मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल : (SSSM ID) MP Samagra ID List ऑनलाइन डाउनलोड

मध्य प्रदेश सरकार ने सभी नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से समग्र पोर्टल पर SSSM ID बनवाने की सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य के जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों व उनके परिवार को बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ इस पोर्टल से मिल रहा है।

इस लेख में समग्र पोर्टल, इसकी आवेदन प्रक्रिया, मिलने वाले लाभ, जरुरी पात्रता व दस्तावेजों इत्यादि से जुडी सभी जानकारी दे रहे है।

SSSM ID MP Samagra ID List - मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की जानकारी
SSSM ID MP Samagra ID List

Table of Contents

SSSMID – मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल में पंजीकृत नागरिकों का पूरा डाटा पारदर्शी तरीके से सेव करते है। राज्य के हर व्यक्ति को एमपी समग्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है। इससे ही वह समग्र आईडी पाकर इसका इस्तेमाल अपने पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं।

इस आईडी से उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। मध्य प्रदेश के नागरिक अपना आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन से बनवा सकते है।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल हाईलाइट

आर्टिकल (SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल
सम्बंधित विभागसमाज कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य समग्र आईडी द्वारा नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करना
समग्र आईडी प्रकार दो प्रकार
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

समग्र पोर्टल में समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की लिस्ट :-

क्रम संख्या समूह समूह के अंतर्गत समूह प्रमुख
1प्रथम समूह प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायताप्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
2द्वितीय समूह छात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहनप्रमुख सचिव , आदिम जाति कल्याण विभाग
3तृतीय समूह पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टिप्रमुख सचिव , सामाजिक न्याय विभाग
4चतुर्थ समूह पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के माध्यम से राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदान करना सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

समग्र पोर्टल के तहत समग्र मिशन हेतु निम्नांकित व्यापक उद्देश्य

  • SSSM ID एवं सहायता राशि की दरों का निर्धारण।
  • नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाना।
  • पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से समग्र पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध करवाना।
  • पोर्टल पर उपलब्ध योजना एवं कार्यक्रम से संबंधित जानकारियों का प्रचार-प्रसार करना।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल समग्र पोर्टल आवेदन करना

समग्र पोर्टल से सरकार नागरिकों को घर बैठे ही ऑनलाइन सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल आईडी बनाने का अवसर प्रदान करवा रही है। जिससे राज्य के नागरिक व उनके परिवार की सभी डिटेल्स समग्र पोर्टल पर दर्ज हो सकेगी।

इससे राज्य के वह सभी पात्र नागरिक जो सरकार द्वारा दी जारी रही योजना में लाभ पाने के लिए पात्र हैं। वह सभी विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड बनवाना, छात्रवृत्ति का लाभ, बच्चे की शिक्षा के लिए सहायता, बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार, कमजोर परिवार की कन्या के लिए विवाह सहायता आदि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इसके लिए नागरिकों को समग्र आईडी बनाना आवश्यक होगा। इसके लिए वह पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी यानी समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एक ऐसी आईडी है जिसका उपयोग राज्य के हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जिस तरह देश में आधार कार्ड हर व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर सरकारी योजनओं या व्यक्ति की नागरिकता दर्शाने के लिए इस्तेमाल होता है।

इसी तरह से मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं में राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्धा, निराश्रित, विकलांग नागरिकों को लाभ प्राप्त करने हेतु उनके पास समग्र आईडी का होना भी आवश्यक है।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी समग्र आईडी से नागरिकों व उनके परिवार की पूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज होती है। इससे परिवार के सभी सदस्यों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत परिवार के सदस्यों को दो तरह की आईडी जारी करवाई जाती है।

पहली परिवार के हर सदस्य के लिए और दूसरी सम्पूर्ण परिवार के लिए जिसके द्वारा ही आवेदक सभी सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के पात्र माने जाते हैं।

समग्र आईडी के प्रकार

प्रकार समग्र आईडी
परिवार समग्र आईडी यह आईडी परिवार के पूरे सदस्यों के लिए बनाई जाती है, जिसे परिवार आईडी भी कहा जाता है, ये आईडी पूरे 8 अंकों की होती है।
सदस्य समग्र आईडी यह आईडी परिवार के सभी सदस्यों के लिए बनाई जाती है। यह आईडी केवल उन परिवार के सदस्यों को जारी की जाती है जिनका पंजीकरण परिवार सदस्य के रूप में करवाया जाता है जो कि पूरे 9 अंकों की होती है।

समग्र आईडी के लाभ एवं विशेषताएँ

  • समग्र आईडी द्वारा राज्य के सभी नागरिक सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • नागरिक अब ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर आवेदन कर ग्राम पंचायत समग्र आईडी के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
  • मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल में राज्य के नागरिकों का सारा डाटा पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से दर्ज होगा।
  • समग्र आईडी परिवार कार्ड में सभी सदस्यों का नाम, पिता का नाम, जाति, आपका व्यवसाय, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज की गई होती है।
  • समग्र पोर्टल से नागरिकों को समग्र आईडी बनवाने के लिए अब सरकारी कार्यलयों में अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • पोर्टल द्वारा राज्य के जरुरतमंद नागरिकों जैसे – विकलांग, गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित नागरिकों तक सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं का लाभ पारदर्शी रुप में पहुँचेगा।
  • पोर्टल पर रजिस्टर्ड नागरिक अपनी आईडी का उपयोग अपने पहचान पत्र के साथ-साथ विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलवाने, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने व आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।
  • ग्राम पंचायत समग्र आईडी के इस्तेमाल से राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल से योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ सकेगी जिससे कोई भी पात्र नागरिक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेंगे।

समग्र आईडी बनवाने में जरुरी दस्तावेज

1. आवेदक का आधारकार्ड 5. हाई स्कूल मार्कशीट
2. पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड) 6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. राशन कार्ड 7. मोबाइल नंबर
4. निवास प्रमाण पत्र 8. बैंक की पासबुक

एमपी समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना में आने वाली योजनाएँ

1. एमपी शहरी घरेलू कामकामी महिला कल्याण योजना
2. एमपी भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के संचालित योजना
3.पंडित दीनदयाल अन्तोदय उपचार योजना
4. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मज़दूर सुरक्षा योजना
5. एमपी हम्माल एवं तुलवाती कल्याण योजना
6. छात्रवृत्ति, पेंशन योजनाएँ
7. आम आदमी बीमा योजना/ जनश्री बीमा योजना
8.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का उद्देश्य

समग्र पोर्टल द्वारा पारदर्शी तरीकों से नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा और राज्य का कोई भी जरुरत मंद नागरिक योजना के लाभ उठाने से वंचित ना रह जाए इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा समग्र पोर्टल का आरम्भ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक खुद को पंजीकृत कर घर बैठे ही आसानी से योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे।

जिससे उन्हें कार्यालयों की लम्बी कतारों में अपना समय व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इससे पोर्टल पर नागरिकों का सारा डाटा होने से राज्य के सभी पात्र नागरिक व उनके परिवार अपनी समग्र आईडी का इस्तेमाल कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे राज्य में कमजोर व गरीब नागरिकों कोसरकार का सहयोग मिल सकेगा और उनकी स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।

एमपी समग्र पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करना

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज मे समग्र में परिवार सदस्य/पंजीकृत करें के सेक्शन में “परिवार को पंजीकृत करें” विकल्प पर क्लिक करें।एमपी-समग्र-पोर्टल-ऑफिसियल
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स जैसे पते का विवरण, परिवार के मुखिया का विवरण, दस्तावेज अपलोड करना, सदस्य का नाम जोड़ना आदि दर्ज़ करें। एमपी-समग्र-आईडी-रेजिस्ट्रेशन
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दे।

एमपी पोर्टल पर लॉगिन करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • लॉगिन फॉर्म में अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” बटन क्लिक कर दे।समग्र-पोर्टल-लॉगिन
  • ऐसे लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एमपी समग्र आईडी प्रोफाइल की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदक ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अपने जिला या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर वहाँ से कर्मचारी द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके उसमे दस्तावेजों को अटैच करके कार्यालय में ही जमा करवा देना होगा। इस तरह आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नवीन/ अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर “नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य” विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाया देंगे जैसे :-
    • नवीन/अस्थाई पंजीकृत सदस्य
    • नवीन/अस्थाई पंजीकृत परिवार
    • अस्थाई परिवार आईडी से
    • अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से
    • मोबाइल नंबर से
  • जिसमे से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करना होगा।
  • अगले पेज मे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके उसे “सबमिट” कर दे।
  • जिसके बाद नवीन/ अस्थाई परिवार/ सदस्य की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

परिवार समग्र आईडी डाउनलोड करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “समग्र आईडी जाने” लिंक में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। परिवार-समग्र-आईडी-जाने
  • जिनमे से “परिवार आईडी से” विकल्प पर क्लिक करें। समग्र-परिवार-आईडी-जाने
  • अगले पेज में परिवार आईडी के आठ नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करके “देखें” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर परिवार समग्र आईडी आ जाएगी।
  • जिसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

एमपी पोर्टल समग्र परिवार सूची देखना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में “सर्च फॅमिली या एड फैमिली मेंबर” विकल्प पर क्लिक करें। समग्र-आईडी-सर्च-फैमिली
  • मिले फॉर्म मे जिला, लिंग, स्थानीय निकाय, नाम, अन्य जानकारी आदि दर्ज करें।
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक कर दे।
  • जिसके बाद सामने समग्र परिवार सूची खुलकर आ जाएगी।

MP समग्र पोर्टल पर वार्ड के तहत कालोनियों की सूची को कैसे देखें :-

  • सबसे पहले एमपी समग्र की आधिकारीक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के तहत “वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में जिले, नगर निगम, जोन और वार्ड की जानकारी को भरें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Search” बटन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर वार्ड की कॉलोनियों की लिस्ट आ जाएगी ।
  • ऐसे समग्र पोर्टल पर वार्ड कॉलोनियों की जानकारी ले सकते हैं ।

पोर्टल में ग्राम/ वार्ड की ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखना

  • सबसे पहले एमपी समग्र की आधिकारीक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर नगरीय निकाय :- कॉलोनी/वार्ड खोजें के तहत ग्राम पंचायत के अंतर्गत “ग्राम/वार्ड की सूची देखें” लिंक पर क्लिक करें ।
  • नए पेज में जिले, ग्राम पंचायत और लोकल बॉडी आदि की डिटेल्स भरकर “View List” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर ग्राम वार्ड से संबंधित ग्राम पंचायत समग्र आईडी सूची की लिस्ट आ जाएगी।

समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “Samagra BPL Card प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज में सारी जानकारी भरकर दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके “देखें” बटन क्लिक कर दे।
  • जिसके बाद समग्र बीपीएल कार्ड सूची खुलकर आ जाएगी जिसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल से सदस्य कार्ड प्रिंट करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “एमपी समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करें।समग्र-सदस्य-कार्ड-प्रिंट
  • अगले पेज पर समग्र सदस्य आईडी दर्ज और कैप्चा कोड दर्ज करके “देखें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर समग्र सदस्य आईडी आ जाएगी जिसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” विकल्प क्लिक करें।
  • जिसमे समग्र पोर्टल में दी गई चीजें अपडेट कर कर सकेंगे जो कुछ इस प्रकार है:-
  • e-KYC के माध्यम से
  • नाम अपडेट करें
  • जन्मतिथि अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  • डुप्लीकेट सदस्य पहचाने
  • अनुरोध रिक्वेस्ट सर्च करें अपडेट
  • परिवार की अनुरोध (रिक्वेस्ट) सर्च अपडेट करें

समग्र पोर्टल पर डूप्लीकेट परिवार की पहचान करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में “डूप्लीकेट परिवार की पहचान करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपनी फर्स्ट फैमिली आईडी और सेकंड फैमिली आईडी की जानकारी दर्ज करके “Get Family Details” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद डूप्लीकेट फैमिली की सभी डिटेल्स आ जाएगी।
  • ऐसे समग्र पोर्टल पर डूप्लीकेट परिवार की जानकारी पा सकते हैं।

एमपी समग्र पोर्टल पर सदस्य की जानकारी अपडेट करने का आवेदन करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र की आधिकारीक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन के अंदर ” सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन / रीक्वेस्ट सर्च करें ” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपना मोबाईल नंबर और कैप्चा कोड डालकर “Get Member Details” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर सदस्य की डीटेल आने के बाद “Edit” लिंक पर क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज़ करके मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद “Update” बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • ऐसे समग्र पोर्टल पर सदस्य की जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

एमपी समग्र पोर्टल पर परिवार की डिटेल्स अपडेट करने का आवेदन करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन के अंदर “परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन / रीक्वेस्ट सर्च करें ” लिंक पर क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद “Update” बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • ऐसे समग्र पोर्टल पर परिवार की डिटेल्स अपडेट प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

समग्र पोर्टल के कार्यालय का पता

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश)।

एमपी समग्र पोर्टल से जुड़े प्रश्न

एमपी समग्र आईडी क्या है ?

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जारी की गई आईडी है। जिसका इस्तेमाल नागरिक अपने पहचान पत्र के तौर पर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।

एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in है।

एमपी समग्र पोर्टल पर कौन-कौन से नागरिक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे ?

एमपी समग्र पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिक समग्र आईडी बनवाने के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।

क्या समग्र आईडी बनवाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है ?

जी हाँ, ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक अपने नजदीकी जिला व ग्राम पंचायत के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।

समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

समग्र पोर्टल को लेकर समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 0755- 2558391 पर संपर्क करना है। इसके अलावा अपने सुझाव एवं समस्या को ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram