एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान | SBI saral pension scheme

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान – हर कोई अपना बुढ़ापा सुकून और आनंद के साथ जीना चाहता है, परन्तु क्या ऐसा होता है, नहीं। हम सभी जानते है, ज़िन्दगी बहुत छोटी सी है, और हर किसी को इसका अधिक से अधिक आनंद लेना चाहिए, लेकिन क्या छोटी सी ज़िन्दगी का लाभ उठा नहीं पाते है, बिना किसी पछतावे के ज़िन्दगी के चंद पलों का लाभ उठाना आज के समय में संभव ही नहीं हो पाता है,

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, अपनी बची हुई ज़िन्दगी का आनंद कैसे लें तथा एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान क्या है? तथा योजना का लाभ कैसे उठाये यह सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर देखें।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान | SBI saral pension scheme
एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान | SBI saral pension scheme

विधवा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान

यह पेंशन प्लान एक प्रकार के बुढ़ापे की लाठी हो सकती है, इस पालिसी में एक बार निवेश करना होता है, और उसके बाद जीवन भर हर महीने पेंशन आती है, पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद सारा पैसे नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है। इस योजना में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम जमा करना होता है,

जीवन प्राधिकार की बढ़ती हुए दर, और स्वास्थ्य की देखभाल के चलते तथा सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की कमी को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा भारत के वृद्ध और रिटायर्ड लोगों के लिए भारत में अनको सेवानिवृत्ति योजना का बहुत अधिक मूल महत्व है, क्या आप यह जानते है, आपको अपने जीवन जीने के लिए योजना बनानी चाहिए, की आप अपने बुढ़ापे में भी वैसे ही जीवन व्यतीत करें, जैसे आपने युवा उम्र में किया है।

हम सभी अक्सर अपने अच्छे भविष्य और अच्छी शिक्षा की योजना बनाते है, लेकिन कभी यह सोचते है, रिटायरमेंट के बाद क्या होगा, आपकी उम्र कितनी है, कोई फर्क नहीं पड़ता है, रिटायरमेंट योजना आने वाले भविष्य के लिए पहले से सही से ही बनी होनी चाहिए।

योजना को शुरू कैसे करें

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान – सबसे पहले आप अपने खर्चे का हिसाब लगाना शुरू करें, आप कितना खर्चा कब और कहाँ करते है, उसके बाद आपके द्वारा किये गए निवेश की गणना करें, अगर आपने बहुत छोटी उम्र में योजना बनाई है, तो आपके पास कई प्रकार के विकल्प होते है, तथा इसके अलावा आप एक जोखिम भरे विकल्प को भी चुन सकते है, अगर आप जोखिम भरा विकल्प को चुनते हो, तो आप इसमें लम्बी अवधि के लिए निवेश कर सकते है, क्योंकि यहाँ पर लम्बी अवधि के बाद रीटर्न अच्छा मिलता है, जैसे – म्यूच्यूअल फण्ड, पीपीएफ, सिप स्टॉक, पेंशन योजना इत्यादि।

अगर आप अपने लिए रिटायरमेंट योजना को शुरू करते है, तो उसके बाद आपके पास रिटायर्ड होने बाद भी आय का एक अच्छा स्त्रोत बना रहता है, आप अपने खर्चो के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहते है, आज हम saral pension yojana के बारे में बताएंगे।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन विशेषताएं

यह योजना एक बचत के लिए गैर लिंक्ड, सहभागी और बचत सुरक्षा योजना है, यह योजना पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है, और इसके अलावा व्यक्ति को एक सुखी जीवन प्रदान करती है, तथा एक लाइफ कवर का विकल्प भी देती है,

  1. एशयोर्ड बोनस (Assured Bonus) – एसबीआई लाइफ सरल पेंशन योजना के साथ में, उम्मीदवार को पहले ही 5 वर्षों का बोनस प्राप्त होता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति पर कोई -प्रभाव नहीं आये, शुरू के तीन वर्षों के लिए यह बीमित राशि अगले 2 वर्षों में 2.75 से घटकर 2.50 प्रतिशत होगी। परन्तु यह बोनस सिर्फ उनको मिलेगा, जिनकी एसबीआई लाइफ सरल पेंशन योजना लागू होगी।
  2. परिपवक्ता लाभ (Maturity Benefits) – परिपवक्ता पर आपको 0.25 % प्रति वर्ष जमा की गयी मूल राशि या कुल प्रीमियम में से अधिक राशि आपको एक कम्पाउंडिंग के रूप में मिलती है, (कम्पाउंडिंग का अर्थ होता है, जो राशि आपके द्वारा जमा की जायगी, उस पर लगने वाला ब्याज)
  3. मृत्यु लाभ (Death Benefits) – अगर पॉलिसी धारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उसको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते है।
    a. पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर प्रीमियम का कुल 0.2% प्रतिवर्ष ब्याज की दर से वार्षिक रूप से प्रत्यावर्ती बोनस और टर्मिनल बोनस प्राप्त होता है।
    b. पॉलिसीधारक की मृत्यु तिथि पर कुल प्रीमियम 105% नॉमिनी को दिया जाता है।
  4. कर लाभ (Tax Benefits) – इस योजना के अंतर्गत 1961 आयकर कानून लागू होता है।
  5. सवार लाभ (Rider Benefits) – एसबीआई लाइफ सरल पेंशन एक बहुत अच्छी सिंगल पेंशन योजना है, इस प्लान के साथ किफायती कीमत पर बेस प्रोडक्ट के साथ-साथ एसबीआई लाइफ प्रेफेड़ टर्म राइडर कवर का लाभ भी उठा सकते है, राइडर पालिसी को प्लान के शुरुवात में ही लेना होता है।
Details Description
Entry age minimum 18 years
Entry age maximum regular premium – 50 years, single premium – 55 years
Policy term minimum regular premium – 10 years, single premium – 5 years
Policy term maximum 30 years
Basic sum assured ( Multiple of Rs. 1000)
मूल बीमा राशि के 1000 रूपये
Minimum – Rs 25000, Maximum – 50,00,000

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान लाभ

  • यह बाजार के उतार और चढ़ाव से पूरी तरह सुरक्षित है।
  • आपके द्वारा पालिसी ना जमा करने पर 5 साल तक आपकी पॉलिसी को पुनर्जीवित रखा जाता है।
  • एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के कोई गैर लिंक्ड अकाउंट नहीं है, और ना ही कोई पार्टिसिपेटिंग बचत योजना है।
  • मृत्यु के बाद नोमिनित को सारा पैसा मिल जायेगा।
  • योजना के पहले अंतर्गत शुरुवात के पाँच वर्ष के लिए प्रत्यावर्ती बोनस देने की गारंटी दी जाती है।
  • मृत्यु का दावा करने के बाद लाभ उठाया जा सकता है।
  • यह प्लान आपके रिटायरमेंट के लिए बहुत अच्छा होगा।
  • प्लान के अंतर्गत मेचुरिटी बेनिफिट लाभ भी प्राप्त हो सकता है।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान लाभ या नुकसान

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान खरीदने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी अनिवार्य है, और यह आपको कुछ ज्यादा बेनिफिट नहीं दे रही है, सिर्फ 6 परसेंट ही रीटर्न वापस कर रहा है, इससे अधिक बेनिफिट पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से प्राप्त हो सकता है।

आपके पास पैसा जोड़ने के और भी अलग बहुत सारे रास्ते है, आप प्रोविडेंट फण्ड में भी पैसा निवेश कर सकते है, अगर आपके पास सही से पैसा जमा हो जाता है, तो आप एन्युटी खरीद कर भी रिटायरमेंट के बाद भी सुकून से अपना जीवन यापन कर सकते है।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान पात्रता वा मापदंड

पात्रता वा मापदंड निम्नलिखित प्रकार से है।

Details Description
Entry age minimum 18 years
Entry age maximum regular premium – 60 years, single premium – 65 years
Plan Type regular premium / single premium
Policy term minimum regular premium – 10 years, single premium – 5 years
Policy term maximum 30 years
Basic sum assured Minimum 1,00,000 Rs.Maximum – No Limit
Annualised Premium Amount Rs. 7500 Maximum – No Limit


एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

क्या मुझे एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत ऋण प्राप्त हो सकता है ?

नहीं आपको एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत ऋण प्राप्त नहीं हो सकता है।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत प्रीमियम की राशि कैसे जमा होती है ?

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत प्रीमियम की राशि एक बार में जमा होती है।

SBI saral pension scheme के तहत न्यूनतम कितनी राशि जमा की जा सकती है ?

SBI saral pension scheme के तहत न्यूनतम राशि 1,00,000 रूपये है।

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के तहत न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।

Leave a Comment

Join Telegram