राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना -राजस्थान की सरकार ने राजस्थान की बेटियों के लिए एक योजना शुरू की जिसका नाम हैं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना है। Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana के माध्यम से बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। जिससे बेटियों के विवाह में अड़चन न आये तो आइये जानते है कन्यादान योजना क्या है क्या क्या इसके लाभ है आवेदन कैसे करना है कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे सरकार की तरफ से कितने रूपये तक की आर्थिक सहायता की जाती है। अगर आप कन्यादान राजस्थान योजना के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे। जिससे हम आपको पूरी जानकारी दे सके और आप भी कन्यादान योजना का लाभ ले सके।

Kanyadan Scheme 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्यादान योजना |
प्रारम्भ | राजस्थान की सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ के इच्छुक | राजस्थान की बेटियाँ |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन ,ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | jankalyan.rajasthan.gov.in |
राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य
Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana– का मुख्य उद्देश्य है राज्य की उन सभी बालिकाओं को विवाह हेतु सहायता प्रदान करना जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है। विवाह हेतु बालिकाओं को सरकार द्वारा 41 हजार रूपये की सहायता राशि वितरण की जाएगी। 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं को राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ वितरण किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत उन सभी बालिकाओं को अब विवाह में होने वाले खर्च के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
कन्यादान स्कीम के लाभ
- Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana राज्य की निर्धन वर्ग की बेटियों के लिए शुरू की गयी है।
- सरकार 31000 रुपए से लेकर 41000 रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- 18 या 18 वर्ष से अधिक उम्र की बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत एपीएल बीपीएल विधवा महिलाओ पालनहार महिला खिलाड़ी को को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- बेटियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से सहायता धनराशि दी जायेगी।
- माता पिता को अपनी बेटियों की शादी कराने के लिए कर्जा नहीं लेना पड़ेगा।
- राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मे जो सहायता राशि मिलेंगी वो लाभार्थी के सीधे बेंक अकाउंट मे ट्रांसफर की जायेगी।
राजस्थान कन्या स्कीम मे ये सभी लाभ कन्याओ को मिलते है।
राजस्थान सरकार के द्वारा कन्याओ को दी जाने वाली अनुदान राशि
आइये जानते है राजस्थान सरकार के द्वारा केटेगिरी के अकॉर्डिंग से कितने रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है
केटेगिरी | अनुदान राशि |
अनुसूचित जाति बीपीएल परिवार को 18 साल से अधिक लड़कियो की शादी पर आर्थिक सहायता | लड़की को ₹31000 की राशि दी जाती है अगर लड़की 10 वीं कक्षा पास की गई है कन्या को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि अगर कन्या द्वारा ग्रेजुएटेड पासहो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशिदी जाती है । |
अनुसूचित जनजाति के बीपीएल परिवारों की 18 साल से अधिक कन्याओ की शादी पर आर्थिक सहायता | लड़की को ₹31000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।अगर लड़की 10 वीं कक्षा पास की गई है लड़की को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी एवं अगर लड़की ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशिदी जाती है । |
महिला प्लेयर के खुद की शादी पर | कन्या को ₹21000 की धनराशि दी जाएगी। अगर कन्या 10 वीं कक्षा पास की गई है कन्या को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी अगर कन्या ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशिदी जाती है । |
विवाह के योग्य18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों की शादी पर आर्थिक सहायता | लाभार्थी को 21000 की धनराशि दी जाएगी। अगर कन्या 10 वीं कक्षा पास की गई है कन्या को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी अगर कन्या ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशिदी जाती है । |
पालनहार में लाभार्थी वह कन्याए जो 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्याओं की शादी पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता | लाभार्थी को ₹21000 की राशि प्रदान की जाएगी। अगर कन्या 10 वीं कक्षा पास की गई है लड़की को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी अगर कन्या ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशि दी जाती है |
मिनोरिटी वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्याओं की शादी पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता | लाभार्थी को ₹31000 शि प्रदान की जाएगी।अगर लड़की 10 वीं कक्षा पास की गई है कन्या को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी अगर लड़की ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशि दी जाती है । |
सहयोग एवं उपहार योजना में SC,ST मिनोरिटी के बीपीएल परिवारों को छोड़कर बाकी बचे हुए सभी वर्ग BPL ,APL ,AAY परिवार आस्था कार्ड धारक परिवार विडो महिला 18 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों के विवाह पर आर्थिक सहायता | कन्या को ₹21000 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी अगर लड़की 10 वीं कक्षा पास की गई है लड़की को एक्स्ट्रा 10000 रुपये तक की धनराशि दी जाएगी अगर लड़की द्वारा ग्रेजुएटेड पास हो तो है तो उसे 20000 एक्स्ट्रा धन राशि दी जाती है । |
योजना के मुख्य बिंदु
- इस योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा जिला स्तर पर की जाएगी।
- जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमिटी गठित की जाएगी।
- कन्यादान स्कीम का लाभ लेने के लिए एक निर्धारित फॉर्म में एप्लीकेशन पत्र सब्मिट करना होगा।
- यह एप्लीकेशन शादी की तारीख से 1 महीने पहले या शादी के तारीख के 6 महीने बाद डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करना होगा।
- मॉनिटरिंग कमिटी के माध्यम से पूरे डिस्ट्रिक में योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।
- ज्यादा से ज्यादा 15 दिन के अंतराल में एप्लीकेशन का सोल्यूशन किया जायेगा जाएगा।
- आवेदन शहरी क्षेत्रों मे हो या ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत किया जाएगा।
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किन किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- कास्ट सर्टिफिकेट
- बर्थ सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- अगर महिला विधवा है पति का डेथ सर्टिफिकेट का फोटोकोपी
- यदि विधवा महिला पालनहार दिव्यांग है इनकम सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
- एजुकेशन एबिलिटी मार्कशीट / प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- मैरिज सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
- भामाशाह कार्ड ,जन-आधार,की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- वोटर आईडी की फोटोकॉपी
आवेदन करने के लिए इन सभी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है अगर आपके पास ये सभी डॉक्युमेंट्स है तो आप आवेदन कर सकते है।
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
कन्यादान योजना की पात्रता
- राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- 18 या 18 वर्ष से अधिक लड़किया आवेदन की पात्र होंगी।
- एक परिवार की दो कन्या इस योजना की पात्र होंगी।
- बीपीएल परिवार भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र है।
- अगर माता पिता दोनों की डेथ हो गयी हो और उनके प्रोटेक्शन करने वाली विडो हो उस स्थिति में बेटियां इस योजना की पात्र है।
- आस्था कार्ड धारक बेटिया भी इस योजना की पात्र है।
- जिनके अभिभावक जीवित नहीं है तथा परिवार के किसी भी मेंबर की इनकम 50000 से अधिक नहीं है वो भी इस योजना के पात्र है।
- जो महिला विडो हो और उसने विवाह न किया हो ऐसी महिलाओ की बेटी भी इस योजना की पात्र है।
- अगर फैमिली में 25 वर्ष या उससे अधिक ऐज का कोई काम करने वाला मेंबर नहीं है तो वह भी इस योजना पात्र है।
- अगर विडो महिला का मंथली इनकम 50000 या उससे कम है तो उन महिलाओ की बेटियां भी इस योजना की पात्र है।
- 18 उम्र से कम ऐज की लड़किया राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की पात्र नहीं होगी।
राजस्थान कन्यादान योजना में आवेदन कैसे करें।
आइये जानते है राजस्थान कन्यादान योजना मे आवेदन कैसे कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई मित्र मे जाना होगा।
- अब आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देनी होगी।
- अब आपसे जो भी जानकारी मागी जाए सभी जानकारी को ई मित्र डाइरेक्टर को दे।
- योजना के अंतर्गत मागे गए डॉक्युमेंट्स को डाइरेक्टर को दे।
- जिससे कि वह आवेदन पत्र के साथ उनको अटैच कर सकें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपना रिफ्रेस आईडी ले ले।
- रिफरेंस आईडी के माध्यम से आप एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
- आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है ।इस प्रकार आप राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
इस प्रकार आप राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस विषय से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आपके डाउट है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 है जिससे आपक सारे डाउट क्लियर हो सके।
आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल के बारे मे कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके आप भी इस योजना का लाभ ले सके ।