मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल । MP Samagra Portal । SSSM ID समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी
MP Samagra ID List । मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल।
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल :- मध्य प्रदेश सरकार राज्य के सभी नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से समग्र पोर्टल पर SSSM ID बनवाने की सुविधा प्रदान कर रही है। जिसके लिए राज्य के जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों व उनके परिवार को बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का आरम्भ किया गया है। MP Samagra Portal पर नागरिक किस प्रकार आवेदन कर सकेंगे, इससे उन्हें क्या लाभ प्राप्त होंगे और आवेदन के लिए उनकी क्या पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

SSSMID – मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल
SSSM ID के अंतर्गत पंजीकृत नागरिकों का पूरा डाटा पारदर्शी तरीके से सेव किया जाता है, जिसके लिए राज्य के हर व्यक्ति को MP Samagra Portal पर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है। जिसके माध्यम से ही वह समग्र आईडी (SSSMID) प्राप्त कर इसका इस्तेमाल अपने पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं। और सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Madhya Pradesh SSSM ID : Details
आर्टिकल | (SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल |
शुरुआत की गई | एमपी सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
सम्बंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | समग्र आईडी द्वारा नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करना |
योजना श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
समग्र आईडी प्रकार | दो प्रकार की |
आधिकारिक वेबसाइट | samagra.gov.in |
मध्य प्रदेश आय, जाति & निवास प्रमाण पत्र
MP Samagra Portal में समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की लिस्ट :-
क्रम संख्या | समूह | समूह के अंतर्गत | समूह प्रमुख |
1 | प्रथम समूह | प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायता | प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग |
2 | द्वितीय समूह | छात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन | प्रमुख सचिव , आदिम जाति कल्याण विभाग |
3 | तृतीय समूह | पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टि | प्रमुख सचिव , सामाजिक न्याय विभाग |
4 | चतुर्थ समूह | पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के माध्यम से राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदान करना | सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग |
MP Samagra Portal के तहत समग्र मिशन हेतु निम्नांकित व्यापक उद्देश्य
- SSSM ID एवं सहायता राशि की दरों का निर्धारण।
- नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाना।
- पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से समग्र पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध करवाना।
- पोर्टल पर उपलब्ध योजना एवं कार्यक्रम से संबंधित जानकारियों का प्रचार प्रसार करना।
Samagra Portal – समग्र पोर्टल आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल – SSSMID पोर्टल के माध्यम से सरकार नागरिकों को घर बैठे ही ऑनलइन सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल आईडी बनाने का अवसर प्रदान करवा रही है। जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक व उनके परिवार की सभी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज हो सकेगी। इससे राज्य के वह सभी पात्र नागरिक जो सरकार द्वारा दी जारी रही योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
वह सभी विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड बनवाना, छात्रवृत्ति का लाभ, बच्चे की शिक्षा के लिए सहायता, बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार, कमजोर परिवार की कन्या के लिए विवाह सहायता आदि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिसके लिए नागरिकों को समग्र आईडी (SSSMID) बनाना आवश्यक होगा, इसके लिए वह पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।
SSSM ID समग्र आईडी क्या है
SSSM ID यानी समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एक ऐसी आईडी है, जिसका उपयोग राज्य के हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है। जिस तरह देश में आधार कार्ड हर व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर सरकारी योजनओं या व्यक्ति की नागरिकता दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं में राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्धा, निराश्रित, विकलांग नागरिकों को लाभ प्राप्त करने हेतु उनके पास समग्र आईडी (SSSMID) का होना भी आवश्यक है।
ग्राम पंचायत समग्र आईडी समग्र आईडी के माध्यम से नागरिकों व उनके परिवार की पूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाती है। जिससे परिवार के सभी सदस्यों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत परिवार के सदस्यों को दो तरह की आईडी जारी करवाई जाती है, पहली परिवार के हर सदस्य के लिए और दूसरी सम्पूर्ण परिवार के लिए जिसके द्वारा ही आवेदक सभी सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के पात्र माने जाते हैं।
समग्र आईडी के प्रकार
प्रकार | समग्र आईडी |
परिवार समग्र आईडी | यह आईडी परिवार के पूरे सदस्यों के लिए बनाई जाती है, जिसे परिवार आईडी भी कहा जाता है, ये आईडी पूरे 8 अंकों की होती है। |
सदस्य समग्र आईडी | यह आईडी परिवार के सभी सदस्यों के लिए बनाई जाती है, यह आईडी केवल उन परिवार के सदस्यों को जारी की जाती है जिनका पंजीकरण परिवार सदस्य के रूप में करवाया जाता है, जो की पूरे 9 अंकों की होती है। |
मध्य प्रदेश आय, जाति & निवास प्रमाण पत्र
समग्र आईडी के लाभ एवं विशेषताएँ
एमपी समग्र आईडी समग्र आईडी बनवाने वाले नागरिक ही सरकार द्वारा जारी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिसके माध्यम से पात्र लाभार्थियों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- समग्र आईडी द्वारा राज्य के सभी नागरिक सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- राज्य के नागरिक अब ऑनलाइन माध्यम से समग्र पोर्टल पर आवेदन कर ग्राम पंचायत समग्र आईडी के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
- मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल के अंतर्गत राज्य के नागरिकों का सारा डाटा पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से दर्ज कर लिया जाएगा।
- नागरिकों को दी जाने वाली समग्र आईडी परिवार कार्ड में सभी सदस्यों का नाम, पिता का नाम, जाति, आपका व्यवसाय, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज की गई होती है।
- समग्र पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को समग्र आईडी बनवाने के लिए अब सरकारी कार्यलयों में अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- पोर्टल द्वारा राज्य के जरुरतमंद नागरिकों जैसे तक विकलांग, गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित नागरिकों को तक सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं का लाभ पारदर्शी रुप में पहुँचाया जा सकेगा।
- पोर्टल पर पंजीकृत नागरिक अपनी आईडी का उपयोग अपने पहचान पत्र के साथ-साथ विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलवाने, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने व आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।
- ग्राम पंचायत समग्र आईडी के इस्तेमाल से राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
- पोर्टल के माध्यम से योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ सकेगी, जिससे कोई भी पात्र नागरिक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेंगे।
MP समग्र आईडी बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
1. आवेदक का आधारकार्ड | 5. हाई स्कूल मार्कशीट |
2. पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड) | 6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
3. राशन कार्ड | 7. मोबाइल नंबर |
4. निवास प्रमाण पत्र | 8. बैंक की पासबुक |
एमपी समग्र सामजिक सुरक्षा योजना में आने वाली योजनाएँ :-
1. | एमपी शहरी घरेलू कामकामी महिला कल्याण योजना |
2. | एमपी भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के संचालित योजना |
3. | पंडित दीनदयाल अन्तोदय उपचार योजना |
4. | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मजदुर सुरक्षा योजना |
5. | एमपी हम्माल एवं तुलवाती कल्याण योजना |
6. | छात्रवृत्ति, पेंशन योजनाएँ |
7. | आम आदमी बीमा योजना/जनश्री बीमा योजना |
8. | मुख्यमंत्री कन्यादान योजना |
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का उद्देश्य
समग्र पोर्टल द्वारा पारदर्शी तरीकों से नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा और राज्य का कोई भी जरुरत मंद नागरिक योजना के लाभ उठाने से वंचित ना रह जाए इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा समग्र पोर्टल का आरम्भ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक खुद को पंजीकृत कर घर बैठे ही आसानी से योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे।
जिससे उन्हें कार्यालयों की लम्बी कतारों में अपना समय व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इससे पोर्टल पर नागरिकों का सारा डाटा होने से राज्य के सभी पात्र नागरिक व उनके परिवार अपनी समग्र आईडी का इस्तेमाल कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे राज्य में कमजोर व गरीब नागरिकों कोसरकार का सहयोग मिल सकेगा और उनकी स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।
MP समग्र पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
मध्य प्रदेश पोर्टल पर समग्र आईडी बनवाने के लिए जो नागरिक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको समग्र में परिवार सदस्य/पंजीकृत करें के सेक्शन में परिवार को पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपके पते का विवरण, परिवार के मुखिया का विवरण, दस्तावेज अपलोड करना, सदस्य का नाम जोड़ना आदि सही से फॉर्म में भरना होगा।
- जिसके बाद सारी जानकारी फॉर्म में भर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
एमपी पोर्टल पर लॉगिन ऐसे करें
पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर login form खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको आपने यूजर नेम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प में क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी समग्र आईडी प्रोफाइल की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदक ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदक अपने जिला या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर वहाँ से कर्मचारी द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके उसमे दस्तावेजों को अटैच करके कार्यालय में ही जमा करवा देना होगा। इस तरह आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नवीन/ अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें
नवीन/ अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाया देंगे जैसे :-
- जिसमे से आप अपनी आवश्यकता अनुसार जिस भी विकल्प का चयन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगले पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके उसे सबमिट कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्यकी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची
परिवार समग्र आईडी डाउनलोड ऐसे करे
समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको समग्र आईडी जाने के लिंक में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
- जिनमे से आपको परिवार आईडी से के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज में परिवार आईडी के आठ नंबर दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- अब आपको देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिवार समग्र आईडी खुलकर आ जाएगी।
- जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।
एमपी पोर्टल समग्र परिवार सूची ऐसे देखें
पोर्टल पर समग्र परिवार सूची देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको सर्च फॅमिली या एड फैमिली मेंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको जिला, लिंग, स्थानीय निकाय, नाम, अन्य जानकारी आदि सही से दर्ज करनी होगी।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने समग्र परिवार सूची खुलकर आ जाएगी।
MP समग्र पोर्टल पर वार्ड के तहत कालोनियों की सूची को कैसे देखें :-
- सबसे पहले आप एमपी समग्र की आधिकारीक वेबसाईट samagra.gov.in पर जाएँ ।
- इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पर नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के तहत “वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । इस नए पेज पर अपने जिले , नगर निगम , जोन और वार्ड की जानकारी को भरें ।
- इसके बाद कैपचा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वार्ड की कॉलोनियों की लिस्ट आ जाएगी । इस तरह से आप समग्र पोर्टल पर वार्ड कॉलोनियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
पोर्टल में ग्राम/वार्ड की ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखना
- सबसे पहले आप एमपी समग्र की आधिकारीक वेबसाईट samagra.gov.in पर जाएँ ।
- इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पर नगरीय निकाय :- कॉलोनी/वार्ड खोजें के तहत ग्राम पंचायत के अंतर्गत “ग्राम/वार्ड की सूची देखें” लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- अब इसके बाद ओपन हुए नए पेज पर अपने जिले, ग्राम पंचायत और लोकल बॉडी आदि की डिटेल्स को की जानकारी भरें।
- इसके बाद “View List” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्राम वार्ड से संबंधित ग्राम पंचायत समग्र आईडी सूची की लिस्ट आ जाएगी ।
समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट ऐसे करें ?
समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको Samagra BPL Card प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको सारी जानकारी भरकर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देना होगा।
- इसके बाद आपको देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने समग्र बीपीएल कार्ड सूची खुलकर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल से सदस्य कार्ड प्रिंट ऐसे करें ?
Samagra Sadasya Card प्रिंट करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर इसे प्रिंट करवा सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको एमपी समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने समग्र सदस्य आईडी खुलकर आ जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Samagra ID Profile Update Aise Karen
समग्र आईडी प्रोफाइल देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसमे आप समग्र पोर्टल में दी गई चीजें अपडेट कर कर सकेंगे जो कुछ इस प्रकार है:-
- e-KYC के माध्यम से
- नाम अपडेट करें
- जन्म तिथि अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लीकेट सदस्य पहचाने
- अनुरोध रिक्वेस्ट सर्च करें अपडेट
- परिवार की अनुरोध (रिक्वेस्ट) सर्च अपडेट करें
समग्र पोर्टल पर डूप्लीकेट परिवार की पहचान कैसे करें :-
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की समग्र की आधिकारीक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन के अंदर “डूप्लीकेट परिवार की पहचान करें “ का लिंक दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- ओपन हुए इस नए पेज पर अपनी फर्स्ट फैमिली आईडी और सेकंड फैमिली आईडी की जानकारी को दर्ज करें । इसके बाद “Get Family Details” के बटन पर क्लिक करें ।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डूप्लीकेट फैमिली की सभी डिटेल्स आ जाएगी । इस तरह से आप समग्र पोर्टल पर डूप्लीकेट परिवार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
MP समग्र पोर्टल पर सदस्य की जानकारी अपडेट करने के लिए आवेदन कैसे करें :-
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की समग्र की आधिकारीक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन के अंदर ” सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन / रीक्वेस्ट सर्च करें ” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
- अब इसके बाद ओपन हुए नए पेज पर अपना मोबाईल नंबर और कैपच कोड डालकर “Get Member Details” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सदस्य की डीटेल आ जाएगी । डिटेल्स आने के बाद “Edit” के लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें। तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें ।
- इसके बाद “Update” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें । इस तरह से आपकी समग्र पोर्टल पर सदस्य की जानकारी को अपडेट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
MP समग्र पोर्टल पर परिवार की डिटेल्स अपडेट करने की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की समग्र की आधिकारीक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।
- वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन के अंदर “परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन / रीक्वेस्ट सर्च करें ” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें। तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें ।
- इसके बाद “Update” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें । इस तरह से आपकी समग्र पोर्टल पर परिवार की जानकारी को अपडेट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।
एमपी समग्र पोर्टल से जुड़े प्रश्न/ उत्तर
एमपी समग्र आईडी क्या है ?
(SSSM ID) समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जारी की गई आईडी है, जिसका इस्तेमाल नागरिक अपने पहचान पत्र के तौर पर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।
एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in है।
MP समग्र पोर्टल पर कौन-कौन से नागरिक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे ?
MP समग्र पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिक अपनी समग्र आईडी बनवाने के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।
क्या समग्र आईडी बनवाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है ?
जी हाँ ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक अपने नजदीकी जिला व ग्राम पंचायत के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।
समग्र आईडी द्वारा नागरिक कौन कौन से लाभ प्राप्त कर सकेंगे ?
राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जो बेरोजगार हैं, या सरकार द्वारा जारी योजना के माध्यम से रोजगार या पेंशन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, वह सभी अपनी समग्र आईडी का इस्तेमाल पेंशन का लाभ प्राप्त करने, अपने बीपीएल कार्ड बनवाने व बच्चों के लिए छात्रवृत्ति आदि का लाभ देने के लिए कर सकेंगे।
एमपी समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
एमपी समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समग्र आईडी के लिए आवेदन करने हेतु कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक होंगे ?
इस के लिए आवेदक का आधारकार्ड , हाई स्कूल मार्कशीट , पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , राशन कार्ड , मोबाइल नंबर , निवास प्रमाण पत्र , बैंक की पासबुक।
समग्र आईडी में नाम कैसे चेक करें ?
समग्र आईडी में नाम चेक करने के लिए आप को पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आप अपनी आईडी देख सकते हैं। कृपया विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़ें।
एमपी समग्र पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
समग्र पोर्टल के कार्यालय का पता:-
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर , भोपाल (मध्यप्रदेश)
समग्र पोर्टल की सुझाव एवं शिकायत हेतु आधिकारीक ईमेल आईडी :-
mdcmsssm@gmail.com
समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर :-
0755- 2558391