वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Vehicle Road Tax online Payment

डिजिटल भारत में गाडी के रोड टैक्स को देना बहुत सरल हो चुका है। किन्तु बहुत से नागरिको को वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान करने की जानकारी नहीं होती है। ध्यान रखे यदि आपके पास कमर्शियल वाहन है तो आपको अपनी गाडी को चलाने के लिए रोड टैक्स का भुगतान जरूर करना होगा।

नागरिको को वाहन रोड टैक्स की ऑफलाइन पेमेंट करनी पड़ती है। ऐसे रोड टैक्स को सरकारी ऑफिस में जाकर भुगतान करने में बहुत अधिक समय लगता है। हालाँकि रोड टैक्स गाड़ी के आकार पर निर्भर करता है यानी छोटी गाडी का कम एवं बड़ी गाडी का अधिक रोड टैक्स देना होगा।

इस लेख में आपको ऑनलाइन रोड टैक्स भुगतान करने वाले पोर्टल के विषय में जानकारी देने का प्रयास होगा।

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Vehicle Road Tax online Payment
Vehicle Road Tax online Payment

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन

देश के लोगो को ऑनलाइन वाहन टैक्स देने के लिए केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑफिसियल सेवा वेब पोर्टल लॉन्च किया है। देश के प्रत्येक राज्य का नागरिक इस पोर्टल से ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कर सकता है। वाहन रोड टैक्स पेमेन्ट को व्यक्ति अपने स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर से कर सकते है।

यदि किसी भी नागरिक को ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट में परेशानी हो रही है तो वह सीएससी केंद्र में जाकर टैक्स पेमेंट कर सकता है। घर से भी ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है। नागरिको को वाहन चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमो, चिन्हो को जान लेना चाहिए।

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन

लेख का विषयवाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान
सम्बंधित मंत्रालयसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लाभार्थीदेश के नागरिक
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया

  • सबसे पहले वाहन परिवहन के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट parivahan.gov.in ओपन करें।
  • होम पेज पर Online Services सेक्शन में “Vechicle Related Services” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में “अपने प्रदेश” का चुनाव करना है।
  • नए पेज मे अपना “वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर” डालकर अपने राज्य एवं आरटीओ को चुनकर “Proceed” बटन दबाए।
  • अगले पेज में “Pay Your Tax” विकल्प को चुनना है।
  • फिर Online Application (RoadTax) पेज से अपने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा चेसिस नंबर को डालकर “Validate Regn_no/ Chasi_no” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में वाहन मालिक, वाहन रोड टैक्स के डिटेल्स मिलेंगे। इसी पेज में आपको Refresh Tax Details के अंदर “Tax Mode” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको Year, Life Time, Monthly, Quarterly या One इत्यादि विकल्प मिलेंगे। आपको अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान विकल्प को चुने।
  • यहाँ पर अधिकतर Quarterly भुगतान मोड़ को ही चुनते है अतः आपने Quarterly विकल्प को चुनकर “Submit” बटन को दबाकर नए Pop-up पेज को प्राप्त करना है।
  • इसमें आपको “Decleration” एवं “Confirm Payment” विकल्प मिलेंगे जिसमे से “Confirm Payment” विकल्प चुने।
  • फिर Payment Gateway विंडो में “Select Payment Gateway” में बैंक चुने।
  • अब “I Accept Terms and Conditions” को टिक करके “Continue” विकल्प चुने।
  • इसके बाद “Charge For Online Trasaction” विकल्प के पेज को “OK” करें।
  • ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड इत्यादि के विकल्प चुनेंगे।
  • प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करें।
  • वाहन रोड टैक्स जमा होने पर आपको स्क्रीन पर “Road Tax Payment” जमा होने की रसीद मिलेगी।

रोड टैक्स रसीद की डाउनलोड करना

  • सबसे पहले परिवहन सेवा के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://parivahan.gov.in को ओपन करें।
  • होम पेज की मेनू पर “Online Services” विकल्प चुने।
  • अब नयी ड्राप डाउन सूची “Vehicle Related Services” विकल्प को क्लिक करें।
  • नए पेज में आपने ‘राज्य के नाम’ को चुने।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर एवं आरटीओ को चुनकर “Proceed” बटन दबाए।
  • नए पेज की मेनूबार में “Status” विकल्प चुने।
  • ड्राप डाउन मेनू “Reprint Recipt Form” विकल्प को चुनकर “Reprint Receipt” विकल्प को चुने।
  • चार विकल्पों में से एक चुनकर नीचे दिए “select transaction” में जाकर “Tax” विकल्प चुनना है।
  • अब आपने “Select Application” विकल्प में जाकर “Online Services” विकल्प को चुने।
  • वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज़ करके “गाडी का चेसिस नंबर” डालकर कॅप्टचा कोड दर्ज़ करके “Show Details” बटन दबाए।
  • आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य स्टेटस प्रदर्शित होगा।
  • आपने इनमे से ट्रांसेक्शन आईडी को चुनना है।
  • आपको टैक्स की रिसिप्ट प्रदर्शित होगी जिसको Save करके प्रिंट आउट ले सकेंगे।

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन से जुड़े प्रश्न

ऑनलाइन रोड टैक्स कैसे जमा करना है?

इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के पोर्टल पर जाना है। पोर्टल के होम पेज पर ‘Vehicle Related Services’ विकल्प को चुनना है और अपने प्रदेश एवं RTO को चुनकर Proceed बटन दबाना है। टैक्स के भुगतान के लिए RC दे जुडी सेवा को चुनना है। अब अपनी गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर ‘Proceed’ बटन को दबाकर टैक्स की पेमेंट करना है।

रोड टैक्स कितना होता है?

माने आपने एक दोपहिया वाहन खरीदा है जिसका मूल्य 50 हजार रुपए है। इस प्रकार से आपको 10 प्रतिशत की दर से रोड टैक्स का भुगतान करना होगा। ऐसे ही यदि आप 5 लाख रुपए मूल्य का वाहन लेते है तो आपको 13 प्रतिशत की दर से रोड टैक्स देना होगा।

ऑनलाइन रोड टैक्स को कैसे देखेंगे?

सबसे पहले आपने आधिकारिक पोर्टल पर जाना है इसके बाद आपने “Vehicle Registration Related Services” सेक्शन में रजिस्ट्रेशन विकल्प को चुनना है। इसके आबाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज़ करके Chasis No. दर्ज़ करके “Verify Details” विकल्प को चुनना है।

नई गाडी पर कितना टैक्स देना होता है?

सरकार के प्रावधान के अनुसार नयी गाडी पर 28 प्रतिशत GST को गाडी के पंजीकरण पर देते है। साथ ही आपको वाहन की वाटेगोरी के अनुसार कुछ अतिरिक्त सेस भी देना है।

Leave a Comment

Join Telegram