Baal Aadhaar: बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं तरीका डॉक्यूमेंट जानें

हमारे देश में आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 से हुई है परन्तु इसके प्रयोग एवं माँग को अब गति मिलने लगी है। आज लगभग प्रत्येक आवश्यक काम में व्यक्ति का आधार कार्ड को संलग्न करना एक अनिवार्य सी बात हो गयी है। आधार प्राधिकरण ने बच्चों के आधार कार्ड (Baal Aadhaar) की भी व्यवस्था कर दी है।

देश के कुछ अस्पतालों में तो जन्म से साथ आधार कार्ड के पंजीकरण की भी सुविधा मिल रही है। यद्यपि कोई भी माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र के बनने के बाद भी अपने बच्चे के आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आधार प्राधिकरण से बच्चों के लिए जारी होने वाले आधार को “बाल आधार” कहते है।

Baal Aadhaar: बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं तरीका डॉक्यूमेंट जानें
बच्चों के आधार कार्ड बनाने की जानकारी
लेख का विषयबाल आधार कार्ड
उद्देश्यबच्चों के आधार कार्ड बनाने की जानकारी
संबंधित विभागभारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण
लाभार्थीसभी नागरिक
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/

Baal Aadhaar: बच्चों का आधार कार्ड

बच्चों के आधार के लिए किसी भी प्रकार की आयु की सीमा नहीं रखी गयी है। चूँकि नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। अतः माता-पिता की आसानी के लिए कुछ अस्पताल आधार बनाने के लिए एक स्लिप भी देते है। आज के समय में आधार की उपयोगिता किसी भी आयु के नागरिक के लिए बहुत अधिक हो गयी है। बच्चे के थोड़ा बड़ा होने पर स्कूल में पंजीकरण एवं बैंक खाता खुलवाने में आधार अनिवार्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों के आधार कार्ड बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए। इस लेख के अंतर्गत आपको जानकारी मिलेगी कि बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं और इसके लिए कौन से प्रमाण पत्र ज़रुरी होंगे।

इसे भी पढ़े : E Aadhaar Card Download Online: आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड

जिन माता-पिता के बच्चे की आयु पाँच वर्ष से कम हैं और वह उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते है। वे निम्न बिंदुओं का ध्यान रखे –

  • 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बन सकता है।
  • इस प्रकार के बच्चों का बायो मेट्रिक नहीं होगा।
  • आधार बनाने में सिर्फ बच्चे की फोटो ली जाएगी।
  • माता-पिता में से किसी एक का आधार देना अनिवार्य है।
  • बच्चे की आयु पाँच वर्ष होने पर उसकी उँगलियों एवं आई स्कैन का बायो मेट्रिक देना होगा। इस प्रक्रिया के समय फोटो भी लिया जायेगा।
  • बच्चे के आयु 15 वर्ष पूर्ण होने पर यही प्रक्रिया फिर करवानी है।

बाल आधार के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र

5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए

  • बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति
  • माता-पिता में से एक का आधार कार्ड
  • केंद्र में दोनों प्रमाण पत्रों की मूल प्रति को सत्यापित करवाना है।

5 से 15 वर्ष आयु के बच्चे के लिए

  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति
  • बच्चे का कोई एक पहचान पत्र
  • विद्यालय का पहचान पत्र
  • संस्था के लेटरहेड पर बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • माता-पिता में से एक का मूल आधार कार्ड
  • राजपत्रिक अधिकारी/ तहसीलदार से लेटरहेड पर बच्चे का फोटोसहित पहचान प्रमाण पत्र।
पते के लिए प्रमाण की जानकारी
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • सांसद अथवा विधायक/ राजपत्रिक अधिकारी/ तहसीलदार के लेटरहेड पर बच्चे की फोटो सहित पता प्रमाण पत्र।
  • ग्राम पंचायत प्रमुख अथवा समान प्राधिकारी ( ग्रामीण इलाकों के लिए) से प्राप्त पता प्रमाण पत्र।

5 से 15 वर्ष के बच्चे का आधार कार्ड

5 से 15 वर्ष के बीच की आयु वाले बच्चों का आधार उसी प्रकार से प्रदान किया जाता है जिस प्रकार से वयस्कों का आधार कार्ड होता है। UIDAI ने इस उम्र के बच्चों एवं वयस्कों के आधार कार्ड में कोई फर्क नहीं रखा है। इस आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से है –

  • आधार बनाने की प्रक्रिया वयस्कों के समान होती है।
  • जमा किये जाने वाले प्रमाण पत्र भिन्न होते है।
  • 15 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर बच्चे के उँगलियों के निशान, आई स्कैन एवं फोटो का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करना है।
  • सभी मामलों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना है।
  • भविष्य में बायोमेट्रिक डेटा का मिलान ना होने पर फिर से बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होगा।

5 वर्ष के कम आयु के बच्चे का आधार बनाना

पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे की आधार पंजीकरण की प्रक्रिया वयस्कों की तुलना में थोड़ी भिन्न है। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए इस प्रकार से आवेदन करें –

  • अपने क्षेत्र के आधार नामांकन केंद्र में जाए, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से केंद्र खोजें।
  • वहाँ पर आधार नामांकन पत्र को भरे और उसमे अपने (माता-पिता में से एक) आधार नंबर की जानकारी भरे।
  • 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के आधार के लिए माता-पिता में से एक के आधार की जानकारी देना अनिवार्य है।
  • इसके बाद आपके बच्चे की फोटो लेंगे।
  • आवासीय पता एवं बायोमेट्रिक जानकारी माता-पिता के आधार कार्ड से ली जाएगी।
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करें।
  • आधार कार्ड के सफल पंजीकरण के बाद एक पंजीकरण स्लिप आपको दी जाएगी।
  • ऑनलाइन आधार कार्ड बनने की जानकारी स्लिप पर लिखे “Enrollment Number” से प्राप्त होगी।
  • आपको बच्चे का आधार कार्ड 90 दिनों के भीतर प्राप्त हो जायेगा।Baal Aadhaar__adhaar form

5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनाना

5 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को निम्न बिंदुओं में समझ सकते है –

  • सबसे पहले अपने नज़दीक के आधार नामांकन केंद्र में जाये।
  • वहाँ से आधार पंजीकरण आवेदन पत्र प्राप्त करे।
  • आपके पास बच्चे के लिए पता प्रमाण पत्र ना होने पर आप अपना आधार नंबर एवं जानकारी फॉर्म में भरें।
  • आवेदन पत्र के साथ ज़रुरी प्रमाण पत्रों को संलग्न करके जमा कर दें।
  • आपके बच्चे का बायोमेट्रिक डाटा (10 उँगलियों के निशान एवं आई स्कैन) उपलब्ध करवाए।
  • सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर एक एकनॉलेजमेन्ट स्लिप तैयार की जाएगी।
  • आपको इस स्लिप के अंतर्गत एनरोलमेंट आईडी, एनरोलमेंट संख्या एवं एनरोलमेंट का समय-तिथि प्राप्त होंगे।
  • अपने बच्चे के आधार कार्ड की स्थिति जानने के लिए एनरोलमेंट संख्या की सहायता ले।
  • बच्चे का आधारकार्ड विभाग के द्वारा 90 दिनों के अंदर दिए पते पर पहुँच जायेगा।
    • बच्चे की आयु 15 वर्ष हो जाने पर एक बार फिर से बायोमेट्रिक अपडेट एवं फोटो देने की प्रक्रिया होगी।Baal Aadhaar__adhaar card for minor

बाल आधार कार्ड संबंधित प्रश्न

बाल आधार कार्ड कैसे बनाये?

सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से अपने पास के आधार कार्ड नामांकन केंद्र का पता करें और आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

रजिस्टर मोबाइल नंबर से क्या अर्थ है?

आपके आधार नंबर पर दिया गया मोबाइल नंबर ही रजिस्टर नंबर है।

आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का कैसे पता करें?

इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और My Account सेक्शन में आधार सर्विस विकल्प में वेरीफाई आधार नंबर को चुनकर मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।

आधार संबंधित अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आधार कार्ड के सम्बन्ध में कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram