उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने व राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ-साथ किसानों व बेरोजगार युवाओं को खेती के लिए उनकी कृषि भूमि पर 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा लगवाने की सुविधा प्रदान करेगी। जिससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा जिसे राज्य सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

इससे किसानों की आय में भी वृद्धि हो सकेगी। Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के 10000 नागरिकों को सोलर पैनल का लाभ दिया जाएगा। राज्य के वह सभी नागरिक जो MSSY योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योजना में आवेदन करना आवश्यक होगा, इसके लिए वह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से योजना में आवेदन कर सकेंगे।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

Table of Contents

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की हमारे देश में आज भी ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत से युवा बेरोजगार है, इसका मुख्य कारण इन क्षेत्रों में रोजगार व कृषि के लिए बेहतर साधन उपलब्ध ना होना है। जिसके चलते किसान खेती नहीं कर पाते और उनकी कृषि भूमि बंजर होती जा रही है। साथ ही कोरोना के चलते प्रवासी श्रमिक और युवा जो अब अपने राज्य लौट आए हैं।

उनके पास भी रोजगार ना होने के कारण यह आर्थिक समस्याओं से जूँझ रहें हैं, इनकी इसी समस्या को कम करने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा राज्य में MSSY यानी मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का आरम्भ किया गया था, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए उनकी कृषि भूमि पर सौर ऊर्जा लगवाने की सुविधा प्रदान कर रही है, इसके लिए जिन किसानों या राज्य के कोई भी बेरोजगार युवा जिनके पास अपनी बंजर भूमि है, वह उसमे 25 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयत्र लगवाकर अपनी आय का साधन विकसित कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में नागरिकों को 25 किलोवाट सौर ऊर्जा पैनल खेतों में लगवाने के लिए 300 वर्ग मीटर कृषि भूमि की आवश्यकता होगी, जिस पर पूरे 10 लाख रूपये तक का खर्च संभावित रूप से लग सकेगा, इसके लिए आवेदक नागरिकों को सरकार द्वारा यंत्र लगवाने के लिए 15 लाख रूपये तक का ऋण 8% ब्याज दर पर सहकारी बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिसके भुगतान के लिए इन्हे 15 वर्षों का समय दिया जाएगा, जिसके माध्यम से किसान समय रहते अपना ऋण पूरा कर सकेंगे। इस 25 कि0 वॉ0 सौर ऊर्जा पैनल के माध्यम से प्रतिवर्ष कुल 1520 यूनिट/किलोवाट की दर से 38 हजार/यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगा, जिसे UPCL (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खरीदा जाएगा, इससे किसान प्रतिमाह 10 हजार से 15 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर सकेंगे।

(MSSY) Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana: Detail

योजना का नाम उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना
शुरुआत की गईपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के प्रवासी श्रमिक, किसान व बेरोजगार युवा
उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना
आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लाभ

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य के सभी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं, किसानों और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना का कार्यन्वयन उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा किया जाएगा।
  • योजना में नागरिकों को उनकी बंजर जमीन पर 25 किलोवाट तक के सौर ऊर्जा लगवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत से सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य के 10 हजार नागरिकों को लाभान्वित करना है।
  • सौर ऊर्जा पैनल लगवाकर उससे उत्त्पन्न होने वाली बिजली को विद्युत विभाग द्वारा खरीदा जाएगा, जिसके लिए किसानों को प्रत्येक यूनिट पर साढ़े चार रूपये प्रदान किये जाएँगे।
  • नागरिकों को सौर ऊर्जा संयत्र खरीदने के लिए सहकारी बैंकों से 15 लाख रूपये तक का ऋण 8% ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक को सोलर प्लांट खरीदने के लिए कुल लागत का 70% अंश राज्य व सरकारी बैंकों के माध्यम से और बची हुई राशि लाभार्थी को मार्जिन मनी के रूप में प्राप्त हो सकेगी।
  • राज्य के नागरिक सौर प्लांट लगवाकर प्रतिमाह 15 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर सकेंगे।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से नागरिक अपने राज्य में ही रोजगार प्राप्त कर बेरोजगारी से उभर सकेंगे और राज्य में पलायन जैसी समस्या को खत्म किया जा सकेगा।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana की पात्रता

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसे पूरा करना वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा, जिसकी पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के स्थाई निवासी किसान, बेरोजगार युवा व प्रवासी श्रमिक योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • राज्य के 18 वर्ष या इसे अधिक आयु के नागरिक ही आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
  • आवेदनकर्ता के पास उनकी खुद की कृषि भूमि या फिर लीज पर ली गई कृषि भूमि के दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता केवल एक ही ऊर्जा पैनल के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन हतु आवेदक की कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गयी है।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
उत्तराखंड सौर स्वरोजगार योजना के दस्तावेज

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकरी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 5. आय प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)6. कृषि भूमि के दस्तावेज
3. आयु प्रमाण पत्र 7. बैंक की पासबुक
4. पासपोर्ट साइज फोटो 8. मोबाइल नंबर

MSSY योजना का उद्देश्य

उत्तराखड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को आरम्भ करने उद्देश्य राज्य के नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है, इसके लिए सरकार कोरोना के कारण बेरोजगार हुए नागरिकों, श्रमिकों व किसानों को उनकी भूमि पर सोलर पैनल स्थापित कर बेहतर आय अर्जित करने की सुविधा दे रही है, जिससे राज्य में इन सोलर पैनल के माध्यम से विद्युत का उत्पादन किया जा सकेगा, इसके लिए किसानों को लगाए गए पैनल के लिए हर महीने उत्पन्न होने वाली बिजली से 15000 रूपये तक की अच्छी आय प्राप्त हो सकेगी।

राज्य में बेरोजगार नागरिक जिनकी बंजर जमीने कृषि योग्य नहीं है, उन्हें इसका ख़ास लाभ मिल सकेगा, इससे इनकी आर्थिक समस्याएँ भी कम हो सकेगी साथ ही योजना के माध्यम से नागरिकों को अपने राज्य में ही रोजगार प्राप्त हो सकेगा और उन्हें नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ केवल उन्ही नागरिकों को प्राप्त हो सकेगा जिनके द्वारा योजना में आवेदन किया गया होगा, इसके लिए जो भी आवेदक योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन कर सकेंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण करें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।मुखयमंती-सौर-स्वरोजगार-योजना-ऑफिसियल
  • अब अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। सौर-स्वरोजगार-योजना-फॉर्म
  • सारी जानकरी भर लेने के बाद आपको पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर जाना होगा, यहाँ आपको आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक कर लेना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। लॉगिन-फॉर्म
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

विभागीय/बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया

विभागीय/बैंक लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ऑनलइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा, जिसमे आपको विभागीय/बैंक लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विभागीय-लॉगिन-प्रक्रिया
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन करें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपका विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा, जिसमे आपको आवेदन का प्रारूप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन का प्रारूप पीडीएफ खुलकर जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना का लाभ किन किन नागरिकों को प्राप्त हो सकेगा ?

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना सम्पूर्ण राज्य के लिए लागू की गई है, इसके अंतर्गत राज्य के किसान, प्रवासी श्रमिक, बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana में आवेदन के लिए क्या आवेदक की स्वयं की कृषि भूमि होनी आवश्यक है ?

जी नहीं, योजना में आवेदन के लिए जिन आवेदकों की स्वयं की कृषि भूमि है उनके अलावा भी जो लीज कर भूमि लेकर खेती कर रहें हैं वह भी आवेदन के पात्र होंगे।

योजना में आवेदनकर्ता की भूमि पर कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा ?

आवेदनकर्ता की भूमि पर 25 किलोवाट तक का सौर ऊर्जा पैनल लगवाया जाएगा।

आवेदक को योजना में क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

योजना में जिन भी आवेदकों की कृषि भूमि पर सोलर पैनल लगवाए जाएँगे, उन्हें सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली की खरीद पर साढे चार रूपये/यूनिट बिजली के प्राप्त हो सकेंगे यानी वह 15 हजार रूपये की मासिक आय योजना के माध्यम से अर्जित कर सकेंगे।

सोलर पैनल खरीदने के लिए आवेदकों को कितना ऋण प्राप्त हो सकेगा ?

योजना में आवेदन के लिए सोलर पैनल की खरीद हेतु आवेदकों को सहकारी बैंकों से 15 लाख रूपये का आर्थिक ऋण प्राप्त हो सकेगा।

हेल्पलाइन नंबर

योजना से सबंधित किसी प्रकार की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नम्बर लिस्ट में दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकेंगे, इसके लिए आवेदकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, यहाँ होम पेज पर आपको नीचे हेल्पलाइन नंबर लिस्ट प्रदान की गई होगी, जिनमे से आप अपने परियोजना कार्यालय का पता करके उसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। MSSY-हेल्पलाइन-नंबर-लिस्ट

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram