राजस्थान सरकार ने 2004-2005 में आपकी बेटी योजना प्रारम्भ की गयी। इस योजना में वे बालिकाएँ आती हैं जो की निर्धन हो और माता-पिता में से कोई एक न हो। उन बालिकाओ को यह योजना आर्थिक देती है। अभिभावक के न होने से घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है। ऐसे बच्चे अपने परिवार की चिंता से डिप्प्रेशन में चले जाते है।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने से उनको अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे में छात्राओं को नौकरी या मजदूरी तक करनी पड़ती है। गरीबी के कारण उनका विवाह करा देते है। इसलिए बालिकाएँ शिक्षित होने में असमर्थ होती है और शिक्षा अधूरी रह जाती है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना
राजस्थान सरकार छात्राओं को आर्थिक सहायता देती है। योजना में पिछले वर्षो तक कक्षा – 1 से लेकर कक्षा – 8 तक 1,100 रुपये और कक्षा – 9 से कक्षा – 12 के छात्रों को 1,500 रुपये प्रतिवर्ष मिलते थे। महँगाई को देखते हुए सरकार ने कक्षा – 1 से कक्षा – 8 तक के छात्राओं को 2,100 रुपये की धनराशि और कक्षा – 9 से कक्षा – 12 तक के छात्रों को 2,500 रुपये धनराशि देने का तय किया है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना
योजना का नाम | राजस्थान आपकी बेटी योजना |
लाभ के इच्छुक | राजस्थान की छात्राएं |
वर्ष | सन 2004 -2005 |
आवेदन | ऑफलाइन /ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइड | https://rajshaladarpan.nic.in/ |
राजस्थान आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है अनाथ बच्चो को साक्षर बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक करना है। माता-पिता न होने से उनकी शिक्षा में रुकावट न आये और वह भविष्य में अपने सपने को साकार कर सके। राजस्थान सरकार कृषि वर्ग की छात्राओं को भी 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दे रही है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के लाभ
- निर्धन वर्ग की छात्राये जिनके माता- पिता न हो या दोनों में से एक न हो लाभान्वित होंगी।
- पिछले कुछ वर्षो के मुताबिक़ अब अधिक धनराशि आवेदक को प्राप्त होगी।
- छात्राएं योजना का लाभ लेकर अच्छे से अध्ययन कर सकती है।
- इस योजना की मदद से छात्राए आगे बढ़ेंगी फ्यूचर में अपने सपने को साकार करके माता पिता का नाम रोशन करेंगी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के मुख्य डॉक्यूमेंट
- रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- अभिभावक का डेथ सर्टिफिकेट
- आधारकार्ड
- पेनकार्ड
- लास्ट ईयर का रिजल्ट
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फ़ोन नंबर
निर्धन छात्राओं को दी जाने वाली आर्थिक मदद
कक्षा | आर्थिक रूप से मदद करने हेतु दी जाने वाली धन राशि |
पहली कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
दूसरी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
तीसरी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
चौथी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
पांचवी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
छटवी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
सातवीं कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
आठवीं कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये |
नौवीं कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये |
दशवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये |
ग्यारहवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये |
बारहवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये |
राजस्थान आपकी बेटी योजना में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया
- सबसे सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड पर जाए।
- होम पेज पर “आपकी बेटी योजना” विकल्प पर क्लिक करके आवेदक पत्र डाउनलोड करे।
- फॉर्म का प्रिंट लेक इसमें सभी जानकारी सही से भरे।
- फॉर्म को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य के पास जमा करवाये।
- आवेदनकर्ता प्रधानाचार्य द्वारा अटेस्टेड करने के पश्चात फार्म को सबमिट करें।
- आवेदनकर्ता अगर चाहें तो वह इस फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकता है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्त्तर
राजस्थान आपकी बेटी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी ?
राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान आपकी बेटी योजना शुरू की गयी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है ?
राजस्थान आपकी बेटी योजना राजस्थान की छात्राओं की आर्थिक सहायता करने के लिए यह योजना बनाई गयी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना में लाभार्थी कौन होंगे ?
इस योजना का लाभ राजस्थान के वह छात्रा ले सकती है जिनके माता या पिता न हो और आर्थिक रूप से कमजोर हो।
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा किस विद्यालय से अध्ययन करती हो?
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा या तो किसी सरकारी विद्यालय में पढ़ती हो या राजकीय विद्यालय में पड़ती हो।
राजस्थान आपकी बेटी योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?
इस योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 6376248644 है।