देश की अर्थव्यवस्था में थोड़ी गिरावट आने से आम जनता को महंगाई से जूझना पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने राजस्थान महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगो को महंगाई से राहत देने का निश्चय किया है। राजस्थान की प्रदेश सरकार अपने नागरिको को सरकारी द्वारा चलाये जाने वाली 10 मुख्य लाभकारी स्कीम से जोड़ने के लिए कैंप का आयोजन करेगी। इस लेख में आपको महँगाई राहत कैंप के विषय में सभी जरुरी डिटेल्स दिए जायेंगे।

राजस्थान महंगाई राहत कैंप
आप सभी को यह जान लेना चाहिए कि राजस्थान केविभिन्न क्षेत्रों में 24 अप्रैल के दिन महँगाई राहत कैंप लगने वाले है जिनमे बहुत सही सरकारी स्कीम्स एवं प्रदेश सरकार की घोषणाओं के लिए आवेदन होने है। ये कैंप प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहर के वार्डो में लगेंगे। सभी इच्छुक नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से ही इन कैंपो के समय एवं स्थान की जानकारी ले सकेंगे जैसे ये कहाँ पर लगेंगे और अपनी आवदेन के स्टेटस को भी ऑनलाइन ही देख सकेंगे।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023
योजना का नाम | राजस्थान महंगाई राहत कैंप |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | नागरिको को महँगाई से राहत देना |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन |
कुल योजनाएँ | 10 सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/home |
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के उद्देश्य
Rajasthan Mehngai Rahat Camp प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी नागरिक एक ही स्थान पर विभिन्न 10 बड़ी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। सरकार की ओर से महँगाई से पीड़ित नागरिको को राहत देने के उचित प्रयास होंगे। सभी उम्मीदवारो को इन योजनाओं से फायदा लेने के लिए कैंप में जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। इसी कारण से सभी इच्छुक उम्मीदवारो का राजस्थान महंगाई राहत कैंप के विषय में जरुरी जानकारी रखना चाहिए।
प्रदेश के 11,283 ग्राम पंचायतों एवं 7,500 शहरी वार्डों में कैंप लगेंगे
राज्य का प्रशासन गाँवों के इलाको में 11,283 ग्राम पंचायतों के लिए ‘गाँवों के संग अभियान’ एवं 7,500 वार्डो में ‘शहरों के संग अभियान’ के दो दिनों के Rajasthan Mehngai Rahat Camp आयोजित करेगा। इन कम्पों में जनता के लिए महँगाई राहत कैंप के लिए खास काउण्टर होंगे। इस प्रकार से प्रत्येक गाँव की पंचायत में कैंप को 2 दिनों तक चलाया जायेगा और जो भी उम्मीदवार इन दिनों में आवेदन करते है तो उनको विभिन्न योजनाओं का फायदा मिलेगा।
इस वजह से सभी इच्छुक नागरिक कैंप में आने से पहले अपने जनाधार खाते से बैंक अकाउंट को जोड़ लें। ये काम आप अपने क्षेत्र के किसी ई-मित्र के पास जाकर कर सकते है। ध्यान रखे बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाकर रखना है।
महँगाई राहत कैंप की 10 मुख्य योजनाएँ
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
विभिन्न योजनाओं में जरुरी प्रमाणपत्र
सभी नागरिको को कैंप में आने से पूर्व निम्न प्रमाणपत्रों को साथ रखना होगा –
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल का नंबर/ कनेक्शन संख्या
- गैस सिलेंडर योजना- गैस कनेक्शन संख्या और एजेंसी का नाम
- महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड संख्या
- बाकी योजनाओं के लिए- जनाधार संख्या
राजस्थान महंगाई राहत कैंप में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना
सरकार ने इच्छुक लोगो के लिए ऑनलाइन ही कैंप के आवेदन पत्र को डाउनलोड करने की सुविधा रखी है। नागरिक कैंप के फॉर्म को ईमित्र से अथवा व्यक्तिगत रूप से कैंप में जाकर भी प्राप्त कर सकते है। राहत कैंप का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे आपने जनकल्याण के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट http://jankalyan.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज में नीचे की ओर दस्तावेज़ वाले सेक्शन में आपने “परिपत्र” विकल्प चुनना है।
- आपको स्क्रीन पर फॉर्म की सूची प्राप्त होगी।
- यहाँ आपको सरकार के दिशा-निर्देश और पीडीएफ फॉर्म की सूची मिलेगी।
- इस लिस्ट से ही आपने स्कीम के दिशा-निर्देश एवं फॉर्म को डाउनलोड करना है।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने अपने क्षेत्र के “महंगाई राहत कैंप (शिविर)” में पहुँचना है।
- यहाँ पर कार्य करने वाले कर्मचारी के पास जाकर अपने रजिस्ट्रेशन की बात करें।
- प्रदेश सरकार की ओर से ‘गाँवों के संग अभियान 2023’ एवं ‘शहरों के संग अभियान 2023’ के द्वारा पंजीकरण किया जायेगा।
- उम्मीदवार का एक बार पंजीकरण होने के बाद विभिन्न योजनाओं का फायदा मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें :- राजस्थान राशन कार्ड आवेदन लिस्ट
● 24 अप्रैल को 700 कैंप लगेंगे
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 12, 2023
● आगे ये 2700 कैंप हो जाएंगे
● हर जरूरतमंद का रजिस्ट्रेशन होने तक ये कैंप लगे रहेंगे।
हमारी अपील है कि प्रदेश को नं 1 बनाने के संकल्प के साथ आप निकटतम कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाएं व अधिकतम लाभ पाएं।#महंगाई_राहत_कैंप pic.twitter.com/RLC7xi1a1B
राजस्थान महंगाई राहत कैंप की सूची चेक करना
सरकार ने राहत कैंप योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कैंप से जुडी डिटेल्स को ऑनलाइन ही देख सकता है। आपने निम्न स्टेप्स से कैंप की सूची देखनी है –
- सबसे पहले आपने कैंप के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर “Camp Details” विकल्प को चुन लें।
- इसके बाद आपने अपने जिला, तहसील, गाँव एवं पंचायत को चुनना है।
- अब अपने एरिये को चुनकर “Search” कर लें।
- आपको स्क्रीन पर कैंपो की सूची प्राप्त हो जाएगी।
- इस सूची में आप कैंपो के समय एवं स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजन यहाँ होगा
सरकार राज्य के गांवों एवं शहरो में इन कल्याणकारी कैंपो को आयोजन करेगी –
- जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्टर, पंचायत समिति, नगरपालिका, अन्य सरकारी दफ्तर, सार्वजनिक स्थल
राजस्थान महंगाई राहत कैंप की तिथियाँ
- कैंप के शुरू होने की तारीख – 24 अप्रैल
- कैंप में पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख – 30 जून 2023 तक ( कभी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है)
- कैंप के आयोजन का समय – सोमवार से शुक्रवार में (प्रातः 10 बजे से साय 6 बजे तक)
राजस्थान महंगाई राहत कैंप से जुड़े प्रश्न
राजस्थान महंगाई राहत कैंप क्या है?
प्रदेश सरकार ने बढ़ती हुई महंगाई से परेशान ग्रामीण एवं शहरी नागरिको को राहत देने के लिए ग्राम पंचायतो एवं वार्डो में इन कैंपो का आयोजन करना है। इन कैंप में बहुत सी लाभकारी योजनाओ की जानकारी एवं आवेदन की सुविधा मिलेगी।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप का समय क्या है?
इन कैंपो को 24 अप्रैल से 30 जून तक पंजीकरण के लिए आयोजित किया जायेगा और कोई भी नागरिक सोमवार से शुक्रवार के दिन प्रातः 10 बजे से साय 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के मुख्य उद्देश्य क्या है?
सरकार कैंप के माध्यम से सामान्य नागरिको को उनके अधिकार, पात्रताएँ एवं लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने की कोशिश कर रही है। नागरिक अपने जनाधार कार्ड से सभी जिलों के कैंप में रजिस्ट्रेशन कर सकेगा।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कब होंगे?
इन कम्पो में सरकार 30 जून तक सभी पंचायतो एवं वार्डों में दो दिवसीय कैंप लगाएगी। यहाँ पात्रताएँ रखने वाले नागरिक 10 स्कीमो के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यही पर आवेदक को गारण्टी कार्ड/ संशोधित स्वीकृति आदेश इत्यादि भी मिल जायेंगे।
राजस्थान महंगाई राहत कैंप के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
सरकार ने राहत कैंप से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 181 भी शुरू किया है जोकि 21 अप्रैल से कार्य करने लगेगा।