ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | OBC Jaati Praman Patra – How to make obc cast certificate

आपके द्वारा सुझाये गए विषयों में से रोज हम नए नए विषयों के बारे में आपको अपने आर्टिकल में जानकारी देते रहते हैं, आज हम आपको ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं की जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप सबको तो पता ही होगा भारत की जनसंख्या इस समय लगभग 140 करोड़ है और इतनी बड़ी जनसंख्या सभी को रोजगार, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर सामान अवसर मिल सके इसके लिए भारत सरकार ने आरक्षण व्यवस्था की हुई है। वैसे तो भारत में जाति, धर्म, लिंग तथा और भी कई प्रकार से आरक्षण दिया जाता है।

इस लेख में ओबीसी सर्टिफिकेट की पात्रताएँ, आवेदन प्रक्रिया बताएंगे। उदाहरण के लिए तीन राज्य “मध्य प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश” के लिए ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने के बारे में बता रहे हैं।

OBC Jaati Praman Patra Online - ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
OBC Jaati Praman Patra Online

Table of Contents

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र

वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए 49.5% तक आरक्षण देने व्यवस्था है जिसमें से अनुसूचित जाति (SC) को 15%, अनुसूचित जनजाति (ST) को 7.5% तथा ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को 27% तक आरक्षण मिलता है। बाकी का 50.5% आरक्षण सामान्य वर्ग के लोगों के लिए रखा गया है।

ओबीसी आरक्षण क्या है?

भारतीय संविधान में OBC वर्ग को सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग (SEBC) की तरह से परिभाषित किया गया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को आरक्षण देने की बात कही गयी है। राज्य के पास यह अधिकार है कि वह SC/ ST/ OBC वर्ग के विकास के लिए बेहतर कानून बना सकता है।

भारत में आरक्षण की नींव 1882 में हंटर कमीशन के गठन के साथ ही पड़ चुकी थी जिसमें बहुत बड़े समाज सुधारक ज्योतिराव फुले ने अंग्रेजी सरकार के सामने भारतीयों के लिए सरकारी नौकरियों में नियुक्ति और उच्च शिक्षा के लिए सामान अवसर देने की मांग रखी।

क्या है ओबीसी आरक्षण जाति प्रमाण पत्र?

ओबीसी आरक्षण प्रमाण पत्र सरकार द्वारा नागरिक को जारी किया जाने वाला सर्टिफिकेट है जिसको दिखाकर नागरिक अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण का लाभ ले सकता है। ओबीसी आरक्षण में भारत के किसी भी सरकारी स्कूल में एडमिशन, राज्य या केंद्र की सरकारी नौकरी में आरक्षित पद और पेंशन जैसी सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

देश का हर राज्य अपने-अपने स्तर पर राज्य के स्थायी निवासी को यह प्रमाण पत्र जारी करता है। झारखंड राज्य के आरक्षित नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से जाति प्रमाण-पत्र का आवेदन कर सकते है।

1. मध्य प्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण-पत्र बनाना

मध्य प्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक की जाति के प्रूफ के लिए आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम अचल सम्पति के रिकॉर्ड की फोटोकॉपी। यदि सम्पति का रिकॉर्ड नहीं है तो आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के ओबीसी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
  • आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी (जैसे हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक आदि।)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करना

  • Step 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/ पर जाए। mpedistrict official website
  • Step 2: होम पेज पर “एम ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल” के लिंक पर क्लिक करें। mpedistrict portal click on this link
  • Step 3: नए पेज में “ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन” लिंक पर क्लिक करें। mpedistrict portal click on online sewaa link
  • Step 4: इसके बाद “(6.3-B) अन्य पिछडे़ वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय करना” के सामने “देखें एवं आवेदन करें” में दिए लिंक पर क्लिक करें। mpedicrtict obc jaati pramaan patra Application form link
  • Step 5: नए पेज में दिए गए “फॉर्म देंखें” विकल्प को क्लिक करें। mpedicrtict obc jaati pramaan patra Application form download
  • Step 6: मिले फॉर्म का प्रिंट लेकर मांगी गयी जानकारियों को भरें और अपने तहसील कार्यालय या जिला कार्यालय में जमा करा दें। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने से 30 दिनों के भीतर बन जाएगा। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मध्य प्रदेश द्वारा तय शुल्क ₹40/- है। mpedicrtict obc jaati pramaan patra Application form format

2. हरियाणा राज्य में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाना

हरियाणा में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र में जरुरी दस्तावेज

  • आवेदन प्रारूप पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड यदि राशन कार्ड ना हो तो मतदाता पहचान पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • हरियाणा राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के पिता यदि किसी अन्य राज्य के हैं तो किसी सरकारी राजपत्रित अधिकारी द्वारा उनका सत्यापन जरूरी है।
  • पटवारी या EOMC के द्वारा जारी रिपोर्ट
  • स्वयं के द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र

हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

  • Step 1: सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाएँ। saral haryaana web portal
  • Step 2: होम पेज में लॉगिन फॉर्म में अपनी लॉगिन डिटेल डालकर लॉगिन करें। लॉगिन आईडी नहीं है तो “New User? Register here” लिंक पर क्लिक करें। saral haryaana web portal login
  • Step 3: लॉगिन होकर ऐसी प्रोफाइल दिखेगी जिसकी मेनू में “सेवा के लिए आवेदन” के अंतर्गत “उपलब्धता सेवा सूची” लिंक पर क्लिक करें। saral haryaana web portal login profile click uplabdhtaa suchee link
  • Step 4: इस प्रोसेस के बाद “Cast Certificate” लिंक पर क्लिक करें। saral haryaana web portal login profile click cast certificate link
  • Step 5: मिले फॉर्म को भरें तथा वेरिफिकेशन कोड डालकर “Submit” बटन क्लिक करें। ऐसे हरियाणा राज्य का ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • Step 6: आवेदन के पश्चात जब सर्टिफिकेट बन जाएगा तो फ़ोन पर SMS से सूचना मिलेगी। फिर जाति प्रमाण-पत्र हरियाणा की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट http://edisha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।saral haryaana web portal download cast certificate

3.हिमाचल प्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण-पत्र बनाना

हिमाचल में ओबीसी जाति प्रमाण-पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आवेदन पत्र
  • माता/पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

हिमाचल प्रदेश ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना

  • Step 1: सबसे पहले हिमाचल प्रदेश राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in/ पर जाएँ।Himachal e district web portal
  • Step 2: होम पेज में “OBC Certificate” विकल्प क्लिक करें। Himachal e district web portal click the link obc certificate
  • Step 3: नए पेज में “Login to apply” लिंक को क्लिक करें।Himachal e district web portal click login to apply
  • Step 4: लॉगिन होकर “Apply for New Service” लिंक क्लिक करें।Himachal e district web portal clik link Apply for new service
  • Step 5: नए पेज में “Application For OBC Certificate” लिंक पर क्लिक करके “New Application” लिंक क्लिक करें। Himachal e district web portal Application obc certificate link click
  • Step 6: मिले आवेदन फॉर्म में अपने डिटेल्स को भरें।Himachal e district web portal fill application form details
  • Step 7: ऐसे ओबीसी सर्टिफिकेट का आवेदन पूरा हो जाएगा।Himachal e district web portal complete obc apply online process

ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट की लिस्ट

क्रमांकState (राज्य )E – District Official Website’s
1असमhttps://edistrict.assam.gov.in/
2अरुणाचल प्रदेशhttps://eservice.arunachal.gov.in/
3आंध्र प्रदेशhttps://andhrapradesh.s3waas.gov.in/
4उत्तराखंडhttps://edistrict.uk.gov.in/
https://eservices.uk.gov.in/
5उत्तर प्रदेशhttps://edistrict.up.gov.in/
6उड़ीशाhttps://edistrict.odisha.gov.in/
7कर्नाटकhttps://karunadu.karnataka.gov.in/
8केरलhttps://edistrict.kerala.gov.in/
9गुजरातhttps://www.digitalgujarat.gov.in/
10गोवाhttps://goaonline.gov.in/
11छत्तीसगढ़https://edistrict.cgstate.gov.in/
12झारखंडhttps://jharsewa.jharkhand.gov.in/
13तमिलनाडुhttps://tnedistrict.tn.gov.in/
14त्रिपुराhttps://edistrict.tripura.gov.in/
15नागालैंडhttp://www.edistrict.nagaland.gov.in/
16पंजाबhttp://edistrict.punjabgovt.gov.in/
17पश्चिम बंगालhttps://edistrict.wb.gov.in/
18मणिपुरhttps://www.eservicesmanipur.gov.in/
19मेघालयhttps://megedistrict.gov.in/
20बिहारhttps://dit.bihar.gov.in/
21मिजोरमhttps://edistrict.mizoram.gov.in/
22राजस्थानhttps://rajasthan.gov.in/
23सिकिक्मhttps://eastsikkim.nic.in/
24हरियाणाhttps://edisha.gov.in/
25मध्यप्रदेशhttp://mpedistrict.gov.in/
26महाराष्ट्रhttps://www.maharashtra.gov.in/
27तेलंगानाhttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/
28हिमाचल प्रदेशhttps://edistrict.hp.gov.in/

ओबीसी प्रमाण-पत्र बनाने से जुड़े प्रश्न

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र क्या है ?

OBC आरक्षण जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा नागरिक को जारी किया जाने वाला एक सर्टिफिकेट है जिसको दिखाकर नागरिक अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण का लाभ ले सकता है ।

मध्य प्रदेश राज्य के लिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

मध्य प्रदेश राज्य के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आप मध्य प्रदेश की ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय संविधान के अनुसार किस आर्टिकल में ओबीसी आरक्षण देने की बात है ?

भारतीय संविधान के आर्टिकल 16(4) में अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण देने का प्रावधान है।

केंद्र सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट क्या है ?

केंद्र सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट serviceonline.gov.in है।

हिमाचल प्रदेश की ई-डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

हिमाचल प्रदेश की ई-डिस्ट्रिक्ट का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-8076 है।

Leave a Comment

Join Telegram