डिया के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे के भाग पर आना है।
  • आपको नीचे की ओर कुछ विकल्प देखेंगे जिसमे से आपने अपनी जरुरत के अनुसार एक को चुनना है।
  • ये सभी विकल्प इस प्रकार से है – एक्सेसर एप्लीकेशन, एसेन्सेर एप्लीकेशन, टीसी एन्ड सीआई ऐप।
  • इनमें से एक विकल्प चुन लेने के बाद आपको एक वेब पेज प्राप्त होगा।
  • इस पेज में आपने “Install” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ये ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

स्किल इण्डिया पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएँ

  • ये पोर्टल देश के सभी नागरिको फायदा पहुँचायेगा।
  • उम्मीदवार घर से ही अपना पंजीकरण योजना में कर सकते है।
  • आपको पोर्टल पर अभ्यर्थी एवं प्रशिक्षक दोनों की डिटेल्स प्राप्त हो सकती है।
  • यह पोर्टल प्रशिक्षण केंद्र के विषय में जरूरी जानकरी देगा।
  • देश के नागरिक पोर्टल की सहायता से स्किल इण्डिया के प्रशिक्षण को पा सकेंगे।
  • सभी उम्मीदवार पोर्टल से अपना रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
  • देश में बढ़ रही बेरोज़गारी को योजना के पोर्टल से रोका जा सकेगा।
  • यह योजना नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करेगी।
  • रोज़गार मिलने के बाद देश की जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • स्किल इण्डिया योजना में 538 प्रशिक्षण पार्टनर्स एवं 10373 प्रशिक्षित केंद्र है।
  • योजना के माध्यम से अभी तक देश के करीबन 20.43 लाख से ज्यादा नागरिकों को ट्रेनिंग देने का काम हुआ है।
  • पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से ही लगभग 1.86 लाख उम्मीदवारों को नौकरी देने में सफलता मिली है।
  • ऑनलाइन वेबपोर्टल से काम करने वाले उम्मीदवारों के समय एवं पैसे में बचत होगी।

स्किल इण्डिया पोर्टल से जुड़े प्रश्न

स्किल इण्डिया पोर्टल क्या है?

इस पोर्टल को देश के नागरिको को अपनी रूचि के अनुसार काम में ट्रेनिंग देना है। इसके बाद को अपना या किसी संस्थान का काम करके आजीविका कर सकते है।

स्किल इण्डिया योजना का लाभ कौन ले सकते है?

इस स्कीम का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते है।

स्किल इण्डिया की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भारत सरकार की स्किल इण्डिया योजना की आधिकारिक वेबसाइट skillindia.gov.in है।

स्किल इण्डिया पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

स्किल इण्डिया पोर्टल में उम्मीदवार के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001239626 है।

Leave a Comment

Join Telegram