एमपी जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्ग की विशेष जाति समूह के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक आवश्यक सरकारी दस्तावेज है। इससे नागरिक जाति या वर्ग को प्रमाणित किया जाता है। राज्य के सभी वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग) के स्थाई निवासी नागरिक आवेदन करके बनवा सकते हैं।
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। जिससे अब बिना कार्यालय जाए घर बैठे ही प्रमाण-पत्र का आवेदन कर सकते है। राज्य के जिन नागरिकों का एमपी जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है वह ऑनलाइन माध्यम से एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इस लेख में आपको एमपी जन्म प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया, जरुरी दस्तावेज और इसके लाभ की पूरी जानकारी मिलेगी।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
एमपी जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा उपलब्ध होने से नागरिकों के लिए इसे बनवाना और भी आसान हो गया है। जाति प्रमाण पत्र सभी नागरिकों के पास होना चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नागरिकों के लिए जाति प्रमाण पत्र बेहद आवश्यक होता है। जिससे उन्हें सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ, सरकारी नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके कर सकते हैं। इससे उनके समय की भी बचत हो सकेगी और उन्हें कार्यालय की लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पडेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल भी तैयार किया है।
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन हाईलाइट
आर्टिकल | मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान करना |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाइट | http://mpedistrict.gov.in/ |
एमपी जाति प्रमाण पत्र की विशेषताएँ और लाभ
- जाति प्रमाण पत्र से नागरिक अपनी जाति का प्रमाण प्रदान कर सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- स्कूल व कॉलेज में बच्चों के एडमिशन और छात्रवृत्ति जैसी बहुत सी योजनाओं के लाभ लेने में ये काम आएगा।
- राज्य के नागरिक अब घर बैठे ही ऑनलाइन सुविधा से जाति प्रमाण पत्र आवेदन कर सकेंगे।
- ऑनलाइन प्रक्रिया से नागरिकों के समय व पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
- एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के नागरिक सरकारी नौकरी में आरक्षण व आयु सीमा में छूट का लाभ मिलता है।
- छात्रों को स्कूल और कॉलेज की फीस पर भी छूट दी जाती है।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र की पात्रताएँ
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो।
- राज्य के सभी वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य) वर्ग के नागरिक पात्र होंगे।
- नागरिक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हो।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (पैनकार्ड)
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दसवीं की मार्कशीट
- बारहवीं की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज में ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएँ के सेक्शन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी प्रमाण पत्र, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र के विकल्प दिखेंगे।
- आप अपनी श्रेणी अनुसार अपने वर्ग का चयन करें ।
- अगले पेज में Online के आगे “Apply” विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर सिटीजन लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फॉर्म में अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर “लॉगिन” ऑप्शन क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एमपी जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, व्यवसाय, माता-पिता का नाम आदि भरे।
- माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर दे।
- फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी पढ़कर फॉर्म “सबमिट” कर दे।
- इस तरह आपकी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले अपने नजदीकी तहसील या संबंधित कार्यालय में जाएँ।
- कार्यालय में अपने सभी दस्तावेजों को अवश्य साथ ले जाएँ।
- आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी भर दें।
- जानकारी भरकर उससे संबंधित दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अपने फॉर्म की पूरी जाँच करके उसे कार्यालय में ही जमा करवा दे।
- इस तरह आपकी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी जाति प्रमाण पत्र के आवेदन स्टेटस देखना
- सबसे पहले लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज में “आवेदन की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन स्थिति को तीन माध्यम पंजीकरण नंबर से, मोबाइल नंबर या डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट से देख सकेंगे।
- यदि आप पंजीकरण नंबर से स्थिति की जाँचना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण नंबर और कैप्चा कोड भरकर “खोजें” विकल्प क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर से स्थिति जाँचने के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें वहीँ डिजिटल हस्ताक्षर के लिए पंजीयन क्रम प्रवष्टि, कैप्चा कोड भरकर “खोजें” विकल्प को क्लिक करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से जुड़े प्रश्न
एमपी जाति प्रमाण पत्र के क्या लाभ है ?
एमपी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक इसका उपयोग बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए, एडमिशन फीस में छूट, छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के साथ सरकारी नौकरियों में नागरिकों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट का भी लाभ भी मिलता है।
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के लिए कितना शुल्क देना होगा ?
यदि आप ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करते हैं तो आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन सीएससी से आवेदन करने पर 40 रूपये के शुल्क देना होगा।
ऑफलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं ?
ऑफलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु आपको अपने नजदीकी तहसील या संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमे सभी जानकारी भरनी होगी और दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को कार्यालय में ही जमा कर देना होगा।
एमपी जाति प्रमाण पत्र का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
एमपी जाति प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी या समस्या के लिए आवेदक इसकी ईमेल आईडी : [email protected] पर ईमेल भेज सकते है।