राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के तहत राज्य के उन सभी छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उच्च शिक्षा के लिए अपने घर से दूर रहते है, उनको राज्य सरकार के द्वारा भोजन, आवास आदि के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भारत देश में ऐसे कई छात्र है, जो अपनी आगे की शिक्षा के लिए अपने घरों से दूर रहते है, और इसके साथ में दूर रहने के साथ ही साथ छात्रों को बहुत सी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म

इन्ही सब दिक्कतों को देखे हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने अपने राज्य के युवाओं के लिए इस नयी योजना की घोषणा की है, योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ से छात्रों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा, और वो घर से दूर बिना किसी चिंता के रह पाएंगे।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना को शुरू किया गया है, योजना के अंतर्गत राज्य के आरक्षित वर्ग के युवाओं को योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

राज्य के जिन मेधावी छात्रों ने पिछली कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें योजना का पात्र समझा जाएगा,
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवा को आरक्षित वर्ग ( sc, st, obc, ews ) आदि का होना आवश्यक है।

राज्य के मेधावी छात्रों को प्रतिमाह 5000 हज़ार से लेकर 7000 हज़ार रूपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, राज्य के जो छात्र संभागीय मुख्यालय पर निवास करते है, उनको 7000 रूपये और जो जिला मुख्यालय पर निवास करते है, उनको 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

योजना के तहत 5000 हज़ार छात्रों को चयनित कर योजना का लाभ दिया जायेगा, तथा छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर क्या जाएगा, एवं यह लाभ छात्रों को 10 माह तक दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रों को दिया जायेगा, जो अपने घर से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे शहरों में रह रहें है।

राजस्थान अम्बेडकर योजना मुख्य बिंदु

योजना राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना
लाभार्थी राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के छात्र
उद्देश्य भोजन तथा आवासीय सुविधा देना
आर्थिक सहायता 7000 से 5000
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in
चयनित उम्मीदवारों की संख्या 5000

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना उद्देश्य

DBT वाउचर योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग के छात्र जो अपने घर से दूर बिना माता – पिता के अकेले रहते है, तथा अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर रहें है।

जिसकी वजह से उनको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है, कुछ छात्र अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से शहरो में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ भी होते है।

DBT वाउचर योजना से मिलने वाले लाभ से सभी छात्र घर से दूर रहकर अच्छे से रह पाएंगे तथा उनको आवास और भोजन की भी कमी नहीं होगी।

राजस्थान Voucher योजना लाभ तथा विषेशताएं

  • योजना का लाभ राज्य के आरक्षित वर्ग के छात्रों को ही दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ राज्य के 5000 युवाओं को दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री जी के द्वारा बजट की घोषणा 2020 – 21 के बजट में की गयी थी।
  • योजना के प्रारम्भ होने से युवाओं को हो रही परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • योजना के पात्र सिर्फ वही छात्र बनेंगे, जो दूसरे शहरो में रहकर अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण कर रहें है।
  • संभागीय मुख्यालय में निवास कर रहें छात्र को 7000 हज़ार रूपये तथा जिला मुख्यालय में निवास करने वाले छात्र को 5000 हज़ार रूपये की वित्तीय राशि दी जाएगी।
  • छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर विगत कक्षा के अंको के आधार पर किया जायेगा।
  • समाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग के द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • छात्रावास में रहने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे।
  • चयनित छात्रों को 10 माह तक वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।

अम्बेडकर DBT Voucher योजना पात्रता

  • छात्र राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र दूसरे शहर में स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर रहा हो।
  • उम्मीदवार आरक्षित वर्ग ( sc, st, obc और ews ) से होना चाहिए।
  • छात्र के विगत कक्षा में 75% से अधिक अंक आने चाहिए।

राजस्थान Voucher योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • DBT Voucher योजना में आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • अब जन आधार, भामाशाह, गूगल, फेसबुक विकल्प में से आपको गूगल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी कन्फर्म करनी है, और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको SSO ID का पासवर्ड क्रिएट करना होगा, जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • आपको स्क्रीन पर SSO ID प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होती है। राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म

लॉगिन प्रक्रिया

  • राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
  • नए पेज पर SJMS SMS के विकल्प पर क्लिक कर, DBT VOUCHER योजना के विकल्प पर क्लिक करें। राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • नए पेज में योजना का नाम और स्टूडेंट के विकल्प पर क्लिक कर PROCEED के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको एप्लिकेंट प्रोफाइल पर क्लिक करना है, और आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा। राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म
  • इस पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें और फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से आपकी DBT योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना क्या है ?

वाउचर योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा आरक्षित वर्ग के छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर में रहते है, उनको वित्तीय सहायता दी जाएगी।

योजना के तहत कितने छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा ?

योजना के माध्यम से राज्य के 5000 छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा ?

DBT योजना में आवेदन कौन कर सकता है ?

वाउचर योजना में सिर्फ राजस्थान के आरक्षित वर्ग के छात्र ही आवेदन कर सकते है।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना – आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment

Join Telegram