मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 मार्च 2021 में की थी। इस योजना में बेरोज़गारो को मदद से लोन देते है। नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में इस योजना को आरम्भ करने की घोषणा की गई थी।
मध्य प्रदेश के युवाओं को इस योजना में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध मिलेगा। मिले ऋण की मदद से लाभार्थी नागरिक अब खुद का स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगे।
एमपी उद्यम क्रांति योजना क्या है, इसके क्या लाभ है, क्या पात्रता है, ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा, आवेदन की स्थिति कैसे देखे ये सब जानकारी इस लेख से मिलेगी।
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना
सरकार से बैंक को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में दिए जाने वाले लोन की गारंटी दी जाएगी। जिसका मतलब है कि आवेदनकर्ता को लोन के लिए किसी भी तरह की गारंटी बैंक को नहीं देनी होगी। साथ ही आवेदनकर्ताओं को मध्य प्रदेश सरकार से इस ऋण पर ब्याज़ सब्सिडी भी दी जाएगी। मध्य प्रदेश के वंचित वर्ग के नागरिक एमपी समग्र पोर्टल से आईडी बनवाकर बहुत से स्कीमो का लाभ ले सकते है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
योजना का नाम | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 |
उद्देश्य | स्वरोजगार में नागरिकों की मदद करना |
लाभ | युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https:/samast.mponline.gov.in |
उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया है। योजना की शुरुवात राज्य के युवाओं को स्वरोजग़ार देने के लिए हुई है। उद्यम और सेवा क्षेत्र के लोगों को ऋण पर 3% ब्याज़ अनुदान मिलेगा। लाभार्थी आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच हो। योजना का लाभ करीब 1 लाख युवाओं को मिलेगा। योजना के लोन की गारंटी सरकार प्रदान करेगी।
एमपी क्रांति योजना उद्देश्य
योजना से सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। राज्य के बेरोज़गार युवाओं को योजना से लोन दिया जाएगा। अब वे अपना स्वरोजगार कर सकेंगे और सरकार लोन सब्सिडी भी प्रदान करेगी। योजना से प्रदेश में बेरोजगारी कम होगी और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। योजना से राज्य में रोजगार वृद्धि होगी । ऐसे योजना का उद्देश्य राज्य और नागरिको का विकास है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लाभ तथा विशेषताएं
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभांरभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।
- योजना से बेराजगार युवाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने का लोन मिलेगा।
- लोन पर ब्याज सब्सिडी भी लाभार्थी को प्रदान होगी।
- सरकार के इस लोन पर किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
- सभी बेराजगार इस योजना का लाभ उठा सकतें है।
- योजना से प्रदेश में बेरोज़गारी कम होगी।
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से योजना में आवेदक को लाभ राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना में जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जरुरी पात्रताएँ
- मध्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिक ही लाभार्थी होंगे।
- आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में डिफॉल्टर ना हो।
- न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक के पास बैंक खाता हो।
- परिवार की वार्षिक आय ₹1,20,000 या इससे कम हो।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाए।
- होमपेज में “आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज में “CREATE NEW PROFILE” लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने “आवेदक प्रोफाइल” पेज खुलेगा।
- यहाँ मांगी गई जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंध, संबंधित का नाम, वर्ग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “प्रोफाइल बनाएं” बटन पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना विकल्प पर क्लिक कर दे।
- आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें।
- इसी प्रकार से योजना में आवेदन कर सकेंगे।
बैंकर्स लॉगिन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर “बैंकर्स लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन फॉर्म में यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Login” बटन दबाएँ।
- इस प्रकार से बैंकर्स लॉगिन कर पाएंगे।
आवेदन की स्थिति देखना
- सबसे पहले उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर “आवेदन की स्थिति देखें” विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके “लॉगिन” करना है।
- अब “आवेदन की स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “अपना रेफेरेंस नंबर” दर्ज करके “SEARCH” विकल्प पर क्लिक करे।
- आपकी आवेदन स्थिति आपके सामने होगी।
पोर्टल पर लॉगिन करना
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “लॉगिन” विकल्प क्लिक करें।
- नए पेज में एप्लिकेंट लॉगिन के अंतर्गत अपना “रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि” दर्ज करें।
- इसके बाद “continue” बटन पर क्लिक करें।
- डिटेल्स सही होने पर आप लॉगिन होंगे।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करें” विकल्प पर क्लिक करना है।
- नए पेज मे भी “शिकायत दर्ज करें” बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर “ग्रीवेंस फॉर्म” आएगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करके “submit” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसी प्रकार आप शिकायत दर्ज कर सकतें हैं।
शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “शिकायत दर्ज करें” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद “लॉग-इन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना “कंप्लेंट रेफेरेंस नंबर” दर्ज करके “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
- आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकतें हैं।
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर
एमपी उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in हैं।
क्या मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं ?
जी, हाँ आप योजना में वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के उद्देश्य क्या है ?
एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित मिलेगा। बेरोज़गार युवाओं को लोन मुहैया दिया जाएगा। अब वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। योजना से प्रदेश की बेरोजगारी में कमी होगी।
क्या मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना पोर्टल से आवेदन स्थिति जान सकतें है ?
जी हाँ, योजना में आवेदन कर लेने के बाद आप पोर्टल से अपने आवेदन की स्थिति जान सकतें हैं।
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना में किसी प्रकार समस्या अथवा शंका होने पर आप हेल्पलाइन नम्बर 0755-6720200 पर संपर्क कर सकते है।