राजस्थान सरकार ने शुभ शक्ति योजना को घोषित किया है जोकि राजस्थान के श्रमिक और गरीब परिवार में रहने वाली लड़कियों की शादी के लिए शुरू की गयी है।
जो भी इच्छुक लाभार्थी शुभ शक्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह राजस्थान के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योजना का नाम | राजस्थान शुभ शक्ति योजना |
योजना का उद्देश्य | गरीबों और श्रमिक की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहयता धनराशि प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Kiosk Locator ई – मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना
राजस्थान सरकार ने श्रमिक परिवार की बेटियों की शादी के लिए योजना शुरू की है। जो श्रमिक किसी कारणवश अपनी बेटी की शादी कराने में असमर्थ हैं वह इस योजना लाभ ले सकता है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थी व वयस्क लाभार्थी की अविवाहित पुत्री को ₹55,000/- की प्रोत्साहन सहायता राशि दी जाती है।
सहायता राशि को श्रमिक महिला लाभार्थी और लाभार्थी की अविवाहित बेटी के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन मोड से जमा किया जाएगा। योजना से राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय आदि क्षेत्रों में आत्मनिर्भर और सशक्त किया जा सके।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना में जरुरी पात्रताएँ
- उम्मीदवार कन्या के माता-पिता अथवा दोनों को लेबर डिपार्टमेंट मंडल ऑफिस के अंतर्गत कम से कम 1 वर्ष से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
- कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण की हो।
- अविवाहित कन्या का देश के किसी भी बैंक में एक बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक के घर में घर शौचालय की व्यवस्था होना अनिवार्य है।
- यदि लाभार्थी श्रमिक महिला है तो उसकी सिर्फ एक बेटी को ही विवाह की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
- यदि लाभार्थी श्रमिक पुरुष है तो वह अधिकतम अपनी दो बेटीयों के विवाह के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदनकर्ता लाभार्थी को आवेदन करने से पूर्व 1 साल के भीतर कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में रजिस्टर और काम किया हुआ होना चाहिए।
- प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी का सत्यापन कराया जाएगा। आपको बता दें लाभार्थी का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक या उच्च अभियंता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रिंसिपल अथवा अन्य कोई राजपत्रित सरकारी अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।
- राजस्थान शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत महिला श्रमिक या लाभार्थी लड़की अपने इच्छानुसार प्रोत्साहन राशि का उपयोग कर सकती है। जैसे की स्वयं के लिए कोई व्यवसाय स्थापित करने में, किसी कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने में इत्यादि। इसके लिए लाभार्थियों को सरकार से उचित सहायता व मार्गदर्शन किया जाएगा।
- पहले कभी सरकार द्वारा विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त हो चुकी है उन्हें योजना में किसी भी प्रकार की सहायता प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी।
- आवेदन प्रस्तुत करते समय लाभार्थी को अपना एक वैध (Valid) परिचय-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
- लाभार्थी की बेटी या महिला श्रमिक का 8वीं कक्षा में पास आवश्यक है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना में जरुरी दस्तावेज
- आवेदक के परिचय-पत्र की फोटोकॉपी।
- श्रमिक महिला अथवा लाभार्थी की पुत्री की बैंक खाते की पासबुक।
- लाभार्थी के आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी।
- श्रमिक महिला अथवा लाभार्थी की पुत्री की किसी भी राजकीय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय की कक्षा 8वीं की उत्तीर्ण अंक तालिका (Marksheet) की फोटोकॉपी।
- आवेदनकर्ता लाभार्थी की अविवाहित पुत्री का आयु प्रमाण पत्र।
- राजस्थान राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राजस्थान शुभ शक्ति योजना में आवेदन प्रक्रिया
योजना में आवेदन करने हेतु राजस्थान के लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –
- Step 1:- सबसे पहले राजस्थान की लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://labour.rajasthan.gov.in पर जाना है ।
- Step 2:- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज “Download “ मेनू के अंदर “Formats of Schemes” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- Step 3:- डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र कुछ ऐसा दिखेगा।
- Step 4:- अंत में उपरोक्तनुसार आवेदन पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्तुत आवेदन पत्र को आप अपने नजदीकी स्थानीय श्रम कार्यालय के वरिष्ठतम अधिकारी या मंडल सचिव द्वारा अधिकृत अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। इस तरह से शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी।
- Step 5:- योजना का लाभ पाने के लिए आप अपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- अपना नजदीकी ई – मित्र केंद्र खोजने खोजने की प्रक्रिया देखें।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana से सम्बंधित आवेदन पत्र को डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें
योजना में कांटेक्ट डिटेल्स
- ऑफिस का पता : Sh. Patanjali Bhu
Addl. Labour Commissioner (Headquarter)
Shram Bhawan, Shanti Nagar, Khatipura Road Hasanpura,
Jaipur – 302006 - ऑफिसियल ई-मेल ID : [email protected]
राजस्थान शुभ शक्ति योजना से सम्बंधित FAQs:
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
राजस्थान लेबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के विवाह हेतु शुरू की गयी योजना है। योजना के अंतर्गत पात्र श्रमिक महिला लाभार्थी व वयस्क लाभार्थी की अविवाहित पुत्री को सरकार द्वारा ₹55,000/- की प्रोत्साहन सहायता राशि दी जाती है।
क्या यह योजना सिर्फ श्रमिक महिला और लड़कियों के लिए है ?
जी हाँ, यह योजना सिर्फ राजस्थान की स्थायी निवासी श्रमिक महिला और लड़कियों के लिए है।
राजस्थान के श्रमिक व मजदूर विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
श्रमिक व मजदूर विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-999 है।